Current Affairs

Daily Current Affairs – 06 December 2021

Daily Current Affairs – 06 December 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.विश्व मृदा दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया हैं।
A.7दिसंबर
B.5 दिसंबर
C.8 दिसंबर
D.9 दिसंबर

उत्तर — C.8 दिसंबर

  • 👉8 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और मिट्टी के संसाधनों के सतत प्रबंध के लिए दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है.
  • 👉साल 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस बनाने की घोषणा की थी.
  • इस दिवस को पहली बार 5 दिसंबर 2014 को मनाया गया था.

2.हाल ही में विनोद दुआ का निधन हुआ वह कौन थे?
A.पत्रकार
B.लेखक
C.संपादक
D.सगीतकार

उत्तर — A.पत्रकार

  • 👉वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया। विनोद दुआ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे
  • 👉67 साल के विनोद दुआ मीडिया में एक जाना पहचाना नाम थे। विनोद दुआ ने दूरदर्शन के लिए भी काम किया था।

3.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है?
A. जसवीस
B.ओमजोसग
C.अलका उपाध्याय
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.अलका उपाध्याय

  • 👉वरिष्ठ नौकरशाह अलका उपाध्याय को केंद्र द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष चुना गया है। अलका उपाध्याय मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

4.हाल ही में खगोलविदों ने GJ 367b की खोज की है वह क्या है?
A.तारा
B. उपग्रह
C.ग्रह
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.ग्रह

  • 👉हाल ही में खगोलविदों ने GJ 367b की खोज की है – जो की अल्ट्रा शॉर्ट ग्रह है जो एक मंद लाल बौने तारे की परिक्रमा कर रहा है.
  • 👉यह एक चट्टानी ग्रह है। यह पृथ्वी के आकार का 70% है। और यह पृथ्वी के द्रव्यमान का 55% है।
  • 👉 यह GJ 367b को सबसे हल्के ज्ञात बाह्यग्रहों में से एक बनाता है.

5.‘40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले’ में किस राज्य के पवेलियन ने स्वर्ण पदक जीता है ?
A.असम
B. केरल
C.बिहार
D.गोवा

उत्तर — C.बिहार

  • 👉भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मेले में बेहतर प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित करने वाले पैवेलियन व कलाकारों को छह श्रेणियों में सम्मानित किया.

6.संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में फ्रांस के साथ कितने राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
A.75
B.80
C.70
D.60

उत्तर — B.80

  • 👉फ्रांस के साथ 80 राफेल लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में 14 अरब यूरो के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
  • 👉 राफेल जेट के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर है. यह डील फ्रांस में 7000 नौकरियों का समर्थन भी करेगा.

7.” हाल ही मे किस ने आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया।”
A.प्रसार भारती
B.राकेश कुमार
C.रविन्द्र नटी
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.प्रसार भारती

  • 👉”प्रसार भारती ने 5जी प्रसारण जैसे उभरते मानकों के अनुरूप डिजिटल स्थलीय प्रसारण के लिए अगली पीढ़ी के प्रसारण समाधान विकसित करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया है।”

8.बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘जवाद ’ का नाम किस देश ने दिया है ?
A. भारत
B.सऊदी अरब
C. चीन
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.सऊदी अरब

  • 👉सऊदी अरब ने इस तूफान का नाम ‘जवाद’ रखा है जवाद एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ ‘उदार’ होता है.
  • 👉‘चक्रवात’ का शाब्दिक अर्थ है- एक गोल घेरे में घूमती हुई हवा. चक्रवात को एक प्रकार से घूमती हुई हवाओं का स्तम्भ भी कहा जा सकता है.
  • चक्रवात मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं – शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात तथा उष्ण कटिबंधीय चक्रवात

9.किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
A. उत्तर प्रदेश
B.हिमाचल प्रदेश
C.मध्यप्रदेश
D.इसमे से कोई नहीं

उत्तर — B.हिमाचल प्रदेश

  • 👉हिमाचल प्रदेश पुलिस को आज राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • 👉हिमाचल प्रदेश देश का आठवां राज्य है, जहां की पुलिस को ये सम्मान प्राप्त हुआ है.
  • हिमाचल पुलिस को उसकी कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन व शांति व्यवस्था बनाए रखने जैसे बेहतरीन कार्य के आधार पर ही ये सम्मान मिला है.

10.उत्तर प्रदेश के किस जिले में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया गया है?
A.भोपाल
B.गोरखपुर
C.आसपुर
D.नियाबाद

उत्तर –गोरखपुर

  • 👉केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है।

11.भारत के हवाई अड्डों में किस वर्ष से फेस रिकग्निशन स्कैनिंग करने की घोषणा की गयी है?
A.2022
B.2023
C.2025
D.2026

उत्तर –2022

  • 👉इस परियोजना को लागू करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा NEC कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है.
  • 👉यह सुविधा शुरू करने वाले पहले हवाई अड्डे कोलकाता, पुणे, वाराणसी और विजयवाड़ा हैं.

12.हाल ही में टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 में से 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी कौन बने हैं ?
A.सऊदी
B.जस बेरी
C.एजाज पटेल
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर —  एजाज पटेल

  • 👉भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है.
  • मुंबई के वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने एक पारी में 10 विकेट चटकाए.
  • 👉भारत के दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था.
  • इंग्लैंड के दिग्गज जिम लेकर ने सबसे पहले टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था.
 Day to Day Current Affairs 2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *