Current Affairs

Daily Current Affairs – 20 March 2021

Daily Current Affairs – 20 March 2021

🔹️1.) हाल ही में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 16 मार्च को मनाया गया है।

👉देश में प्रत्येक वर्ष 16 मार्च के दिन नेशनल वैक्सीनेशन/ इम्यूनिजेशन डे यानी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है।

👉कोरोना महामारी के प्रसार की शृंखला तोड़ने के लिए कोविड-19 के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इससे इस वर्ष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का महत्व और अहम हो गया है।

👉वर्तमान में, कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में है 45 से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

🔰क्या है टीकाकरण🔰

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के अनुसार, टीकाकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले विकार या वायरस के खिलाफ मजबूत हो जाती है।

🔹️2.) हाल हि में lSSF राष्ट्रीय शूटिंग की शुरुआत दिल्ली में हुई है।

👉 अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के अगले साल होने वाले संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी राजधानी दिल्ली को मिली है।

👉आयोजन अगले साल 15 से 26 मार्च तक होगा। संयुक्त विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धा के मुकाबले होते है।

👉आयोजकों को बड़ी राहत देते हुए चीन ने आगामी मार्च में नई दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) से नाम वापस ले लिया है. इतना ही नहीं, चीन (China) के बाद अब पाकिस्तान भी इस शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेगा

🔹️3.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार पीके सिन्हा ने अपने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

👉पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार पी के सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पी के सिन्हा ने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। नृपेंद्र मिश्रा के प्रिंसिपल सेक्रटरी पद से इस्तीफे के बाद 2019 में सिन्हा को पीएमओ लाया गया था।

👉पूर्व कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सलाहकार 2019 में नियुक्त किया गया था। सिन्हा को प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त किया गया था।

👉सिन्हा ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया, और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. उन्होंने लोक प्रशासन में डिप्लोमा और सामाजिक विज्ञान में एम.फिल भी प्राप्त किया. ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय मामलों में सिन्हा विशेषज्ञ माने जाते हैं.

🔹️4.) अंग्रेजी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 अरुंधति सुब्रमण्यम दिया गया है।

👉साहित्य अकादमी ने 20 भाषाओं में अपने वार्षिक रूप से दिए जाने वाले साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी हैं। इन 20 भाषाओं में कविता की सात पुस्तकें, उपन्यास की चार, पाँच लघु कहानियाँ, दो नाटक और एक -एक संस्मरण और महाकाव्य कविता शामिल हैं।

👉मलयालम, नेपाली, ओडिया और राजस्थानी के पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी।

👉इसके अलावा राजनीतिक लेखक एम वीरप्पा मोइली, कवि अरुंधति सुब्रमण्यम को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा।

👉साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 विजेताओं को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रस्तुति समारोह के दौरान एक बॉक्स के रूप में पुरस्कार के साथ दिया जाएगा, जिसमें उत्कीर्ण तांबे-पट्टिका, एक शॉल और 1,00,000 /-रु. की नकद राशि शामिल हैं।

🔹️5.) हाल ही में हरियाणा राज्य की महिला पहलवान रितिका फोगाट का निधन हुआ है ।

👉पहलवान रितिका फोगाट ने हरियाणा के चरखी दादरी जिले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

👉राजस्थान की जयपुर की रहने वाली रितिका अपने फूफा और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट के यहां चरखी दादरी के बलाली गांव में पिछले चार वर्षों से रह रही थीं. यह क्षेत्र झोझु कलां पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ता है.

🔰 क्यों की आत्महत्या🔰
15 मार्च की रात में रितिका ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली. वह सिर्फ एक अंक से मुकाबला गंवाने के बाद परेशान चल रही थीं.

👉यह टूर्नामेंट राजस्थान के भरतपुर में 12 से 14 मार्च के बीच आयोजित हुआ था। रितिका चरखी दादरी में महावीर फोगाट स्पोर्ट्स अकेडमी में पहलवानी के दांव-पेंच सीख रही थीँ। पहलवान गीता फोगाट ने अपनी ममेरी बहन रितिका को ‘होनहार पहलवान’ बताया है।

🔹️6.)हाल ही में भारत सरकार ने covid-19 टीकाकरण टीकाकरण के लिए समय बढ़ाने का फैसला किया है।

👉केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को 24 घंटे के दौरान किसी भी समय कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है।

👉एक मार्च को ही सरकार ने टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है। इसके तहत अब वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से अधिक उम्र के वैसे लोगों को टीका दिया जाएगा,

👉टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री भी टीका ले चुके हैं।

🔹️7.) जोहो भारत में ग्रामीण और गैर-शहरी क्षेत्रों में 20 से 30 सीटर सैटेलाइट ऑफिस खोलेगा?

👉सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्टार्टअप ज़ोहो भारत में ग्रामीण और गैर-शहरी क्षेत्रों में 20 से 30 सीटर सैटेलाइट ऑफिस खोलेगा।

👉जोहो ने ‘पारम्परिक स्थानीयता और आत्मनिर्भर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं’ पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी योजना का खुलासा किया।

👉जोहो अमेरिका स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय चेन्नई में है।

🔹️8.) पुणे का ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी को दुनिया सबसे बड़ा क्रिकेट संग्रालय घोषित किया गया है

👉क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के हस्ताक्षर युक्त बल्ले और दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों की अनेक यादगार वस्तुओं और क्रिकेट के बहुमूल्य सामान का यहां एक क्रिकेट संग्रालय बनाया गया है।

👉बलेड्स ऑफ ग्लोरी नामक इस संग्रहालय को अंडर 19 के पूर्व क्रिकेटर रोहन पाटे ने बनाया है। इसमें डॉन बैड्रमैन के हस्ताक्षर युक्त वह बल्ला भी रखा गया है

👉इस संग्रालय की खास बात यह है कि इसका एक कोना सचिन तेंदुलकर को समर्पित है जहां सौ छोटे बल्ले गए हैं जिस पर उनके सौ अंतरराष्ट्रीय शतकों का ब्यौरा लिखा गया है।

👉इस संग्रालय का औपचारिक रूप से उद्घाटन सचिन तेंदुलकर ने किया

🔹️9.) महिला और बाल विकास मंत्रालय 16 मार्च से 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा मना रहा है।

👉महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त हरियाणा बनाने की ओर सकारात्मक दिशा में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है

👉इस अभियान में कुपोषण मुक्त हरियाणा बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी वर्करों व सहायकों को विशेष रूप से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निर्देश दिए गए हैं

👉आयुष विभाग द्वारा कुपोषण उन्मूलन आयुष सिद्धांतों और प्रथाओं के उपयोग बारे महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

🔹️10.) कुलदीप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का प्रमुख नियुक्त किया गया

👉मत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ IPS अधिकारी कुलदीप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है।

👉पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह वर्तमान में स्पेशल डीजी, सीआरपीएफ हैं।

👉सिंह की सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति 01 मार्च, 2021 से 30 सितंबर, 2022 तक प्रभावी होगी और उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख होगी।

👉सिंह डॉ एपी माहेश्वरी की जगह लेते हैं, जिन्होंने 28 फरवरी, 2021 को सुपरन्यूज किया था।

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

Download PDF – Download Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *