Rajasthan Current Affairs 2022
Current Affairs Rajasthan Current Affairs

15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi । Rajasthan Current Affairs PDF 2022

15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए 15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । 15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

15 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में 2 दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया था?
Ans :- कोटा

♦️ राजस्थान के कोटा में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉन्क्लेव आयोजन किया गया था
♦️ दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी 11 सितंबर 2022 को कोटा, राजस्थान में शुरू हुई थी
♦️ प्रदर्शनी में T-90 और BMP-2 टैंक, आर्टिलरी गन और विभिन्न प्रकार के स्नाइपर तथा मशीनगन सहित रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए गए
♦️ कॉन्क्लेव का औपचारिक उद्घाटन 12 सितंबर 2022 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया।

02. हाल ही में राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार हर जिले के कितने गांवों को मॉडल विलेज के रूप में डेवलप करेगी?
Ans :- 03

♦️ प्रदेश में गहलोत सरकार हर जिले के 3 गांवों को सभी सुविधाओं से जोड़ने जा रही है. सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए हर जिले में तीन गांवों को मॉडल विलेज के रूप में डेवलप किया जायेगा.
♦️ 99 ब्लॉक में ये डवलपमेंट होगा.
♦️ इसके लिए सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों से ऐसे गांवों के नाम मांगे हैं, जो अति पिछड़े क्षेत्रों की सूची में शामिल हैं.
♦️ इससे पहले आशान्वित जिला कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 60 पिछड़े ब्लॉकों का चयन किया गया था, जिसमें ऐसे ब्लॉक भी शामिल कर लिए गए जो कम पिछड़े हैं

03. हाल ही में 7वां बीकानेर थियेटर फेस्टिवल कब से कब तक आयोजित किया जाएगा?
Ans :- 14 से 18 अक्टूबर 2022

♦️ अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं होटल मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में सातवां बीकानेर (Bikaner)थियेटर फेस्टिवल 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.
♦️ थियेटर फेस्टिवल में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित 25 नाटकों का मंचन होगा.
♦️ आयोजन समन्वयक सुनील जोशी ने बताया कि प्रतिदिन पांच नाटकों का मंचन होगा. देश भर से लगभग 500 कलाकार एकत्रित होंगे
♦️ इस बार फेस्टिवल में बच्चों के बाल नाटकों का मंचन भी किया जाएगा


 04. हाल ही में राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने हेतु 148 करोड़ रुपये के बजट को मंजूर किया गया है?
Ans :- जैसलमेर रेलवे स्टेशन

♦️ जैसलमेर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
148 करोड़ के बजट से रेलवे स्टेशन को तीन मंजिला बनाया जाएगा और इसे हेरिटेज लुक भी दिया जाएगा।
♦️ हवाई अड्डे की तरह फूड कोर्ट, अच्छी तरह से सुसज्जित प्रतीक्षालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, एसी और गैर-एसी विश्राम कक्ष और सफाई के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध होंगी
♦️ इस महीने तक काम शुरू होने की संभावना है। इसे पूरा होने में करीब 2 साल लगेंगे।
♦️ रेलवे स्टेशन के परिवर्तन के बाद इसके व्यावसायिक उपयोग की योजना भी तैयार की जाएगी ताकि रेलवे को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सके।

05. हाल ही में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को कितने राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है?
(स) 05

♦️ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश की सर्वाधिक क्षमता स्थापना, अधिकतम सोलर पॉवर क्षमता की स्थापना, सर्वाधिक सोलर कृषि पंपों की स्थापना के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को 5 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले है।
♦️ वहीं अक्षय ऊर्जा के लिए देश में अधिकतम ट्रांसमिशन क्षमता तथा ट्रांसमिशन लाइन की स्थापना के लिए राजस्थान बिजली प्रसारण निगम को भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है
♦️ राजस्थान राज्य स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता में देश में पहले स्थान पर है।

06. याददाश्त की कमी के लिए जिम्मेदार अल्जाइमर रोग का पता लगाने के लिए लैब में नए अणु की खोज किसके द्वारा की गई है?
Ans :- आइआइटी, जोधपुर

♦️ आइआइटी जोधपुर: लैब में बना नया अणु लगाएगा अल्जाइमर बीमारी का जल्द पता
♦️ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर सहित देश के तीन प्रमुख संस्थानों ने याददाश्त की कमी के लिए जिम्मेदार अल्जाइमर रोग का पता लगाने का नया तरीका विकसित किया है।
♦️ इसके लिए लैब में नए अणु की खोज की गई है, जो मस्तिष्क में जाकर प्रतिदीप्ति प्रकाश से अल्जाइमर और उसकी तीव्रता का मापन करेगा।
♦️ इसके लिए चूहे पर सफलतापूर्वक प्रयोग किए गए हैं। भविष्य में इस अणु के जरिए अल्जाइमर बीमारी का शुरुआती दौर में ही पता चल सकेगा
♦️ डिमेंशिया इंडिया रिपोर्ट: 2010 और अल्जाइमर्स एंड रिलेटेड डिसऑर्डर्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत में 76 लाख लोग अल्जाइमर और उससे जुड़ी बीमारी से पीड़ित होंगे।
♦️ अणु का नाम आरएम-28 रखा है।


 07. हाल ही में राजस्थान से किसे नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की हिंदी सलाहकार समिति में तीन वर्ष तक के लिए शामिल किया गया है?
Ans :- डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी

♦️ राजस्थानी व हिंदी के सुपरिचित लेखक-कवि व अनुवादक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की हिंदी सलाहकार समिति में तीन वर्ष तक के लिए शामिल किया गया है।
♦️ डॉ. सोनी हनुमानगढ़ जिले के धन्नासर ग्राम निवासी हैं तथा इन्हें राजस्थानी कविता संग्रह ‘रणखार’ के लिए साहित्य अकादेमी नई दिल्ली का युवा पुरस्कार भी मिल चुका है। ♦️ इनकी अनेक मौलिक और अनूदित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। सोनी वर्तमान में अलवर के जिला कलेक्टर हैं और इन दिनों इनका राजस्थानी कहानी संग्रह ‘भरखमा’ काफी चर्चित है।
♦️ यह ट्रस्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित है तथा विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों के प्रकाशन व प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करता है।

08. हाल ही में आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत किस जिले में ड्रोन एक्सपो-2022’ का आयोजन किया गया था?
Ans :- जयपुर

♦️ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ‘आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत 16 जून को जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित टेक्नो हब में ‘ड्रोन एक्सपो-2022’
का आयोजन किया गया था
♦️ ड्रोन एक्सपो में 50 से अधिक ड्रोन निर्माताओं ने अपने ड्रोन की क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
♦️ आईस्टार्ट राजस्थान’ प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राज्य सरकार की प्रमुख योजना है, जहां वर्तमान में 1700 से अधिक स्र्टाटअप पंजीकृत हैं और 200 स्टार्टअप इनक्यूबेट हैं

16 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
Ans :- डॉ. गुंजन गर्ग or डॉ. गोपाल काबरा

♦️ सवाई मानसिंह चिकित्सालय महाविद्यालय, जयपुर के मुख्य सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर डॉ. गुंजन गर्ग एवं डॉ. गोपाल काबरा को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया तथा ‘भाषा विमर्श’ के स्वर्ण जयंती विशेषांक का विमोचन किया
♦️ हिन्दी लेखन करने वाले साहित्यकारों, पत्रकारों, विज्ञान और तकनीकी, विधि एवं कृषि सहित 6 वर्गों में उत्कृष्ट लेखन को प्रोत्साहन देने के लिए 50 हजार रुपए के रूप में हिन्दी सेवा पुरस्कार भी दिया जाता है।

02. हाल ही में राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के उद्देश्य से “सर्वोदय विचार परीक्षा” का आयोजन कब होगा?
Ans :- 12 अक्टूबर

♦️ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजीव गांधी स्मारक निधि के साझे से महात्मा गांधी के विचारों को लेकर एक परीक्षा आयोजित की जा रही है. जो सर्वोदय विचार परीक्षा है.
♦️ इसका उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों से विद्यार्थियों को रूबरू कराना है. यह परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी.
♦️ परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से चल रही है और विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
♦️ राज्य के विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं. इसमें कई छात्रों ने आवेदन कर दिया है.
♦️ वर्ष 2021-22 के बजट में सर्वोदय विचार परीक्षा के आयोजन की घोषणा की गई थी. वरीयता प्राप्त करने वाले छात्रों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजीव गांधी स्मारक निधि जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित करेगी.

03. हाल ही में पंजाब के वाघा बॉर्डर की तर्ज पर राजस्थान में किस जिले में स्थित खाजूवाला में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू होने जा रही है?
Ans :- बीकानेर

♦️ पंजाब के वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीकानेर के खाजूवाला में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू होने जा रही है।
♦️ खजुवाला के बीएसएफ परेड ग्राउंड में 25 सितंबर से इस अनोखे कार्यक्रम के शुभारंभ की तैयारी सीमा सुरक्षा बल ने पहले ही शुरू कर दी है।
♦️ वाघा बॉर्डर के बीटिंग रिट्रीट और खाजूवाला बॉर्डर में फर्क सिर्फ इतना है कि कोई पाकिस्तानी रेंजर्स नहीं होगा।
♦️ इसी तरह सभी पर्यटक इस खाजूवाला बार्डर और परेड को देखने आएंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

04. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में आठ साल से बंद पड़े कलाकारों के लिए प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय अकादमी अवार्ड और युवा पुरस्कार की पुनः शुरुआत की जाएगी?
Ans :- जोधपुर

♦️ राजस्थान के जोधपुर जिले में आठ साल से बंद पड़े कलाकारों के लिए प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय अकादमी अवार्ड और युवा पुरस्कार पुनः प्रारम्भ करते हुए प्रदेश के विभिन्न कला क्षेत्र के 9 कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
♦️ साथ ही 12 युवा और बाल प्रतिभाओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा,
♦️ यह निर्णय राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की नवगठित बोर्ड के दो दिवसीय साधारण सभा के दूसरे दिन सर्वानुमति से लिया गया है.
♦️ अकादमी अध्यक्ष बिनाका मालू ने सभा की अध्यक्षता करते हुए घोषणा की कि अकादमी प्रदेश में सांस्कृतिक वातावरण को मजबूत करने के लिए वृहद स्तर पर एक ‘कलाकुम्भ’ का आयोजन करेगी, जिसमें प्रदेश के गांव अंचल सहित आम कलाकारों को प्रदर्शन के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
♦️ अकादमी इस वर्ष विभिन्न नाट्य समारोह, शास्त्रीय संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों सहित राष्ट्रीय स्तरीय लोक कलाओं का महोत्सव का आयोजन भी करेगी.

05. हाल ही में 48 करोड़ रूपये की लागत से राजस्थान के किस जिले में आदर्श डेयरी बनाई जाएगी?
Ans :- राजसमंद

♦️ राजसमंद जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से 13 सितम्बर को राजसमंद में मोही के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
♦️ इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया मौजूद थे.
♦️ विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि राजसमंद में आदर्श डेयरी बनाई जाएगी. इसके लिए 48 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
♦️ इस डेयरी के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को डेयरी प्रबंधन सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।

06. हाल ही में 25 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित तीसरे डिजिटेक कॉन्क्लेव 2022 में आईओटी आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये अवार्ड किसे प्रदान किया गया?
Ans :- राजस्थान

♦️ 25 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित तीसरे डिजिटेक कॉन्क्लेव 2022 में राजस्थान को आईओटी आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये अवार्ड प्रदान किया गया।
♦️ राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री डॉ. महेश जोशी ने यह अवार्ड ग्रहण किया।
♦️ जल जीवन मिशन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित जयपुर जिले के 15 गाँवों में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की रियल टाइम मॉनिटरिंग हेतु आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।

07. हाल ही में वर्ष 2023 में अगला अंतरराष्ट्रीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल कहाँ आयोजित होगा?
Ans :- रोम

♦️ भारत में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को सबसे बड़ा साहित्य उत्सव कहा गया है. अब यह साहित्य महोत्सव गुलाबी नगरी से निकलकर दुनिया के अलग-अलग देशों में भी साहित्य की अलख जगा रहा है.
♦️ अगले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन रोम में होगा.
♦️ टीमवर्क आर्ट्स ने घोषणा की है कि अगले साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इटली की राजधानी रोम में होगा.
♦️ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भारत-इटली एसोसिएशन फॉर कोऑपरेशन एंड पार्टनरशिप द्वारा समर्थित किया जाएगा.

08. हाल ही में राजस्थान में किस जिले के डा. महेन्द्र भानावत को उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से लोक भूषण सम्मान दिया जाएगा?
Ans :- उदयपुर

♦️ उदयपुर के डा. भानावत को लोक भूषण सम्मान दिया जाएगा जिसमें उनको सम्मान स्वरूप ढाई लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
♦️ उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान ने वर्ष 2021 के सम्मान व पुरस्कारों की घोषणा की। इसमें राजस्थान से साहित्यकार, लोककलाविज्ञ डा. महेन्द्र भानावत का नाम भी शामिल है। उदयपुर निवासी भानावत को कई सम्मान मिल चुके है।
♦️ उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों में भ्रमण कर वहां की कलाधर्मी जातियों, लोकानुरंजनकारी प्रवृत्तियों, जनजाति सरोकारों तथा कठपुतली, पड़, कावड़ जैसी विधाओं पर लेखन कर कई पुस्तकें लिखी है

17 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कितने करोड़़ रुपए की धौलपुर-भरतपुर चंबल पेयजल परियोजना शुरू किए जाने की घोषणा की है?
Ans :- 3106 करोड़ रुपये

♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेयजल की सुचारू उपलब्धता के लिए 3106 करोड़ रुपये की धौलपुर-भरतपुर चंबल पेयजल परियोजना शुरू की घोषणा की।
♦️ इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा।
♦️ पेयजल की सुचारू उपलब्धता के लिए 3106 करोड़ रुपये की धौलपुर-भरतपुर चंबल पेयजल परियोजना शुरू की जा रही है

02. हाल ही में किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष को “आदर्श विधानसभा अध्यक्ष” का विशेष सम्मान दिया जायेगा?
Ans :- राजस्थान

♦️ राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को भारतीय छात्र संसद द्वारा पुणे में 16 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाले समारोह में विशेष सम्मान से नवाजा जायेगा।
♦️ इस समारोह में डॉ. जोशी को ”आदर्श विधानसभा अध्यक्ष” का विशेष सम्मान दिया जायेगा।
♦️ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को सदन के संचालन में अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुनिश्चित करके लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति सभी नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं के समक्ष लोकतंत्र को प्रचारित किये जाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
♦️ उल्लेखनीय है कि पुणे में 12वीं भारतीय छात्र संसद का आयोजन हो रहा है। पुणे में यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर, 2022 तक राजकीय MIT स्कूल और MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, कोसरूड द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
♦️ इस समारोह का उदघाट्न महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करेंगे

03. हाल ही में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राजस्थान के किस जिले में राजस्थान स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा?
Ans :- हनुमानगढ़

♦️ हनुमानगढ़ नोहर के स्थानीय बालकृष्ण बिहानी स्टेडियम में होने वाली राजस्थान स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रतियोगिता 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।
♦️ जिसमें सभी 33 जिलों की राजस्थानी टीमें हिस्सा लेंगी।
♦️ राजस्थान फुटबाल संघ के तत्वावधान में पहली बार यह चैंपियनशिप नोहर में हो रही है.


 04. हाल ही में बुजुगों, दिव्यांगों व एकल महिलाओं के लिए किस राज्य सरकार द्वारा “सीएम आश्रित सेवा योजना” शुरू की जाएगी ?
Ans :- राजस्थान

♦️ राजस्थान में सरकार द्वारा ई-मित्र @ होम के बाद सरकार अब बुजुगों, दिव्यांगों व एकल महिलाओं के लिए सीएम आश्रित सेवा योजना शुरू करने वाली है।
♦️ इसके लिए सर्विस फेसिलिटेटर भी प्रशिक्षित किए जाएंगे।
♦️ ये घर जाकर जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने, राशन में नाम जुड़वाने, पेंशन व पालनहार सहित विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों के लिए लाभ स्वीकृत करवाने जैसे काम करेंगे।
♦️ इसके लिए विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया है।
♦️ इससे वे परिवार जिनमें सिर्फ दिव्यांग, एकल महिला व बुजुर्ग सदस्य ही हैं, सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे पा सकेंगे।
♦️ इसके लिए उन्हें सिर्फ सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करना होगा। राज्य सरकार ने ऐसे करीब 13 लाख लोगों को जन आधार डेटाबेस से चिह्नित किया है।

05. राजस्थान में कब से वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा?
Ans :- 2 अक्टूबर

♦️ प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
♦️ इस दौरान स्कूली बच्चों सहित आमजन में वन्यजीवों के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने से संबंधित रोचक गतिविधियों आयोजन किया जाएगा।
♦️ 13 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में विभागीय अधिकारियों को पूरे सप्ताह के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए
♦️ प्रदेश में टाइगर की संख्या 100 से अधिक हो गई है।

06. हाल ही में वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 14 और 15 जनवरी को कहां आयोजित किया जाएगा?
Ans :- बीकानेर

♦️ वर्ष 2023 का अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 14 और 15 जनवरी को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित किया जाएगा
♦️ जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में यह जानकारी दी.
♦️ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक जुड़े, के लिए तैयारी करने के निर्देश जारी किए
♦️ कोरोना काल के बाद पहली बार निर्धारित कलेंडर के अनुरूप इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा


 07. हाल ही में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ कहां पर स्थापित करने की मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदान की गई है?
Ans :- जोधपुर

♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थाई पीठ स्थापित करने की मंजूरी दी है।
♦️ साथ ही जोधपुर में स्थाई पीठ का गठन होने तक जोधपुर चल पीठ की बैठक प्रत्येक माह के 8 प्रभावी दिवसों में आयोजित किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
♦️ इससे राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अधिनियम, 1976 तथा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण नियम, 1976 में विहित प्रावधानों के क्रम में जोधपुर में अधिकरण की स्थायी पीठ की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू होगी।
♦️ स्थाई पीठ का गठन होने तक जोधपुर में सर्किट बैंच की बैठक अवधि प्रत्येक माह में 8 प्रभावी दिवस होगी।

08. हाल ही में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना कब से पूरे राजस्थान में लागू हो गई है?
Ans :- 01 मई 2022

♦️ मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 1 मई से पूरे राजस्थान में लागू हो गई है। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी व आईपीडी मरीजों की समस्त दवाइयां एवं जांचें निःशुल्क रहेंगी।
♦️ राजस्थान में 1 मई से ओपीडी एवं आईपीडी सुविधाएं प्रदेशवासियों को पूर्णतः निःशुल्क शुरू कर दी गई है।
♦️ एक माह की अवधि में व्यवस्था का ड्राई रन कर देखा गया और इस दौरान आने वाली समस्याओं को दूर किया गया। अब योजना का औपचारिक प्रारंभ एक मई से शुरू कर दिया गया है।

18 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्‍य की पहली हस्तशिल्प नीति और ‘राजस्थान एमएसएमई नीति-2022’ कब जारी की जाएगी?
Ans :- 17 सितम्बर

♦️ राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 सितम्बर को राज्‍य की पहली हस्तशिल्प नीति और ‘राजस्थान एमएसएमई नीति-2022’ जारी करेंगे।
♦️ राज्य की प्रथम हस्तशिल्प नीति लागू होने से गलीचा, दरी, नमदा, सेरेमिक एवं क्ले आर्ट, पेंटिंग, लेदर क्राफ्ट, आभूषण आदि के दस्तकारों को लाभ होगा व हस्तशिल्प के क्षेत्र में आगामी पांच वर्षों में रोजगार के 50 हजार से अधिक नये अवसर उपलब्ध होंगे
♦️ मुख्‍यमंत्री गहलोत जयपुर में राजस्थान की हस्तकलाओं पर तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘राजस्थानी कारीगरी’ का विमोचन भी करेंगे।
♦️ उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि ‘राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022’ का उद्देश्य हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था करना, परंपरागत कलाओं एवं विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जीवित करना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

02. हाल ही में सामाजिक तौर पर गांवों में बेटियों के लिए उत्थान हेतु राजस्थान के हर जिले की कितनी ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेंडली बनाया जाएगा?
Ans :- 2

♦️ राजस्थान सरकार सामाजिक तौर पर गांवों में बेटियों के लिए उत्साह का माहौल बनाने की पहल कर रही है।
♦️ इसके अंतर्गत अब हर जिले की दो पंचायतों को गर्ल फ्रेंडली पंचायत बनाया जाएगा।
♦️ राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सवाई माधोपुर की 7 ग्राम पंचायतों को इसके तहत विकसित किया है।
♦️ महिला अधिकारिता के शासन सचिव दिनेश कुमार यादव ने बताया कि, बच्चियों के उत्साह का माहौल बनाने में संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों, परिजनों और स्वयं महिलाओं और बच्चियों की भागीदारी आवश्यक है।
♦️ गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत के अंतर्गत बालिकाओं के लिए सामाजिक माहौल तैयार करने की कोशिश की जाएगी

03. हाल ही में राज्‍य में निर्यात संवर्धन के प्रोत्साहन के लिए कितने निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
Ans :- 29

♦️ राजस्थान में निर्यात संवर्धन के प्रोत्साहन के लिए 29 निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन अवार्ड और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के वाले 13 उद्यमियों को उद्योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
♦️ लघु व मध्‍यम उद्योग (एमएसएमई) की क्षमता का दोहन करने के लिए ‘राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) नीति-2022’ भी जारी की जाएगी

04. हाल ही में बिजनेस आइकॉन 2022 अवार्ड से राजस्थान के किस जिले के राहुल सिंघल को सम्मानित किया गया ?
Ans :- टोंक

♦️ टोंक की अदिति हुंडई के सीईओ राहुल सिंघल को जयपुर में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल द्वारा शुभ बिजनेस आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
♦️ दो साल में ग्राहकों के भरोसे के दम पर हुंडई कारों की बिक्री में शानदार सफलता हासिल करने के लिए बिजनेस आइकॉन 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया
♦️ समारोह में प्रदेश के 50 से अधिक उद्योगपतियों को 3 श्रेणियों में सम्मानित किया गया. समारोह में राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजीव अरोड़ा के अलावा राज्य भर के नामी उद्योगपति मौजूद थे

05. हाल ही में राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत कितने किसानों को फल बगीचे विकसित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा?
Ans :- 10 हजार

♦️ प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022-23 बजट घोषणा में राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत आगामी 2 वर्षों में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे विकसित करने के लिए 10 हजार किसानों को अनुदान दिया जाएगा।
♦️ वर्ष 2022-23 बजट घोषणा में आगामी 2 वर्षों में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे विकसित करने के लिए 10 हजार किसानों को अनुदान दिये जाने की घोषणा की है
♦️ जबकि औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए 1500 हेक्टेयर क्षेत्रफल का विस्तार किया जाएगा। इससे 5 हजार किसान लाभान्वित होंगे।
♦️ बजट में किया गया है राज्य के 15,000 किसानों को लाभान्वित करने हेतु 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान
♦️ अनुदान की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाना प्रस्तावित

06. हाल ही में राजस्थान में टीबी मुक्त अभियान में कौनसा जिला अव्वल रहा है?
Ans :- सीकर

♦️ प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सीकर जिला प्रथम रहा है। दूसरे स्थान पर जयपुर- द्वितीय और तृतीय हनुमानगढ़ रहा है।
♦️ सीकर जिले की टीम को यह पुरस्कार जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में दिए गए।
♦️ समारोह में टॉप रहने वाले जिलों के कर्मचारी एवं संस्थानों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। वहीं निक्षय संबल योजना के तहत उपचार ले रहे टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
♦️ टीबी मुक्त अभियान में 2025 तक टीबी रोग से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित है।

07. हाल ही में मिस राजस्थान 2022 का खिताब किसने जीता है?
Ans :- तरूशी राय

♦️ मिस राजस्थान 2022′ का क्राउन तरूशी राय ने जीत लिया है।
♦️ जयपुर के वैशाली नगर की रहने वाली तरूशी राय 20 साल की हैं। तरूशी इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रही हैं।
♦️ रैंप पर 28 फाइनलिस्ट के बीच दोस्ती, बॉन्डिंग के साथ हेल्दी और टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिला।
♦️ फर्स्ट रनरअप प्रियन सेन, सेकेंड रनरअप परिधि शर्मा, थर्ड रनरअप रिया जाखड़ रही
♦️ इवेंट जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शनिवार रात करीब 8 बजे शुरू हुआ

08. हाल ही में किस जिले के लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार रेप्सवाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया है?
Ans :- झुंझुनूं

♦️ झुंझुनूं के लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार रेप्सवाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया है।
♦️ झुंझुनूं जिले के रघुनाथपुरा गाँव के निवासी ले. जन. बसंत कुमार रेप्सवाल को इससे पहले विशिष्ट सेवा मेडल और कई अन्य मेडल भी मिल चुके हैं।
♦️ उन्हें एनडीए में भी स्वर्ण पदक मिला था।

19 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में कौन-सा पदक जीता है?
Ans :- रजत पदक

♦️ राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को के मारकेच सिटी में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में भाला फेंक में रजत पदक हासिल किया है.
♦️ वहीं, भारत के ही अजित कुमार ने 64 मीटर जैवलिन फेंककर स्वर्ण पदक देश के नाम किया है.
♦️ 40 वर्षीय देवेंद्र ने 60.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रजत पदक अपने नाम किया
♦️ राजस्थान के चूरू के मूल निवासी देवेंद्र झाझड़िया अनेक अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड, सर्वोच्च खेल रत्न अवार्ड, पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

02. हाल ही में कोई भूखा ना सोए’ की अवधारणा के साथ सीएम अशोक गहलोत 18 सितंबर को जोधपुर में कितनी नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेंगे?
Ans :- 512

♦️ कोई भूखा ना सोए’ की अवधारणा के साथ सीएम अशोक गहलोत 18 सितंबर को जोधपुर में 512 नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेंगे. इससे प्रदेश में कुल इंदिरा रसोइयों की संख्‍या 870 हो जाएगी.
♦️ बता दें कि रसोई संचालकों को प्रति थाली मिलने वाले अनुदान को इसी साल जनवरी में 12 रुपए से 17 रुपए किया गया था.
♦️ गहलोत ने 20 अगस्त, 2020 को प्रदेश में ‘कोई भूखा ना सोए’ की संकल्पना को मूर्त रूप देकर 213 नगरीय निकायों में 358 स्थायी रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था
♦️ इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूतमन्दों को 8 रुपए में एक समय का भोजन दिया जाता है

03. हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राजस्थान सरकार पर पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
Ans :- 3,000 करोड़ रुपये

♦️ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राजस्थान सरकार पर ठोस और तरल कचरे के अनुचित प्रबंधन के लिए पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है.
♦️ अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य प्रो सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन में कमियों के कारण पर्यावरण को लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए एनजीटी अधिनियम की धारा 15 के तहत मुआवजा देना जरुरी है.
♦️ एनजीटी ने तरल कचरे के उपचार में अंतर के संबंध में लगभग 2,500 करोड़ रुपये और ठोस कचरे के संबंध में लगभग 555 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया। इसने 3,000 करोड़ रुपये की राशि को राउंड ऑफ किया और राजस्थान सरकार को निर्देश दिया


 04. हाल ही में राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है?
Ans :- 02 प्रतिशत

♦️ राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार एथलीट्स को सरकारी नौकरियों में 2 फीसदी आरक्षण देगी. इसके अलावा आउट-ऑफ-टर्न नौकरियों के साथ-साथ खिलाड़ियों और कोच के लिए पेंशन के प्रावधान की घोषणा की है.
♦️ वहीं, इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में देश के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 3 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि को भी बढ़ाने का फैसला किया

05. हाल ही में एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में तीन वर्ष की छूट बढ़ाकर कितने वर्ष की गई है ?
Ans :- 5 वर्ष

♦️ राजस्थान सरकार ने राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-2019 अधिनियम बनाकर एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में तीन वर्ष की छूट प्रदान की थी। अब राज्य सरकार राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम अधिनियम-2022 में तीन वर्ष की इस अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष करने जा रही है।
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 सितंबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) नीति-2022 जारी
इस नीति में शून्य दोष, शून्य प्रभाव (जेडईडी) प्रमाणन प्राप्त करने के लिए नौ हजार एमएसएमई उद्यमों को सुविधाएं मुहैया करवाना प्रस्तावित है।
♦️ नीति में 10 हजार करोड़ रूपये के संचयी निवेश और एक लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ ही 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।
♦️ सरकार के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में एमएसएमई उद्योगों का कुल निर्यात 72 हजार करोड़ रूपये का रहा है।

06. हाल ही में राजस्थान सरकार ने थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत करने के लिए कितने करोड़ पर मंजूर किए हैं?
Ans :- 23.33 करोड़ रुपए

♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर की थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत करने के लिए 23.33 करोड़ रुपए का संशोधित प्रावधान को मंजूर किया है
♦️ थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा सकेगी तथा इससे आमजन को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी
♦️ थानागाजी—लाल पत्थर की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध


 07. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के किस जिले में अनास नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया?
Ans :- बांसवाड़ा

♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को बांसवाड़ा के बागीदौरा में पुल का शिलान्यास किया.
♦️ साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की
♦️ अनास नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसकी लागत करीब 42 करोड़ रुपये आएगी. इस पुल के निर्माण से पूरे क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा

08. हाल ही में किस राज्य को खनन के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
Ans :- राजस्थान

♦️ राजस्थान को खनन के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
♦️ केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राजस्थान के खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने यह पुरस्कार 12 जुलाई, 2022 को ग्रहण किया।
♦️ राजस्थान को प्रोत्साहन स्वरूप कुल ₹ 3.80 करोड़ की नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र और ट्राफी दी गई।
♦️ यह पहला मौका है जब माइंस क्षेत्र में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है

20 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के बाद राजस्थान के सबसे बडे़ स्टेडियम का लोकार्पण कहाँ किया गया था?
(अ) जोधपुर

♦️ खेल में रुचि रखने वाले लोगों के लंबे इंतजार के बाद अब जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम देश को समर्पित कर दिया गया है।
♦️ 18 सितम्बर को सीएम अशोक गहलोत ने स्टेडियम का रेनोवेशन होने बाद इसका लोकार्पण करते हुए इसको देश को समर्पित कर दिया है।
♦️ राजस्‍थान में राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम के बाद जोधपुर का बरकतुल्लाह खान स्टेडियम सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। इसकी क्षमता करीब 40 हजार दर्शक है।
♦️ इस स्टेडियम को बीसीसीआई के मापदंडों के अनुरूप तैयार किया गया है जिससे आईपीएल और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की राह खुल गयी हैं।
♦️ गौरतलब है कि राज्य सरकार ने जोधपुर के स्टेडियम के लिए 20 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की थी। रिनोवेशन का काम जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से हुआ है। स्टेडियम में नए पवेलियन बनवाए गए हैं।

02. हाल ही में किस राज्य के सरकारी अस्पताल में नई व्यवस्था के तहत अस्पतालों में लगे सभी उपकरणों की बारकोडिंग की जाएगी?
(अ) राजस्थान

♦️ राजस्थान के सरकारी अस्पताल में उपचार या जांच के लिए आने वाले मरीजों को मशीन खराब होने का बहाना अब कम सुनाई देगा. प्रदेश सरकार ने चिकित्सा उपकरणों की देखरेख के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है. इस नई व्यवस्था के तहत अस्पतालों में लगे सभी उपकरणों की बारकोडिंग की जाएगी.
♦️ हर मशीन पर 8 अंक वाला बारकोड चस्पा होगा जिसमें कंपनी का नाम उसका पता और मशीन को ठीक करने वाले इंजीनियर का नाम होगा. मशीनों को ठीक करने वाली कंपनी को बारकोड भेजते ही संबंधित मशीन की कुंडली खुल जाएगी और नई व्यवस्था के तहत 24 घंटे के भीतर मशीनें ठीक हो सकेंगी.
♦️ वर्तमान में राजस्थान के कई अस्पतालों में आए दिन जांच लैब सहित कई मशीनें खराब होकर पड़ी हुई हैं. ऐसे में सरकार ने फैसला लेते हुए उन सभी मशीनों को बारकोडिंग के सिस्टम से जोड़कर ऑनलाइन कर दिया है ताकि कोई भी मशीन खराब हो तो संबंधित इंजीनियर से इसे ठीक कराकर मरीजों को राहत दी जा सके.
♦️ इस नई व्यवस्था के तहत हर मशीन को आठ अंकों का बार कोड दिया जाएगा. हर अस्पताल में मशीन का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर होगा.

03. हाल ही में जयपुर में आयोजित समारोह में केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण किसने किया है?
(अ) अशोक गहलोत

♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में आयोजित समारोह में केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण किया.
♦️ सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने केशकला के महत्व और इससे जुड़े लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए केशकला बोर्ड का गठन किया है
♦️ मुख्यमंत्री ने कहा कि केश कला से जुड़े समाज के लोगों के लिए बूथ आवंटन, कियोस्क आवंटन, शिक्षा और रोजगार के लिए ऋण सहायता, इन्दिरा आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना का काम पहले से ही राज्य सरकार कर रही है

04. हाल ही में राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार किसे दिया गया है?
(अ) रामस्वरूप शर्मा

♦️ राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार रामस्वरूप शर्मा, को दिया गया है। इनका संबंध राजस्थान के जयपुर से है
♦️ 17 सितम्बर को जयपुर में एमएसएमई दिवस के मौके पर आयोजित उद्योग रत्न एवं निर्यात पुरस्कार समारोह के अवसर पर प्रदेश में निर्यात संवर्धन के प्रोत्साहन के लिए 29 निर्यातकों को निर्यात प्रोत्साहन अवार्डस्
♦️ और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 13 उद्यमियों को उद्योग रत्न अवार्डस् से भी सम्मानित किया गया।
♦️ इसके अलावा इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए 29 उद्यमियों के साथ 14 हजार करोड़ के निवेश एमओयू का भी आदान-प्रदान हुआ।

05. हाल ही में राजस्थान के किस विधायक को आदर्श युवा विधायक-2021 का विशेष सम्मान प्रदान किया गया है ?
(अ) दिव्या मदेरणा

♦️ राजस्थान के जोधपुर की ओसियां विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को भारतीय छात्र संसद की ओर से शुक्रवार को पुणे में विशेष सम्मान से नवाजा गया
♦️ छात्र संसद के समारोह में दिव्या को आदर्श युवा विधायक-2021 का विशेष सम्मान दिया जाएगा।
♦️ राजस्थान के सबसे युवा विधायकों में शामिल और तेज तर्रार भाषा शैली से चर्चा में रहने वाली दिव्या मदेरणा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
♦️ युवाओं के समक्ष लोकतंत्र को प्रचारित करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। दिव्या मदेरणा की उम्र करीब 38 वर्ष है ‌‌।
♦️ जोधपुर की कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे परसराम मदेरणा के बेटे महिपाल मदेरणा की पुत्री है दिव्या मदेरणा
मदेरणा 2018 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं।
ओसियां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं।
♦️ छात्र संसद में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को आदर्श विधानसभा अध्यक्ष का तो दिव्या मदेरणा को आदर्श युवा विधायक-2021 का विशेष सम्मान

06. हाल ही में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के अनुसार आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देने में राजस्थान का कौन-सा स्थान है ?
(ब) पहला

♦️ नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर
का लाभ देने में पहला स्थान है ?
♦️ राजस्थान में 88 प्रतिशत परिवारों तक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम पहुँच गई है।
♦️ इन परिवारों का कोई न कोई सदस्य राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना या किसी अन्य बीमा योजना का लाभार्थी है।
♦️ देश में स्वास्थ्य बीमा कवरेज का राष्ट्रीय औसत मात्र 41 प्रतिशत है।
♦️ NFHS रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में शहरी से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे लाभांवित हो रहे हैं। शहरों में जहाँ 80 प्रतिशत परिवारों तक बीमा की पहुँच है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 90.4 प्रतिशत परिवार तक स्वास्थ्य बीमा से जुड़ चुके हैं।

07. राजस्थान के किस जिले में पोषण स्वराज अभियान योजना का शुभारंभ किया गया?
(स) बांसवाड़ा

♦️ बांसवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग तलवार के मार्गदर्शन में आंगनबाडी केन्द्र सजेटा में पोषण स्वराज अभियान योजना का शुभारंभ किया गया।
♦️ कार्यक्रम की अध्यक्षता सगेता ग्राम पंचायत की सरपंच सजेता बुज ने की।
♦️ CPDO अनीता जोशी ने पोषण स्वराज कार्यक्रम के तहत संतुलित और पौष्टिक आहार की जानकारी दी।
♦️ महिला पर्यवेक्षक रजनी कोठारी ने कुपोषण पर चर्चा करते हुए संतुलित आहार के प्रदर्शन से अवगत कराया।

08. हाल ही में भारत की पहली AI-संचालित डिजिटल लोक अदालत किस राज्य में शुरू हुई है?
(स) राजस्थान

♦️ राजस्थान ने शुरू की भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत
♦️ भारत की पहली AI-संचालित डिजिटल लोक अदालत 17 जुलाई 2022 को जयपुर, राजस्थान में शुरू की गई।
♦️ इसे राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय उमेश ललित ने राजस्थान में आयोजित 18वीं अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की बैठक के दौरान लॉन्च किया था।
♦️ इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण ने किया। डिजिटल लोक अदालत को ज्यूपिटिस जस्टिस टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित किया गया है।

21 September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में कौन-सा पदक जीता है?
(अ) रजत पदक

♦️ राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने मोरक्को के मारकेच सिटी में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में भाला फेंक में रजत पदक हासिल किया है.
♦️ वहीं, भारत के ही अजित कुमार ने 64 मीटर जैवलिन फेंककर स्वर्ण पदक देश के नाम किया है.
♦️ 40 वर्षीय देवेंद्र ने 60.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रजत पदक अपने नाम किया
♦️ राजस्थान के चूरू के मूल निवासी देवेंद्र झाझड़िया अनेक अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड, सर्वोच्च खेल रत्न अवार्ड, पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

02. हाल ही में किस राज्य को खनन के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(स) राजस्थान

♦️ राजस्थान को खनन के क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
♦️ केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राजस्थान के खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने यह पुरस्कार 12 जुलाई, 2022 को ग्रहण किया।
♦️ राजस्थान को प्रोत्साहन स्वरूप कुल ₹ 3.80 करोड़ की नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र और ट्राफी दी गई।
♦️ यह पहला मौका है जब माइंस क्षेत्र में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है

03. हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राजस्थान सरकार पर पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(ब) 3,000 करोड़ रुपये

♦️ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने राजस्थान सरकार पर ठोस और तरल कचरे के अनुचित प्रबंधन के लिए पर्यावरणीय मुआवजे के रूप में 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है.
♦️ अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य प्रो सेंथिल वेल की पीठ ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन में कमियों के कारण पर्यावरण को लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए एनजीटी अधिनियम की धारा 15 के तहत मुआवजा देना जरुरी है.
♦️ एनजीटी ने तरल कचरे के उपचार में अंतर के संबंध में लगभग 2,500 करोड़ रुपये और ठोस कचरे के संबंध में लगभग 555 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया। इसने 3,000 करोड़ रुपये की राशि को राउंड ऑफ किया और राजस्थान सरकार को निर्देश दिया

04. हाल ही में राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है?
(अ) 02 प्रतिशत

♦️ राजस्थान सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार एथलीट्स को सरकारी नौकरियों में 2 फीसदी आरक्षण देगी. इसके अलावा आउट-ऑफ-टर्न नौकरियों के साथ-साथ खिलाड़ियों और कोच के लिए पेंशन के प्रावधान की घोषणा की है.
♦️ वहीं, इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन में देश के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 3 करोड़ रुपये तक की पुरस्कार राशि को भी बढ़ाने का फैसला किया

05. हाल ही में एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में तीन वर्ष की छूट बढ़ाकर कितने वर्ष की गई है ?
(ब) 5 वर्ष

♦️ राजस्थान सरकार ने राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-2019 अधिनियम बनाकर एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में तीन वर्ष की छूट प्रदान की थी। अब राज्य सरकार राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम अधिनियम-2022 में तीन वर्ष की इस अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष करने जा रही है।
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 17 सितंबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) नीति-2022 जारी
इस नीति में शून्य दोष, शून्य प्रभाव (जेडईडी) प्रमाणन प्राप्त करने के लिए नौ हजार एमएसएमई उद्यमों को सुविधाएं मुहैया करवाना प्रस्तावित है।
♦️ नीति में 10 हजार करोड़ रूपये के संचयी निवेश और एक लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ ही 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।
♦️ सरकार के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में एमएसएमई उद्योगों का कुल निर्यात 72 हजार करोड़ रूपये का रहा है।

06. हाल ही में राजस्थान सरकार ने थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत करने के लिए कितने करोड़ पर मंजूर किए हैं?
(ब) 23.33 करोड़ रुपए

♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर की थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत करने के लिए 23.33 करोड़ रुपए का संशोधित प्रावधान को मंजूर किया है
♦️ थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा सकेगी तथा इससे आमजन को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी
♦️ थानागाजी—लाल पत्थर की मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध

07. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के किस जिले में अनास नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया?
(अ) बांसवाड़ा

♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को बांसवाड़ा के बागीदौरा में पुल का शिलान्यास किया.
♦️ साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की
♦️ अनास नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसकी लागत करीब 42 करोड़ रुपये आएगी. इस पुल के निर्माण से पूरे क्षेत्र को बड़ा लाभ होगा

Download September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi


September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

15 – 21 September 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi

Day to Day National Current Affairs In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *