Current Affairs

Daily Current Affairs – 12 September 2021

Daily Current Affairs – 12 September 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.विश्व ईवी दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया है।
A.9 सितंबर
B.8 सितंबर
C.10 सितंबर
D.7सितंबर

उत्तर –A.9 सितंबर

  • 👉ई-मोबिलिटी के उत्सव को चिह्नित करने के लिए हर साल 9 सितंबर को विश्व ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) दिवस मनाया जाता है।
  • 👉इसका उद्देश्य लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लाभों के बारे में शिक्षित करना है।
  • 👉विश्व ईवी दिवस स्थिरता मीडिया कंपनी ग्रीन द्वारा बनाया गया था। टीवी और विश्व ईवी दिवस 2020 में पहली बार मनाया गया था।
  • 👉चीन दुनिया का सबसे बड़ा ईवी बाजार है जबकि भारत का ऑटोमोटिव उद्योग दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा है, 2030 तक तीसरा सबसे बड़ा बनने की उम्मीद है।

2.हाल ही में “राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021” के प्रबंधन कॉलेजों की श्रेणी में किस संस्थान को प्रथम स्थान हासिल हुआ है?
A.IIM अहमदाबाद
B.IIMकलकत्ता
C.IIM कोटा
D.IIM बैंगलोर

उत्तर –A.IIM अहमदाबाद

  • 👉भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद यानि आईआईएम अहमदाबाद देश का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान है।
  • वहीं, आईआईएम बैंगलोर दूसरा और आईआईएम कलकत्ता देश के क्रमश: दूसरे और तीसरे सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान हैं।
  • 👉इन संस्थानों को यह रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा तैयार एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की मैनेजमेंट कैटेगरी में मिली है।
  • 👉केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न कैटेगरी में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की रैंकिंग एक वर्चुअल कार्यक्रम में जारी की

3.बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
A.केरल
B.उत्तराखंड
C.उत्तर प्रदेश
D. राजस्थान

उत्तर –C.उत्तराखंड

  • 👉बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल और बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
  • 👉लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल होंगे. जबकि सुरजीत सिंह बरनाला के बाद वे प्रदेश के दुसरे सिख राज्यपाल हैं

4.हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा “वतन प्रेम योजना” की शुरुआत की गई है?
A.केरल
B.राजस्थान
C.गुजरात
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.गुजरात राज्य सरकार

  • 👉मुख्यमंत्री के समक्ष योजना के विवरण की प्रस्तुति दी गई।
  • 👉शासी निकाय ने 1,000 करोड़ रुपये के कार्यों का प्रस्ताव रखा, जिसे दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है।
  • 👉वतन प्रेम योजना गुजरात राज्य सरकार द्वारा मादर-ए-वतन योजना का एक नया रूप है।
  • 👉योजना के पुराने संस्करण में, राज्य सरकार और NRIs का योगदान 50:50 था।

5. हाल हीं मे किस ने दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों के लिए नए कानून बनाने के लिए एक समिति का गठन किया
A.नीति आयोग
B.जिला स्तरीय
C.सरकार
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.सरकार

  • 👉”सरकार ने दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरण बिल तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
  • 👉सरकार ने 1940 में बने मौजूदा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट को बदलने के लिए इस कमेटी का गठन किया है।
  • 👉आठ सदस्यीय इस समिति की अध्यक्षता भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ. वी जी सोमानी करेंगे। यह 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी।
  • 👉समिति में निर्माताओं, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और रोगी समूहों सहित विभिन्न हितधारक शामिल हैं।”

6. हाल ही मे भूपेंद्र यादव ने कौनसा पोर्टल लॉन्च किया
A.कीन्हण पोर्टल
B.प्राज्य् पोर्टल
C.प्राण पोर्टल
D.पूराण पोर्टल

उत्तर –C.प्राण पोर्टल

  • 👉केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव ने गैर-प्राप्त शहरों में ‘ब्लू स्काई के लिए स्वच्छ हवा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर 132 शहरों में वायु प्रदूषण के नियमन के लिए प्राण नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है। (एनएसी)।
  • 👉प्राण का मतलब गैर-प्राप्ति शहरों में वायु प्रदूषण के नियमन के लिए पोर्टल है।
  • 👉प्राण पोर्टल सभी के लिए स्वच्छ हवा और नीला आसमान सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) की प्रगति पर नज़र रखने में मदद करेगा।

7.आगामी मेंस टी-20 वर्ल्ड के लिए किस भारतीय टीम का मेंटर चुना गया है?
A.रोहित शर्मा
B. विराट कोहली
C.महेंद्र सिंह धोनी
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.महेंद्र सिंह धोनी

  • 👉अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके भारतीय टीम के पूरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आगामी मेंस टी-20 वर्ल्ड के लिए टीम का मेंटर चुना गया है.
  • 👉उनके मार्गदर्शक में भारतीय टीम ने वर्ष 2007 में टी20 वर्ल्ड, वर्ष 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी.

8. हाल हीं मे कहा पर ट्रांसपोर्ट चौक पर भारत का पहला वायु शोधन टॉवर लॉन्च किया है।
A.चंडीगढ़
B. रूहीगढ़
C. जम्मू
D. कोलकत्ता

उत्तर –A.चंडीगढ़

  • 👉भारत का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर टॉवर, सेक्टर 26 चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक पर चालू हो गया है।
  • 👉चंडीगढ़ के सलाहकार धर्म पाल ने नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक वायु शोधन टावर का उद्घाटन किया।
  • 👉प्यूरिफायर को पियस एयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया था। कंपनी पांच साल तक इसका संचालन और रखरखाव भी करेगी।
  • 👉वायु शोधन टावर 24 मीटर लंबा है।
  • 👉यह ट्रांसपोर्ट चौक के आसपास 500 मीटर के दायरे को कवर करेगा।

9.इनमें से किसने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है?
A.परिवहन शक्ति मंत्रालय
B.सेना शक्ति मंत्रालय
C.जल शक्ति मंत्रालय
D.रेल शक्ति मंत्रालय

उत्तर –C.जल शक्ति मंत्रालय

  • 👉जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है।

10.तमिलनाडु के नए राज्यपाल ’ कौन बने है ?
A.राजा कुमार
B.आर एन रवि
C.स्वाति यूंही
D. इसमे से कोई नहीं

उत्तर –B.आर एन रवि

  • 👉राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने तमिलनाडु और उत्तराखंड में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है।
  • 👉नगालैंड के राज्यपाल आर एन रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

11.भारत सरकार और एडीबी ने किस भारतीय राज्य में ग्रामीण संपर्क का विस्तार करने के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए है
A.जम्मूकश्मीर
B.महाराष्ट्र
C.तमिलनाडु
D.गुजरात

उत्तर –B.महाराष्ट्र

  • 👉एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में महाराष्ट्र में ग्रामीण संपर्क में सुधार लाने के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण के रूप में 300 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए है.
  • 👉 जिसके तहत राज्य के 34 जिलों में अन्य 1,100 ग्रामीण सड़कों के साथ 230 पुलों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

12.हाल हीं मे किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म ‘बॉब वर्ल्ड’ लॉन्च किया
A.बैंक ऑफ बड़ौदा
B.बैंक ऑफ जयपुर
C.बैंक ऑफ यौज
D.बैंक ऑफ भारत

उत्तर –A.बैंक ऑफ बड़ौदा

  • 👉बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने ‘बॉब वर्ल्ड’ नाम से अपना वन-स्टॉप डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। मंच एक ही छत के नीचे “निर्बाध, संपर्क रहित और सहज” बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा।
  • 👉डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म में 220 से अधिक सेवाएं होंगी जिन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
  • 👉नए बैंक ऑफ बड़ौदा ऐप ने एक संपूर्ण और पुरस्कृत अनुभव प्रदान करने के लिए ई-कॉमर्स को भी एकीकृत किया है।

Join WhatsApp Group

 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *