07 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi | Rajasthan Current Affairs PDF 2022 02 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF
Rajasthan Current Affairs

01 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi | Rajasthan Current Affairs PDF 2022

01 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF

Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे | आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा |

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 | Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है |

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | 01 May 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में स्थित मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कर महेश नगर हाल्ट किया गया है?
(अ) बाड़मेर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️राजस्थान में जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कर महेश नगर हाल्ट किया गया है।
♦️रलवे स्टेशन के नव परिवर्तित होने के अवसर पर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया
♦️मडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय व गांव के पूर्व सरपंच हनवंत सिंह राठौड़ ने फीता काट कर और नाम पट्टिका का अनावरण किया।
♦️जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के तहत समदड़ी रेलवे स्टेशन के निकट मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का अब महेश नगर नाम रख दिया गया है। प्रस्ताव मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया गया।
♦️इसको लेकर जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सभी महेश नगर पहुंचे। यहां भव्य सभा का आयोजन भी हुआ।

02. हाल ही में राजस्थान का कौन सा एयरपोर्ट ग्राहक संतुष्टि में देश के 20 लाख से कम यात्रीभार वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर है ?
(अ) किशनगढ़ एयरपोर्ट
(ब) जयपुर एयरपोर्ट
(स) उदयपुर एयरपोर्ट
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️उदयपुर का महाराणा प्रताप (डबोक) एयरपोर्ट कस्टमर सेटिस्फेक्शन (ग्राहक संतुष्टि) में देश के 20 लाख से कम यात्रीभार वाले एयरपोर्ट में लगातार दूसरे साल अव्वल रहा. ♦️एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा साल 2021 में दो राउंड में कराए गए सर्वेक्षण में एयरपोर्ट ने 5 में से 4.96 रेटिंग हासिल की. यह पिछले साल से 0.12 रेटिंग ज्यादा है. पिछले साल 4.84 रेटिंग मिली थी.
♦️4.90 रेटिंग के साथ रांची दूसरे, 4.88 के साथ इंदौर तीसरे वहीं, राजस्थान के दो अन्य एयरपोर्ट में जोधपुर 53वें और किशनगढ़ 51वें नंबर पर रहा.
♦️एयरपोर्ट की डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया, ग्राहकों की संतुष्टि 3 मापदंडों के आधार पर तय होती है

03. हाल ही में राजस्थान में जिला कलेक्टरों के लिए जारी किए गए रैंकिंग सिस्टम की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार निशुल्क दवा योजना में कौन सा जिला अव्वल है?
(अ) बीकानेर
(ब) करौली
(स) भरतपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कलेक्टरों के लिए जारी किए गए रैंकिंग सिस्टम की दूसरी रिपोर्ट सरकार ने जारी कर दी है.
♦️निशुल्क दवा योजना में बीकानेर दूसरे से पहले नंबर पर पहुंचा. निशुल्क जांच योजना में झालावाड़ आखिरी से पहले पायदान पर पहुंचा.
♦️मख्य सचिव ऊषा शर्मा ने 13 विभागों की 26 योजनाएं जो आमजन से सीधे जुड़ी हुई है. उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए रैंकिंग सिस्टम शुरू किया, जिसकी मार्च तक की रिपोर्ट को आधार मानकर दूसरी रिपोर्ट जारी कर दी

04. हाल ही में राजस्थान में कितने वर्ग गज तक की भूमि पर संचालित पर्यटन इकाइयों को यूडी टैक्स के दायरे से बाहर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
(अ) 500 वर्ग गज
(ब) 300 वर्ग गज
(स) 1000 वर्ग गज
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देते हुए शहरी विकास कर (यूडीटैक्स) में छूट देने का निर्णय लिया गया है।
♦️ शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने आज स्वायत्त शासन विभाग से 500 वर्ग गज तक की भूमि पर संचालित पर्यटन इकाइयों को यूडी टैक्स के दायरे से बाहर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
♦️मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल पेश बजट में घोषणा की थी कि पर्यटन क्षेत्र कई वर्षों से उद्योग का दर्जा मांग रहा है, लेकिन वास्तविक उद्योग का दर्जा हासिल नहीं हो सका।
♦️अब इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पूर्ण मान्यता प्रदान करते हुए, भविष्य में इस क्षेत्र पर औद्योगिक इकाइयों के अनुसार राज्य शुल्क और कर का भुगतान करने की घोषणा की गई।
♦️आपको बता दें कि पर्यटन इकाइयों में होटल, मोटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट जैसी सुविधाएं आती हैं।

05. राजस्थान कब तक तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य के साथ अभियान चलाया जा रहा है?
(अ) 31 मई
(ब) 15 मई
(स) 01 मई
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान को 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस तक तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य के साथ शुरू किये अभियान में 30 अप्रैल को बड़े स्तर पर करवाई की ।
♦️जिला कलेक्टर के निर्देशों पर जयपुर जिले में 100 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पहले जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके बाद अब आज जयपुर जिले में करीब 50 हजार चालान काटने का निर्देश दिया गया है।
♦️प्रदेश में चलाए जा रहें तंबाकू निषेध अभियान को लेकर सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया की जागरूकता के बाद तम्बाकू उत्पादों को लेकर नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत करवाई की जाएगी,

06. राजस्थान में दिव्यांग युवाओं को दी जा रही 2 हजार स्कूटी की संख्या को मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत कितने किये जाने की घोषणा की गई?
(अ) 3 हजार
(ब) 5 हजार
(स) 7 हजार
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️कॉलेज जाने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए दिव्यांग युवाओं को इस वर्ष दी जा रही 2 हजार स्कूटी की संख्या को आगामी वर्ष में बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत 5 हजार किये जाने की घोषणा की गई है।
♦️साथ ही, ‘काली बाई भील’ एवं ‘देवनारायण’ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने
की घोषणा की गई थी।
♦️इन पर लगभग 170 करोड़ रुपये व्यय किया जायेगा।

07. राजस्थान में कार्यरत किस कंपनी को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया?
(अ) हिंदुस्तान जिंक
(ब) वेदांता
(स) हिंदुस्तान पैट्रोलियम
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान में कार्यरत हिंदुस्तान जिंक को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया
♦️हिंदुस्तान जिंक, भारत की एकमात्र और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया
♦️मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया

08. राजस्थान के कितने जिलों में इस वित्तीय वर्ष खाद्य प्रयोगशालाओं का गठन किया जाएगा?
(अ) 09
(ब) 11
(स) 33
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि मिलावटी पदार्थो की जाँच हेतु इस वित्तीय वर्ष के दौरान ही प्रत्येक जिले में खाद्य प्रयोगशालाओं का गठन कर दिया जायेगा।
♦️मख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक जिले में मिलावटी पदार्थो की जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशालाए गठित करने की घोषणा की थी।
♦️राज्य स्तरीय खाद्य सुरक्षा प्रधिकरण का भी गठन किया है तथा वहाँ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को लगाया है।

09. हाल ही में किसने देश के 29वें थल सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है
(अ) जनरल पीके मिश्रा
(ब) जनरल एमएम नरवणे
(स) जनरल मनोज पांडे
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️जनरल एमएम नरवणे के सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मनोज पांडे ने थल सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।वह देश के 29वें थल सेना प्रमुख बने हैं.
♦️ व इस बल का नेतृत्व करने वाले पहले इंजीनियर हैं। 1 फरवरी को सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, जनरल पांडे पूर्वी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे थे।
♦️उन्हें सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टरों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की रखवाली का काम सौंपा गया था।
♦️जनरल मनोज पांडे अब भारतीय सेना के नए सेनाध्यक्ष होंगे। 30 अप्रैल को उन्होंने जनरल एमएम नरवणे से पदभार संभाल लिया है।
♦️मनोज पांडे परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं।

10. हाल ही में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने कौन सा पदक जीता है?
(अ) रजत पदक
(ब) कांस्य पदक
(स) स्वर्ण पदक
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में, पीवी सिंधु ने 30 अप्रैल 2022 को मनीला में सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची से हारने के बाद अपना दूसरा एशियाई कांस्य पदक जीता।
♦️पीवी सिंधु दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व
विश्व चैंपियन हैं।
♦️ टर्नामेंट में सिंधु का यह दूसरा पदक है, उन्होंने 2014 के गिमचियन संस्करण में कांस्य पदक जीता था।

Today Quiz For You…👉
Answer in to the comment Box👇
Q. हाल ही में राजस्थान में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) डॉ. सीपी जोशी
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नहीं

01 May 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *