April 2021 🔹️1.) हाल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है? 👉लोगों के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने तथा स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। 👉इसे मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य दुनिया के हर व्यक्ति को इलाज की अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाना हैं। 👉विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) के बैनर तले मनाए जाने वाले इस दिवस की शुरुआत 7 अप्रैल 1950 को हुई थी । 👉यह दिवस मनाने के लिए इसी तारीख का निर्धारण डब्ल्यूएचओ की संस्थापना वर्षगांठ को चिन्हित करने के उद्देश्य से किया गया था। 🔹️2.)हाल ही में 80 लाख से अधिक कोविड-19 टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है? 👉देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहा महाराष्ट्र इसके खिलाफ वैक्सीनेशन में भी सबसे आगे निकल गया है। 👉राज्य में 80 लाख (81,27,248) से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुके थे। इतने लोगों को वैक्सीन लगाने वाला वह देश का पहला राज्य बन गया है। 👉देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का आंकड़ा आठ करोड़ के पार पहुंच गया है। 👉अब तक लगाए गए कुल वैक्सीन में से 60 प्रतिशत डोज महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं। 🔹️3.) हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक वनडे जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है? 👉ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने लगातार सबसे अधिक एकदिवसीय जीत दर्ज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 👉इस टीम ने माउंट माउन्टानुई में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हराने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। 👉ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 में लगातार 21 जीत दर्ज की थी। लेकिन न्यूजीलैंड पर मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपनी लगातार 22वीं जीत दर्ज की। 🔹️4.) कुसुम योजना के तहत पहला कृषि आधारित सौर ऊर्जा सयंत्र किस राज्य में स्थपित किया गया है। 👉प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत पहला कृषि आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र जयपुर (राजस्थान) ज़िले की कोटपुतली तहसील में स्थापित किया गया है। 👉इस संयंत्र से प्रत्येक वर्ष 17 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।यह योजना कृषि क्षेत्र में सब्सिडी के बोझ को कम करते हुए बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम)की वित्तीय स्थिति को सुधारने में सहायक होगी। 👉यह योजना सिंचाई पर सब्सिडी के रूप में होने वाले परिव्यय को कम करने का एक संभावित विकल्प हो सकती है। 🔹️5.) किस राज्य ने सदन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विधानसभा में इसके प्रावधानों में संशोधन किया है? 👉हरियाणा ने हाल ही में ‘Rules of Procedure and Conduct of Business’ के तहत कई प्रावधानों में संशोधन किया है। 👉नए प्रावधानों में कम से कम दो मंत्रियों की उपस्थिति को अनिवार्य करना और विरोध में सदन में दस्तावेजों को फाड़ने से रोकना शामिल है। 👉हरियाणा राज्य के बारे में कुछ जानकारी 👈 हरियाणा उत्तर भारत का एक राज्य है जिसकी राजधानी चण्डीगढ़ है। इसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। यमुना नदी इसके उत्तर प्रदेश राज्य के साथ पूर्वी सीमा को परिभाषित करती है। 🔹️6.) किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने “World 2030: Public Survey” रिपोर्ट जारी की है? 👉यूनेस्को ने हाल ही में “World 2030: Public Survey Report” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है। 👉यह रिपोर्ट मई, 2020 से सितंबर, 2020 तक दुनिया भर में किए गए सर्वेक्षणों पर आधारित है। 👉इस रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन, हिंसा और संघर्ष, जैव विविधता की हानि, भेदभाव और असमानता आदि एक शांतिपूर्ण समाज को प्रभावित करने वाली कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं। 🔹️7.)‘ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ? 👉ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA)’ के नए अध्यक्ष अंशुमन सिंघानिया बने है 👉मोहन कुमार को ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 👉यह संगठन भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख टायर कंपनियों में से ग्यारह बड़ी कंपनियों एवं 95 फीसदी भारतीय टायर उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता 🔹️8.)हाल ही में किस देश की सरकार ने सभी सार्वजनिक यातायात निलंबित करने की घोषणा की है? 👉बांग्लादेश सरकार ने सभी सार्वजनिक यातायात निलंबित करने की घोषणा की। बाग्लादेश में शुरू हो रहे लॉकडाउन के दौरान सड़क, जल, रेल यातायात और घरेलू उड़ानों पर रोक रहेगी। 👉लॉकडाउन के दौरान माल परिवहन और आपात सेवाओं को छूट मिलेगी। सभी सरकारी और निजी कार्यालय कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए अपने यातायात साधनों का उपयोग करेंगे। 👉दूनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13.16 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.5 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। 🔹️9.) राष्ट्रीय बचत संस्थान के आंकड़ों के अनुसार, किस राज्य ने सरकार की लघु बचत योजनाओं में सर्वाधिक योगदान दिया है? 👉लघु बचत योजनाओं में पश्चिम बंगाल का योगदान सबसे अधिक है 👉लघु बचत योजनाओं मसलन राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और भविष्य निधि (पीपीएफ) में प. बंगाल का योगदान करीब 90,000 करोड़ रुपये का है। 👉इन योजनाओं में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के कुल योगदान में प. बंगाल का हिस्सा करीब 15 प्रतिशत है। 🔹️10.) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है? 👉 मध्यप्रदेश राज्य में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, समुदायों, राजनीतिक दलों, जन अभियान परिषद, एनसीसी, एनएसएस आदि के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । 👉महाराष्ट्र से आने वाली तथा महाराष्ट्र जाने वाली बसों का आवागमन 15 अप्रैल तक प्रतिबंधित रहेगा। 👉कोरोना संक्रमण के मामले में तुलनात्मक रूप से देश में मध्यप्रदेश आठवें स्थान पर है। मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 17 हज़ार 96 हैं Download PDF –
उत्तर- 7 अप्रैल
उत्तर-महाराष्ट्र
उत्तर- आस्ट्रेलिया
उत्तर- राजस्थान
उत्तर- हरियाणा
उत्तर- यूनेस्को
उत्तर- अंशुमन सिंघानिया
उत्तर– बाग्लादेश
उत्तर- पश्चिम बंगाल
उत्तर-मध्यप्रदेश
Daily Current Affairs – 08 April 2021
Daily Current Affairs – 08