Current Affairs

Daily Current Affairs – 13 December 2021

Daily Current Affairs – 13 December 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है?
A.8 दिसम्बर
B.7 दिसम्बर
C.9दिसम्बर
D.10दिसम्बर

उत्तर — B.7 दिसम्बर

  • भारत में ‘सशस्त्र बल झंडा दिवस’ दिनांक 7 दिसम्बर, 1949 से मनाया जा रहा है।
  • 👉यह दिवस लोगों से धन का संग्रह करने की दिशा में समर्पित है ताकि इसका उपयोग सशस्त्र कर्मियों, पूर्व सैनिकों के कल्याण और युद्ध में हताहतों के पुनर्वास के लिए किया जा सकें।

2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे?
A.सरयू नहर परियोजना
B. सिराज परियोजना
C. राज नहर परियोजना
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.सरयू नहर परियोजना

  • 👉सरयू नहर परियोजना —
  • यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर परियोजना है।
  • यह परियोजना पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को मिलाकर बनाया गया है।
  • इस परियोजना का मुख्य भाग गोंडा है।
  • जिले में बहराइच के रास्ते गोंडा से आई दो मुख्य नहरों से 45 नहरें निकाली जा चुकी हैं।

3. हाल ही मे ‘दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना’ किस राज्य ने शुरू की ?
A.उत्तर प्रदेश
B.केरल
C.उत्तराखंड
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — C.उत्तराखंड

  • 👉उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है।
  • 👉 इस योजना का उद्देश्य उत्तराखंड के लगभग 53,000 लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है।

4.अमेरिका के बाद निम्न में से किस देश ने चीन के बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक का राजनयिक वहिष्कार करने की घोषणा की है?
A.ईरान और कनाडा
B. भारत और श्री लंका
C.ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा
D. इसमें से कोई नही

उत्तर — C.ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा

  • 👉बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन को एक और झटका लगा है।
  • अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने भी चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार का एलान किया है

5.हाल ही में ‘भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है?
A. सुनील राजपूत
B.राजेंद्र पाल गौतम
C.राजेश कुणार
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.राजेंद्र पाल गौतम

  • 👉दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को मानवता, शांति, प्रकृति व संस्कृति के क्षेत्र में योगदान और दुनिया भर में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार के लिए ‘भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है ।

6.” हाल हीं मे किस बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया।”
A. कोटा बैंक
B.भारतीय रिजर्व बैंक
C. बैंक ऑफ़ बरोदा
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.भारतीय रिजर्व बैंक

  • 👉”भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 दिसंबर, 2021 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया।
  • 👉बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है और अनुमोदन इसे और अधिक वित्तीय सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करने की अनुमति देगा।”

7.हाल ही में किस राज्य में चॉकलेट-बॉर्डर फ्लिटर नाम की तितली की एक नई प्रजाति पाई गई है?
A.सिक्किम
B.गोवा
C. केरल
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.सिक्किम

  • 👉चॉकलेट-बॉर्डर फ्लिटर नाम की तितली की एक नई प्रजाति पाई गई है और इसका वैज्ञानिक नाम जोग्राफेटस डोजोंगेंसिस है।
    👉इसके सबसे करीबी रिश्तेदार मुख्य रूप से दक्षिणपूर्वी चीन और हांगकांग में पाए जाते हैं।

8.हाल ही में जारी भारत कौशल रिपोर्ट 2022 की रिपोर्ट में सर्वाधिक रोजगार योग्य प्रतिभाओं के लिए शीर्ष स्थान किस राज्य ने अर्जित किया है?
A.महाराष्ट्र
B.राजस्थान
C.गुजरात
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर — A.महाराष्ट्र

  • 👉व्हीबॉक्स द्वारा जारी भारत कौशल रिपोर्ट (ISR) 2022 के 9वें संस्करण के अनुसार, महाराष्ट्र ने रोजगार योग्य प्रतिभाओं के उच्चतम सर्वेक्षण वाले राज्यों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, इसके बाद उत्तर प्रदेश और केरल का स्थान है।

9.अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया हैं।
A.8 दिसंबर
B.9 दिसंबर
C.10 दिसंबर
D.11दिसंबर

उत्तर — D.11दिसंबर

  • 👉अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस हर साल 11 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है
  • 👉पहाड़ों के सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 2003 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिन की स्थापना की गई थी।

10.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को 2021 से किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
A.2024
B.2022
C.2025
D.2026

उत्तर — A.2024

  • 👉केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को अगले तीन वर्षों के लिए मार्च 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दी
  • 👉 इस योजना के विस्तार से शेष 155.75 लाख घरों के निर्माण में मदद मिलेगी। इससे 2.95 करोड़ ‘पक्के’ घरों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

11.हाल ही में विश्व बाल कोष दिवस कब मनाया गया है?
A.12 दिसंबर
B.11 दिसंबर
C.10 दिसंबर
D.9 दिसंबर

उत्तर — B.11 दिसंबर

  • 👉इस दिवस को यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रन फंड (यूनिसेफ) दिवस भी कहा जाता हैं.
  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 11 दिसंबर 1946 को युद्ध में नष्ट हुए राशियों के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी.

12.अनन्या बंसल ने एशिया यूथ पैरालंपिक खेलों में कौन-सा पदक जीता है?
A.स्वर्ण
B.रजत
C. कास्य
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर — B.रजत

👉भारत की एथलीट अनन्या बंसल ने एशिया यूथ पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीता और उन् होंने बहरीन के मनामा में एशिया यूथ पैरालंपिक खेलों में एफ-20 श्रेणी में शॉटपुट में भारत का पहला रजत पदक जीता।
👉एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 चौथा संस्करण है और यह 2-6 दिसंबर तक मनामा, बहरीन में आयोजित किया गया।

 Day to Day Current Affairs 2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *