Current Affairs

Daily Current Affairs – 01 April 2021

Daily Current Affairs – 01

April 2021

🔹️1.) हाल ही में राजस्थान दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर- 30 मार्च को

👉30 मार्च, 1949 को राजस्थान राज्य का गठन हुआ था। इसलिए, प्रत्येक वर्ष 30 मार्च के दिन को राजस्थान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

👉राजस्थान को ‘राजाओं की भूमि’ और ‘रजवाड़ों की धरती’ के रूप में जाना जाता है। यहां के राजाओं का इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है।

👉30 मार्च दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा बलिदान को नमन किया जाता है। यहां की लोक कलाएं, समृद्ध संस्कृति, महल, व्यंजन आदि एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।

👉देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है। यह एक समृद्ध सांस्कृतिक विविधता से ओत-प्रोत राज्य है।

🔹️2.) हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र शान्ति सेनिको को कितने लाख कोविड़ वेक्सीन उपहार भेजी है।
उत्तर- 02 लाख

👉 संयुक्त राष्ट्र के शान्ति रक्षक अभियानों के प्रमुख सहित उसके शीर्ष अधिकारियों ने शांति सैनिकों के लिए कोविड-19 टीकों की 2,00,000 खुराकें उपहार में देने के लिए भारत का आभार व्यक्त किया है।

👉विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फरवरी में घोषणा की थी कि भारत संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों के लिए कोविड-19 टीके की 2,00,000 खुराकें देगा।

🔰संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना

👉युएन पीसकीपिंग शांति संचालन विभाग द्वारा आयोजित एक भूमिका है। यह एक अद्वितीय और गतिशील उपकरण है जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थायी-शांति की स्थिति बनाने के लिए एक संघर्ष से प्रभावित देशों की मदद करने के लिए विकसित किया गया है।

🔹️3.) हाल ही में DRDO ने किस एटी सेटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
उत्तर- मिशन शक्ति

👉भारत ने 27 मार्च को मिशन शक्ति को अंजाम दिया. यह एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण था. इसे डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम आईलैंड लॉन्च कॉम्पलेक्स से पूरा किया गया. DRDO ने इस मिशन का पूरा किया ।

👉 DRDO के बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर का इस्तेमाल किया गया. यह मौजूदा बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है.

👉परीक्षण ‘मिशन शक्ति” अभियान के तहत ओडिशा में डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया।

🔹️4.) हाल ही में कोनसे देश के पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर- म्यामांर के

👉म्यांमार की नेता सू ची, राष्ट्रपति विन मिंट और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रैसी (एनएलडी) के कई वरिष्ठ नेताओं को सेना ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया. सेना ने इसके बाद देश में एक साल के लिए आपातकाल लागू कर दिया.

👉म्यांमार के सरकारी चैनल एमआरटीवी ने तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए प्रसारण बंद कर दिया है जिससे सूचनाओं का सही तरह से आदान-प्रदान रुक गया है।

👉 सैन्य कार्रवाई के चलते राजधानी नेपीता से संपर्क टूटने के कारण हालात बिगड़ गए हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों को ब्लॉक कर दिया गया है ।

🔹️5.) हाल ही में भारत और कौन सा देश सैन्य हार्डवेयर के संयुक्त उत्पादन के लिए सहमत हुआ है।
उत्तर- दक्षिण कोरिया

👉भारत और दक्षिण कोरिया ने रक्षा एवं सुरक्षा समझौतों को व्यापक तौर पर विस्तार देने के तहत सैन्य समग्री के संयुक्त उत्पादन एवं निर्यात के साथ ही खुफिया सूचनाएं साझा करने और साइबर एवं अतंरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई है।

👉रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष शु वुक के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान यह निर्णय लिए गए।

👉दक्षिण कोरियाई मंत्री से तीन दिन दिवसीय भारत दौरे पर थे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा एवं सैन्य सहयोग के द्विपक्षीय समझौतों को बढ़ावा देना था।

🔹️6.) हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी में 900 वर्षों के बाद विस्फोट हुआ है?
उत्तर- आइसलैंड

👉आइसलैंड में हजारों भूंकप के बाद अब Fagradals Mountain ज्वालामुखी में जोरदार विस्‍फोट हुआ है।करीब 800 साल बाद इस ज्‍वालामुखी से इतना ज्‍यादा लावा निकल रहा है कि पूरा पहाड़ आग का ग्‍लेशियर बन गया है।

👉ज्मुवालाखी में विस्‍फोट के बाद बड़ी संख्‍या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचे लेकिन फोटोग्राफर ने ज्‍वालामुखी के पास अपना ड्रोन विमान भेज दिया। इस ड्रोन ने ज्‍वालामुखी अद्भुत तस्‍वीरें ली हैं और वीडियो बनाया है।

👉राजधानी रेक्यावीक के दक्षिणपश्चिम में स्थित रेक्येनीस पेनिनसुला में यह ज्वालामुखी फटा है।

🔹️7.) हाल ही US ने किस देश के साथ सभी व्यपारिक सबंधो को निलंबित किया हैं।
उत्तर — म्यांमार

👉संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमवार को म्यांमार के साथ व्यापार समझौते को निलंबित कर दिया है।

👉अमेरिका का कहना है कि जब तक कि एक लोकतांत्रिक सरकार बहाल नहीं होती, तब तक व्यापार समझौते पर रहेगी रोक।

👉इससे पहले सैन्य अधिग्रहण के जवाब में, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने पहले म्यांमार की सेना, म्यांमार इकोनॉमिक होल्डिंग्स लिमिटेड और म्यांमार इकोनॉमिक कॉर्प द्वारा नियंत्रित दो समूह पर प्रतिबंध लगाए थे।

🔹️8.) भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक में निकासी और जमा पर प्रतिबंधों को किस तारीख तक बढ़ा दिया है।
उत्तर- 30 जून 2021

👉भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक पर लगा प्रतिबंध 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है. इस सहकारी बैंक के खाते से पैसे निकालने पर आरबीआई ने लिमिट तय की हुई है.

👉बैंक ने तीन नवंबर, 2020 को रुचि पत्र (EoI) निकाला था. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि RBI और पीएमसी बैंक इस समय कई संभावित निवेशकों से बात कर रहे हैं ताकि बैंक के जमाकर्ताओं और अन्य अंशधारकों की दृष्टि से सर्वोत्तम संभावित शर्तें हासिल की जा सकें.

👉RBI ने 20 जून, 2020 को जमाकर्ताओं के लिए नकद निकासी की सीमा को 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया था. इससे पहले RBI ने 5 जून, 2019 को निकासी की सीमा प्रति जमाकर्ता बढ़ाकर 50,000 रुपए की थी.

🔹️9.)हाल ही विश्व की पहली जहाज सुरंग का निर्माण किस देश में किया जा रहा है?
उत्तर – नॉर्वे

👉नॉर्वे ने अपने दो शहरों को जोडऩे के लिए यह समुद्र के अंदर तैरती सुरंग बनाने की तैयारी में है। निर्माण पूरा होने पर लोग 1,330 किमी का सफर सुरंग में बनी सड़क के जरिए कुछ घंटों में पूरा कर सकेंगे।

👉पश्चिम नॉर्वे के सॉग्नेफ्योर्ड में सुरंग का पहला चरण पूरा होगा। समुद्र से होकर नॉर्वे की मुख्य जमीन तक आता है यह जल मार्ग। 205 किमी की लंबाई के साथ यह है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा। ओपेडल और लैविक नाम के दो गावों को जोड़ेगी सुरंग।

👉दुनिया की पहली शिप टनल का निर्माण नॉर्वे में किया जायेगा। इस परियोजना पर निर्माण 2022 में शुरू होगा और यह कार्य 2025-2026 तक पूरा हो जायेगा।

👉यह सुरंग 37 मीटर ऊंची, 1,700 मीटर लंबी और 26.5 मीटर चौड़ी होगी। इस सुरंग के निर्माण में कुल $315 मिलियन खर्च होंगे। इस सुरंग बनाने के लिए पारंपरिक ब्लास्टिंग को काम पर लगाया जाएगा। इस सुरंग को 2013 में पहली बार राष्ट्रीय परिवहन योजना में शामिल किया गया था। नार्वे के परिवहन और संचार मंत्रालय ने मार्च 2021 में शुरू करने की तैयारी के लिए मंजूरी दी थी।

🔹️10.) हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण में 50 लाख लाभार्थियों की उपलब्धि को पार करने वाला पहला राज्य कौनसा बना हैं।
उत्तर- महाराष्ट्र

👉देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहा महाराष्ट्र इसके खिलाफ टीकाकरण में भी सबसे आगे निकल गया है। महाराष्ट्र राज्य में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जा चुके थे।

👉महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया कि हम देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में सबसे अव्वल हैं।

🔰टीकाकरण में पांच शीर्ष राज्य

👉महाराष्ट्र में 50,14,774 लोगों को टीके लग चुके हैं।
राजस्थान में अब तक 47 लाख 56 हजार 799 का टीकाकरण हो चुका है।
गुजरात में 43 लाख 81 हजार 814 को खुराक दी जा चुकी है।
पश्चिम बंगाल में 42 लाख 50 हजार 140 को टीके लग चुके हैं।
दिल्ली में 10,94,429 का टीकाकरण अब तक हुआ है।

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *