today current affairs | current affairs india | current affairs in hindi | current affairs 2020 | today current affairs pdf | current affairs questions |current affairs – Online Notes Store | daily current affairs 2021
1.हाल ही में “विश्व जैव ईंधन दिवस” कब मनाया गया है?
A. 11अगस्त
B. 10अगस्त
C. 12अगस्त
D.9अगस्त
उत्तर — B.10अगस्त
- 👉विश्व जैव ईंधन दिवस 10 अगस्त को ईंधन के गैर परंपरागत स्रोतों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है
- 👉दिवस जैव ईंधन के सेक्टर में सरकार के विभिन्न प्रयासों को दर्शाता है.
- 👉भारत सरकार ने जैव ईंधर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को चालू किया है.
- 👉2015 से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है.
- 👉ये दिवस सर रुडॉल्फ डीजल के किए अनुसंधान प्रयोग के सम्मान में मनाया जाता है.
- 👉 विश्व जैव ईंधन 2021 का थीम ‘बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा’ पर आधारित है
2.हाल ही मे कौन सा ऐप विश्वभर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है?
A.टिकटॉक
B. फेसबूक
C. व्हाट्सएप्प
D. इसमें से कोई नही
उत्तर –A. टिकटॉक
- 👉शॉर्ट वीडियो के लिए मशहूर चीनी ऐप टिकटॉक 2020 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप रहा है।
- 👉इसने फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया ऐप को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।
- 👉रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप की लिस्ट में चौथे स्थान पर था।
- 👉पिछले साल सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने चीनी कंपनियों से जुड़े 200 से ज्यादा ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें टिकटॉक भी शामिल था
3.भारत और किस देश के बीच अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास का आयोजन किया गया है?
A. रूस
B. अमेरिका
C. सऊदी अरब
D. चीन
उत्तर –C.सऊदी अरब
- 👉भारत और सऊदी अरब के बीच हाल ही में अल-मोहद अल-हिंदी 2021 नाम का पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है.
- 👉इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारत का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि सऊदी अरब पहुंचा है.
4.हाल ही में तेलंगाना के किस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है?
A. रवि मंदिर
B.राम वीर मंदिर
C. रामप्पा मंदिर
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.रामप्पा मंदिर
- 👉तेलंगाना में स्थित काकतीय रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल कर लिया है.
- 👉रुद्रेश्वर रामप्पा मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में किया गया था और इसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया है.
- 👉सरकार ने 2019 के लिए यूनेस्को को इसे विश्व धरोहर स्थल के तौर पर मान्यता देने का प्रस्ताव दिया था.
- 👉रामप्पा को मंदिर निर्माण में 40 साल का समय लगा था.
5.किस राज्य सरकार ने आईटी क्षेत्र के लिए राजीव गांधी पुरस्कार की घोषणा की है?
A. केरल
B. गुजरात
C. महाराष्ट्र
D.राजस्थान
उत्तर –C.महाराष्ट्र
- 👉महाराष्ट्र सरकार ने सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक नए पुरस्कार की घोषणा की है।
- 👉सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थानों को राजीव गांधी पुरस्कार दिया जाएगा।
6.हाल ही में किस राज्य के द्वारा पर्यटकों के लिए एप विकसित करने का फैसला किया है
A. उत्तर प्रदेश
B. गोवा
C. केरल
D.दिल्ली
उत्तर –D.दिल्ली सरकार
- 👉राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी मोबाइल के ऐप पर उलब्ध होगी,
- 👉दिल्ली में पर्यटकों के यात्रा के अनुभवों को इस ऐप के माध्यम से बदल दिया जाएगा,
7.भारत के किस राज्य में बनाये जा रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है?
A. राजस्थान
B. गोवा
C. गुजरात
D. केरल
उत्तर –C.गुजरात
- 👉गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है.
- 👉 यह भारत की समुद्री विरासत को समर्पित होगा. इसका उपयोग भारत की समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा
- 👉यह 400 एकड़ के क्षेत्र को कवर करेगा.
8.हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ किस दिन को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
A. 7 अगस्त
B. 8 अगस्त
C.9 अगस्त
D.5 अगस्त
उत्तर –A.7 अगस्त
- 👉एएफआई प्लानिंग कमीशन के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट ने सात अगस्त को भाला फेंक दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है।
- 👉एएफआई इस दिन पूरे देश में भाला फेंक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराएगा।
- 👉नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था
9.”द अर्थस्पिनर” नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखा है?
A. रानी कुमारी
B. राजेश्वर
C. अनुराधा रॉय
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.अनुराधा रॉय
- 👉”द अर्थस्पिनर” नामक पुस्तक अनुराधा रॉय द्वारा लिखी गई है।
- 👉इस पुस्तक में “एलंगो कुम्हार की जीवन और मस्तिष्क, जिसे एक प्यारे पालतू जानवर के समर्पण, जटिल और असंभव प्रेम, रचनात्मकता के लिए अपने जुनून और छोटी-छोटी हिंसा से उलट-पुलट हुई दुनिया, जो आज के समय की विशेषता है,” पर ध्यान केंद्रित करती है।
10. भारतीय वायुसेना ने किस जगह दुनिया का सबसे ऊँचा मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर का निर्माण किया है?
A. लद्दाख
B. कोच्ची
C. जम्मू
D. इसमें से कोई नही
उत्तर –A. लद्दाख
- 👉भारतीय वायुसेना ने लद्दाख के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में दुनिया में सबसे ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावरों में से एक टॉवर का निर्माण किया है.
- 👉एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा पूर्वी लद्दाख में चल रहे विमानों और हेलीकॉप्टरों के संचालन पर नियंत्रण किया जाता है.
- 👉भारत पूर्वी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी (DBO), फुकचे और न्योमा सहित कई हवाई क्षेत्र भी विकसित करने पर विचार कर रहा है.
- 👉ये स्थान चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से बस कुछ ही मिनटों की दूरी पर हैं.
11. भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में किस खिलाडी को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है?
A. रोहित जोशी
B. राहु कुमार
C. विनेश फोगाट
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.विनेश फोगाट
- 👉भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
- 👉विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
12.लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत कितने स्थान पर है?
A. 132
B. 122
C. 129
D.125
उत्तर –B.122
- 👉लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में युवाओं की स्थिति को मापने वाले एक नए ‘वैश्विक युवा विकास’ सूचकांक में भारत 122वें स्थान पर है.
- 👉युवा विकास की त्रिवार्षिक रैंकिंग ने भारत को 2010 और 2018 के बीच सूचकांक में शीर्ष पांच में शामिल किया,
- 👉 साथ ही अफगानिस्तान और रूस के साथ, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उनके अंकों (स्कोर) में औसतन 15.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
Day to Day Current Affairs 2021
One Reply to “Daily Current Affairs – 13 August 2021”