Reet Syllabus

REET Main Exam Syllabus 2022 | रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी।

REET Main Exam Syllabus 2022 रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी ।

REET Main Exam Syllabus 2022

रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी (REET Main Exam Syllabus 2022) : राजस्थान मे तृतीय श्रेणी के अध्यापकों की भर्ती 2 चरणों मे आयोजित की जाएगी । पहले चरण मे रीट या आरटेट परीक्षा आयोजित हो चुकी है जो सिर्फ पात्रता परीक्षा है । इसके बाद दूसरे चरण मे RSMSSB Teacher 2022 पेपर आयोजित होगा । जिसमे चयनित अभ्यर्थी ही अध्यापक बन पाएंगे । यानि कि जो पैटर्न 2012 / 2013 मे आयोजित हुआ था उसी प्रकार ये भर्ती आयोजित की जाएगी । पहले पात्रता परीक्षा व बाद मे विषय पेपर । हम यहाँ पर आपको बोर्ड द्वारा जारी पैटर्न के अनुसार यहाँ पर जानकारी प्रदान कर रहे ।

 

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर जानकारी दी है अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है। विभागीय वेबसाइट पर उक्त विस्तृत सिलेबस को अपलोड कर दिया गया है। RSMSSB द्वारा सिलेबस जारी कर दिया है । RSMSSB द्वारा सिलेबस जल्द ही ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड हो जाएगा । जैसे सिलेबस जारी होता है हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे । या आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करके भी अपडेट प्राप्त कर सकते है । 


 

REET Teacher Exam Pattern 2022 Level 1

परीक्षा योजना: प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी।
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी।
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
  • प्रश्न स्पष्टीकरण गलत उत्तर से अशुद्ध उत्तर या एक से अधिक उत्तर अभिप्रेत है। पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार :
  • परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो प्राधिकृत अभिकरण द्वारा समय-समय पर विहित किया जाएगा और अभ्यर्थियों को समय के भीतर ऐसी रीति से जो आयोग उचित समझे सूचित किया जाएगा।


 REET 2022 Teacher Syllabus PDF: प्रथम स्तर – कक्षा 1 से 5

विषय अंक
I. राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 100 अंक
Ii. राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 80 अंक
III. विद्यालय विषय
हिन्दी 10 अंक
अंग्रेजी 10 अंक
गणित 10 अंक
सामान्य विज्ञान 10 अंक
सामाजिक अध्ययन 10 अंक
V. शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिन्दी 08 अंक
अंग्रेजी 08 अंक
गणित 08 अंक
सामान्य विज्ञान 08 अंक
सामाजिक अध्ययन 08 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल योग 300 अंक

टिप्पणी : विद्यालय विषयों की अन्तर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।

RSMSSB 3rd Teacher Exam 2022 TGT Exam Pattern 2022 Level 2

Exam Pattern : द्वितीय स्तर कक्षा 6 से 8 के तृतीय श्रणी अध्यापक के पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 300 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह परीक्षा 2:30 घंटे की समयावधि के लिए आयोजित की जाएगी। तथा उत्तरों के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी।
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।
  • प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी।
  • प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
  • प्रश्न स्पष्टीकरण गलत उत्तर से अशुद्ध उत्तर या एक से अधिक उत्तर अभिप्रेत है। पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार :
  • परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो प्राधिकृत अभिकरण द्वारा समय-समय पर विहित किया जाएगा और अभ्यर्थियों को समय के भीतर ऐसी रीति से जो आयोग उचित समझे सूचित किया जाएगा।


 REET 2022 Teacher Syllabus PDF : द्वितीय स्तर – कक्षा 6 से 8

विषय अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और समसामयिक घटनाएं 50 अंक
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक
शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक
बाल मनोविज्ञान 20 अंक
विद्यालय विषय (पाठ्य विवरण की अन्तर्वस्तु सेकन्डेरी स्तर की होगी) 120 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल योग 300 अंक

टिप्पणी : विद्यालय विषयों की अन्तर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।

REET Teacher Syllabus 2022 PDF Important Links

रीट से संबंधित सभी अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सप्प व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे । 


REET Main Exam Syllabus 2022 Level 1 PDF Click Here
REET Main Exam Syllabus 2022 Level 2 PDF Click Here
Telegram Click Here
Home Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *