Current Affairs

Daily Current Affairs – 05  April 2021

Daily Current Affairs – 05 

April 2021

🔹️1.) विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?

👉चौदहवाँ वार्षिक विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2 अप्रैल 2021 को है।

👉विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2021 का विषय “कार्यस्थल में समावेश: चुनौतियां और एक महामारी विश्व में अवसर” है।

👉इस दिवस का उद्देश्य ऑटिज्म पीड़ित लोगों, विशेष रूप से बच्चों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना है।

🔹️2.) हाल ही में देश का सबसे बड़ा हीरा भण्डार किस राज्य में मिला ?
उत्तर- मध्यप्रदेश

👉मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में राज्य का सबसे बड़ा हिरा भंडार मिला है। छरतपुर के बकस्वाहा जंगल में 3.42 करोड़ के हीरे मिल सकते हैं।

👉बकस्वाहा जंगल में 3.42 करोड़ कैरेट हीरा दबे होने का अनुमान है. इस हीरा भंडार को निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर जंगल खत्म किया जाएगा।

👉देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार मध्य प्रदेश के ही पन्ना जिले में है. यहां कुल 22 लाख कैरेट हीरे का भंडार है. इनमें 13 लाख कैरेट हीरा निकाला जा चुका है. बकस्वाहा के जंगल में पन्ना से 15 गुना ज्यादा हीरे का भंडार होने का अनुमान है ।

🔹️3.) सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया?
उत्तर-मल्लिका श्रीनिवासन

👉साल 2014 में पद्मश्री सम्मान पाने वाली एशिया की टॉप बिजनेस वुमन में शुमार ट्रैक्टरएंड फॉर्म इक्यूपमेंट (TAFE) लिमिटेड की चेयरमैन मल्लिका श्रीनिवासन को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

👉इस पद पर श्रीनिवासन का कार्यकाल तीन साल का होगा।यह पहली बार है कि निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ को PESB के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है,

👉महत्वपूर्ण जानकारी

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री — नरेंद्र मोदी.
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री — जितेंद्र सिंह.

🔹️4.)हाल ही में भारत ने किस देश के साथ 50 मिलियन डॉलर डिफेन्स लाइन ऑफ क्रेडिट समझौता किया ?
उत्तर- मालदीप

👉भारत और मालदीव के बीच 50 मिलियन डॉलर का बेहद महत्वपूर्ण सुरक्षा समझौता किया गया है।

👉मालदीव की राजधानी माले में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मालदीव के रक्षामंत्री मारिया दीदी के बीच 50 मिलियन डॉलर का डिफेंस लाइन ऑफ क्रेडिट एग्रीमेंट साइन किया गया है।

👉 नवंबर में भारत और मालदीव के बीच ग्रेटर माले की कनेक्टिविटी परियोजना के तहत 100 मिलियन डॉलर का करार किया गया था।

🔹️5.) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने तीसरे लॉकडाउन की घोषणा की है?
उत्तर- फ्रांस

👉फ्रांस में यह तीसरी बार है, जब बीते एक साल में कोविड-19 के कारण तीसरी बार लॉकडाउन लगा है।

👉राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक टीवी संबोधन के जरिये चार सप्‍ताह के लिए ‘सीम‍ित लॉकडाउन’ की घोषणा की ।

👉फ्रांस में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 46.46 लाख पहुंच चुका है जबकि यहां कोराना वायरस से अब तक 95,502 लोगों की मौत हो चुकी है।

🔹️6.)हाल ही में केंद्र सरकार ने किस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है?
उत्तर-14 अप्रैल ( डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती)

👉संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर इस साल भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 14 अप्रैल 2021 को देशभर में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है।

👉अंबेडकर के जन्मदिन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की शुरुआत मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद वर्ष 2015 से ही कर रखी है।

👉बाबासाहेब अम्बेडकर के बारे में:

👉बाबासाहेब अंबेडकर का मूल नाम भीमराव रामजी अंबेडकर है.

👉उनके पिता रामजी सकपाल सेना में सूबेदार थे और उनकी माँ भीमबाई कपल एक गृहिणी थीं.

👉उनका परिवार 1897 में मुंबई में बस गया और बाबासाहेब ने एल्फिंस्टन हाई स्कूल में दाखिला लिया. मैट्रिक के बाद, उन्होंने 1907 में एल्फिंस्टन कॉलेज में प्रवेश लिया.

🔹️7.) हाल ही में किस झील को संरक्षित आर्द्रभूमि घोषित किया जाएगा?
उत्तर- डल झील

👉श्रीनगर की डल झील जम्मू और कश्मीर के पांच अन्य प्रसिद्ध लोगों को संरक्षित आर्द्रभूमि घोषित किया जाना है।

👉मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में जम्मू और कश्मीर वेटलैंड प्राधिकरण की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया।

👉डल झील, कश्‍मीर में दूसरी सबसे बड़ी झील है। यह सुरम्‍य झील 26 वर्ग किमी. के बड़े क्षेत्र में फैली हुई है जो श्रीनगर आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का मुख्‍य केंद्र है।

🔹️8.)आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा कब तक बढ़ाई गयी?
उत्तर-30 जून 2021 तक

👉 केंद्र सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराने की समयसीमा को 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दिया है।

👉यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी के चलते हो रही परेशानी को देखते हुए लिया गया है।

👉अब 30 जून 2021 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो इसके बाद से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

🔹️9.) “आनंदम: द सेंटर फॉर हैपिनेस” का उद्घाटन किस सस्थान में किया गया है?
उत्तर-आईआईएम जम्मू

👉केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज भारतीय प्रबंधन संस्थान, जम्मू में एक नए केंद्र का उद्घाटन किया।

👉आनंदम: द सेंटर ऑफ हैप्पीनेस नाम के केंद्र का उद्घाटन वर्चुअल मोड में किया गया।

👉भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू एक सार्वजनिक, स्वायत्त बिजनेस स्कूल है जो जम्मू, जम्मू और कश्मीर, भारत में स्थित है। 2016 में स्थापित, यह 2021 तक है।

🔹️10.)प्रधानमंत्री ‘इगोर माटोविक’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, यें किस देश के प्रधानमंत्री थें।
उत्तर- स्लोवाकिया

👉यह पहला मामला है जब महामारी को संभालने से जुड़े मामले को लेकर कोई यूरोपीय सरकार गिरी है।

👉महामारी को संभालने से जुड़े मामले को लेकर कोई यूरोपीय सरकार गिरी है। राष्ट्रपति जुजाना कैपुटोवा ने इस्तीफा मंजूर कर लिया ।

👉स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर माताविक और उनकी सरकार ने रूसी कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक-5 की खरीद को लेकर हुए गोपनीय करार के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बीच इस्तीफा दे दिया।

 

Download PDF –

 

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *