🔹️1.) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में वाहन परिमार्जन नीति की शुरुआत की ।
👉केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 मार्च, 2021 को लोकसभा में वाहन परिमार्जन नीति की शुरुआत की। सरकार द्वारा नीति का उद्देश्य पुराने, अनफिट और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बाहर निकालने के लिए एक इको-सिस्टम बनाना है। लोकसभा में मंत्री ने बताया कि नई नीति प्रदूषकों के वाहनों के उत्सर्जन को कम करके बड़े बदलाव लाएगी।
👉 इस पॉलिसी के तहत पर्सनल व्हीकल्स को 20 साल के बाद और कमर्शियल व्हीकल्स को 15 साल के बाद फिटनेस टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
👉यह प्रस्तावित किया जाता है कि 20 साल से ज्यादा पुराने निजी वाहन यदि फिटनेस टेस्ट में अनफिट पाए जाते हैं और प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर पाते हैं तो उनका पंजीकरण (डी-रजिस्टर्ड) रद्द कर दिया जाएगा।
🔹️2.) हाल ही में मणिपुर राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों को कृषि मशीनरी और उपकरण वितरित किया है ।
👉मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल में 1500 कारीगरों को नॉर्थ ईस्ट रीजन टेक्सटाइल प्रमोशन स्कीम के तहत किसानों को कृषि यंत्र और उपकरण और 10000 की आर्थिक सहायता की। अगले साल 20 हजार तक की सहायाता प्रदान का वादा किया गया है।
👉सीएम एन, बीरेन सिंह ने किसानों को कृषि मशीनरी का आवंटन करने के साथ-साथ कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान की है।
🔰 मणिपुर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 🔰
👉मणिपुर भारत का एक पूर्वोत्तर राज्य है। इसकी राजधानी है इंफाल। मणिपुर के पड़ोसी राज्य हैं: उत्तर में नागालैंड और दक्षिण में मिज़ोरम, पश्चिम में असम, और पूर्व में इसकी सीमा म्यांमार से मिलती है। इसका क्षेत्रफल 22,347 वर्ग कि.मी (8,628 वर्ग मील) है। यहाँ के मूल निवासी मीतई जनजातिके लोग हैं, जो यहाँ के घाटी क्षेत्र में रहते हैं। इनकी भाषा मेइतिलोन है, जिसे मणिपुरी भाषा भी कहते हैं।
🔹️3.) हाल ही में भारत के उड़ीसा राज्य के किसान ने सोलर कार बनाई है।
👉ओडिशा के एक किसान ने सौर ऊर्जा से चलने वाली एक कार का निर्माण किया है। ओडिशा के मयूरभंज के रहने वाले इस किसान ने बताया कि कार में 850 वॉट की मोटर लगी है साथ ही इसमें 100 एएच/54 वोल्ट की बैटरी भी लगी है। उन्होंने कहा कि बैटरी फुल चार्ज होने पर कार एक बार में 300 किलोमीटर तक चल सकती है।
🔰 लॉकडाउन के दौरान आया विचार🔰
👉ओडिशा के मयूरभंज के करंजिया उपमंडल के रहने वाले सुशील अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि उन्हें कोरोना में लगे लॉकडाउन के दौरान कार बनाने का विचार आया था।
🔰8 घंटे में चार्ज हो जाती है बैटरी🔰
👉कार की बैटरी 8 से साढ़े आठ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी देर में चार होती है। लेकिन इस तरह की बैटरियों की लंबी उम्र होती है। लगभग 10 साल।
🔹️4.) हाल ही में रूस के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलीस्कोप लगाया है।
👉रस के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर ऐसा टेलिस्कोप लगाया है तो जो इनर स्पेस यानी धरती के अंदर और आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष दोनों पर नजर रखेगा. ये उन कणों की खोज करेगा
👉रूस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है. इस टेलिस्कोप को साल 2015 से बनाया जा रहा था. इसका काम है न्यूट्रीनोस का पता लगाना. न्यूट्रीनोस दुनिया के सबसे छोटे कण होते हैं. इनकी निगरानी करना या इनकी मात्रा जानना बेहद कठिन है. इसलिए यह टेलिस्कोप लगाया जा रहा है.
👉वैज्ञानिकों ने इस टेलिस्कोप को बैकल-जीवीडी नाम दिया है. इसे बैकल झील में 750 से 1350 मीटर यानी 2500 से 4300 फीट नीचे पानी में तैनात किया गया है. यह झील के किनारे से 4 किलोमीटर दूर है. न्यूट्रीनोस का पता लगाना अत्यधिक कठिन कार्य है.
🔹️5.)थाली में भारतीय रिजर्व बैंक ने एसबीआई बैंक पर दो करोड़ का जुर्माना लगाया है
👉भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
👉यह जुर्माना कमीशन के रूप में कर्मचारियों को पारितोषिक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जारी दिशा-निर्देश समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।
👉केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार जुर्माना बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।
🔹️6.) हाल ही तंजानिया के राष्ट्रपति का निधन हो गया है।
👉तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे मगुफुली का 17 मार्च, 2021 को 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया। तंजानिया के उपराष्ट्रपति ने खबर साझा की और जानकारी दी कि राष्ट्रपति का दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया। उनकी मृत्यु एक संभावित कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित होने की अटकलों के बीच हुई
👉2010 में तंजानिया में परिवहन मंत्री के रूप में दोबारा नियुक्त होने पर उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई.
👉2015 में राष्ट्रपति के रूप में पहली बार नियुक्त हुए थे. इसके बाद 2020 में उन्हें दोबारा चुना गया था.
🔹️7.) भारत-फिनलैंड वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था।
👉भारत-फिनलैंड वर्चुअल शिखर सम्मेलन 16 मार्च, 2021 को आयोजित किया गया था, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और की भागीदारी के साथ फिनलैंड सुश्री सन्ना मारिन गणराज्य के प्रधानमंत्री।
👉आभासी शिखर सम्मेलन का आयोजन द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ आपसी हित के अन्य क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए किया गया था।
👉दोनों नेताओं ने जारी द्विपक्षीय व्यस्तताओं की समीक्षा की और व्यापार और निवेश, नवाचार, शिक्षा, उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5 जी / 6 जी, और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और विस्तारित करने और विविधता लाने के लिए प्रतिबद्ध किया।
🔰 फिनलैंड 🔰
राजधानी: हेलसिंकी;
मुद्रा: यूरो
🔹️8.) हाल ही में जारी विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली बनी है
👉दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को जानने के लिए IQAir ने साल 2020 की विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत का नाम तीसरे नंबर पर आया है. जबकि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में दिल्ली को चुना गया है.
👉2020 में दुनिया के चालीस सबसे प्रदूषित शहरों में से सैंतीस शहर दक्षिण एशिया के हैं. इसी वजह से दक्षिण एशिया में लगभग 13 से 22 फीसदी मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई हैं.
🔰वायु प्रदूषण से होने वाली मौत🔰
👉भारत में साल 2019 की तुलना में 2020 में प्रदूषण में कमी देखने को मिली है. वहीं दक्षिण और पूर्वी एशियाई देश सबसे ज्यादा प्रदूषित जगह मानी जाती हैं. हर साल करीब 70 लाख से ज्यादा मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती हैं.
🔹️9.) हाल ही में एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय सस्मिता लेंका है।
👉भारत के लिए पहली बार, ओडिशा की एक महिला वन अधिकारी, सस्मिता लेंका को यूनाइटेड नेशन के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
👉राज्य में पैंगोलिन तस्करी के रैकेटों का भंडाफोड़ करने के लिए सस्मिता लंनेका को ‘जेंडर लीडरशिप एंड इम्पैक्ट’ श्रेणी के तहत पुरस्कार मिला।
👉अथगढ़ और खून्नपुन्नी में पैंगोलिन की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा करने में मदद की थी।
👉कटक के अथगढ़ में डिवीजनल वन अधिकारी लेंका को प्रदेश में पैंगोलिन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए ‘जेंडर लीडरशिप एंड इंपैक्ट’ श्रेणी के तहत यह सम्मान प्रदान किया गया।
🔹️10.)भारत के नई दिल्ली शहर में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी करेगा।
👉इटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (AIBA) ने घोषणा की है कि 21-31 मई, 2021 तक नई दिल्ली, भारत द्वारा एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी की जाएगी।
👉यह 2021 में आयोजित होने वाला एशिया का पहला मुक्केबाजी टूर्नामेंट होगा।
👉 चैंपियनशिप, जो पहले 2020 में होने वाली थी, महामारी के कारण 2021 तक स्थगित कर दी गई थी।
Join Telegram ChannelJoin WhatsApp Group
Download PDF – Download Now
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF