10 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
10 October 2022 current affairs in hindi pdf download | rajasthan current affairs pdf October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 in hindi | rajasthan current affairs October 2022 pdf | rajasthan current affairs October 2022 pdf free download in hindi
Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |
Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF
जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |
Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner
दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.
Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 10 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi
01. हाल ही में 08 अक्टूबर को भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर किसने रवाना किया है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स आज से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार है।
♦️सीएम अशोक गहलोत 8 अक्टूबर को जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर शाही ट्रेन को रवाना किया।
♦️जिसके बाद 12 अक्टूबर से इस शाही ट्रेन का दूसरा टूर सफदरजंग रेलवे स्टेशन दिल्ली से शुरू होगा।
♦️बता दें कोरोनाकाल से यह ट्रेन बंद पड़ी थी। करीब तीन साल बाद एक बार फिर से 8 अक्टूबर से शुरू हुई है।
♦️पैलेस ऑन व्हील्स की यात्रा जयपुर से शुरू होकर रणथंभौर, बूंदी, चित्तौड़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में ही खत्म होगा। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन अपनी ट्रिप में 7 दिन और 8 रातों में कुल 3 हजार किलोमीटर का सफर करेगी।
♦️इस दौरान यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
02. प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत राजस्थान के कितने सरकारी स्कूलों का विकास किया जाएगा?
(अ) 456
(ब) 245
(स) 716
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts
♦️पीएमश्री यानी प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत प्रदेश की बात करें तो 716 सरकारी स्कूलों का विकास किया जाएगा।
♦️इस योजना के माध्यम से उन्नत विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी स्मार्ट क्लास, स्पोर्ट्स और मॉडर्निटी पर फोकस होगा।
♦️योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड से 2 विद्यालयों का चयन किया जायेगा. एक प्रारंभिक शिक्षा के लिए और दूसरा माध्यमिक शिक्षा के लिए। स्कूलों द्वारा ऑनलाइन चैलेंज पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जाएंगे। पोर्टल 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है।
♦️शिक्षा व्यवस्था में सुधार से फैकल्टी भी बढ़ेगी और शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून 2022 में पीएम श्री योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना को 2022-23 से 2026-27 तक अनुमोदित किया गया है।
♦️5 साल के लिए 27 हजार 360 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। राजस्थान के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है
♦️राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अनुसार स्कूल चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय होगी। यू-डाइस प्लस डेटा के आधार पर स्कूलों का चयन किया जाएगा। योजना के तहत निर्धारित मापदंड को पूरा करने वाले स्कूलों का चयन किया जाएगा।
03. हाल ही में राजस्थान की पहली नॉन रेजीडेंट राजस्थानी (एनआरआर) पॉलिसी को किसने लॉन्च की?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️जयपुर के जेईसीसी में 08 अक्टूबर कोआयोजित इन्वेस्ट राजस्थान (Rajasthan) समिट-2022 के तहत नॉन रेजीडेंट राजस्थानी (एनआरआर) कॉन्क्लेव सत्र को संबोधित मुख्यमंत्री ने सत्र के दौरान पहली नॉन रेजीडेंट राजस्थानी (एनआरआर) पॉलिसी और राजस्थान (Rajasthan) फाउंडेशन की वेबसाइट भी लॉन्च की.
♦️ राजस्थान (Rajasthan) के लोग कहीं भी रहें, राजस्थान (Rajasthan) उनसे दूर नहीं रह सकता. इन्वेस्ट समिट में प्रवासी राजस्थानियों की उपस्थिति उनके मातृभूमि के प्रति प्रेम व समर्पण को दर्शाती है.
♦️ राजस्थान से जुड़ाव के लिए वर्ष 2000 में राजस्थान फाउंडेशन राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि समिट में सामाजिक सरोकार से जुड़े करीब 300 करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं
04. हाल ही में किस जिले के सीआरपीएफ जवान बाबूलाल सैनी को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया है
(अ) अशोक गहलोत
(ब) शांति धारीवाल
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts
♦️ झुंझुनूं के खेतड़ी के नानू वाली बावड़ी के सीआरपीएफ जवान बाबूलाल सैनी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.
♦️ बाबूलाल सैनी ने जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में 17 अप्रैल, 2020 में हुए आतंकवादी हमले के दौरान मुठभेड़ में वीरता का परिचय देते हुए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया था. जिस पर देश के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 15 अगस्त, 2021 को यह पुरस्कार देने की घोषणा की थी
♦️ हैदराबाद के रंगारेड्डी में रैपिड एक्शन फोर्स के मुख्यालय में 07 अक्टूबर को हुए सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा व सीआरपीएफ महानिदेशक सुजायलाल थाउसेन ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया
05. जैसलमेर के मरु सांस्कृतिक केंद्र के ‘कठपुतली शो’ के मंच का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(अ) इरफान खान
(ब) लता मंगेशकर
(स) राजू श्रीवास्तव
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ जैसलमेर के मरु सांस्कृतिक केंद्र के ‘कठपुतली शो’ के मंच का नाम लता मंगेशकर के नाम रखने की घोषणा की गई है.
♦️ लता दीदी को श्रद्धांजलि देते हुए यह फैसला किया गया है.
♦️ सांस्कृतिक केंद्र के संचालक वरिष्ठ इतिहास नन्द किशोर शर्मा ने भी बताया कि लता मंगेशकर आज से 34 साल पहले जैसलमेर आई थी. तब उन्होंने अपनी बहनों के साथ इस म्यूजियम का विजिट किया था.
♦️ इस म्यूजियम में होने वाले कठपुतली शो के मंच को लता मंगेशकर के नाम पर रखने का फैसला किया है.
♦️ म्यूजियम में लंबे समय से कठपुतली का शो हो रहा . जैसलमेर की यह एकमात्र जगह है,जहां कठपुतली का शो दिखाया जाता है
06. राजस्थान में जघन्य अपराधों में शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट का गठन करने के निर्देश किसने जारी की है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️जघन्य अपराधों में शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट (एचसीएमयू) का गठन क्राइम ब्रांच में किया गया है:
♦️सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया
♦️”जघन्य अपराधों में शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट (एचसीएमयू) का गठन क्राइम ब्रांच में किया गया है।
♦️इसी प्रकार महिला अत्याचार पर प्रभावी रोकथाम तथा उनसे जुड़े अपराधों के त्वरित अनुसंधान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वुमेन गठित किया गया।
♦️इन नवाचारों से त्वरित अनुसंधान व अपराध नियंत्रण में सहायता मिली है।’
07. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में एमडीएम अस्पताल में टेली-ट्रॉमा सुविधा शुरू की गई?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️जोधपुर शहर से दूर दुर्घटना पीड़ितों को अब टेली ट्रॉमा का इलाज मिलेगा। 31 अगस्त को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में टेली-ट्रॉमा सुविधा शुरू की गई।
♦️फिलहाल इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है। बाद में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
♦️जोधपुर शहर से दूर दुर्घटना या गंभीर बीमारी के कारण बड़े अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों तक पहुंचने में अक्सर समय लग जाता है. इस दौरान मरीजों की मौत भी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए टेलीमेडिसिन की तर्ज पर टेलीट्रॉमा शुरू किया गया है।
♦️इसे केवल पायलट आधार पर लॉन्च किया गया है।
08. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार हेतु कितने करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है?
(अ) 35.81 करोड़ रूपए
(ब) 50.28 करोड़ रूपए
(स) 86.31 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं
Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में आवश्यक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, नवीन निर्माण कार्यों एवं उपकरण खरीद के लिए 35.81 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
♦️गहलोत की इस स्वीकृति से प्रदेश के 7 जिला कारागृहों में 20.78 करोड़ रूपए की लागत से अतिरिक्त बैरक का निर्माण होगा।
♦️विभिन्न केन्द्रीय व जिला कारागृहों में सुरक्षा के लिए 3.68 करोड़ रूपए की लागत से वॉच टॉवर बनेंगे साथ ही विभिन्न जिलों में 7.30 करोड़ रूपए से सुरक्षा एवं चिकित्सा उपकरण भी खरीदे जाएंगे।
♦️उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में कारागृहों में सुविधाओं के विस्तार के लिए घोषणा की थी।
09. हाल ही में वर्ष 2022 के लिए साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से किसे नवाजा जाएगा?
(अ) मोर्टन मेल्डाल
(ब) कैरोलिन बर्टोज़्ज़िक
(स) के. बैरी शार्पलेस
(द) एनी अर्नाक्स
Important facts:-
♦️ फ्रांसीसी लेखक एनी अर्नाक्स को साहित्य का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया
♦️उनकी सबसे उल्लेखनीय पुस्तक 2008 में प्रकाशित हुई “द इयर्स” (लेस एनीज़) है ।
♦️ 2021 में यह पुरस्कार, व्यक्तियों और समाज पर प्रवासन के कारण पड़ने वाले प्रभावों के बारे में लिखने के लिए, तंजानिया में जन्मे, UK-आधारित लेखक अब्दुल रजाक गुरनाह को दिया गया था।
10. हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) का स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 08 अक्टूबर
(ब) 04 अक्टूबर
(स) 05 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही
Important Facts:-
♦️ भारत में वायु सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में भारत प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाता है।
♦️भारतीय वायु सेना (IAF) की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा देश में की गई थी।
♦️ 2022 में, IAF 8 अक्टूबर को चंडीगढ़ में एक शानदार परेड और फ्लाई-पास्ट के साथ अपना 90 वां स्थापना दिवस मनाया गया
♦️वायु सेना प्रमुख: वी. आर. चौधरी
10 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi
| Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | rajasthan monthly current affairs 2022 in hindi pdf | 10 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Download | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 | Rajasthan Current Affairs PDF free Download 2022 | mumal Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Download PDF File
Day to Day Rajasthan Current Affairs