Daily Current Affairs – 08 December 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.सशस्त्र सेना झंडा दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया हैं।
A.9 दिसम्बर
B.6 दिसम्बर
C.7 दिसम्बर
D.8 दिसम्बर
उत्तर — C.7 दिसम्बर
- 👉7 दिसम्बर को पूरे भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
- 👉 यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है।
👉 यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
2.हाल ही में किसे फिक्की का अगला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
A.रविन्द कुणार
B.राजेश कुमार
C.संजीव मेहता
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर — C.संजीव मेहता
- 👉हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता उद्योग मंडल फिक्की के अगले अध्यक्ष होंगे।
- 👉फिक्की की 18 दिसंबर को होने वाली 94वीं वार्षिक आमसभा में मेहता को नया अध्यक्ष चुना जाएगा।
3.‘अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस 2021’ कब मनाया गया है ?
A.7 दिसंबर
B.9 दिसंबर
C.5 दिसंबर
D.6 दिसंबर
उत्तर — C.5 दिसंबर
- 👉अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस, जिसे आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस भी कहा जाता है, हर साल 5 दिसंबर को मनाया जाता है.
- 👉इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों और संगठनों के प्रयासों का समर्थन करना और सरकारों को उनके हितों के लिए प्रोत्साहित करना है.
4.भारत का कौन सा राज्य 100% कोविड-19 टीकाकरण करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
A.केरल
B.हिमाचल प्रदेश
C.गोवा
D.उत्तर प्रदेश
उत्तर — B.हिमाचल प्रदेश
- 👉भारत का हिमाचल प्रदेश 100% कोविड-19 टीकाकरण करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
- 👉इस राज्य में कुल 100% आबादी (18+) का टीकाकरण करवा लिया है. हिमाचल प्रदेश में 53,86,393 लाख लोगों को दूसरी डोज़ दी चुकी है.
5.भारत के किस शहर में अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन 2021 का आयोजन होगा ?
A.लखनऊ
B.भोपाल
C.नई दिल्ली
D.चेन्नई
उत्तर — C.नई दिल्ली
- 👉भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है.
- 👉इस सम्मेलन का आयोजन एससी और एसटी विधायकों एवं सांसदों के फॉर्म डॉ आंबेडकर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया जा रहा है.
6.विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
A.रूस
B. इंग्लैंड
C.दक्षिण कोरिया
D.ऑस्ट्रेलिया
उत्तर — C.दक्षिण कोरिया
- 👉साल 2025 में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण कोरिया के शहर ग्वांगजू में किया जाएगा।
- 👉 दक्षिण कोरिया तीसरी बार विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन करवा रहा है।
- इससे पहले 1985 व 2009 में इसका आयोजन किया गया था।
7.भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में जर्मनी को हराकर किस टीम ने ख़िताब अपने नाम किया है?
A.जर्मनी
B.अर्जेंटीना
C.जापान
D.भारत
उत्तर — B.अर्जेंटीना
- 👉भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में जर्मनी को 4-2 से हराकर अर्जेंटीना हॉकी टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है.
- यह अर्जेंटीना का दूसरा विश्व कप खिताब है. इससे पहले टीम साल 2005 में भी यह खिताब जीत चुकी है.
8.किस राज्य की सरकार ने महिलाओं के लिए ‘बैक टू वर्क योजना ’ को लॉन्च किया है ?
A.राजस्थान
B.तेलंगाना
C.तमिलनाडु
D.गुजरात
उत्तर — A.राजस्थान
- 👉इस योजना में विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.
- 👉राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना को मंजूरी दे दी है.
राजस्थान
राजस्थान की राजधानी – जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत (कांग्रेस पार्टी से है)
राजस्थान के गवर्नर – कलराज मिश्रा
राजस्थान के मुख्यन्यायाधीश – अकिल अब्दुल हामिद कुरैशी
9.भारत और किस देश के बीच हाल ही में एकुवेरिन अभ्यास आयोजित किया गया?
A.नेपाल
B.मालदीव
C.श्री लंका
D.रूस
उत्तर — B.मालदीव
- 👉भारत और मालदीव के बीच हाल ही में एकुवेरिन अभ्यास आयोजित किया गया.
- 👉यह भारत और मालदीव की सेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है.
- 👉 यह अभ्यास 2008 से भारत और मालदीव के बीच आयोजित किया जा रहा है.
10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हमार आपन बजट’ नाम से एक वेब पोर्टल लांच किया है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.झारखंड
D.राजस्थान
उत्तर — C.झारखंड
👉झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से ‘हमार आपन बजट’ नाम से एक वेब पोर्टल और राज्य के वित्त विभाग द्वारा तैयार एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।
Day to Day Current Affairs 2021- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF