Current Affairs

Daily Current Affairs – 24 March 2021

Daily Current Affairs – 24 March 2021

🔹️1.) हाल ही में जारी ग्लोबल होम प्राइज इंडेक्स में भारत का 56वे स्थान पर रहा है।

👉हाल ही में इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक द्वारा ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स 2020 की तीसरी तिमाही रिपोर्ट जारी की गयी है जिसके अनुसार भारत 7 पायदान फिसलकर 54वें पर आ गया है, जो 2019 की तीसरी तिमाही में 47वें स्थान पर था.

👉इस इंडेक्स में 2020 की तीसरी तिमाही में तुर्की शीर्ष पर है, जहां घरों की कीमत साल-दर-साल आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़ी है.

👉तर्की के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जहां मकानों की कीमत 1 साल में 15.4 प्रतिशत बढ़ी है.

👉रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड, स्पेन, भारत और हांगकांग में मूल्य वृद्धि दर सबसे कम रही है.

🔹️2.) केन्द्र सरकार द्धारा ग्राम उजाला कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य में की गई है।

👉ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह ने गांवों में रौशनी बिखेरने के लिए ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम शहर के रमना मैदान में आयोजित किया गया. ग्राम उजाला योजना का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह अपने संसदीय क्षेत्र आरा में शुभारम्भ किया.

🔰 उजाला योजना की विशेषताएं 🔰

👉इस योजना में हर साल 20 हजार मेगावाट लोड की कमी संभव होगी। उजाला योजना से बिजली की बचत होती है। इस योजना में हर साल 9 करोड़ बल्ब बाँटें जायेंगें ।

🔰उजाला योजना क्या है 🔰

👉भारत सरकार के राष्‍ट्रीय कार्यक्रम— उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबल एलईडीज फॉर ऑल(उजाला) अर्थात उन्‍नत ज्‍योति द्वारा सभी के लिए रियायती एलईडी (उजाला) की शुरुआत हाल ही में भोपाल से की गई। इस कार्यक्रम का क्रियान्‍वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्‍त उपक्रम सार्वजनिक कंपनी एनर्जी एफिशंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है। एलईडी आधारित घरेलू सक्षमता लाइटिंग कार्यक्रम (डोमेस्टिक एफीसिएंट लाइटिंग प्रोग्राम-डीईएलपी) को ‘उजाला’ नाम दिया गया है।

🔹️3.)भारतीय निशानेबाज़ यशस्विनी देसवाल ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक जीता है।

👉यशस्विनी सिंह देसवाल (जन्म: 30 मार्च 1999) एक भारतीय शूटर हैं। उन्होंने रियो डी जेनेरो में आयोजित 2019 आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्थान हासिल किया।

🔰यशस्विनी सिंह देसवाल की कुछ उपलब्धियां 🔰

👉देसवाल ने 2012 में निशानेबाजी का अभ्यास शुरू किया। उन्होंने चीन के नानजिंग में आयोजित 2014 समर यूथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, यहाँ वे 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फ़ाइनल में छठे स्थान पर रहीं।

👉2016 आइएसएसएफ़ जूनियर विश्व कप में, उन्होंने जर्मनी के ज़ूल में रजत पदक जीता। अज़रबैजान के क़ाबला में आयोजित दक्षिण एशियाई खेल 2016 में, उन्होंने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया।[2]

👉2017 आइएसएसएफ़ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में, उन्होंने विश्व जूनियर रिकॉर्ड 235.9 की बराबरी की और स्वर्ण पदक हासिल किया।

🔹️4.)राजस्थान सरकार बच्चों को खेलों के प्रति और आकर्षित करने के लिए राज्य में 100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करेगी।

👉राजस्थान सरकार बच्चों को खेलों के प्रति और आकर्षित करने के लिए राज्य में 100 नर्सरी खेल अकादमी स्थापित करेगी. युवा मामले व खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य में 100 नर्सरी अकादमी बनायी जायेगी.

👉खल राज्य मंत्री ने बताया कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल आदि खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को देश में सबसे ज्यादा ईनामी राशि राजस्थान में दी जा रही है. राज्य सरकार ने दो साल में ही 21 करोड़ 77.93 लाख रूपये खातों में डालकर खिलाडियों को फायदा पहुंचाया है.

👉खिलाड़ी चोटिल होकर खेलों से बाहर हो जाते है ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए राज्य में 16 करोड़ रूपये की लागत से रिहेबिलिटेशन सेंटर बनाया जायेगा।

🔹️5.)संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी ‘वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट’ में फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश पाया गया है।

👉कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। अब तक 27 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच एक रिपोर्ट से पता चला कि कोरोना संकट के दौरान भी फिनलैंड के लोग सबसे अधिक खुश रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी ‘वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट’ में फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश पाया गया है। वहीं भारत 149 देशों की इस सूची में 139वें नंबर पर है।

🔰यह रिपोर्ट किस पर आधारित है।🔰

👉संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क द्वारा प्रायोजित 149 देशों की ये वार्षिक रिपोर्ट प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, हेल्दी लाइफ एक्सपेक्टेंसी और नागरिकों की राय पर आधारित है.

🔹️6.)हाल ही में 22 मार्च को बिहार राज्य का 109वा स्थापना दिवस मनाया गया है।

👉बिहार दिवस(Bihar Day)। आज ही के दिन सन 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार, राज्य के रूप में स्वतंत्र अस्तित्व में आया था। सन 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने को ऐलान किया।

👉बिहार दिवस समारोह की शुरुआत 2008 में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक दिनी उत्सव के रूप में हुई। इसका विस्तार 2009 से राज्यभर में हुआ। गांधी मैदान में तीन दिवसीय मुख्य समारोह तभी आरंभ हुआ। स्थापना का 98वां समारोह 2010 और 99वां समारोह 2011 में पुरजोर ढंग से मना। 2012 में 110वें स्थापना दिवस पर इस समारोह का उत्कर्ष बिहार ने देखा।

🔹️7.) स्पेन ने इच्छा मुत्यु को वैध बनाने वाले कानून पारित किया है।

👉सपेन में इच्छामृत्यु को मंजूरी दे दी गई है. गुरुवार (18 मार्च 2021) को स्पेन में कानून पारित कर इच्छामृत्यु को वैध कर दिया गया. ऐसा करने वाला वह चौथा यूरोपीय देश है।

🔰सालों से हो रही थी मांग🔰

स्पेन में काफी लंबे समय से लोग इच्छामृत्यु को वैध करने की मांग करते आ रहे थे. वे ‘शांति से मरने के अधिकार’ के लिए लगातार प्रदर्शन भी कर रहे थे. स्पेन की संसद के निचले सदन में इच्छामृत्यु को वैध करने वाले कानून को पास कर दिया गया

🔰क्या कहता है कानून 🔰
👉नए कानून में अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए 2 तरीके बताए गए हैं.

पहला- इच्छामृत्यु.
दूसरा- किसी अन्य की मदद से आत्महत्या

👉यहां इच्छामृत्यु (Euthanasia) से मतलब है- विशेष परिस्थितियों में दर्द और पीड़ा से बचने के लिए जानबूझकर अपनी जिंदगी को खत्म करना. मसलन, किसी डॉक्टर से जहर का इंजेक्शन लगवाना. वहीं, असिस्टेड सुसाइड का मतलब है कि वह काम उस व्यक्ति द्वारा खुद किया जाएगा, लेकिन दूसरे की सहायता से.

🔹️8.)झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 महामारी शुरू होने के समय से दिन-रात काम कर रहे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है।

👉झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 महामारी शुरू होने के समय से दिन-रात काम कर रहे फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है.

👉झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ने लगी है. 21 दिनों में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में 91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

🔹️9.) हाल ही में अरिंदम बागची को नए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।

👉विदेश मंत्रालय के वर्तमान प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्वत का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

👉जानकारी के अनुसार, अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय के नये प्रवक्ता होंगे। वहीं, वर्तमान प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्तव अब संयुक्त सचिव (उत्तर) होंगे।

👉बागची भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 1995 बैच के अधिकारी हैं। वह अनुराग श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। सूत्रों ने कहा कि श्रीवास्तव अगले संयुक्त सचिव (उत्तर) होंगे। बागची ने क्रोएशिया में भारत के राजदूत और श्रीलंका में भारत के उप उच्चायुक्त के रूप में काम किया है।

🔹️10.) हाल ही में महाराष्ट्र के किसानों ने फ्रेश फ्रूट केक मूवमेंट शुरू किया है।

👉महाराष्ट्र में फल का उत्पादन करने वाले किसानों ने फ्रूट केक को बढ़ावा देने के लिए अनोखा आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत बेकरी में तैयार केक की जगह फल से बने केक के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है

🔰क्या है फ्रूट केक आंदोलन🔰

👉न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फ्रूट आंदोलन महाराष्ट्र के कई शहरों में लोकप्रिय हो रहा है.माना जा रहा है कि इससे देश में फलों की डिमांड बढ़ सकती है.खेती से जुड़े कई संगठन स्थानीय स्तर पर उगाए जाने वाले फलों जैसे तरबूज, खरबूज, अंगूर, नारंगी, अनानास और केले से बने केक का इस्तेमाल करने को बढ़ावा दे रहे हैं.

🔰फ्रूट केक आंदोलन क्यों किया शुरू🔰

👉कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में फल की उपज बढ़ी है. ये बाजार में डिमांड से ज्यादा उपलब्ध हैं.जिसके कारण इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है.

 

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *