1.)विश्व एड्स वैक्सीन डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर — 18 मई
👉दुनियाभर में हर साल 18 मई को विश्व एड्स टीकाकरण दिवस या एचआईवी वैक्सीन जागरूकता दिवस लोगो में एड्स के टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
यह दिवस इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि एड्स जैसी बीमारी के लिए टीके की खोज करने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया जा सके।
👉विश्व एड्स टीकाकरण दिवस का इतिहास-
1997 में 18 मई को मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा एक भाषण दिया गया था
इसी के आधार पर विश्व एड्स टीकाकरण दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।
2.) CLAP नाम से किस भारतीय राज्य सरकार ने एक स्वच्छता अभियान आरम्भ किया है ?
उत्तर — आंध्र प्रदेश
👉आंध्र प्रदेश सरकार ने CLAP जगन्नाथ स्वच्छ संकल्पम कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।
👉यह योजना जुलाई के महीने में शुरू होगी।
मुख्यमंत्री — वाई .एस. जगनमोहन रेड्डी
राज्यपाल –.विश्व भूषण हरिचंदन हैं
राजधानी — अमरावती हैं।
स्थापना दिवस — 1 नवंबर 1956
3.)किस राज्य के मुख्य मंत्री ने एक विधान परिषद की घोषणा की है ?
उत्तर — पश्चिम बंगाल
👉पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सत्ता संभालते ही तृणमूल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किए वादे को निभाने की शुरुआत 50 साल पहले गठबंधन में बनी वाम सरकार के फैसले को पलट कर की है
👉तृणमूलमूल कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता संभालते ही राज्य में विधान परिषद की स्थापना को अनुमति देगी
👉भारत में छह राज्यों में विधान परिषद मौजूद हैं, इनमें, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं
4.)ब्लैक फंगस को महामारी व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
उत्तर — राजस्थान
👉राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है।
👉ब्लैक फंगस के बारे में
म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस एक दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है। लेकिन ये गंभीर इंफेक्शन है,
जो मोल्ड्स या फंगी के एक समूह की वजह से होता है। ये मोल्ड्स पूरे पर्यावरण में जीवित रहते हैं।
ये साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करता है।
👉इसके लक्षण क्या हैं
आंखों में लालपन या दर्द, बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस में तकलीफ, साफ-साफ दिखाई नहीं देना, उल्टी में खून आना या मानसिक स्थिति में बदलाव ब्लैक फंगस के लक्षण हो सकते हैं।
👉 इस राज्यो में फैल रहा है ब्लैक फंगस महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, दिल्ली और कर्नाटक के अलावा अन्य कुछ राज्यों में भी ये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
5.) हाल ही में भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र स्थापित कहा किया गया है ?
उत्तर — पुणे
👉महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंटके सहयोग से पुणे में भारत का पहला कृषि-निर्यात सुविधा केंद्र शुरू किया है।
👉केंद्र अपने विशेषज्ञों के माध्यम से संभावित निर्यातकों को ‘कृषि-निर्यात की फार्म-टू-फोर्क श्रृंखला’ के विभिन्न प्रासंगिक पहलुओं पर मार्गदर्शन करेगा।
👉नाबार्ड के बारे में
नाबार्ड की स्थापना — 12 जुलाई 1982
नाबार्ड का मुख्यालय — मुंबई
नाबार्ड के अध्यक्ष — जी आर चिंताला
6.) किस राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 मरीजों के लिए ‘आयुष घर द्वार’ राजयव्यापी आरोग्य कार्यक्रम शुरू किया गया ?
उत्तर — हिमाचल प्रदेश
👉हिमाचल प्रदेश सरकार ने आयुष विभाग के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को शारीरिक रूप से मजबूत करने के साथ उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आयुष घर-द्वार कार्यक्रम शुरू किया है।
👉हमीरपुर जिले में भी ऑनलाइन यह कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है।
👉आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के नेतृत्व में 75 वर्चुअल ग्रुप बनाए गए हैं।
👉प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक, दोपहर 12 से 12.30 बजे तक तथा शाम को 7 से 7.30 बजे तक योग, ध्यान तथा आयुर्वेद से संबंधित अन्य दिशा-निर्देशों के बारे में ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
7.)किस देश ने महासागर निगरानी उपग्रह सफ़लतापूर्वक प्रक्षेपित किया है
उत्तर — चीन
👉चीन ने विश्वभर में जमीनी वस्तुओं की हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें ले सकने में सक्षम पृथ्वी की निगरानी करने वाले एक नए उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।
👉दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।
👉‘लॉन्ग मार्च-3बी’ रॉकेट के जरिए ‘गाओफेन-14’ उपग्रह को कक्षा में भेजा गया।
8.)हाल ही में ईरान ने फरजाद-बी गैस परियोजना से किसे बाहर किया है?
उत्तर — भारत
👉ईरान ने भारत को फरजाद बी गैस परियोजना से बाहर कर दिया है।
👉इस गैस फील्ड की खोज भारत की ओएनजीसी विदेश लिमिटेड ने की थी।
👉ईरान ने अब इस गैस फील्ड को खुद ही विकसित करने का फैसला किया है।
👉ईरान ने भारत को अरबों डॉलर का झटका दिया है।
9.) कोरोना के बढ़ते कहर से निपटने के लिए किस देश ने 12 से 15 साल के बच्चों के टीकाकरण लिए किस कोरोना वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक को मंजूरी दे दी है?
उत्तर — सिंगापुर
👉कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सिंगापुर ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.
👉सिंगापुर ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को इजाजत दी है.
👉इससे पहले केवल 16 और उससे ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगाने की अनुमति थी।
10.)किस राज्य के मुख्य मंत्री ने 1250 करोड़ रूपये के COVID राहत पैकेज की घोषणा की है
उत्तर — कर्नाटक
👉मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पाने उन लोगों के लिए 1,250 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की, जिनकी आजीविका कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से प्रभावित हुई है।
👉वर्तमान लॉकडाउन अगले सप्ताह की शुरुआत में समाप्त होने वाली है
राज्यपाल — वजुभाई वाला
मुख्यमंत्री — बी एस येदुरप्पा
गठन — 1 नवम्बर 1956
राजधानी — बेंगलुरु
11.)हाल ही में किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो विजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया ?
उत्तर — नई दिल्ली
👉नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट ने ऑडियो-विज़ुअल गाइड ऐप लॉन्च किया।
👉अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2021 के अवसर पर, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) ने ऑडियो-विज़ुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है।
👉ऐप संग्रहालय के दर्शकों को गैलरी में प्रदर्शित भारतीयआधुनिक कला से संबंधित उपाख्यानों और कहानियों को सुनने में सक्षम करेगा।
12.) पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर– मोईद युसूफ
👉पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विशेष सहायक मोईद यूसुफ को देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है।
👉भारत के साथ पर्दे के पीछे बातचीत की खबरें सामने आने के बाद यूसुफ को पदोन्नत किया गया है।
13.हाल ही में किस देश ने अपना सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर ‘सीमोर्ग़ लांच किया ?)
उत्तर — ईरान
👉ईरान ने ‘सीमोर्ग़ ‘ नाम के एक नए सुपर कंप्यूटर का अनावरण किया है
👉यह कम्प्यूटर अब तक के पिछले सुपर कंप्यूटर से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है.
👉सुपरकंप्यूटर को तेहरान के अमीरकबीर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.
👉इसका नाम एक पौराणिक फीनिक्स जैसे पक्षी ‘सीमुर्ग़’ के नाम पर रखा गया है.
Download PDF Join Telegram Channel
Join WhatsApp Group
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF