Exam Guide

Exam Guide Daily Dose 21 May 2021

Exam Guide : Daily Dose

प्रश्न – किस राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में दस लाख नल जल कनेक्शन देने की योजना बनाई है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

उत्तर – (B) गुजरात ✅

प्रश्न – भारत ने तकनीक आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ गठजोड़ किया है?
(A) सिंगापूर
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन

उत्तर – (A) सिंगापूर✅

प्रश्न – निम्न में से किसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है?
(A) कमला त्यागी
(B) सुशीला त्यागी
(C) मोहनी अग्रवाल
(D) वैशाली हिवासे

उत्तर –  (D) वैशाली हिवासे✅

प्रश्न – भारत में पीएम केयर्स फंड का उपयोग करके कितने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे?
(A) 250
(B) 331
(C) 551
(D) 467

उत्तर – (C) 551 ✅

प्रश्न – देव बाबा का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में है?
(A) अलवर में
(B) धौलपुर में
(C) भरतपुर में
(D) जयपुर में

उत्तर – (C) भरतपुर में ✅

प्रश्न – मध्यपाषाणिक संदर्भ में वन्य धान का प्रमाण कहां से मिला था ?
(A) चोपानी माण्डो
(C) लेखहिया
(B) सराय नाहर राय
(D) लंघनाज

उत्तर – (A) चोपानी माण्डो✅

प्रश्न – निम्नलिखित में से किसे सर्वप्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया?
(A) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
(B) डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

उत्तर – (C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी✅

प्रश्न – संघीय व्यवस्था में किस संस्था को संविधान का संतुलन चक्र’ माना जाता है?
(A) कार्यपालिका
(C) न्यायपालिका
(B) विधायिका
(D) प्रेस

उत्तर – (C) न्यायपालिका✅

प्रश्न – ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है
(A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
(B) कैल्शियम क्लोरेट
(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट
(D) कैल्शियम बाइक्लोराइड

उत्तर – (A) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट✅

प्रश्न – आस्वान बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) नील
(B) जेम्बेजी
(C) लिम्पोपो
(D) जैरे

उत्तर – (A) नील ✅

 One Liner Questions 

प्रश्न – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(INC) का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
उत्तर – बदरुद्दीन तैयब जी

प्रश्न – भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
उत्तर – सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न – हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है?
उत्तर – कांस्य युग

प्रश्न – चेचक के टीके की खोज किसके द्वारा की गई ?
उत्तर – एडवर्ड जेनर

प्रश्न – रेबीज के टीके की किसके द्वारा की गई ?
उत्तर – लुई पास्चर

प्रश्न – पराश्रव्य तरंगों की आवृति…….होती है ?
उत्तर – 20000 हर्ट्ज़ से अधिक

प्रश्न – विद्युत् धारा की इकाई क्याहै ?
उत्तर – एम्पीयर

प्रश्न – अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ?
उत्तर – काला

प्रश्न – एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?
उत्तर – क्रिकेट

प्रश्न – कांसा किसकी मिश्रधातु है ?
उत्तर – तांबा और टिन

प्रश्न – ‘गीता रहस्य’ पुस्तक किसके द्वारा लांच की गई ?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

 

 You May Like This 

Daily Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *