Current Affairs

Daily Current Affairs – 03 April 2021

Daily Current Affairs – 03

April 2021

🔹️1.) हाल ही में किस राज्य सरकार ने बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है?
उत्तर- पंजाब

👉महिला सशक्तिकरण की तरफ बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में चलने वाली सभी सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर करने की सुविधा का वर्चुअल शुभारंभ किया।

👉इस मुफ्त सफर स्कीम का राज्य में 1.31 करोड़ महिलाओं और लड़कियों को फायदा होगा।

👉 आधार कार्ड या वोटर कार्ड या कोई भी योग्य शिनाख्ती कार्ड दिखाकर सभी गैर एसी बसों और राज्य में चलने वाली बसों में मुफ्त सफर कर सकती हैं।

👉 पंजाब के बारे में कुछ जानकारी

मुख्यमंत्री — कैप्टन अमरिंदर सिंह
राज्यपाल — वी.पी. सिंह बदनौर
राजधानी — चंडीगढ
राज्य पशु — काला हिरण
राज्य पक्षी — उत्तरी गोशावक

🔹️2.)हाल ही में पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
उत्तर- 5

👉भारत और बांग्लादेश के बीच पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है ।

👉बांग्लादेश में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में एक स्मारक बनाए जाने के काम का भी दोनों प्रधानमंत्रियों ने उद्घाटन किया.

👉प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से बांग्लादेशी पीएम को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेंट में दी ।

👉बांग्लादेश की आजादी की 50 सालगिरह पर जारी हुआ एक चांदी का सिक्का भी पीएम मोदी के भेंट के तौर पर दिया।

🔹️3.) मार्च 2021 में जारी एकदिवसीय बल्लेबाजों के लिए आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली का स्थान क्या है।
उत्तर- पहला

👉विराट कोहली ने 31 मार्च 2021 को जारी एकदिवसीय बल्लेबाजों के लिए आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

👉विराट कोहली के 870 अंक हैं। रोहित शर्मा को पाकिस्तान के बाबर आज़म से बाद, तीसरे स्थान पर रखा गया है।

👉अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC)की स्थापना 15 जून, 1909 को की गयी थी। वर्तमान में ICC में कुल 105 सदस्य देश शामिल हैं। इसके केवल 12 पूर्णकालिक सदस्य हैं जो टेस्ट मैच खेलते हैं। अन्य 93 देश एसोसिएट सदस्य हैं।

🔹️4.)’I-Learn’ एप किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने लांच किया है?
उत्तर- नागालैंड

👉नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, एस पंग्यानु फॉम ने कोहिमा में अपने कार्यालय कक्ष में राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, CHO के लिए एक क्षमता निर्माण और प्रदर्शन ट्रैकिंग अनुप्रयोग एप i-Learn, लॉन्च किया है।

👉”i-Learn” के बारे में:

👉i-Learn नैदानिक और गैर-नैदानिक क्षेत्रों में नए कौशल को सुधारने और सीखने के लिए स्व-सुविधा से सीखने के साथ CHOs के लिए एक शिक्षण प्रबंधन प्रणाली है.

👉राज्य महामारी को पराजित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह इसने नागा टेलीहेल्थ सेवाओं जैसे डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित कई हस्तक्षेपों को लागू किया है.

👉नागालैंड के बारे में कुछ जानकारी

मुख्यमंत्री — नेफिउ रियो;
राज्यपाल — आर.एन. रवि.

🔹️5.) हाल ही में सरकार ने रेल विकास निगम में कितने प्रतिशत हिसेदारी बेचने का निर्णय लिया है
उत्तर- 15 प्रतिशत

👉सरकार रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.

👉अधिसूचना के मुताबिक सरकार की मंशा RVNL के चुकता पूंजी वाले शेयरों में अपनी 87.84 प्रतिशत शेयरधारिता में से 15 प्रतिशत हिस्से का विनिवेश करने की है।

👉BSE पर आरवीएनएल का शेयर 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.80 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा दर पर 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने में 580 करोड़ रुपये आएंगे.

 

🔹️6.)हाल ही में ब्रिटानिया कंपनी के अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- ऊर्जित पटेल को

👉फड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है।

👉पटेल कंपनी में गैर कार्यकारी और स्वतंत्र डायरेक्टर के तौर पर 31 मार्च 2021 से काम करेंगे। वह अगले पांच साल यानी 30 मार्च 2026 तक इस पद पर रहेंगे।

👉इससे पहले उर्जित पटेल RBI के गवर्नर रह चुके हैं। इस पद पर चार साल का उनका कार्यकाल सितंबर 2016 में शुरू हुआ था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने दिसंबर 2018 में RBI गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया था।

🔹️7.) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सूरत में दांडी यात्रा में भाग लिया है।
उत्तर- मध्यप्रदेश

👉 मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूरत के छापरभाटा में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दांडी यात्रा कार्यक्रम का आयोजित हुआ ।

👉इस अवसर पर गुजरात के वन एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रमण लाल पाटकर, सांसद दर्शना बेन आदि उपस्थित थे।

👉12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा नमक सत्याग्रह प्रारंभ किया था और 5 अप्रैल को दांडी नवसारी पहुंच कर एक मुट्ठी नमक उठाकर अंग्रेज शासन द्वारा नमक पर लगाए गए प्रतिबंध को तोड़ दिया था।

 

🔹️8.)हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस वर्ष तक UP के हर गरीब के पास घर होने की घोषणा की है।
उत्तर- 2022

👉उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्ष 2022 तक उत्तरप्रदेश के हर गरीब के पास घर होने की घोषणा की है ।

👉प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक हर भारतीय के पास अपना आवास होने का लक्ष्य रखा है. साल 2014-15 के बीच इसके लिए 1 करोड़ आवास बनाने की जानकारी हुई।

👉कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने मानबेला में पीएम आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण भी किया।

🔹️9.)हाल ही में किस को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर- रजनीकांत

👉दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला ।

👉 रजनीकांत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1975 में बनी तमिल फिल्म “अपूर्व रागंगल ” से की थी | इस फिल्म में निर्देशक बालचन्दर में उनको श्रीविद्या के पति का छोटा सा रोल दिया था और कमल हसन इस फिल्म में मुख्य अभिनेता थे |

👉अभिनेता प्राण, शशि कपूर, मनोज कुमार, विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन सहित अब तक 50 लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है।

🔹️10.)हाल ही में किस राज्य में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप को स्थगित किया है?
उत्तर- झारखंड

👉कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11वीं जूनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है.

👉राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट 3 से 12 अप्रैल के बीच झारखंड के सिमडेगा में खेला जाना था

👉राज्य सरकार और सिमडेगा के जिला आयुक्त के निर्देशों के बाद हॉकी इंडिया ने चैम्पियनशिप स्थगित करने का निर्णय लिया ।

 

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Reply to “Daily Current Affairs – 03 April 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *