Q.1. हाल ही में विश्व रेडियो दिवस कब मनाया गया है
Ans. 13 फरवरी को
Q.2. हाल ही में भारत के किस राज्य में 51वा बाघ अभ्यारण स्थापित किया गया है
Ans. तमिलनाडु में
Q.3. हाल ही में किस देश ने बाबुल क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है
Ans. पाकिस्तान ने
Q.4. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में जलाभिषेक अभियान का उद्धाटन किया है
Ans. मध्य प्रदेश
Q.5 हाल ही में किस राज्य सरकार ने नॉलेज मिशन नामक एक डिजिटल प्लेटफार्म लॉन्च किया है
Ans केरल
Q.6. किस राज्य की पुलिस ने महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नया डिजिटल आउटरीच प्रोग्राम लॉन्च किया है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.7. हाल ही में किस देश की नौसेना ने हिंद महासागर में TROFEX अभ्यास का आयोजित किया है
Ans.भारत
Q.8. भारत के किस राज्य में COVID वारियर मेमोरियल का निर्माण किया जाएगा
Ans.ओडिसा में
Q.9. हाल ही में मणिपुर हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बन गए हैं
Ans. पुलगोरु वेंकट संजय कुमार
Q.10.किस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है?
Ans. हिमाचल प्रदेश