31 October 2022 Daily Current Affairs
Current Affairs Rajasthan Current Affairs

22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi । Rajasthan Current Affairs PDF 2022

22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए 22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । 22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

 

22 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही राजस्थान में पर्यटन विभाग ने ‘द इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स राजस्थान’ के लिए पर्यटन विभाग ने कितने श्रेणियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं?
(अ) 3
(ब) 5
(स) 8
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️राज्य में जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने आउटलुक ग्रुप के सहयोग से ‘द इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स राजस्थान’ की शुरुआत की है
♦️जयपुर में नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाले पुरस्कार समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे. इसमें राजस्थान पर्यटन से जुड़े पर्यटन व्यवसायी उद्यमियों, संस्थानों, ट्रैवल एजेंटों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. अब तक यह पुरस्कार केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही दिया जाता था।
♦️राजस्थान में पहली बार यह पुरस्कार राज्य स्तर पर दिया जाएगा। ‘द इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स राजस्थान-2022’ के लिए पर्यटन विभाग ने 8 अलग-अलग कैटेगरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 26 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

02. हाल ही में राजस्थान के किस जिले के असिन खान को विश्व विख्यात आगा खान संगीत अवार्ड 2022 से नवाजा जाएगा।?
(अ) बाड़मेर
(ब)अजमेर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️विरासत में मिली सिंधी सारंगी कला को असिन खान लंगा ने अपने दम पर देश ही नहीं विदेश में अलग पहचान बना दी है। असिन खान को विश्व विख्यात आगा खान संगीत अवार्ड 2022 से अक्टूबर 2022 में नवाजा जाएगा।
♦️असिन खान लंगा राजस्थान के बाड़मेर जिले के बरनवा जागीर गाँव के रहने वाले हैं। वंशानुगत लंगा संगीत समुदाय से हैं। जो सिंधी सारंगी वादन कलाकार के रूप में देश—विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके हैं।
♦️ यह अवार्ड मस्कट ओमान में दिया जाएगा। इनके अलावा यह पुरस्कार माली, यूके, तंजानिया, इरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि देशों के कलाकार शामिल हैं। असिन खान के अलावा भारत से जाकर हुसैन को भी नामित किया गया है।
♦️आगा खान सम्मान दुनिया भर में संगीत के क्षेत्र में असाधारण काम करने कलाकारों को दिया जाता है। 29-31 अक्टूबर रॉयल ओपेरा हाउस मस्कट में होने वाले साल 2022 के सम्मान के असिन खान का चयन किया गया है।

03. हाल ही में जोधपुर में संपन्न 16वीं सीनियर स्टेट वुशू चैंपियनशिप किसने जीती है?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️जयपुर के खिलाड़ियों ने जोधपुर में संपन्न 16वीं सीनियर स्टेट वुशू चैंपियनशिप में अपना दबदबा बनाए रखते हुए 38 स्वर्ण समेत कुल 54 पदक जीत टीम चैम्पियनशिप जीती। मेजबान जोधपुर दूसरे और श्रीगंगानगर तीसरे स्थान पर रहे।
♦️पुरुष वर्ग में जयपुर के मुकेश चौधरी, महिला वर्ग में जोधपुर की मंजू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया।
♦️समापन समारोह में खेलमंत्री अशोक चांदना और राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए

04. हाल ही में एजुकेशन संस्था फिजिक्स वाला ने राजस्थान की किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(अ) प्रेप ऑनलाइन
(ब) एल्टिस वोर्टेक्स
(स) उपरोक्त दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ edu . टेक कंपनी फिजिक्स वाला ने राजस्थान की दो बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण किया है। जिसमें प्रेप ऑनलाइन और एल्टिस वोर्टेक्स कंपनी शामिल हैं।
♦️इन अधिग्रहणों के पीछे फिजिक्स वाला का मक़सद है कि राजस्थान के विद्यार्थियों को भी जेईई, एनईईटी और गेट उम्मीदवारों के साथ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट और राज्य-स्तरीय सरकारी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
♦️अलख पांडे भारत के एजुकेशन संस्था फिजिक्स वाला के संस्थापक हैं इसके अलावा अलख पांडे एक टीचर ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब , इनफ्लुएंसर है |
♦️अलख पांडे वर्तमान में भारत के 101वीं यूनिकॉर्न कंपनियों मैं शामिल हो गई है जिसकी टोटल नेटबर्थ 1.1 बिलियन है

05. हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में राजस्थान का कौनसा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है?
(अ) सीकर
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 उदयपुर जिला प्रदेश में प्रथम
♦️भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण (ग्रामीण) कार्यक्रम- 2022 में उदयपुर जिले ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि देशभर में यह 60वें स्थान पर है।
♦️उदयपुर में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन में लगभग 199 गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण शुरू।
♦️स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश में जहां 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्यों की सूची में राजस्थान 8वें नंबर पर आया है
♦️इस बार सबसे ज्यादा साफ शहरों में 1 लाख से ज्यादा आबादी में एक बार फिर इंदौर नंबर वन आया है।
♦️वहीं 1 लाख से कम आबादी वालों की सूची में महाराष्ट्र का पंचगनी शामिल है। इस बार इस सर्वे में 4355 शहरों को शामिल किया गया है।

06. राजस्थान उच्च न्यायालय के परिसर में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नवीन भवन, निर्माण के लिए कितने करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं?
(अ) 22.11 करोड़ रुपये
(ब) 14.37 करोड़ रूपए
(स) 35.96 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ के परिसर में 14.37 करोड़ रुपये की लागत से बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूरी दे दी है।
♦️उच्च न्यायालय जोधपुर परिसर में बनेगा बार काउंसिल ऑफ राजस्थान का नवीन भवन जिसमें 500 व्यक्तियों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का होगा निर्माण
♦️भवन का निर्माण राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) द्वारा किया जाएगा।
♦️नवीन बार काउंसिल भवन के भूतल पर 500 व्यक्तियों की क्षमता वाला एक सभागार, स्ट्रांग रूम, विद्युत कक्ष एवं स्टाफ रूम आदि तथा भूतल पर सचिव एवं पदाधिकारियों के कक्ष एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा।
♦️मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में 8.53 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी

07. राजस्थान में टीबी मुक्त अभियान में कौनसा जिला अव्वल रहा है?
(अ) सीकर
(ब) हनुमानगढ़
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सीकर जिला प्रथम रहा है। दूसरे स्थान पर जयपुर- द्वितीय और तृतीय हनुमानगढ़ रहा है।
♦️सीकर जिले की टीम को यह पुरस्कार जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में दिए गए।
♦️समारोह में टॉप रहने वाले जिलों के कर्मचारी एवं संस्थानों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। वहीं निक्षय संबल योजना के तहत उपचार ले रहे टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
♦️टीबी मुक्त अभियान में 2025 तक टीबी रोग से होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत तक की कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित है।

08. हाल ही में बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों में राजस्थान के कितने खिलाड़ी शामिल किए गए?
(अ) 5
(ब) 9
(स) 3
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में इस बार राजस्थान से तीन खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल किए गए हैं जिसमें हैमर थ्रो में चूरू जिले की मंजू बाला, पैदल चाल में राजसमंद की भावना जाट और वेटलिफ्टिंग में झुंझुनू जिले के अजय सिंह शामिल हैं.
♦️वेटलिफ्टिंग इवेंट में राजस्थान के अजय सिंह पदक से चूक गए. शुरुआती दौर में बढ़त बनाने के बाद अजय सिंह क्लीन एंड जर्क इवेंट में अपने अंतिम अटेम्प्ट में बाहर हो गए और चौथे नंबर पर रहे.
♦️पैदल चाल में भावना जाट 8वें स्थान पर रहीं।
♦️हैमर थ्रो में मंजू बाला 12वीं स्थान पर रही थी

09. हाल ही में डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण 18 अक्टूबर 2022 को कहां शुरू हुआ?
(अ) गांधीनगर
(ब) नई दिल्ली
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ ‘पाथ टू प्राइड’ की थीम के साथ डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण 18 अक्टूबर 2022 को गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुआ।
♦️उद्देश्य: घरेलू रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करना और मित्र देशों की जरूरतों को पूरा करना ।
♦️यह विशेष रूप से, भारतीय कंपनियों को प्रदर्शित करने वाला इस आयोजन का पहला संस्करण है।
♦️डिफेंस एक्सपो के इतर भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता का भी आयोजन किया गया।

10. हाल ही में विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 19 अक्टूबर
(ब) 20 अक्टूबर
(स) 18 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ विश्व सांख्यिकी दिवस को प्रत्येक पांच साल में 20 अक्टूबर को मनाया जाता है।
♦️यह दिवस, समाज के दिन-प्रतिदिन के विकास में डेटा और सांख्यिकी के महत्व पर प्रकाश डालता है।
♦️इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग द्वारा 2010 में नामित किया गया था।
♦️ 2022 की थीम ‘डेटा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ है।
♦️जबकि भारत का राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को मनाया जाता है।

 

23 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

1.हाल ही में राज्य में राजस्थान पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर कितनी नवीन मोबाइल यूनिट्स का गठन किया जाएगा?
(अ) 300
(ब) 500
(स) 980
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाइल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
♦️प्रस्ताव के अनुसार, इन मोबाइल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा।
♦️ प्रत्येक यूनिट में तैनात होंगे 1 हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल

02. हाल ही में दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर अरबन हाट को विकसित करने के लिए कितने करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की गई है?
(अ) 9 करोड़ रूपए
(ब) 5 करोड़ रूपए
(स) 15 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर अरबन हाट को विकसित करने के लिए 9 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है।
♦️ अरबन हाट जयपुर के लिए 9 करोड़ रुपए स्वीकृत
♦️ आमेर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा अरबन हाट जयपुर

03. हाल ही इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले में 700 करोड़ के 21 विकास कार्यों की सौगात दी है?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 21 अक्टूबर को कोटा में 700 करोड़ के 21 विकास कार्यों की बड़ी सौगात देकर कोटा की दीपावली को खास बना दिया है।
♦️ट्रैफिक लाइट फ्री आवागमन ,चिकित्सा ,पर्यटन सहित अन्य जनउपयोगी विकास कार्यों की सौगात दी है
♦️लोकार्पण समारोह से पूर्व कोटा के विकास कार्यों पर तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया भी किया गया।

04. राजस्थान के विभिन्न विभागों व उपक्रमों की परिसंपत्तियों, योजनाओं एवं कार्यों की भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से जिओ टैगिंग कर उन्हें मैप से जोड़ने के लिए कितने करोड़ पर का बजट रखा गया है?
(अ) 110.90 करोड़ रूपए
(ब) 153.80 करोड़ रूपए
(स) 53.60 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विभिन्न विभागों व उपक्रमों की परिसंपत्तियों, योजनाओं एवं कार्यों की भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से जिओ टैगिंग कर उन्हें मैप से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस हेतु प्रारंभ में 153.80 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
♦️ अब होगी प्रत्येक राजकीय भवन की जिओ टैगिंग
♦️विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यों का होगा भू-चिह्नित सर्वेक्षण जीआईएस परियोजना के लिए 153.80 करोड़ रुपए स्वीकृत क्षेत्रीय स्तर पर दी जाने वाली सेवा प्रदायगी के लिए होगा एकल समाधान
♦️जियो टैगिंग क्या है का अर्थ है – किसी भी स्थान पर किसी भी कार्य पर होने वाली गतिबिधि (भौगोलिक स्थिति) , या किसी भी स्थान की मौजूदा स्थिति को फोटो, वीडियो, द्वारा मैप पर (गूगल मैप) टैग (जिओ टैगिंग) करके लाइव (सटीक) जानकारी देना या प्राप्त करना जिओ टैगिंग कहलाता है।

05. हाल ही में राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 4,500 गांवों में कितने करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य कराए जाएंगे?
(अ) 1600 करोड़ रुपये
(ब) 2600 करोड़ रुपये
(स) 3500 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान में राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में 4,500 गांवों में 2,600 करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य कराए जाएंगे
♦️प्रथम चरण के अंतर्गत किए गए वर्षा जल संग्रहण कार्यों से भूजल में बढ़ोतरी
♦️मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने राजीव गांधी जल संचय योजना पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्थान राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में 352 पंचायत समितियों के 4,500 गांवों में 2,600 करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य कराए जाएंगे।
♦️उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने हेतु 20 अगस्त, 2019 को राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरुआत हुई थी।

06. राजस्थान में फ्लैगशिप योजना- इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई?
(अ) 05 अगस्त 2020
(ब) 10 जनवरी 2020
(स) 05 अगस्त 2021
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राजस्थान में 20 अगस्त 2020 से फ्लैगशिप योजना इंदिरा रसोई योजना लॉन्च की गई।
♦️यह राजस्थान सरकार के “नो हंगर नो स्लीप” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम है।
भोजन में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी एवं अचार दिया जाता है।
♦️एक प्लेट की कीमत ₹20 । जिस में से राज्य सरकार ₹12 अनुदान देगी। जिसे बढ़ाकर 17 कर दिया गया है
♦️अत: इंदिरा रसोई योजना के तहत, शहरों में जरूरतमंदों और गरीबों को 8 रुपये प्रति प्लेट में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिलता है
♦️इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।राजस्थान बजट 2022-23 में घोषित रसोई संख्या को 1000 तक बढ़ाया 18 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री जी ने जोधपुर में 512 नए इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किया है। कुल मिलाकर इस समय संचालित इंदिरा रसोइयों की संख्या 870 हो गई
♦️यह योजना राज्य के सभी 213 शहरी स्थानीय निकायों में चलाई जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिदिन 1.34 लाख एवं प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन का लक्ष्य है।
♦️♦️राजस्थान बजट 2022-23 में घोषित इस इंदिरा रसोई योजना के लिए 250 करोड़ प्रति वर्ष।

07. हाल ही में डिजिटल पर्यटन में राजस्थान को देश में कौन सा स्थान मिला?
(अ) तीसरा
(ब) प्रथम
(स) दूसरा
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ डिजिटल पर्यटन में राजस्थान को देश में प्रथम स्थान
राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रभावी पर्यटन गतिविधियाँ संचालित किए जाने के कारण राजस्थान को देश में प्रथम स्थान मिला है।
💠वस्तुतः पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्सव पोर्टल पर जारी सूची में राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है। इस सूची में केरल को दूसरा, उत्तर प्रदेश को तीसरा व अंडमान और निकोबार को चौथा स्थान मिला है।
💠राजस्थान को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के आधार पर प्रथम स्थान मिला है। राजस्थान ने सर्वाधिक 22 मेलों और उत्सवों से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं को उत्सव पोर्टल वेबसाइट पर अपलोड किया है।
💠उत्सव पोर्टल वेबसाइट एक डिजिटल पहल है। इसे पर्यटन मंत्रालय, केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय वर्ष 2021 में शुरू किया था।

08. हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी कब प्रदान की गई है?
(अ) 30 सितंबर 2022
(ब) 24 मई 2022
(स) 1 जुलाई 2022
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी 24 मई 2022 में दे दी है।
💠मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाने की घोषणा की गई थी।
💠’इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति’ को मंजूरी देने के साथ ही ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए प्रस्तावित एकमुश्त अंशदान और एसजीएसटी पुनर्भरण के लिए ₹40 करोड़ के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी गई है।
💠इस ‘ नीति के लागू होने से प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।

09. हाल ही में इसरो द्वारा मून मिशन चंद्रयान -3 को कब लांच किया जाएगा?
(अ) जून 2024
(ब) जून 2023
(स) जनवरी 2025
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ जून 2023 में इसरो मून मिशन चंद्रयान -3 को लांच करने की योजना बनाया है।
♦️ जो भविष्य के अंतर-ग्रहीय अन्वेषणों के लिए महत्वपूर्ण है।
♦️इसरो अध्यक्ष के अनुसार, चंद्रयान -3 का प्रक्षेपण जून 2023 में लॉन्च व्हीकल मार्क -3 (LVM3) से होगा।

10. हाल ही 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) मध्य प्रदेश
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। खेल 31 जनवरी से 11 फरवरी, 2023 तक होंगे।
♦️इस खबर की घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में की।
♦️खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह खेल देश के युवाओं को एक बहुत ही प्रभावी मंच प्रदान किया है।
♦️वर्ष 2003 में खेल बजट 5 करोड़ था, जो अब बढ़ कर 350 करोड़ रूपए हो गया है। 

 

24 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01.हाल ही में राज्य में राजस्थान पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर कितनी नवीन मोबाइल यूनिट्स का गठन किया जाएगा?
(अ) 300
(ब) 500
(स) 980
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाइल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
♦️प्रस्ताव के अनुसार, इन मोबाइल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा।
♦️ प्रत्येक यूनिट में तैनात होंगे 1 हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल

02. हाल ही में दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर अरबन हाट को विकसित करने के लिए कितने करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की गई है?
(अ) 9 करोड़ रूपए
(ब) 5 करोड़ रूपए
(स) 15 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर अरबन हाट को विकसित करने के लिए 9 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है।
♦️ अरबन हाट जयपुर के लिए 9 करोड़ रुपए स्वीकृत
♦️ आमेर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा अरबन हाट जयपुर

03. हाल ही इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले में 700 करोड़ के 21 विकास कार्यों की सौगात दी है?
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 21 अक्टूबर को कोटा में 700 करोड़ के 21 विकास कार्यों की बड़ी सौगात देकर कोटा की दीपावली को खास बना दिया है।
♦️ट्रैफिक लाइट फ्री आवागमन ,चिकित्सा ,पर्यटन सहित अन्य जनउपयोगी विकास कार्यों की सौगात दी है
♦️लोकार्पण समारोह से पूर्व कोटा के विकास कार्यों पर तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया भी किया गया।

04. राजस्थान के विभिन्न विभागों व उपक्रमों की परिसंपत्तियों, योजनाओं एवं कार्यों की भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से जिओ टैगिंग कर उन्हें मैप से जोड़ने के लिए कितने करोड़ पर का बजट रखा गया है?
(अ) 110.90 करोड़ रूपए
(ब) 153.80 करोड़ रूपए
(स) 53.60 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विभिन्न विभागों व उपक्रमों की परिसंपत्तियों, योजनाओं एवं कार्यों की भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से जिओ टैगिंग कर उन्हें मैप से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस हेतु प्रारंभ में 153.80 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
♦️ अब होगी प्रत्येक राजकीय भवन की जिओ टैगिंग
♦️विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यों का होगा भू-चिह्नित सर्वेक्षण ,जीआईएस परियोजना के लिए 153.80 करोड़ रुपए स्वीकृत क्षेत्रीय स्तर पर दी जाने वाली सेवा प्रदायगी के लिए होगा एकल समाधान
♦️जियो टैगिंग क्या है का अर्थ है – किसी भी स्थान पर किसी भी कार्य पर होने वाली गतिबिधि (भौगोलिक स्थिति) , या किसी भी स्थान की मौजूदा स्थिति को फोटो, वीडियो, द्वारा मैप पर (गूगल मैप) टैग (जिओ टैगिंग) करके लाइव (सटीक) जानकारी देना या प्राप्त करना जिओ टैगिंग कहलाता है।

05. हाल ही में राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 4,500 गांवों में कितने करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य कराए जाएंगे?
(अ) 1600 करोड़ रुपये
(ब) 2600 करोड़ रुपये
(स) 3500 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान में राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में 4,500 गांवों में 2,600 करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य कराए जाएंगे
♦️प्रथम चरण के अंतर्गत किए गए वर्षा जल संग्रहण कार्यों से भूजल में बढ़ोतरी
♦️मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने राजीव गांधी जल संचय योजना पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्थान राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में 352 पंचायत समितियों के 4,500 गांवों में 2,600 करोड़ रुपये की लागत से 2 लाख जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य कराए जाएंगे।
♦️उल्लेखनीय है कि राज्य में वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने हेतु 20 अगस्त, 2019 को राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरुआत हुई थी।

06. राजस्थान में फ्लैगशिप योजना- इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई?
(अ) 05 अगस्त 2020
(ब) 10 जनवरी 2020
(स) 05 अगस्त 2021
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राजस्थान में 20 अगस्त 2020 से फ्लैगशिप योजना इंदिरा रसोई योजना लॉन्च की गई।
♦️यह राजस्थान सरकार के “नो हंगर नो स्लीप” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम है। भोजन में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी एवं अचार दिया जाता है।
♦️एक प्लेट की कीमत ₹20 । जिस में से राज्य सरकार ₹12 अनुदान देगी। जिसे बढ़ाकर 17 कर दिया गया है
♦️अत: इंदिरा रसोई योजना के तहत, शहरों में जरूरतमंदों और गरीबों को 8 रुपये प्रति प्लेट में स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिलता है
♦️इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।राजस्थान बजट 2022-23 में घोषित रसोई संख्या को 1000 तक बढ़ाया 18 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री जी ने जोधपुर में 512 नए इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किया है। कुल मिलाकर इस समय संचालित इंदिरा रसोइयों की संख्या 870 हो गई
♦️यह योजना राज्य के सभी 213 शहरी स्थानीय निकायों में चलाई जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिदिन 1.34 लाख एवं प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को भोजन का लक्ष्य है।
♦️♦️राजस्थान बजट 2022-23 में घोषित इस इंदिरा रसोई योजना के लिए 250 करोड़ प्रति वर्ष।

07. हाल ही में डिजिटल पर्यटन में राजस्थान को देश में कौन सा स्थान मिला?
(अ) तीसरा
(ब) प्रथम
(स) दूसरा
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ डिजिटल पर्यटन में राजस्थान को देश में प्रथम स्थान राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रभावी पर्यटन गतिविधियाँ संचालित किए जाने के कारण राजस्थान को देश में प्रथम स्थान मिला है।
💠वस्तुतः पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्सव पोर्टल पर जारी सूची में राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है। इस सूची में केरल को दूसरा, उत्तर प्रदेश को तीसरा व अंडमान और निकोबार को चौथा स्थान मिला है।
💠राजस्थान को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के आधार पर प्रथम स्थान मिला है। राजस्थान ने सर्वाधिक 22 मेलों और उत्सवों से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं को उत्सव पोर्टल वेबसाइट पर अपलोड किया है।
💠उत्सव पोर्टल वेबसाइट एक डिजिटल पहल है। इसे पर्यटन मंत्रालय, केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी के समय वर्ष 2021 में शुरू किया था।

08. हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी कब प्रदान की गई है?
(अ) 30 सितंबर 2022
(ब) 24 मई 2022
(स) 1 जुलाई 2022
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी 24 मई 2022 में दे दी है।
💠मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाने की घोषणा की गई थी।
💠’इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति’ को मंजूरी देने के साथ ही ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए प्रस्तावित एकमुश्त अंशदान और एसजीएसटी पुनर्भरण के लिए ₹40 करोड़ के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी गई है।
💠इस ‘ नीति के लागू होने से प्रदेश में डीजल-पेट्रोल के वाहनों द्वारा होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।

09. हाल ही में इसरो द्वारा मून मिशन चंद्रयान -3 को कब लांच किया जाएगा?
(अ) जून 2024
(ब) जून 2023
(स) जनवरी 2025
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ जून 2023 में इसरो मून मिशन चंद्रयान -3 को लांच करने की योजना बनाया है।
♦️ जो भविष्य के अंतर-ग्रहीय अन्वेषणों के लिए महत्वपूर्ण है।
♦️इसरो अध्यक्ष के अनुसार, चंद्रयान -3 का प्रक्षेपण जून 2023 में लॉन्च व्हीकल मार्क -3 (LVM3) से होगा।

10. हाल ही 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) मध्य प्रदेश
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। खेल 31 जनवरी से 11 फरवरी, 2023 तक होंगे।
♦️इस खबर की घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में की।
♦️खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह खेल देश के युवाओं को एक बहुत ही प्रभावी मंच प्रदान किया है।
♦️वर्ष 2003 में खेल बजट 5 करोड़ था, जो अब बढ़ कर 350 करोड़ रूपए हो गया है।

25 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01.हाल ही में राजस्थान चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड सहित कितने बोर्ड के गठन को मंजूरी सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रदान की गई है?
(अ) 3
(ब) 5
(स) 9
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के हर वर्ग के समग्र विकास एवं आर्थिक उत्थान के लिए राजस्थान चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड, राजस्थान राज्य महात्मा ज्येातिबा फुले बोर्ड तथा राजस्थान राज्य धोबी कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
♦️गहलोत की इस स्वीकृति से चर्म व्यवसाय से संबंधित व्यक्तियों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी एवं उनका आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकेगा। इस बोर्ड के गठन से राज्य के औद्योगिक विकास में चर्मकारों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित होगी।
♦️जिला/राज्य स्तर पर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके वित्तीय प्रबंधन से संबंधित कार्य किए जाएंगे। राजस्थान में पंजीकृत चर्म दस्तकार, बोर्ड में पंजीयन करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
♦️राजस्थान राज्य महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड के गठन से से काछी, कुशवाह, माली, सैनी इत्यादि बागवान समाज के विभिन्न वर्गों की सामाजिक व शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी।
♦️धोबी समाज के विभिन्न वर्गों की स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रामाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इनकी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से इस बोर्ड का गठन किया गया है।

02. हाल ही में पिंक सिटी प्रेस क्लब का 31वां स्थापना दिवस समारोह में बेस्ट एडिटर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
(अ) पुण्य प्रसून बाजपेई
(ब) मनोज माथुर
(स) सुधीर चौधरी
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️पिंक सिटी प्रेस क्लब का 31वां स्थापना दिवस समारोह हर्ष के साथ मनाया गया. रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह के साथ ही स्थापना दिवस का समापन हुआ.
♦️इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर मौजूद रहे.
समापन दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
♦️समारोह में विशेष रूप से जी राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर को बेस्ट एडिटर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसी के साथ जी राजस्थान के रिपोर्टर महेश शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया. वहीं, वीडियो जर्नलिस्ट संजय कुमरे को बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया.

03. हाल ही में राजस्थान के विभिन्न शहरों को “शून्य दुर्घटना शहर” बनाने की दिशा में काम करने हेतु इंटरनेशनल रोड फैडरेशन व राजस्थान के किस विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू किया गया है?
(अ) एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर
(ब) पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर
(स) महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, जयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️वर्ष 2024 के अंत तक जोधपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों को “शून्य दुर्घटना शहर” बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर व इंटरनेशनल रोड फैडरेशन के बीच शुक्रवार को एमओयू किया गया।
♦️फैडरेशन के इंडिया चैप्टर के चेयरमैन केके कपिला और एमबीएम विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ सुरेशकुमार सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समझौते का उद्देश्य संयुक्त पहल के माध्यम से जोधपुर शहर पर विशेष ध्यान देने के साथ राजस्थान में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है।
♦️समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 5-ई कार्यक्रम चलाया जाएगा (इंजीनियरिंग ऑफ रोड, इंजीनियरिंग ऑफ व्हीकल एंड पॉलिसी करेक्शन, एजुकेशन एंड अवेयरनेस, एनफोर्समेंट एंड ट्रेफिक मैनेजमेंट, इमरजेंसी केयर)

04. राजस्थान के किस जिले के डॉ. सुभाष कुमार को धनवंतरि सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया है?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ जयपुर जिले के महापुरा निवासी और केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में कार्यरत डॉ. सुभाष कुमार को धनवंतरि सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया है।
♦️डॉ. सुभाष कुमार को यह सम्मान उनके स्वास्थ्य संचार के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जयपुर के एक्यूप्रेशर सेवा समिति की ओर से धनवंतरि दिवस के पूर्व संध्या पर दिया गया है।
♦️डॉ. कुमार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात में सेंटर फॉर सोसायटी डेवलेपमेंट, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इससे पहले डॉ. कुमार जयपुर के मणिपाल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
♦️डॉ. सुभाष कुमार पिछले डेढ़ दशक से शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कोरोना काल में हैल्थ से जुड़े इनके कई रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।

05. हाल ही में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी किसके द्वारा प्रदान की गई है?
(अ) शांति धारीवाल
(ब) कलराज मिश्र
(स) अशोक गहलोत
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद प्रदेश के एक लाख 10 हजार से अधिक संविदाकर्मियों को नियमों के दायरे में लाकर लाभान्वित किया जाएगा।
♦️22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था।
♦️राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 के लागू होने से संविदाकर्मियों की भर्ती पारदर्शी तरीके से हो सकेगी तथा इसमें आरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही जो संविदाकर्मी 5 साल तक काम कर लेंगे, भविष्य में उन पदों के नियमित होने पर उन्हीं संविदाकर्मियों में से स्क्रीनिंग कर उन्हें स्थायी किया जा सकेगा।
♦️वर्ष 2021-22 के बजट में संविदाकर्मियों का विभागवार कैडर बनाने की घोषणा की और वर्ष 2022-23 के बजट में इनके मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि किए जाने की घोषणा की थी

06. हाल ही में राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व योजना हेतु कितने करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है?
(अ) 5 करोड़ रूपए
(ब) 10 करोड़ रूपए
(स) 20 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️राजस्थान शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व योजना शुरू की है.इस योजना के तहत कुल 5 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है.
♦️ अब राजस्थान में सरकारी स्कूलों में मेधावी छात्रों को अन्य राज्य में 10 दिनों तक भ्रमण कराया जाएगा. योजना के तहत राजस्थान के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा
♦️लेकिन इन राज्यो में घूमने के लिए पहले छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेना पड़ेगा. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को शामिल कर चयन किया जाएगा
♦️योजना के तहत चयन हुए छात्रो को नवंबर माह में अन्य राज्य में भ्रमण कराया जाएगा. इस दौरान विद्यार्थियों को राज्य से बाहर अन्य राज्यों के प्रसिद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, व प्राकृतिक धरोहरों की 10 दिवसीय यात्रा कराई जाएगी

07. हाल ही में राजस्थान में प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड कितने जिला मुख्यालयों पर ऑटाेमैटिक कंटिन्यूएस पाॅल्यूशन स्टेशन स्थापित करा रहा है?
(अ) 11
(ब) 33
(स) 19
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान की जनता काे पाॅल्यूशन व मौसम की ताजा जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड सभी 33 जिला मुख्यालय पर ऑटाेमैटिक कंटिन्यूएस पाॅल्यूशन स्टेशन स्थापित करा रहा है।
♦️इनमें सिल्वर स्क्रीन के जरिए शहर के पाॅल्यूशन व माैसम की ताजा जानकारी डिस्प्ले होगी।
♦️प्रत्येक जिले में ऑटाेमैटिक कंटिन्यूएस पाॅल्यूशन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने पर 1 कराेड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं

08. राजस्थान राज्य खाद्य आयोग (Rajasthan State Food Commission) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) संदीप यादव
(ब) उदय लाल आंजना
(स) वाजिब अली
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ हाल ही में वाजिब अली को राजस्थान राज्य खाद्य आयोग का चेयरमैन बनाया गया है
♦️बसपा से कांग्रेस में आये दो विधायकों वाजिब अली और संदीप यादव को सरकारी निकायों में अध्यक्ष नियुक्त किया है।
♦️वाजिब अली को राजस्थान राज्य खाद्य आयोग (Rajasthan State Food Commission) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
♦️जबकि संदीप यादव को भिवाडी शहरी आधारभूत विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

09. हाल ही में 14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया?
(अ) नई दिल्ली
(ब) मुंबई
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ 14वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया
♦️युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने 19 अक्टूबर 2022 को गृह मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली में 14वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया।
♦️उद्देश्य: आदिवासी युवाओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें विविधता में एकता की अवधारणा को समझने में सक्षम बनाना।
♦️कार्यक्रम में 18 से 22 वर्ष आयु वर्ग के 220 चयनित युवाओं ने भाग लिया।

10. हाल ही में भारत की पहली ‘माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया है?
(अ) नई दिल्ली
(ब) मुंबई
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️भारत की पहली ‘माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन 21 अक्टूबर, 2022 को मुंबई में किया गया था, जो प्रवासी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के बारे में एक ही प्रणाली पर तत्काल जानकारी प्रदान करती में है।
♦️इसे महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
♦️जिससे लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना आसान हो जाएगा।

26 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ऑपरेशन दिव्य शक्ति नाम से एक अभियान शुरू किया है?
(अ) जोधपुर
(ब) डूंगरपुर
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️आदिवासी इलाकों में महिलाओं, बच्चियों संबंधी अपराध, बालिकाओं की तस्करी और गायब होने जैसी स्थिति सामने आती रही हैं, लेकिन अब डूंगरपुर में कुछ ऐसे नवाचार किए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में स्थितियां बदल सकते हैं। जिले की एसपी राशि डोगरा ने यहां ऑपरेशन दिव्य शक्ति नाम से एक अभियान शुरू किया है।
♦️ऐसा अभियान जिसने मौजूदा प्रशासनिक कार्यक्रम के साथ जुड़कर महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया है। यही संवाद अब पुलिस को अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त करने में मददगार साबित होने लगा है।
♦️डोगरा का लक्ष्य प्रथम चरण में 10 हजार महिलाओं को सशक्त बना एक मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने का है।

02. हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में मारवाड़ महोत्सव का आयोजन कब किया गया था?
(अ) 19-24 अक्टूबर 2022
(ब) 8-9 अक्टूबर 2022
(स) 5-11 अक्टूबर 2022
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ जोधपुर शहर में मनाया जाने वाला मारवाड़ महोत्सव । इस वर्ष यह 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2022 तक मनाया गया था
♦️मारवाड़ की कला, संस्कृति के साथ-साथ आयोजन में कैमल टेटू, साफा बांध प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता होगी. मारवाड़ उत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग और जोधपुर जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.
♦️मारवाड़ महोत्सव, जोधपुर राजस्थान के वीरों की याद में आयोजित एक वार्षिक आयोजन है जो अपने गौरव के लिए लड़े और अपने क्षेत्र को बचाने के लिए। मांड महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है, यह त्योहार अश्विन महीने में पूर्णिमा के दिन (शरद पूर्णिमा) के पास होता है।

03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क में मकड़ी की नई प्रजाति की खोज हुई है?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) जैसलमेर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ अक्टूबर माह में डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर में मकड़ी की नई प्रजाति की खोज हुई है। यह विश्व में मौजूद अन्य मकड़ियों से अलग है।
♦️इसे डीएनपी क्षेत्र के ऋषिकेश व उनके साथियों ने म्याजलार क्षेत्र से दिसम्बर 2018 में ऑब्जर्व किया था।
♦️यह मकड़ी एफ्रोफ्लेसिला प्रजाति की है। इसे एफ्राफ्लेसिला म्याजलारएंसिस नाम दिया गया है और इसे विश्व की मकड़ी प्रजाति में अलग पहचान मिली है।
♦️इसी प्रजाति की एक मकड़ी को केरल के वायनाड वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी से जुलाई 2015 में आब्जर्व किया गया था।

04. हाल ही में भारत जोड़ो मार्ग के नाम से जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 6 अक्टूबर को किया गया था, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत कितनी है?
(अ) 250 करोड़ रुपये
(ब) 150 करोड़ रुपये
(स) 500 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 अक्टूबर को जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया.
♦️शहर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड के उद्घाटन का, जिसका नाम भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरित होकर भारत जोड़ो मार्ग रखा गया है.
इस एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट की कुल लागत 250 करोड़ रुपये है,
♦️जयपुर में अंबेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक बनी नई एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखा गया है। यह मार्ग 250 करोड़ की लगत से बना है।
♦️इस एलिवेटेड रोड से अजमेर रोड, वैशाली नगर और पृथ्वीराज नगर उत्तर में बसी सैकड़ों कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों की राह सुगम होगी।

05. हाल ही में जोधपुर में स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड एयरफोर्स में शामिल हुआ है, पहली स्क्वाड्रन को क्या नाम दिया गया है?
(अ) सैनिक
(ब) धनुष
(स) रक्षक
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ जोधपुर में स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड एयरफोर्स में शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में 3 अक्टूबर ,2022) को स्वदेशी रूप से विकसित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) के पहले बैच को ‘प्रचंड’ नाम दिया गया।
♦️भारतीय वायुसेना को अपने 90वें वर्ष में जमीनी व पहाड़ी लड़ाई के सबसे घातक स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर प्रचंड मिल गया है। इस स्वदेशी एलसीएच ड्रोन को प्रचंड व पहली स्क्वाड्रन को धनुष नाम दिया गया है।
♦️हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर में दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसका वजन करीब 5800 किग्रा. है। 70MM का मिसाइल ले जाने की क्षमता है। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की मैक्सिमम स्पीड करीब 268 किमी. प्रति घंटा है। इसकी रेंज करीब साढ़े पांच सौ किलोमीटर है।

06. हाल ही में सुरक्षा और सतर्कता को प्राथमिकता में रखते हुए राजस्थान में कितने जिलों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किए गए हैं?
(अ) 5
(ब) 10
(स) 33
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️सुरक्षा और सतर्कता को प्राथमिकता में रखते हुए राजस्थान में सभी जिलों में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किए गए हैं।
♦️मार्च 2017 में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अभय कमांड सेंटर की स्थापना की थी।
♦️इसका मुख्य उद्देश्य CCTV कैमरों के माध्यम से निगरानी रखके शहर में बढ़ रहे अपराधों की पूर्णतः ख़त्म करना था।

07. हाल ही में स्थायी कुल विकलांग सरकारी सेवकों के आश्रितों की “राजस्थान प्रतिपूरक नियुक्ति नियम, 2022′ के प्रस्ताव को मंजूरी किसके द्वारा प्रदान की गई है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान में, यदि कोई सरकारी कर्मचारी पूरी तरह से विकलांग या काम करने में असमर्थ (विकलांग) है और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेता है, तो उसके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी।
♦️सीएम अशोक गहलोत ने प्रशासनिक मंजूरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
♦️कार्मिक विभाग ने इस विज्ञापन के कार्यान्वयन के लिए ‘स्थायी कुल विकलांग सरकारी सेवकों के आश्रितों की राजस्थान प्रतिपूरक नियुक्ति नियम, 2022’ तैयार किया है।
♦️गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राजस्थान के बजट में इस तरह की नियुक्ति की घोषणा की।

08. हाल ही में राजस्थान में पर्यटन इकाई नीति-2015 की कार्यशील अवधि को कितने वर्ष तक बढ़ाया गया है?
(अ) 2 वर्ष
(ब) 3 वर्ष
(स) 4 वर्ष
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ पर्यटन नीति को लेकर राज्य सरकार ने लिया अहम फैसला
♦️पर्यटन इकाई नीति-2015 की कार्यशील अवधि को 2 वर्ष बढ़ाया,
♦️ एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में रोड शो का होगा आयोजन, होगा आयोजन,

09. हाल ही में भारत सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए कौन सा एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल लॉन्च किया है?
(अ) सुरक्षा
(ब) पेंशन
(स) भविष्य
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ भारत सरकार ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए ‘भविष्य’ नाम से एक एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल लॉन्च किया है।
♦️यह पोर्टल पेंशनभोगियों की सभी जरूरतों के लिए नॉन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करेगा।
♦️सरकार के अनुसार, भविष्य, पेंशन भुगतान और ट्रैकिंग प्रणाली के लिए एक पोर्टल एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत किया जा रहा है।

10. हाल ही में नए महालेखा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(अ) भारती दास
(ब) सुधांशु पंत
(स) आरती डोगरा
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लिए लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की नियुक्ति कर दी
♦️1988 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी भारती दास को नए महालेखा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है।
♦️। वह इसके पहले प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और विदेश मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय भी कार्य कर चुकी हैं।
♦️वह वित्त मंत्रालय की 27वीं लेखा महानियंत्रक बन गई हैं, जो भारत सरकार के लेखांकन मामलों का प्रमुख सलाहकार होता हैं। भारती दास ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में मास्टर डिग्री पूरी कीकेंद्र की मोदी सरकार ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लिए लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की नियुक्ति कर दी

27 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्थापना का लक्ष्य पूरा करने के लिए मार्च 2023 तक कितनी नई ग्राम सेवा सहकारी समितिया बनाई जाएगी?
(A) 1500
(B) 2400
(C) 3600
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्थापना का लक्ष्य पूरा करने के लिए मार्च 2023 तक 2024 नई ग्राम सेवा सहकारी समितिया बनाई जाएगी।
♦️उन्होंने कहा कि सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव पूरे होने के पश्चात इसे मिशन मोड के रूप में पूरा किया जाए।
♦️ वर्ष 2019 से अक्टूबर-22 तक 1275 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है। इस वर्ष भी 368 नई ग्राम सेवा सहकारी समितिया बनाई जा चुकी है।
♦️उन्होंने निर्देश दिए कि तय समय में जिलेवार आवंटित लक्ष्य को अधिकारी पूरा करें ताकि किसानों को उनके घर की समीप ही ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से मिलने वाली ऋण, खाद जैसी सुविधाऐं शीघ्र ही मिल सकें।

02. हाल ही में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष, 2022 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कब किया जाएगा?
(A) 12 नवम्बर, 2022
(B) 02 नवम्बर, 2022
(C) 30 नवम्बर, 2022
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष, 2022 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर, 2022 (द्वितीय शनिवार) को किया जा रहा है,
♦️जिसमें राजीनामा योग्य प्रत्येक प्रकृति के दीवानी, फौजदारी तथा राजस्व आदि सभी प्रकरणों को सम्मिलित किया जा रहा है।
♦️इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रारम्भ से ही प्रभावी रूपरेखा तैयार की जाकर लोक अदालत को सफल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में लोकरंग महोत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर से किया गया था?
(A) जोधपुर
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️लोकरंग महोत्सव का आयोजन जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 10 अक्टूबर से हुआ
♦️जयपुर शहर के जवाहर कला केंद्र में 11 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘लोक रंग का 20 अक्टूबर को समापन हो गया।
♦️ इस लोक उत्सव में 22 राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कला और संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे ।
♦️ 22 राज्यों के करीब 1500 कलाकारों ने 10 अक्टूबर से शुरू हुए लोक रंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

04. हाल ही में 3 दिवसीय 5 वां दक्षिण एशियाई भूविज्ञान सम्मेलन, जीईओ इंडिया 2022 राजस्थान के किस जिले में आयोजित हुआ?
(A) अजमेर
(C) झुंझुनूं
(B) बाँसवाड़ा
(D) जयपुर

Important Facts
♦️प्राकृतिक गैस और तेल के बेहतर उत्पादन पर नवीनतम शोधों को साझा करने के उद्देश्य से, 3 दिवसीय 5 वां दक्षिण एशियाई भूविज्ञान सम्मेलन, जीईओ इंडिया 2022, 14 अक्टूबर से राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुआ
♦️केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा उद्घाटन किए गए इस कार्यक्रम में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, नॉर्वे और यूरोपीय सेंट्रल सहित अन्य देशों के सौ से अधिक विशेषज्ञ मुद्दों पर चर्चा करने और अपने अनुभव साझा करने के लिए भाग लिया
♦️सम्मेलन का आयोजन एसोसिएशन ऑफ पेट्रोलियम जियोलॉजिस्ट (APG) द्वारा किया

05. राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में किस जिले में ‘डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट हब’ (जिला निर्यात केन्द्र) विकसित किया जाएगा ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) A तथा B दोनों

Important Facts:-
♦️ राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राज्य के हर जिले को निर्यात प्रोत्साहन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘जिला निर्यात हब’ बनाने की घोषणा की।
♦️योजना के प्रथम चरण में जयपुर व जोधपुर जिले का चयन किया है।
♦️योजना का उद्देश्य जिला स्तर के उद्योगों को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करना है।

06. रूपाखेड़ा-ताम्बेसरा राज्य के किस जिले में स्थित हैं जो खनन अयस्क के लिए चर्चा में हैं ?
(A) अजमेर
(C) झुंझुनूं
(B) बाँसवाड़ा
(D) भीलवाड़ा

Important Facts
♦️बाँसवाड़ा जिले के रुपाखेड़ा और ताम्बेसरा ब्लॉक में मैंगनीज अयस्क के भण्डार खोजे गए हैं।
♦️बाँसवाड़ा के कालाखूंटा, ताम्बेसरा, रूपाखेड़ा, नवागाँव में लगभग 17 मिलियन टन सम्भावित भण्डार हैं।
♦️मैंगनीज़ एक रासायनिक तत्व है प्रकृति में यह शुद्ध रूप में नहीं मिलता बल्कि अन्य तत्वों के साथ बने यौगिकों में मिलता है, जिनमें अक्सर लोहे के यौगिक शामिल होते हैं। शुद्ध करने के बाद इसका रंग सलेटी होता है और अगर इसे इस्पात में मिलाया जाये तो इस्पात ज़ंग नहीं खाता है।

07. अडानी ग्रुप ने हाल ही में राज्य के किस जिले में भारत का पहलापवन-सौर हाइब्रिड पॉवर प्लांट शुरू किया है?
(A) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(B) गंगानगर
(D) जोधपुर

Important Facts:-
♦️अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कम्पनी अडानी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड ने राजस्थान में 390 मेगावाट का पवन सौर हाइब्रिड पॉवर प्लांट शुरू किया है।
♦️ जैसलमेर जिले में स्थापित यह प्लांट भारत का पहला पवन सौर हाइब्रिड पॉवर जनरेशन प्लांट है।

08. विशेष योग्यजन आयुक्तालय द्वारा ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ 27 सितम्बर, 2022 को किस सम्भाग से किया
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

Important Facts:-
♦️ विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ बीकानेर सम्भाग की नोखा तहसील से किया गया
♦️• प्रत्येक सम्भाग के प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील पर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392′ के तहत् विशेष योग्यजनों की समस्याओं के समाधान किया जा रहा है
♦️विशेष योग्यजनों को सुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन्हें विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र, उपकरण वितरण, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं इत्यादि से लाभान्वित किया जाएगा।

09. हाल ही में भारतीय मूल के ऋषि सुनक किस देश के प्रधानमंत्री बने?
(अ) ब्रिटेन
(ब) अमेरिका
(स) जापान
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक
♦️पेनी मॉईंट के कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से बाहर होने के बाद पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।
♦️ 42 वर्षीय सुनक भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनेंगे।
♦️बोरिस जॉनसन और लिज़ ट्रस के अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद सुनक दो महीने से भी कम समय में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बनेंगे।

10. हाल ही में भारत तथा किस देश की सेनाओं के मध्य संयुक्त अभ्यास ‘टाइगर ट्रंफ’ 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुआ?
(अ) अमेरिका
(ब) ऑस्ट्रेलिया
(स) चीन
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️भारतीय और अमेरिकी सेनाओं ने किया ‘टाइगर ट्रंफ’ अभ्यास
♦️भारतीय और अमेरिकी सेनाओं ने विशाखापत्तनम में 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय संयुक्त मानवीय सहायता अभ्यास ‘टाइगर ट्रंफ’ किया।
♦️यह 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुआ।
♦️यह अभ्यास क्षेत्र में आपदा राहत के समन्वय के लिए
♦️भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच दूसरा सहयोग था।
♦️पहला अभ्यास भी विशाखापत्तनम में ही नवंबर 2019 में नौ दिनों की अवधि में हुआ।

28 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा इंदिरा शक्ति बालिका फीस पुनर्भरण योजना संचालित की जा रही है?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उतरप्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान सरकार की इस स्कीम का नाम है, इंदिरा शक्ति बालिका फीस पुनर्भरण योजना. इस योजना के तहत लड़कियों को 12वीं तक शिक्षा फ्री दी जाएगी.
♦️8वीं पास करके 9वीं में जाने वाली छात्राएं जिनका एडमिशन आरटीई से हुआ, इस स्कीम के पात्र हैं. 9वीं से 12वीं तक भी उनकी फीस राजस्थान सरकार भरेगी
♦️साथ ही इसके लिए कोई आय प्रमाण पत्र नहीं देना होगा. इस स्कीम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 1 नवंबर 2022 है. लास्ट डेट 31 दिसंबर 2022 है
♦️28 फरवरी 2023 तक आपके अकाउंट में फीस की रकम दो किश्तों में भेज दी जाएगी।

02. हाल ही में कोलंबो में आयोजित होने वाली साउथ एशिया रीजनल की सेमिनार में राजस्थान से कौन शामिल होंगे?
(A) विनय कटियार
(B) मंडल दत्त जोशी
(C) अनिल कुमार
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ पब्लिक सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई) ग्लोबल यूनियन के साउथ एशिया के रीजनल सेकेट्री आर करनन ने बताया कि मंडल दत्त जोशी साउथ एशिया रीजनल की सेमिनार जो कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित होगा.
♦️इसमें भाग लेंगे. जिसमें पांच देशों के श्रमिक नेता भाग लेंगे. मंडल दत्त जोशी इस ग्लोबल यूनियन से जुड़ें हुए हैं.
♦️राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रांतीय महामंत्री पुखराज सांखला ने बताया कि मंडल दत्त जोशी 1 नवंबर 2022 को जोधपुर से कोलंबो जाएंगे.

03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में 108 फीट का गोवर्धन विग्रह बनाया गया, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया?
(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️देशभर में 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की गई. लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि राजस्थान के भरतपुर में 108 फीट का गोवर्धन विग्रह बनाया गया है
♦️देशभरआयोजकों का दावा है ये देश के सबसे बड़े गोवर्धन होंगे. इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा
♦️जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस स्तर यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया

04. हाल ही में प्रतापगढ़ वागड़ ट्यूरिस्ट सर्किट राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने कितने करोड रुपए स्वीकृत किए हैं?
(A) 19 करोड़ 11 लाख 22 हजार
(C) 23 करोड़ 35 लाख 31 हजार
(B) 55 करोड़ 25 लाख 56 हजार
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️प्रतापगढ़ वागड़ ट्यूरिस्ट सर्किट अब धरातल पर दिखेगा। इसके विकास के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने 23 करोड़ 35 लाख 31 हजार का बजट स्वीकृत किया है।
♦️माही बांध, कागदी बांध, चाचा कोटा, माही बैकवाटर के टापू, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, घोटिया आंबा मंदिर, मानगढ़ धाम, गलियाकोट का मेहरनाथ मंदिर, शीतला माता और बेणेश्वर धाम का विकास होगा। ♦️राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत वागड़ में पर्यटन की दृष्टि से समग्र विकास के लिए दौरा किया था।

05. राजस्थान में नये जिलों के गठन पर सिफारिश के लिए रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता वाली कमेटी का कार्यकाल कब तक बढाया है?
(A) जून 2023
(B) मार्च 2023
(C) अक्टूबर 2023
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ नये जिलों के गठन पर सिफारिश के लिए 17 मार्च को रिटायर्ड IAS रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी।
♦️ छह महीने में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन सितंबर में कमेटी का कार्यकाल पूरा हो गया। बाद में इसे मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया।
♦️अब कमेटी दो महीने में रिपोर्ट देने की तैयारी कर रही है। पहले सितंबर तक रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अब रिपोर्ट साल के अंत तक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। राजस्थान की 6 जगहों को जिला बनाने की मांग पर कमेटी अपना मत देगी।
♦️नये जिले बनाने की रेस में कोटपूतली, बालोतरा, फलोदी, डीडवाना, ब्यावर और भिवाड़ी सबसे आगे बताए जा रहे है। हालांकि इसको लेकर सरकार के स्तर पर ही अंतिम फैसला होगा। बता दें कि साल 2008 में प्रतापगढ़ के बाद पिछले 14 साल से कोई नया जिला नहीं बना है। बीजेपी सरकार में 26 जनवरी 2008 में प्रतापगढ़ को बनाया जिला था।

06. राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार राजस्थान में कुल तिलहन के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(A) 14.22 प्रतिशत
(B) 15.67 प्रतिशत
(C) 13.23 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️तिलहन का उत्पादन वर्ष 2021-22 में 92.04 लाख मैट्रिक टन होने का अनुमान है, जो कि वर्ष 2020-21 के 79.57 लाख मैट्रिक टन की तुलना में 15.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
♦️तिलहन के अन्तर्गत खरीफ फसलों में मूंगफली, तिल, सोयाबीन व अरण्डी तथा रबी फसलों में राई व सरसों, तारामीरा एवं अलसी सम्मिलित है।
♦️राजस्थान का देश में कुल तिलहन उत्पादन में 20.30% योगदान है,
♦️तिलहन उत्पादन में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर है

07. हाल ही में राजस्थान के पशुपालकों के पशुधन का बीमा हेतु कितने करोड़ रूपये का बजट मंजूर किया है?
(A) 100 करोड़ रूपये
(B) 150 करोड़ रूपये
(C) 250 करोड़ रूपये
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान राज्य के पशुपालकों के अमूल्य पशुधन का बीमा करवाकर, बीमित पशु की मृत्यु हो जाने पर उन्हें पुनर्भरण करवाने के लिए सरकार ने बजट में पशुधन बीमा की घोषणा की थी.
♦️सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ का बजट मंजूर किया है. पशु बीमा की अवधि 1 साल होगी व राजस्थान के सभी पशुपालक इसके लिए पात्र होंगे
♦️अब वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि अगस्त से यह योजना लागू हो जाएगी, जिससे करीब 6 लाख पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा
♦️उन्हीं पशुओं का बीमा होगा, जिनका अन्य किसी योजना में बीमा नहीं हुआ हो तथा योजना में गाय, भैंस, ऊंट, सांड, पाडा, बकरी, भेड़, शूकर का बीमा अनुदानित योजना पर प्रस्तावित है

08. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम” आयोजित करने में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर रहा?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की अगुवाई में शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव के एक वर्ष के दौरान सम्पूर्ण राजस्थान में लगभग 4500 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें से 1336 कार्यक्रमों को आजादी का अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर पब्लिश किया जा चुका है।
♦️इन कार्यक्रमों के आयोजन में राजस्थान देश में शीर्ष स्थान पर रहा है ।
♦️ भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव का एक वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली के होटल अशोक में दो दिवसीय ‘अमृत समागम सम्मेलन’ का 13 अप्रैल, 2022 को समापन हुआ।

09. हाल ही में विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा निरस्त्रीकरण सप्ताह कब मनाया गया?
(अ) 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक
(ब) 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
(स) 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निरस्त्रीकरण सप्ताह मनाया जाता है।
♦️इसका उद्देश्य सशस्त्र संघर्ष का समर्थन करने वाली तथा विनाशकारी सामग्रियों को नष्ट करना है।
♦️निरस्त्रीकरण सप्ताह पहली बार 1978 में मनाया गया था।
♦️संयुक्त राष्ट्र की भी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी।
♦️ संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (UNDC) की स्थापना 1952 में हुई थी।

10. हाल ही में किस थीम पर 7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया?
(अ) आयुर्वेदिक शक्ति
(ब) भारत में आयुर्वेद
(स) हर दिन हर घर आयुर्वेद
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2016 से हर साल धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया जाता है।
♦️7वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया गया।
♦️दिन का उद्देश्य स्वास्थ्य और दैनिक जीवन में सुधार के लिए आयुर्वेद के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
♦️आयुष मंत्रालय हर साल आयुर्वेद दिवस मनाता है।
♦️ 2022 थीम: “हर दिन हर घर आयुर्वेद” |

29 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान के नाथद्वारा में किस नाम से विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अक्टूबर को करेंगे?
(A) भोले भंडारी
(B) विश्वास स्वरूपम
(C) शिवा शिवम
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे। वह नाथद्वारा में दो घंटे रहेंगे। इस बीच वह भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे तथा चार बजे विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ के लोकार्पण महोत्सव में उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
♦️कार्यकम प्रख्यात संत एवं रामकथा वाचक मोरारी बापू के सानिध्य में 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। विश्वास स्वरूपम परिसर में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक मोरारी बापू रामकथा करेंगे तथा इसी बीच वह शिव प्रतिमा को भी लोकार्पित करेंगे।
♦️राजस्थान की धार्मिक नगरी राजसमंद के नाथद्वारा में भगवान शिव की करीब तीन हजार टन वजनी और 369 फीट की ऊंची प्रतिमा स्थापित होने जा रही है.

02. हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा?
(A) 19-23 दिसम्बर 2022
(B) 19-23 जनवरी 2023
(C) 10-15 मार्च 2023
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण में शामिल होने वाले दुनिया के श्रेष्ठ कहानीकारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा
♦️फेस्टिवल में देसी-विदेशी भाषाओं के विविध लेखन का लुत्फ़ देने वाले नामचीन साहित्यकार शामिल होंगे. दुनिया भर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को ख्याति मिली हुई है
♦️साहित्य का महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 15वें संस्करण को 05 मार्च से पांच दिवसीय जेएलएफ का समापन 14 मार्च को

03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में स्पिनिंग मिलों ने केले और समुद्री पौधों के फाइबर से धागा बनाया ?
(A) बीकानेर
(B) भीलवाड़ा
(C) जयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️भीलवाड़ा में केले और समुद्री पौधों के फाइबर से बनाया धागा🔰
♦️राजस्थान के भीलवाड़ा की स्पिनिंग मिलों ने इनहाउस रिसर्च एवं डेवलपमेंट के जरिए नए फाइबर विकसित कर उससे मिश्रित यार्न बनाया है।
♦️अब केला, हेम्प (गांजे का पौधा), समुद्र के किनारे पाए जाने वाले पौधे, इकोवेरा और एल्गी के पौधे को रॉ मटेरियल धागा बनाने में इस्तेमाल कर रहे हैं।
♦️इससे बने धागे को कॉटन यार्न के साथ मिक्स किया जाता है। यह मिश्रित यार्न निर्यात किया जाने लगा है जिसे फैशन गारमेंट में इस्तेमाल किया जाता है।
♦️भीलवाड़ा में सालाना चार लाख टन यार्न का उत्पादन होता है। इनमें से करीब दाे लाख टन यार्न निर्यात किया जाता है।
♦️एक्सपाेर्ट हाेने वाले यार्न की कीमत करीब 7 हजार करोड़ रुपए है।

04. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कितने आवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 36.56 करोड़ रूपए की वित्तीय सहमति प्रदान की है?
(A) 194
(C) 344
(B) 555
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 344 आवासीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 36.56 करोड़ रूपए की वित्तीय सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन
♦️ प्रदेश में 36.56 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी
♦️इस निर्णय से विभागों के अधीन संचालित विभिन्न आवासीय विद्यालयों, बहुद्देशीय हॉस्टल व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधा से लैस डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो सकेंगी

05. हाल ही में राजस्थान नहर परियोजना के अन्तर्गत ईसरदा पेयजल परियोजना के लिए कितने नवीन कार्यालयों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है?
(A) 12
(B) 2
(C) 6
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के अन्तर्गत ईसरदा पेयजल परियोजना के लिए 6 नवीन कार्यालयों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
♦️3651 करोड़ रूपए की ईसरदा पेयजल परियोजना से दोनों जिलों के 1256 गावों तथा 6 शहरों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
♦️नवीन कार्यालयों में फर्नीचर व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने हेतु 18 लाख रूपए की राशि भी स्वीकृत
♦️परियोजना से दौसा व सवाईमाधोपुर जिलों के 1256 गावों तथा 6 शहरों में पेयजल की उपलब्धता की जाएगी सुनिश्चित

06. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के यात्रीभार और फ्लाइट संचालन के जारी आँकड़ों के अनुसार सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट का स्थान क्या रहा था?
(A) 10वाँ
(B) 12वाँ
(C) 15वाँ
(D) 8वाँ

Important Facts:-
♦️एएआई द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 की जारी सूची के अनुसार सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट को 15वीं रैंक प्रदान की है।
♦️ज्ञात रहे वर्ष 2018-19 और 2019-20 में जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 50-150 लाख वार्षिक यात्रीभार वाले हवाई अड्डों की सूची में शामिल था।
♦️वित्त वर्ष 2021-22 में यात्री भार 29.43 लाख रहा।
♦️देश के टॉप-10 एयरपोर्ट- दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, गोवा, कोचीन और पुणे हैं।

07. राजस्थान 10 गीगावाट से अधिक सौर ऊर्जा क्षमता विकसित कर देश का कौनसा राज्य बन गया ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पांचवा

Important Facts:-
♦️केन्द्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की हाल ही में जारी रिपोर्ट अनुसार राजस्थान 10 गीगावाट से अधिक सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।
♦️राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी देश में प्रथम स्थान पर है

08. प्रदेश में कहाँ पर वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण उनकी 385वीं जयंती के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 13 अगस्त, 2022 को किया ?
(A) नागौर
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) बीकानेर

Important Facts:-
♦️शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर जिले के सलवा कलां गाँव में 13 अगस्त, 2022 को किया।
♦️वीर दुर्गादास की यह प्रतिमा 12 फीट ऊँची, 1400 किग्रा वजनी एवं पंच धातु से निर्मित है।
♦️घोड़े पर सवार वीर दुर्गादास की प्रतिमा का निर्माण जोधपुर निवासी एनआरआई दिलीप करण ने करवाया है।

09. हाल ही में विश्व पोलियो दिवस कब मनाया गया?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 27 अक्टूबर
(C) 30 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ पोलियो टीकाकरण और पोलियो उन्मूलन के बारे में दुनियाभर में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है।
♦️यह 1985 में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा जोनास साल्क, जो उस टीम के प्रमुख चिकित्सा शोधकर्ता थे जिन्होंने पोलियो के खिलाफ एक टीका विकसित किया था, के जन्म के उपलक्ष्य में स्थापित किया गया था।
♦️2022 थीम: “अ हेल्थिएर फ्यूचर फॉर मदर्स एंड चिल्ड्रन ।”

10. हाल ही में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन बने हैं?
(A) बजरंग पूनिया
(B) अमन सेहरावत
(C) मुकेश कुमार
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ अमन सेहरावत ने कुश्ती में इतिहास रचते हुए अंडर -23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर बन गये है।
♦️16 वर्षीय सहरावत ने फाइनल में जूनियर यूरोपीय रजत पदक विजेता तुर्की के अहमत डूमन को 12-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

30 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान पुलिस के प्रदेश के 35 वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कौन होंगे?
(A) पंकज कपूर
(B) उमेश मिश्रा
(C) दिनेश बिश्नोई
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा राजस्थान पुलिस के प्रदेश के 35 वें डीजीपी होंगे राजस्थान के अगले डीजीपी के नाम पर राज्य सरकार ने मोहर लगा दी हैं।
♦️वर्तमान डीजीपी एमएल लाठर 3 नवंबर को रिटायर होंगे जिसके बाद उमेश मिश्रा डीजीपी बनेंगे।इनका कार्यकाल अक्टूबर 2024 तक रहेगा।
♦️भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1989 बैच के अधिकारी उमेश मिश्रा को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक,पुलिस पदक मिल चुका हैं।
♦️उमेश मिश्रा का जन्म 1 मई 1964 को कुशीनगर (यूपी) में हुआ था, वह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
♦️उमेश मिश्रा राजस्थान के चुरू, भरतपुर और पाली के एसपी रह चुके हैं। मिश्रा वर्तमान में डीजीपी (इंटेलीजेंस) के रूप में कार्यरत हैं।

02. हाल ही में राजस्थान में मदरसो में इंटरनेट सुविधाओं के साथ स्मार्ट क्लासरूम उपलब्ध कराने हेतु कितना बजट स्वीकृत हुआ है?
(A) 33.50 करोड़ रुपये
(B) 13.10 करोड़ रुपये
(C) 09.60 करोड़ रुपये
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ मदरसों में बेहतर शिक्षा के लिए इनमें स्मार्ट क्लासरूम (Smart Class) जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अब विद्यार्थी ब्लैक बोर्ड (Black Board) की जगह स्मार्ट बोर्ड (Smart Board) के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए करीब 13.10 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति प्रदान की है।
♦️राजस्थान सरकार मदरसों का स्मार्ट बनाने का काम अलग अलग फेज में करेगी। पहले फेज में प्रदेश के 500 मदरसों को लिया गया है। 2022-23 के बजट में सरकार इन मदरसों में चरणबद्ध तरीके से इंटरनेट सुविधाओं के साथ स्मार्ट क्लासरूम उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुकी है।
♦️स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने पर प्रति मदरसा 2.62 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

03. हाल ही में राजस्थान में मेडिकल एजुकेशन पोर्टल का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?
(A) अशोक गहलोत
(B) कलराज मिश्र
(C) परसादी लाल मीणा
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 28 अक्टूबर को मेडिकल एजुकेशन पोर्टल का लोकार्पण किया है
♦️पोर्टल के साथ ही राजस्थान के 24 चिकित्सा महाविद्यालयों की वेबसाइट का निर्माण भी किया गया है
♦️पोर्टल एवं वेबसाइट पर चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र की सभी योजनाएं /परियोजनाएं / घोषणाएं/निर्णय/विज्ञप्तियां/जागरूकता संदेश आदि सूचनाएं प्रदर्शित होगी
♦️मुख्यमंत्री ने चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों की सम्पूर्ण सूचनाएं एक साथ एक ही पोर्टल पर लाने के उद्देश्य से निर्मित चिकित्सा शिक्षा पोर्टल का लोकार्पण किया।

04. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति 2014 एवं 2019 के अन्तर्गत औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपशिष्ट उपचार संयंत्र (ईटीपी) की स्थापना के लिए कितने करोड़ रूपए की अनुदान राशि जारी करने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है?
(A) 5.53 करोड़ रूपए
(C) 2.15 करोड़ रूपए
(B) 3.88 करोड़ रूपए
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति 2014 एवं 2019 के अन्तर्गत औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपशिष्ट उपचार संयंत्र (ईटीपी) की स्थापना के लिए 3.88 करोड़ रूपए की अनुदान राशि जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी
♦️विभिन्न उद्योगों द्वारा उत्सर्जित किए जाने वाले अपशिष्ट का उचित उपचार किया जा सकेगा तथा पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी

05. हाल ही में सीमा सड़क संगठन द्वारा बॉर्डर को जोड़ने वाली बाड़मेर-चौहटन-केलनोर सड़क मार्ग का लोकार्पण वर्चुअली किसने किया?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ बाड़मेर जिले में सीमा सड़क संगठन द्वारा बॉर्डर को जोड़ने वाली बाड़मेर-चौहटन-केलनोर सड़क मार्ग का लोकार्पण शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख से वर्चुअली किया.
♦️ इस अवसर पर केलनोर गांव में आयोजित लोकार्पण समारोह में केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर नवीन सड़क के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया.
♦️ सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी प्रवीण मेनन ने बताया कि पूरे राजस्थान में 6 सड़कें हैं. उनमें बाड़मेर-चौहटन केलनोर सड़क सबसे महत्वपूर्ण है.
♦️इस सड़क को बनाने में 2 साल की अवधि निर्धारित थी, लेकिन 18 महीनों में ही इस काम को पूरा किया गया.

06. राजस्थान में अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी ने राजस्थान में कितने हजार करोड़ रूपये के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया?
(A) 20 हजार करोड़़ रूपये
(B) 60 हजार करोड़़ रूपये
(C) 10 हजार करोड़़ रूपये
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजस्थान में इंडस्ट्री और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट राजस्थान समिट में गौतम अडाणी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया।
♦️वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को राजस्थान में सेमीकंडक्टर चिप की इंडस्ट्री लगाने के लिए भी निमंत्रित किया।
♦️अडाणी राजस्थान में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे और उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम और 2 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाएंगे।

07. राजस्थान के सरकारी निर्माण कार्यों मेें बजरी के विकल्प के रूप में कम से कम कितने प्रतिशत एमसेंड का उपयोग अनिवार्य है?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 100 प्रतिशत

Important Facts:-
♦️राज्य सरकार सरकारी निर्माण कार्यों में उपयोग में आने वाली कुल बजरी की मात्रा में 25 प्रतिशत की कमी करने पर विचार कर रही है। इसकी जगह एमसेंड को प्राथमिकता देने पर जोर दिया जाएगा। ♦️एमसेंड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लागू की है।
♦️इस नीति में सरकारी निर्माण कार्यों मेें बजरी के विकल्प के रूप में कम से कम 25 प्रतिशत एमसेंड का उपयोग अनिवार्य है।
♦️25 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “एम-सेंड नीति-2020” का लोकार्पण किया।
♦️निर्माण कार्यों के लिए प्रदेशवासियों की बजरी की जरूरतों को पूरा करने तथा बजरी के दीर्घकालीन विकल्प के रूप में मैन्यूफैक्चर्ड सेंड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एम-सेंड नीति लाइ गई

08. राजस्थान के किस जिले में स्थित सीरी (केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान) के वैज्ञानिकों ने सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित की है?
(A) झुंझुनू
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) नागौर

Important Facts:-
♦️झुंझुनू जिले में स्थित पिलानी स्थित सीरी (केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान) के वैज्ञानिकों ने सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह के कैंसर) की जांच के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित की है।
♦️सीरी के वैज्ञानिक डॉ. सत्यम श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने सर्वाइकल कैंसर जांच में आईओटी सक्षम स्मार्टफोन आधारित हैंडहेल्ड कोल्पोस्कोप विकसित किया है।
♦️यह तकनीक त्वरित डेटा विजुअलाइजेशन और विश्लेषण के लिए स्मार्टफोन आधारित एप से कनेक्टिविटी देती है।

09. हाल ही में भारतीय नौसेना विशाखापट्टनम में 26-30 अक्टूबर 2022 तक सिंगापुर – भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के कौनसे संस्करण की मेजबानी कर रही है?
(A) 26वें
(B) 29वें
(C) 21वें
(D) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ भारतीय नौसेना विशाखापट्टनम में 26-30 अक्टूबर 2022 तक सिंगापुर – भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 29वें संस्करण की मेजबानी कर रही है ।
♦️SIMBEX – 2022 को 2 चरणों 26 से 27 अक्टूबर 2022 तक विशाखापत्तनम में हार्बर चरण और उसके बाद 28 से 30 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में समुद्री चरण, में आयोजित किया जा रहा है।
♦️ SIMBEX अभ्यास श्रृंखला 1994 में शुरू हुई और शुरूआत में इसे एक्सरसाइज लायन किंग के नाम से जाना जाता था।

10. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की 27वीं जलवायु परिवर्तन बैठक, COP27 (पार्टियों का सम्मेलन) कब से शुरू होगी)?
(A) 16 नवंबर
(B) 6 नवंबर
(C) 30 नवंबर
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ 6 नवंबर से शुरु होगी संयुक्त राष्ट्र की 27वीं जलवायु परिवर्तन बैठक
♦️संयुक्त राष्ट्र की 27वीं जलवायु परिवर्तन बैठक, COP27 (पार्टियों का सम्मेलन) 6 से 18 नवंबर तक मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित की जाएगी।
♦️अफ्रीका में पांचवीं बार किसी जलवायु सम्मेलन की मेजबानी की जा रही है ।
♦️COP27 तीन मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जिसमें उत्सर्जन को कम करना, देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करना और तकनीकी सहायता प्रदान करना तथा विकासशील देशों के लिए धन प्राप्त करने में मदद करना शामिल है।

31 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो के फेज-1 डी के निर्माण के लिए कितने करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?
(A) 121.56 करोड़ रुपये
(B) 204.81 करोड़ रुपये
(C) 534.58 करोड़ रुपये
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुरवासियों के लिए मेट्रो सुविधा को और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। जयपुर मेट्रो के फेज-1 डी के निर्माण के लिए 204.81 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
♦️इसके तहत मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा तक निर्माण किया जाएगा।
♦️उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने बजट वर्ष 2022-2023 में जयपुर मेट्रो का विस्तार करते हुए बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आगरा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर को फेज-1 सी एवं मानसरोवर से अजमेर रोड चौराह फेज-1-डी को मेट्रो द्वारा जोड़ने की घोषणा की थी। वर्तमान में जयपुर के मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालित है।

02. हाल ही में भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का कौनसा 15 दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ जोधपुर में 26 अक्टूबर से शुरू हो गया?
(A) 7वां
(B) 5वां
(C) 11वां
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का सातवां 15 दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ जोधपुर में 26 अक्टूबर से शुरू हो गया.
♦️फ्रांस के 220 सैनिकों की टुकड़ी चार राफेल फाइटर जेट और मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ जोधपुर पहुंच चुकी हैहै
♦️दूसरी तरफ इंडियन एयर फोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, तेजस और जगुआर फाइटर जेट के अलावा एलसीएच को इस युद्धाभ्यास में उतारा है.
♦️भारत और फ्रांस दोनों देशों की एयरफोर्स के बीच यह युद्धाभ्यास 12 नवम्बर तक चलेगा. इस दौरान दोनों देश की एयरफोर्स अपने-अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ साझा करेंगे.
♦️दोनों देशों के बीच इससे पहले छह युद्धाभ्यास कुशलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं. यह द्विपक्षीय अभ्यास का सातवां संस्करण है. इससे पहले ऑड-ईवन के रूप में छह युद्धाभ्यास हो चुके हैं. इनकी शुरुआत भारत से ही 2003 में हुई थी.
♦️ भारत और फ्रांस की एयरफोर्स के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ -7 सूर्यनगरी जोधपुर में शुरू हुआ है.

03. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में दो दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ, जिसका उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने 29 अक्टूबर को किया है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️जोधपुर में दो दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 29 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
♦️यह कार्यक्रम राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी की ओर से कंटेपररी जूडिशियल डवलपमेंट एण्ड स्ट्रेन्थनिंग जस्टिस फॉर लॉ एण्ड टेक्नॉलॉजी विषय पर राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
♦️इसमें कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक ए.पी. साही सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के हाईकोर्ट न्यायाधीश और न्यायिक अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

04. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉक चेन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए कितने करोड़ रूपए की मंजूरी दी है?
(A) 33.28 करोड़ रूपए
(C) 22.15 करोड़ रूपए
(B) 48.88 करोड़ रूपए
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लॉक चेन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 33.28 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।
♦️ राज्य में स्थापित होगा ब्लॉक चेन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
इस सेंटर की स्थापना तथा तकनीकी विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आईआईआईटी कोटा से एमओयू किया जाएगा
♦️इसके अंतर्गत इंटीग्रेटेड फाइनेन्शियल मैनेजमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ रिकॉर्ड्स, जन आधार रेजिडेंट डाटा रिपॉजिटरी आदि में पारदर्शिता एवं सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा

05. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में राष्ट्रीय स्तर के छायाचित्रों की प्रदर्शनी ‘प्रिजमेटिक’ का आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक होगा?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) उदयपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में राष्ट्रीय स्तर के छायाचित्रों की प्रदर्शनी ‘प्रिजमेटिक’ का आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक होगा.
♦️प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं अम्बिका राठौड़ होंगे.
♦️इस प्रदर्शनी में राजस्थान की कला एवं संस्कृति को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा
♦️प्रदर्शनी के चित्रों के माध्यम से युवाओं को राजस्थान की विशेषताओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा

06. हाल ही में राजस्थान ललित कला अकादमी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(A) लक्ष्मण व्यास
(B) मनोज टेलर
(C) मदन मीणा
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राजस्थान ललित कला अकादमी में अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन इसके अलावा राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर में लक्ष्मण व्यास को अध्यक्ष बनाया गया हैं
♦️तथा अकादमी की आम सभा के सदस्य के रूप में मदन मीणा (कोटा), शाहीद परवेज़ (उदयपुर), मनोज टेलर (टोंक), मूलाराम गहलोत (जोधपुर) एवं अजय सक्सेना (जयपुर) को मनोनीत किया गया है जबकि वित्त समिति के सदस्य के रूप में श्री चंद्र शेखर सैन का मनोनयन किया गया है।
♦️राजस्थान ललित कला अकादमी राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित
♦️1957 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा स्थापित, ललित कला अकादमी का उद्देश्य राज्य की क्षेत्रीय कला और कलाकारों को प्रेरित करना और उनका समर्थन करना है

07. हाल ही में किस राज्य को हाउसिंग कैटेगरी में देश के अग्रणी राज्य के रूप में शामिल करते हुए स्टार ऑफ गवर्नेस-गोल्ड अवार्ड प्रदान किया है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️हाउसिंग कैटेगरी में राजस्थान देश में अव्वल, आवासन मंडल को स्कॉच गोल्ड अवार्ड
♦️राजस्थान आवासन मंडल के कायाकल्प, नवाचारों तथा सफलताओं के चलते हाउसिंग सेक्टर में राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर अनूठी उपलब्धि हासिल की है।
♦️स्कॉच ग्रुप ने अपनी स्टेट ऑफ गवर्नेस-2021 रिपोर्ट में राजस्थान को हाउसिंग कैटेगरी में देश के अग्रणी राज्य के रूप में शामिल करते हुए स्टार ऑफ गवर्नेस-गोल्ड अवार्ड प्रदान किया है।

08. हाल ही में जारी पर्यटन की दृष्टि से विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया गया है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ अन्तर्राष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ट्रेवल प्लस लेजर ने विश्व के बेस्ट शहरों की सूची जारी की है। इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के दो शहरों को शामिल किया गया है।
♦️ इनमें राजस्थान के जयपुर को 8 वां और उदयपुर को 10 वां स्थान मिला है।
♦️ इस सूची में प्रथम स्थान पर ओक्साका, मेक्सिको, रहा है।
♦️ट्रेवल प्लस लेजर मैग्जीन की ओर से एशिया के टॉप 15 बेहतरीन शहरों की सूची भी जारी की गई है। टॉप शहरों की सूची में जयपुर को तीसरा और उदयपुर को पांचवां स्थान मिला है।

09. हाल ही में 28 अक्टूबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ‘सरस फूड फेस्टिवल – 2022’ का उद्घाटन कहाँ किया?
(A) पटना
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ 28 अक्टूबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नई दिल्ली में ‘सरस फूड फेस्टिवल – 2022’ का उद्घाटन किया।
♦️ 28 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया।
♦️इस आयोजन में 18 राज्यों के लगभग 150 महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूहों के सदस्य भाग ले रहे हैं ।
♦️सरस फूड फेस्टिवल महिला सशक्तिकरण की एक अनूठी मिसाल है।

10. हाल ही में 28 अक्टूबर 2022 को कश्मीर के गांदरबल में ‘आयुष उत्सव’ का उद्घाटन किसने किया है?
(A) अमित शाह
(B) सर्बानंद सोनोवाल
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 28 अक्टूबर 2022 को कश्मीर के गांदरबल में ‘आयुष उत्सव’ का उद्घाटन किया।
♦️इसे ‘स्वास्थ्य देखभाल में अंतराल को पाटना: आयुष, एक आशाजनक सहारा’ शीर्षक से एक संगोष्ठी के उद्घाटन के साथ शुरू किया गया था।
♦️यह आधुनिक रोगी देखभाल के पूरक के लिए पारंपरिक औषधीय प्रथाओं को सक्षम करने के लिए शुरू किया गयाहै।


Download September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi


September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

22-31 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi

Day to Day National Current Affairs In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *