How To Crack Competitive Exam without coaching ( बिना कोचिंग competitive exam की तैयारी कैसे करें)
दोस्तों मैंने बहुत सारे Toppers के Interview देखें है जिन्होंने बड़ी बड़ी competitive Exam में Top किया है.बहुत सारी वीडियो देखने के बाद मुझे उन सभी मे कुछ कॉमन चीजें,कुछ क्वालिटी दिखी जिसकी मदद से उन्होंने अच्छे नंबर हासिल किए,जिसे अगर आप भी फ़ॉलो करेंगे तो आप भी competitive exam आसनी से Crack कर पाओगे
(1).सबसे पहली बात अपने दिमाग से ये निकाल दीजिए की किसी exam में पास होने के लिए आपको बहुत से रूपये खर्च करने होंगे या किसी बड़ी कोचिंग से पढ़ने के बाद ही आप पास हो पॉएँगे | मैंने बहुत सारे toppers के वीडियो देखे है किसी ने भी ये नहीं कहा की रूपये देकर कोचिंग करना जरूरी है. आप सेल्फ स्टडी करके भी आसानी से पास हो सकते हो.मैंने जो वीडियो देखे उनमे 60 से 70 % toppers ने कोचिंग के बिना ही Exam में top करके दिखाया.
इसलिए सबसे पहले ये बात दिमाग से निकाल दीजिये की मुझे अच्छी कोचिंग नहीं मिल रही इस वजह से मैं पास नहीं हो पा रहा.competitive exam में पास होने के लिए सबसे पहले विश्वास की जरूरत होती है भले ही मैं घर में रह कर बिना कोचिंग किये पढ़ के दिखाऊंगा, लेकिन अच्छे अच्छे कोचिंग वालों को पीछे करके दिखाऊंगा” जब आपमें ये कॉन्फिडेंस आ जाएगा तो समझ जाइये आपने बड़ी एग्जाम में पास होने का पहला पड़ाव पार कर लिया.अब बात करते है तैयारी कैसे करें.
(2).अगर पैसे की वजह से या किसी दूसरी वजह से आप कही कोचिंग नहीं ले सकते तो आप youtube पर वीडियो सर्च करके देख सकते है.आज के जमाने में जितना अच्छा ज्ञान आपको एक अच्छी कोचिंग नहीं दे सकती उतना ज्ञान आपको youtube पर मिल जाएगा.कोचिंग आपको एक तरीके से पढ़ाएगी लेकिन youtube में लोग अलग अलग सरल तकनीक से वीडियो डालते जिसके जरिये आप बहुत अच्छी तरह डिटेल में चीजों को सीख पाओगे.दोस्तों youtube पर आपकी एग्जाम से रिलेटेड हज़ारों वीडियो एकदम बेसिक से आपको मिल जाएगी.
दोस्तों youtube पर अच्छे वीडियो बनाने का होड़ चल रहा है इस वजह से अगर आप youtube से पढ़ेंगे तो आप बहुत ही अच्छी तरह सीख पॉएँगे.आप उन लोगों को अपना दोस्त बनाए जो किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे है फिर उनसे थोड़ा डिस्कस करें कि मुझे क्या क्या पढना चाहिए 🙂 लोग आपकी इतनी मदद तो कर ही देंगे.दोस्तो आप सभी लोगों से नालेज लीजिये फिर आपको जो बातें उन सभी लोगों में कॉमन लगे उसे अप्लाई कर दीजिए.अब बात करते है कितनी देर पढ़ाई करनी चाहिए ?
(3).दोस्तों बहुत लोगो को लगता है ज्यादा पढ़ने से हम पास हो जाएंगे.कोई कहता है दिन के 15 15 घंटे पढ़ो तो कोई दूसरा कुछ और कहता है. लेकिन सच तो ये है 15 -15 घंटे पढ़ने वाले भी फेल हो जाते है और 4-5 घंटे पढ़ने वाले पास हो जाते है.दोस्तों 6 से 7 घण्टे की पढ़ाई बहुत है लेकिन इन 6 से 7 घंटो में आपको एकदम डिटेल में पढ़ाई करनी होगी.डिटेल में पढ़ने से आपकी तैयारी दूसरों से ज्यादा अलग और बेहतर होगी 16 घंटे मन मार के पढ़ने से लाख गुना अच्छा 6-7 घण्टे डिटेल में पढ़ाई करो.
लेकिन एक शर्त है आपको ये सोच कर पढ़ाई करनी होगी की जितना भी पढूंगा एकदम डिटेल में समझ कर ही पढूंगा भले एक ही शब्द क्यों ना पढू.दोस्तों competitive exam में वही पास होते है जो चीज़ो को डिटेल में समझते है क्योंकि सरकार को ऐसे लोग चाहिए जो खुले दिमाग वाले हो और चीजों को एकदम बारीकी से सोचते हो.इसलिए एकदम डिटेल में पढ़ने की आदत डालिये.दोस्तों क्योंकि मेरा प्रयास है आप एकदम डिटेल में सारी बात समझ पाओ. दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी होगी तो लाइक और कमेंट जरूर करना आपके कमेंट से ही मुझे पता चलेगा कि मैं आपको कुछ बेहतर देने में कामयाब हो रहा हूँ या नहीं 🙂