April 2021 🔹️1.) हाल ही में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया गया है। 👉चौदहवाँ वार्षिक विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2 अप्रैल 2021 को है। 👉विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2021 का विषय “कार्यस्थल में समावेश: चुनौतियां और एक महामारी विश्व में अवसर” है। 👉विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2021 का विषय “कार्यस्थल में समावेश: चुनौतियां और एक महामारी विश्व में अवसर” है। 👉यह दिवस पहली बार 2008 में मनाया गया था। 🔹️2.) हाल ही में किस बैंक ने जापान बैंक के साथ एक billion-dollar का ऋण समझौता किया है? 👉भारत के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक, ने भारत में जापानी ऑटोमोबाइल उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला को ऋण देने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) से 1 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। 👉SBI और JBIC के बीच यह सहयोग बैंक को संपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला में उस समय ऋण सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा । 👉भारतीय स्टेट बैंक SBI का अध्यक्ष — दिनेश कुमार खारा. 🔹️3.)भारत के किस राज्य सरकार द्वारा महेन्द्रगिरि को राज्य के दूसरे बायोस्फियर रिज़र्व के रूप में प्रस्तावित किया । 👉ओडिशा राज्य सरकार ने महेंद्रगिरी को राज्य के दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित किया है। 👉महेंद्रगिरी यह राज्य के गजपति जिले में एक पर्वत है। यह 1,501 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है महेंद्रगिरी राज्य की दूसरी सबसे ऊंची चोटी भी है। 👉राज्य के प्रस्तावित दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व महेंद्रगिरी का क्षेत्रफल लगभग 4,70,955 हेक्टेयर है। 👉ओडिशा में पाए जाने वाले संकटग्रस्त औषधीय पौधों की 41 प्रजातियों में से 29 इस बायोस्फीयर रिज़र्व में पाई जाती हैं। 🔹️4.)हाल ही में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का आयोजन कहां किया गया।। 👉आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में 26 से 28 मार्च 2021 तक भुवनेश्वर में तीन दिवसीय “आयुर्वेद पर्व” का सफलतापूर्वक आयोजन किया। 👉इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों और शोध कर्ताओं ने लगभग 25 शोध पत्र प्रस्तुत किए। 👉इस कार्यक्रम में वर्तमान परिस्थितियों में आयुर्वेद को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। 👉इस कार्यक्रम के समापन समारोह में ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सूर्यनारायण पात्रो और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। 🔹️5.) हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने भारत के किन चीजो के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। 👉पाकिस्तान सरकार ने भारत के चीनी, कपास, और सुत चीजो के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। 👉पाकिस्तान ने 2019 में कश्मीर को लेकर तनाव बढ़ने के मद्देनजर पड़ोसी देश से अपने आयात पर पाबंदी लगा दी थी। 👉अजहर की अध्यक्षता में आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। 🔹️6.) हाल ही में किस देश ने जानवरों के लिए दुनिया का पहला कोविड-19 वैक्सिंग पंजीकृत किया है 👉रस ने अब जानवरों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का पहला टीका बना लिया है। 👉जानवरों के लिए बनाई गई इस नई वैक्सीन का नाम ‘कार्निवैक-कोव’ है। कार्निवैक-कोव’ रूस के फेडरल सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ ने विकसित किया है। 👉इस वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन अप्रैल के शुरू में शुरू हो सकता है। 👉कार्निवैक-कोव’ वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल कुत्तों, बिल्ली, बर्फ में रहने वाली लोमड़ी, चूहों, लोमड़ी व अन्य जानवरों पर किया गया। 🔹️7.)वैश्विक लैंगिक भेद अनुपात रिपोर्ट 2021 में 156 देशों की सूची में भारत 28 पैदल फिसल कर कौन से स्थान पर पहुंच गया है? 👉वैश्विक आर्थिक मंच द्वारा जारी ताजा ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट-2021 में 156 देशों की सूची में भारत 140वें स्थान पर है। 2020 में भारत 153 देशों की सूची में 112वें स्थान पर था। 👉लैंगिक भेद अनुपात तीन प्रतिशत और बढ़कर 32.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 👉महिला पुरुष समानता मामले में आइसलैंड लगातार एक दशक से अधिक समय से पहले पायदान पर कायम है। 👉बांग्लादेश इस सूची में 65वें, नेपाल 106वें, पाकिस्तान 153वें, अफगानिस्तान 156वें, श्रीलंका 116वें स्थान पर हैं। 🔹️8.) अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस कब मनाया गया है 👉विश्व विख्यात लेखक एंडरसन का जन्म 2 अप्रैल 1805 को हुआ था, जिन्हें सम्मान देने के लिए 2 अप्रैल 1967 से विश्व बाल पुस्तक दिवस मनाया जाता है। 👉अतर्राष्ट्रीय बाल-पुस्तक दिवस के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में पुस्तकों का महत्व विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। 👉यह दिन दूसरों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ बच्चों की पुस्तकों पर विशेष रूप से ध्यान देने का दिन है. 🔹️9.)भारत सरकार ने सड़क निर्माण परियोजना के लिए नेपाल को कितने रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की । 👉भारत सरकार ने नेपाल में तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 800 करोड़ नेपाली रुपये की सहायता प्रदान की है. 👉नपाल में इस सड़क परियोजना को ‘भारत सरकार के वित्त पोषण और नेपाल सरकार द्वारा कार्यान्वयन’ के माध्यम से निष्पादित किया जाता है. 👉इस समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के तहत नेपाली सरकार ने NR 800 करोड़ की भारत सरकार की फंडिंग के तहत बनाई जाने वाली 10 प्राथमिकता वाली सड़कों की पहचान कर ली है। 🔹️10.) किन दो देशों के बीच मिताली एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन चलायी जाएगी ? 👉दोनों पड़ोसी देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद तीसरी पैसेंजर ट्रेन है। 👉पीएम मोदी और हसीना ने मिताली एक्सप्रेस नाम की इस नई यात्री ट्रेन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया है। 👉ट्रेन पश्चिम बंगाल में ढाका छावनी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच बांग्लादेश के रेलवे स्टेशन चिलहाटी स्टेशन के रास्ते से चलेगी। 👉देशों ने कोविड-19 महामारी के चलते रेलवे सर्विस बंद कर दी है। Download PDF –
उत्तर-2 अप्रैल को
उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक (SBI )
SBI का मुख्यालय — मुंबई.
SBI की स्थापना — 1 जुलाई 1955.
उत्तर- ओडिसा
उत्तर- भुवनेश्वर में
उत्तर- चीनी, कपास, और सुत
उत्तर- रूस
उत्तर- 140 वे
उत्तर- 2 अप्रैल को
उत्तर–800 करोड़ नेपाली रुपये
उत्तर- भारत और बांग्लादेश
Daily Current Affairs – 04 April 2021
Daily Current Affairs – 04