Current Affairs

Daily Current Affairs – 05 September 2021

Daily Current Affairs – 05 September 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 इनमें से किसने जीता है?
A. जोरेरा
B. एलेजांद्रो प्रीति
C. माती
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.एलेजांद्रो प्रीति

  • 👉मैक्सिकन फोटोग्राफर एलेजांद्रो प्रीति ने बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड जीता है।
  • 👉एलेजांद्रो प्रीति ने संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको के बीच कांटेदार तार क्लैड सीमा की दीवार पर घूमते हुए एक बड़े रोडरनर की तस्वीर को कैप्चर करने के लिए यह पुरस्कार जीता है, जो हैरान की तरह दिखता है।

2.किसने इनोवेशन मिशन पंजाब की शुरुआत की है
A. अमरिंदर सिंह
B. रविश सिंह
C. पिर सिंह
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.अमरिंदर सिंह

  • 👉पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पुरी ने हाल ही में “इनोवेशन मिशन पंजाब” की शुरुआत की है।
  • 👉यह मिशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मिशन है जो वैश्विक निवेशकों और विशेषज्ञों को स्टार्ट-अप को उत्प्रेरित करने के लिए लाएगा।

3. भारतीय नौसेना ने स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
A. यून इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
B. जीतिस इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
C. भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड

  • 👉भारतीय नौसेना ने हाल ही में स्वदेश में ही विकसित नौसेना ड्रोन रोधी प्रणाली की आपूर्ति के लिए सार्वजनिक उपक्रम कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के साथ समझौता किया है.
  • 👉इस ड्रोन रोधी प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित किया है.

4.किस देश के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
A. रूस
B. जापान
C. इजराइल
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.जापान

  • 👉जापान में योशीहिदे सुगा ने देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
  • 👉कोविड-19 के सरकारी प्रबंधन को लेकर लोगों में व्याप्त अक्रोश के बाद सुगा को पद से हटना पड़ रहा है।

5.हाल ही में किसने 100 से अधिक “स्काईस्ट्राइकर” ड्रोन के लिए समझौता किया है?
A. भारतीय सेना
B. जल सेना
C. भूटानी सेना
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.भारतीय सेना

  • 👉भारतीय सेना ने हाल ही में 100 से अधिक “स्काईस्ट्राइकर” ड्रोन के लिए समझौता किया है.
  • 👉 इस ड्रोन की रेंज लगभग 100 किलोमीटर होगी ।
  • 👉यह अपने साथ 5 अथवा 10 किलोग्राम के विस्फोटक के साथ दुश्मन के ठिकानों को खत्म कर सकता है.
  • 👉यह ड्रोन मानवरहित एरियल हथियार है.

6.हाल ही में वैक्सीन वैज्ञानिक डॉ फिरदौसी कादरी ने कौन-सा पुरस्कार जीता है ?
A. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
B. मैग्सेसे पुरस्कार
C. रेमन पुरस्कार
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

  • 👉बांग्लादेशी वैज्ञानिक डॉ. फिरदौसी कादरी ने रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जीता।
  • 👉डॉ. कादरी इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियाल डिजीज रिसर्च, बांग्लादेश (ICddr,b) में एक एमेरिटस वैज्ञानिक हैं।
  • 👉वह 2020 लोरियल-यूनेस्को फॉर वीमेन इन साइंस अवार्ड की विजेता भी हैं, जो उन्हें शुरुआती निदान और वैश्विक टीकाकरण की वकालत और विकासशील देशों में बच्चों को प्रभावित करने वाले संक्रामक रोगों को समझने और रोकने पर उनके काम के लिए प्रदान किया गया था

7.न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और किस देश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है?
A. श्री लंका
B. नेपाल
C. बांग्लादेश
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.बांग्लादेश

  • 👉ब्रिक्स देशों के समूह द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है.
  • 👉 न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना वर्ष 2015 में ब्रिक्स सदस्यों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने की थी.
  • इसका मुख्यालय शंघाई में है.
  • इसका पहला क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में स्थापित किया गया था.

8.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
A. चेटेश्वर पुजारा
B. विराट कोहली
C. रोहित शर्मा
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.विराट कोहली

  • 👉भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन पूरे कर लिए हैं।
  • 👉 वह 23000 रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

9. हाल हीं मे किस मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण योजना के दिशा-निर्देशों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की।
A. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
B. परिवहन मंत्रालय
C. नीति आयोग
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

  • 👉सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण योजना के मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है।
  • 👉दस सदस्यीय समिति की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार और प्रसार भारती के सदस्य अशोक कुमार टंडन करेंगे।
  • 👉समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। इसकी सिफारिश से सरकार को पत्रकार कल्याण योजना के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार करने में मदद मिलेगी।

10. हाल हीं मे किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान कर दिया।
A. असम
B. केरल
C. तमिलनाडु
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.असम

  • 👉असम सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने की घोषणा की है।
  • 👉यह ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर स्थित है और राज्य का सबसे पुराना वन्यजीव अभ्यारण्य है।
  • 👉यह 79.28 किमी2 के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें भारतीय गैंडे, पिग्मी हॉग, एशियाई हाथी, जंगली जल भैंस और बंगाल टाइगर सहित समृद्ध वनस्पतियां और जीव हैं।
  • 👉इसे 1985 में वन्यजीव अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रीय उद्यान में अपग्रेड किया गया, और 2016 में इसे टाइगर रिजर्व के रूप में मान्यता दी गई थी।

Join WhatsApp Group

 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *