Current Affairs

Daily Current Affairs – 07 December 2021

Daily Current Affairs – 07 December 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.हाल ही में भारत और किस देश ने साथ मिलकर “मैत्री दिवस” मनाने की घोषणा की है?
A.7 दिसंबर
B.9 दिसंबर
C.6 दिसंबर
D.8दिसंबर

उत्तर — C.6 दिसंबर

  • 👉1971 में बांग्लादेश की आजादी से ठीक 10 दिन पहले, 6 दिसंबर 1971 को भारत ने बांग्लादेश को मान्यता दी थी।
    👉बांग्लादेश को मान्यता देने की याद में 6 दिसंबर को “मैत्री दिवस” मनाया जाएगा.
  • बांग्लादेश और नई दिल्ली के अलावा दुनिया भर के 18 देशों में मैत्री दिवस मनाया जा रहा है.

2.हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर स्मृति मंधाना को बनाया है ?
A.आईआईटी मद्रास
B.आईआईटी जयपुर
C.आईआईटी दिल्ली
D.आईआईटी राजकोट

उत्तर — A.आईआईटी मद्रास

  • 👉आईआईटी मद्रास ने इनक्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI का ब्रांड एंबेसडर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को बनाया है.
  • 👉जिसका उद्देश्य सभी के बीच खासकर महिलाओं के बीच तकनीकी शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करना है.

3.कौन सा शहर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
A. सूरत
B. गाँधीनगर
C.दिल्ली
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.दिल्ली

  • 👉भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है।

4.किस राज्य सरकार ने बैक टू वर्क योजना शुरू की है ?
A.केरल
B.तमिलनाडु
C.राजस्थान
D.तेलंगााना

उत्तर — C.राजस्थान

  • 👉राजस्थान सरकार पारिवारिक हालात के कारण नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं के लिए विशेष योजना ‘बैक टू वर्क’ लाई है.
  • इसके तहत तीन साल में 15,000 महिलाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है.

5.देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौनसा राज्य बना है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.गुजरात
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.गुजरात

  • 👉रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है।
  • इसने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है।

6.हाल ही में अनुराग सिंह ठाकुर और योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है?
A.दिल्ली
B.आसपुर
C.गोरखपुर
D.भोपाल

उत्तर — C.गोरखपुर

  • 👉केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन और साथ ही आकाशवाणी के तीन एफएम स्टेशनों का उद्घाटन किया है.

7.अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने हाल ही में फुटबॉल का प्रतिष्ठित सम्मान बैलन डी ऑर रिकॉर्ड कौन सी बार अपने नाम किया है?
A.3
B.10
C.7
D.5

उत्तर — C.7

  • 👉अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने हाल ही में रिकॉर्ड 7वीं बार फुटबॉल का प्रतिष्ठित सम्मान बैलन डी ऑर अपने नाम किया है.

8.‘दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मोनिटर रिपोर्ट 2021’ कौन सी कम्पनी में शीर्ष पर कौन रहा है ?
A.JSIS
B.IFFCO
C.FISK
D.UJDBD

उत्तर — B.IFFCO

  • 👉यह रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर कारोबार के अनुपात पर आधारित है.

👉IFFCO –
Indian Farmers Fertiliser Cooperative
मुख्यालय – नई दिल्ली
स्थापना – 3 November 1967
अध्यक्ष – दिलीप संघानी

9.भारत और किस देश ने हाल ही में आर्थिक सहयोग के लिए चार सूत्री पैकेज को तैयार किया है?
A.नेपाल
B.श्रीलंका
C. बांग्लादेश
D. रूस

उत्तर — B.श्रीलंका

  • 👉भारत और श्रीलंका ने हाल ही में आर्थिक सहयोग के लिए चार सूत्री पैकेज को तैयार किया है.
  • जिसमें खाद्य और दवाओं के आयात को कवर करने के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए मुद्रा स्वैप व्यवस्था शामिल है.

10.केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में किस राज्य में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया है?
A.राजस्थान
B.मणिपुर
C.उत्तर प्रदेश
D.तेलंगाना

उत्तर — B.मणिपुर

  • 👉केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, शिपिंग एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में मणिपुर के मोरेह में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया है.

11.भारत किस देश के साथ करीब 7.5 लाख AK-203 असॉल्ट राइफल खरीदने का सौदा करने वाला है?
A.द.कोरिया
B.इंग्लैंड
C.रूस
D.अमेरिका

उत्तर — C.रूस

  • 👉अब इसी कड़ी में भारत को जल्द ही रूस की तरफ से 7.5 लाख AK-203 असॉल्ट राइफल मिलने जा रही हैं.
  • 👉भारत ने रूस से 5.43 अरब डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपये) में पांच एस-400 रेजीमेंट खरीदने के लिए अक्टूबर 2019 में समझौता किया था.

12.कोवैक्सीन के बाद ZyCov – D दूसरा स्वदेशी टीका हाल ही में भारत के कितने राज्यों में लांच किया गया है?
A.2
B.7
C.5
D.10

उत्तर — B.7

  • 👉यह टीका केवल 12 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों को ही दिया जाना है. ZyCov-D को सुई-मुक्त एप्लीकेटर का उपयोग करके लगाया जाता है.
  • 7 रज्य–
    तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश
 Day to Day Current Affairs 2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *