Current Affairs

Daily Current Affairs – 14 March 2021

Daily Current Affairs – 14 March 2021

🔹️1.) हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा भिकारी पश्चिम बंगाल में है।

👉सरकार द्वारा जारी आकंड़े के मुताबिक देशभर में कुल 4,13,670 भिखारियों की संख्या है, जिसमें 2,21,673 पुरुष और 1,91,997 महिला भिखारी हैं. सबसे ज्यादा 81,244 भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं.

🔰 जानिए कहां सिर्फ 2 भिखारी 🔰

👉इस सूची में सबसे दिलचस्प आंकड़ा सबसे कम भिखारियों को लेकर है. इस मामले में लक्षद्वीप सूची में शीर्ष स्थान पर है. यहां सिर्फ 2 भिखारी हैं.

🔹️2.) हाल ही में जापान में दुनिया का सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर उपयोग कर लिए तैयार किया है

👉रिकेन (RIKEN) और फुजित्सु (Fujitsu) नामक जापानी वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान ने छह साल पहले “फुगाकू (Fugaku)” विकसित करना शुरू कर दिया था. यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर है.

🔰 महत्वपूर्ण बिंदु 🔰
👉फिर अप्रैल 2020 में COVID-19 महामारीसे निपटने के लिए विशेष परियोजनाओं के लिए सुपर कंप्यूटर का परीक्षण किया गया .

🔹️3.) हाल ही में अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रूप में पदोन्नत हुए है ।

👉कद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)प्रादेशिक सेना में कप्तान (Captain) के रूप में नियुक्त होने वाले पहले सांसद बन गए हैं. ठाकुर को 124 इन्फैंट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी (सिख) में कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है.

👉हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार से सांसद अनुराग ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने लेफ्टिनेंट के तौर पर प्रादेशिक सेना में शामिल किया था. ठाकुर को पदोन्नति देकर 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन नियुक्त किया गया है.

🔹️4.) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर महिला मिताली राज बनी है।

👉भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में इतिहास रच दिया.

👉मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं.

 

🔹️5.) हाल ही में चीन और रूस ने अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षेर किये है ।

👉चीन (China)और रूस (Russia)अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन का संयुक्त रूप से निर्माण करेंगे. साथ ही वे अंतर्राष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन को लेकर व्यापक सहयोग बढ़ाएंगे

👉चीन की चंद्र अन्वेषण परियोजना के चौथे चरण में वे चंद्रमा के दक्षिणीध्रुव में चंद्र अनुसंधान स्टेशन की स्थापना की योजना बना रहे हैं,

 

🔹️6.) नई दिल्ली भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने विशेष महिला मुहल्ला क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की है।

👉दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि अगले वित्तीय वर्ष में शहर भर में विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

👉वर्ष 2021-22 के लिए सरकार के वार्षिक बजट को प्रस्तुत करते हुए डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस योजना की घोषणा की।

🔹️7.)अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री हामेद बकायोको का कैंसर के कारण 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

👉अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के प्रधानमंत्री हामेद बकायोको का 10 मार्च 2021 को निधन हो गया.

👉सरकार के अनुसार, प्रधानमंत्री हामेद बकायोको कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज जर्मनी में चल रहा था. बकायोके के निधन के बाद आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलसेन औटारा ने ट्वीट किया, ‘हमारा देश शोकाकुल है. उन्होंने कहा कि ‘बकायोको एक महान राजनेता, हमारे देश के युवाओं के लिए एक मॉडल, महान उदारता और अनुकरणीय निष्ठा वाले इंसान थे.

🔹️8.) वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जेसन होल्डर की जगह क्रेग ब्रेथवेट टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

👉वस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए जेसन होल्डर की जगह क्रैग ब्रेथवेट को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है.

👉 उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश में हाल में खेली गई सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत दर्ज की थी. ऐसे में श्रीलंका दौरे से पहले बोर्ड ने टेस्ट टीम की कमान ब्रेथवेट के हाथों में सौंप दी है.

🔹️9.) हाल ही में 7500वे जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन मेघालय राज्य में किया गया।

👉परधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनऔषधि दिवस (Janaushadhi Diwas) कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेघालय के शिलांग में बने 7500वें जनऔषधि केंद्र को देश को सौंपा.

🔹️10.) हाल ही मे सऊदी अरब ने खराब, मिलावटी सामान बेचने और फर्जी ऑफर देने को लेकर 184 चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया है।

👉सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने खराब, मिलावटी सामान बेचने और फर्जी ऑफर देने को लेकर 184 चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया है।

👉सऊदी अरब के मंत्रालय ने इन सभी साइटों को ब्‍लॉक कर दिया है।

👉 पाकिस्तान की सरकार ने चीनी एप टिकटॉक पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। पेशावर हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है।

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

Download PDF – Download Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *