Current Affairs

Daily Current Affairs – 22 May  2021

Daily Current Affairs – 22 May  2021

1.)विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर — 20 मई

👉इस दिन, 20 मई को, मधुमक्खी पालन के प्रणेता एंटोन जानसा का जन्म 1734 में स्लोवेनिया में हुआ था।

👉मधुमक्खी दिवस का उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में मधुमक्खियों और अन्य परागणकों की भूमिका को स्वीकार करना है

इंसानी गतिविधियों के कारण मधुमक्खियों को होनेवाले खतरों से आगाह करने के लिए विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है.

👉विश्व मधुमक्खी दिवस 2021 का विषय “बी एंगेज्ड: बिल्ड बैक बेटर फॉर बीज़” है।

 

👉मधुमक्खियों के बारे में

अगर मधुमक्खियों का धरती से सफाया कर दिया जाए, तो ग्रह का पूरा पारिस्थितिकी तंत्र आसानी से नष्ट हो जाएगा।

दुनिया में मधुमक्खियों की करीब 20,000 प्रजातियों का अस्तित्व है।

मधुमक्खियां कॉलोनियों में रहती हैं. हर कॉलोनी की रानी, कार्यकर्ता और ड्रोन होते है।

एक औसत मधुमक्खी अपने पूरे जीवनकाल में एक चम्मच शहद का 12वां हिस्सा बनाती है।

2.) किस राज्य सरकार ने इनपुट सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर — छत्तीसगढ़
👉छत्‍तीसगढ़ सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपये की इनपुट सब्सिडी देने की घोषणा की है।

👉इस कदम का उद्देश्‍य छत्‍तीसगढ़ में धान के अलावा अन्‍य फसलों की पैदावार बढ़ाने को प्रोत्‍साहित करना है।

👉खरीफ की सभी प्रमुख फसलों मक्का, सोयाबीन, गन्नाा, कोदो कुटकी, अरहर के उत्पादकों को भी हर साल 9000 रुपये प्रति एकड़ की दर से इनपुट सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है.

3.)किस संगठन द्वारा ‘श्वास’ नामक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर विकसित किया गया ?
उत्तर — इसरो

👉इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) ने मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाया है. जिसका नाम “श्वास” दिया गया है.

👉यह ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने वाले मरीज को ऑक्सीजन का समृद्ध स्तर 95% से अधिक ऑक्सीजन प्रदान करेगा।

👉श्वास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन द्वारा हवा से नाइट्रोजन गैस को अलग कर ऑक्सीजन की मात्रा का बढ़ा कर इसे मरीजों को प्रदान करेगा।

👉यह एक मिनट के भीतर करीब 10 लीटर ऑक्सीजन देने में सक्षम है. जिससे एक ही वक्त पर दो मरीजों का उपचार हो सकता है।

4.)कोरोना संक्रमण के चलते विभिन्न देशों के बाद अब किस देश ने अगले 10 दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है?
उत्तर — श्री लंका

👉श्री लंका सरकार ने देश में वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के अपने प्रयासों के तहत अगले 10 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों की, देश में आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।

राजधानी: श्री जयवर्धनेपुरा कोट

राष्ट्रपति: गोतबया राजपक्षे

5.)हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड-19 के कारण निधन हुआ है?
उत्तर — जगन्नाथ पहाड़िया

👉राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना के कारण निधन हो गया है।

👉पहाड़िया के निधन पर राजस्थान में गुरुवार को 1 दिन का राजकीय शोक रखा।

प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रखा सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहा

👉पहाड़िया का राजनीतिक सफर

करीब 89 वर्षीय पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे।

वे बिहार और हरियाणा के राज्यपाल भी रहे.

पहाड़िया 13 महीने तक राजस्थान के सीएम रहे थे. उन्होंने प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी लागू की थी

वे 1957, 1967, 1971 और 1980 में चार बार सांसद रहे वहीं 1980, 1985, 1990 और 2003 में विधायक चुने गए थे।

6.) भारत मे (21 मई) को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर — आतंकवाद विरोधी दिवस।

👉भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

👉इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के रास्ते से दूर करना है

👉राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की आधिकारिक घोषणा 21 मई, 1991 को भारत के 7वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थी।

👉इसके बाद वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।

7.)किस राज्य सरकार ने ऑक्सीजन संयत्रो को मुक्त विधुत आपूर्ति की घोषणा की है ?
उत्तर — असम

👉असम राज्य में बनने वाले नए ऑक्सीजन संयंत्रों को सरकार नि:शुल्क बिजली मुहैया करवाएगी।

👉ऑक्सीजन संयंत्रों को बहाल करने के लिए सौ फीसदी नि:शुल्क बिजली दी जाएगी

👉ऑक्सीजन संयंत्रों को लेकर ये सभी निर्णय एक जनवरी 2021 से प्रभावी होंगे लेकिन वित्तीय गणना इस वर्ष एक अप्रैल से होगी।

8.)भारतीय नौसेना से ऑक्सीजन संकट से बचने के लिए कौनसा सिस्टम तैयार किया है ?
उत्तर — ऑक्सीजन साइकिलिंग सिस्टम

👉भारतीय नौसेना कीदक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने मौजूदा ऑक्सीजन (O2) की कमी को दूर करने के लिए एक ‘ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम’ (ORS) की अवधारणा और डिजाइन तैयार किया

👉यह ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम (ORS) मौजूदा ऑक्सीजन सिलेंडरों के जीवनकाल का दो से चार बार तक विस्तार करने के लिहाज से डिज़ाइन किया गया है,

9.)श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर — राहुल द्रविड़

👉राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जुलाई में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच होंगे।

👉वह रवि शास्त्री की गैर मौजूदगी में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच होंगे।

👉भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।

👉भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे।

10.) हाल ही में विश्व मेट्रोलॉजी दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर — 20मई

👉मट्रोलॉजी: का अर्थ है ‘माप विज्ञान’।

👉विश्व मेट्रोलॉजी/माप विज्ञान दिवस हर साल 20 मई को मनाया जाता है।

👉1875 में मीटर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

👉20 मई 1875 को पेरिस में मीटर कन्वेंशन नामक अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर करने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं।

11.)किस राज्य सरकार ने औषधीय पौधों के राष्ट्रीय संसाधन की स्थापना की घोषणा की है
उत्तर — महाराष्ट्र

👉महाराष्ट्र कैबिनेट ने तटीय सिंधुदुर्ग जिले में राष्ट्रीय औषधीय पौधा संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स की स्थापना के लिए 50 एकड़ जमीन आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

👉यह भूमि केंद्रीय आयुष मंत्रालय के हवाले की जायेगी जो जिले के डोडामार्ग तालुका के अदाली गांव में स्थित है ।

12.)चीन ने किस देश के साथ अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना शुरू की ?
उत्तर — रूस

👉रूसऔर चीन अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसके तहत रूस दो चीनी शहरों में चार परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण करेगा।

👉रूस और चीन ने 2018 में परमाणु ऊर्जा सहयोग पर समझौता किया था।

👉तियानवान न्यूक्लियर पावर प्लांट जियांगसू प्रांत के लियानयुनगाग में स्थित है.

 

Download PDF Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *