Daily Current Affairs – 14 October 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया ?
A.8 अक्टूबर
B.10 अक्टूबर
C.9 अक्टूबर
D.11 अक्टूबर
उत्तर –B.10 अक्टूबर
- 👉दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को समझाने के लिए 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.
- 👉इसका मकसद यह है कि लोगों के बीच मानसिक दिक्कतों को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके.
- 👉वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे की शुरुआत साल 1992 से हुई है.
- इसे यूनाइटेड नेशन्स के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर शुरू किया गया था.
2.हाल ही में किस फुटबॉलर ने 77वां अंतर्राष्ट्रीय गोल करके महान फुटबॉलर पेले की बराबरी की है ?
A.सुनील छत्री
B.रांहा सेती
C.युरा फर्म
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.सुनील छत्री
- 👉सुनील छेत्री के अब पेले के बराबर 77 इंटरनेशनल गोल हो गए हैं.
- 👉37 साल के छेत्री ने अपने 123वें इंटरनेशनल मैच में करियर का 77वां गोल दागा.
- ब्राजील के दिग्गज पेले ने महज 92 मैचों में ये कारनामा किया था.
3.हाल ही में राष्ट्रीय डाक दिवस कब मनाया गया?
A.10 अक्टूबर
B.12 अक्टूबर
C.11 अक्टूबर
D.13 अक्टूबर
उत्तर –A.10 अक्टूबर
- 👉राष्ट्रीय डाक दिवस हर साल पूरे भारत में 10 अक्टूबर को मनाया जाता है।
- 👉यह दिवस पिछले 150 सालों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई के लिए मनाया जाता है।
- 👉 इसकी स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी।
4.किस बैंक ने हाल ही में 6S अभियान शुरू किया है ?
A.पंजाब नेशनल बैंक
B.भारत बैंक
C. संवत बैंक
D.फ्रोस बैंक
उत्तर –A.पंजाब नेशनल बैंक
- 👉पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने त्योहारी सीजन के दौरान रियायती दर पर वित्तीय सेवाओं का विस्तार करने के लिए एक ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ‘6एस अभियान’ शुरू किया है। ‘
- 👉इसका उद्देश्य देश में वित्तीय सेवाओं के विकास के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाना और ऋण वृद्धि में तेजी लाना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच में सुधार करना और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है।
5.अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने हाल ही में किस देश को ने एजेंसी का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है?
A.भारत
B.रूस
C.चीन
D. अमेरिका
उत्तर –A.भारत
- 👉अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता भारत को एजेंसी का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है
- 👉 यदि भारत इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो नयी दिल्ली को रणनीतिक तेल भंडार को 90 दिनों की जरूरत तक बढ़ाना होगा।
- 👉इस समय भारत का सामरिक तेल भंडार अपनी जरूरत के 9.5 दिनों के बराबर है।
- 👉अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) में 30 सदस्य देश और आठ सहयोगी देश हैं
6.राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में विधानसभा से पारित एक बिल को वापस लेने की घोषणा की है, बिल का नाम क्या है?
A. बाल विवाह बिल
B.बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल
C.विवाह बिल
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.बाल विवाह रजिस्ट्रेशन बिल
- 👉बाल विवाह के रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रावधान वाला विवादित बिल गहलोत सरकार वापस लिया।
- 👉17 सितंबर को ही विधानसभा में शादियों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन बिल को पारित किया गया था.
7.हाल ही में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वी के सिंह ने किस राज्य में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है?
A. मध्य प्रदेश
B.उत्तर प्रदेश
C.उत्तराखंड
D. राजस्थान
उत्तर –C.उत्तराखंड
- 👉नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ वी के सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड के देहरादून में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है।
8.भारत के किस शहर में फ्लाइंग कार बनाने का कार्य प्रगति पर है ?
A.अजमेर
B. अमदाबाद
C.चेन्नई
D. बंगलोर
उत्तर — C.चेन्नई
- 👉भारत के चेन्नई में स्थित कंपनी विनाटा एयरोमोबिलिटी भारत के लिए फ्लाइंग कार तैयार कर रही है.
- 👉कंपनी के मुताबिक यह कार बिना किसी रनवे के घर की छत से भी उड़ान भरने में सक्षम है.
9.”किस राज्य की सरकार ने छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नैसकॉम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।”
A. केरल
B. गुजरात
C.कर्नाटक
D. तेलंगाना
उत्तर –C.कर्नाटक
- 👉”कर्नाटक राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने छात्रों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- 👉हर साल समझौता ज्ञापन से कर्नाटक में उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले पांच लाख से अधिक छात्रों को लाभ होगा।
- 👉कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है।”
10. भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं ?
A. पेंज राज
B.बीसी पटनायक
C.राज शेत
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.बीसी पटनायक
- 👉बीसी पटनायक ने भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है।
- 👉एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, पटनायक बीमा लोकपाल परिषद, मुंबई के महासचिव थे।
- 👉वह मार्च 1986 में एलआईसी ऑफ इंडिया में प्रत्यक्ष भर्ती अधिकारी के रूप में शामिल हुए
11.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनियाभर में प्रतिमिनट कितने लोगों की मौत हो रही है?
A.8
B.10
C.13
D.11
उत्तर –C.13
- 👉विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया भर में वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों को लेकर डराने वाली रिपोर्ट जारी की है।
- 👉 दरअसल इस रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनिया भर में हर मिनट 13 लोगों की मौत हो रही है।
- 👉 स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) की अगुवाई में शुरू की गई बैठक में WHO ने अपनी विशेष रिपोर्ट जारी करते हुए चेतावनी भी जारी की है।
12.भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में कितने पदक अपने नाम किये हैं?
A.40
B.41
C.45
D.43
उत्तर –D.43
- 👉भारत ने लीमा में हाल में संपन्न अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 17 स्वर्ण समेत 43 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
- 👉 भारतीय निशानेबाजों ने पेरू की राजधानी के लास पाल्मास निशानेबाजी परिसर में जूनियर स्तर के शीर्ष प्रतियोगिता के आखिरी दिन सभी उपलब्ध 12 पदक जीते।
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF