Rajasthan Current Affairs | Rajasthan Current Affairs PDF November 2022 | Download In Hindi | Rajasthan Current Affairs PDF Download | Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF
Current Affairs Rajasthan Current Affairs

01-10 Rajasthan Current Affairs PDF November 2022 | Download In Hindi

Rajasthan Current Affairs PDF November 2022 | Download In Hindi 

Rajasthan Current Affairs | Rajasthan Current Affairs PDF November 2022 | Download In Hindi | Rajasthan Current Affairs PDF Download | Current Affairs in Hindi & English | Rajasthan Current Affairs 2022 PDF | Current Affairs PDF


Rajasthan Current Affairs PDF – November 2022 : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner Questions

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

Day to Day Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi November 2022

01 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो फेज 1 डी (मानसरोबर से अजमेर रोड चौराहा) विस्तार के लिए कितने रुपये की वित्तिय स्वीकृति जारी की है 204.81 करोड़ रूपये

प्रश्न – राजस्थान में अंतररास्ट्रीय हेंडीक्राप्ट एक्सपोर्ट 11-13 मार्च 2023 को आयोजित होगा जोधपुर

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान किस प्रसिद्ध व्यक्ति को देश का पहला डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अवार्ड प्रदान किया गया प्रो. रमेश अरोड़ा

प्रश्न – आर्मी वाइल्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) के द्वारा लिटरेरी फेस्टिवल-2022 ‘अभिव्यक्ति सीजन 2 का आयोजन कब किया जाएगा 12 से 14 नवम्बर, 2022 ‘जवाहर कला केन्द्र, जयपुर,

प्रश्न – मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद (C.M.R.I.T.A.C) के उपाध्यक्ष है अरविंद मायाराम |

प्रश्न – मनरेगा में 100 दिन के अतिरिक्त 25 दिन का रोजगार राजस्थान में किस योजना के तहत दिया जायेगा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

प्रश्न – राजीविका द्वारा दिल्ली मे राजस्थान के हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी कब से लगाई जाएगी 6 नवम्बर 2022 से, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली

प्रश्न – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाएगा उद्योग व वाणिज्य विभाग

प्रश्न – राजस्थान सरकार की आई-स्टार्ट योजना का सम्बन्ध किस विभाग से है सूचना प्रोद्योगिक विभाग

प्रश्न – वर्तमान में देश का पहला स्नेक पार्क प्रदेश के किस जिले में बनाया जा रहा है  कोटा

02 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – 01 नवम्बर 2022 को मानगढ धाम की गौरव गाथा’ कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया बांसवाडा

प्रश्न – राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो ‘का आयोजन कब किया जाएगा मार्च 2023, जोधपुर

प्रश्न – जैन समाज के वें तीर्थंकर श्री महावीर जी का 24 महामस्ताभिषेक महोत्सव कब व कहां आयोजित होगा   24 नवम्बर से 04. दिसम्बर 2022, करौली

प्रश्न – राजस्थान से किसे हाल ही में अणुव्रत 2022 से सम्मानित किया गया? गौरव-सम्मान डॉ. बसंती लाल बाबेल

प्रश्न – राज्य सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने प्रदेश में अक्टूबर 2022 तक कुल कितना जीएसटी राजस्व का संग्रहण किया 3370.51 करोड़

प्रश्न – जयपुर में मेट्रो के फेज-1-डी के निर्माण के लिए हाल ही में वित्तीय स्वीकृति दी है यह कहाँ से कहाँ तक है मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा

प्रश्न – टोंक में राज्य स्तरीय तीरंदाजी में चुरू के इंदरचंद स्वामी ने कौन सा पदक जीता है रजत

प्रश्न – राजस्थान की किस ग्राम पंचायत को हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर हेल्दी विलेज घोषित किया है जवानपुरा,जयपुर

प्रश्न -हाल ही में भारतीय वायु सेना और फ़्रांसीसीवायु तथा अन्तरिक्ष बल (FASF) का संयुक्त वायुसेना अभ्यास “गरुड़ ” के सातवे संस्करण का आयोजन कहाँ हुआ है जोधपुर वायु सेना स्टेशन

प्रश्न – G-20 देशो के प्रतिनिधियों का सम्मेलन राजस्थान में कब व कहाँ आयोजित होगा फरवरी-2023, जोधपुर में

03 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान की किस GI – tag. प्राप्त वस्तु का IPO लॉन्च किया जा रहा है बीकानेरी भुजिया

प्रश्नहथकढ शराब से जुड़े परिवारों के लिए नवजीवन योजना के तहत किस जिले से महिलाओ के लिए कौशल प्रशिक्ष्ण शुरू किया गया है अलवर

प्रश्न – राजस्थान बाल साहित्य अकादमी, जयपुर द्वारा पंडित नेहरू बाल सप्ताह का आयोजन कब किया जायेगा 14 से 20 नवम्बर 2022

प्रश्न – फिक्की की राजस्थान स्टेट काउंसिल द्वारा IOT समिट के चौथे संस्करण का आयोजन कहा किया गया जयपुर

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से वागड महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा डूंगरपुर 04 नवम्बर 2022 से

प्रश्न – राजस्थान आवासन मंडल द्वारा सिटी पार्क में राज्य का सबसे ऊँचा ध्वज लगेगा यह कहाँ स्थापित होगा मानसरोवर, जयपुर

प्रश्न – हाल ही में ‘सांस्कृतिक मंत्रालय •भारत सरकार के ‘राष्ट्रीय पंचतत्त्व महोत्सव “का आयोजन कब व कहाँ किया गया 01 – 03 नवम्बर 2022 जवाहर कला केन्द्र, जयपुर द्वारा

प्रश्न – इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटर प्रमोशन काउन्सिल और किस संसथान के द्वारा राजस्थान स्टेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया ➞ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पोक्कर्स ऑफ़ इंडिया

प्रश्न – राजस्थान बाल साहित्य अकादमी, जयपुर द्वारा पंडित नेहरू बाल सप्ताह का आयोजन कब किया जायेगा 14 से 20 नवम्बर 2022

प्रश्न – राष्ट्रीय आयूर्वेधिक संस्थान जयपुर के कुलपति जिन्हें गुजरात में आयोजित वार्षिक संभासा 2022 में श्रेष्ठ शिक्षक 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया प्रो. राजीव शर्मा

04 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – राजस्थान पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के संयुक्त तत्त्वाधान मे कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कब किया जाएगा 5 – 6 नवम्बर 2022 जोधपुर

प्रश्न – 32 वाँ पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव कब से आयोजित होगा 6 से 15 जनवरी 2023, जोधपुर

प्रश्न – हाल ही में जम्मू कश्मीर में 28 अक्टूबर से 2 नवम्बरतक आयोजित्फ़ सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते 13

प्रश्न – राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया जाएगा 15-19 नवम्बर 2022, तिंवरी (जोधपुर)

प्रश्न – 6 नवम्बर 2022 से दिल्ली में राजस्थान के हस्तशिल्प की प्रदर्शनी का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है राजिविका

प्रश्न – हाल ही में दिल्ली में आयोजित मिस्टर इंडिया ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल किसने जीते है मोहसिन खान, जयपुर

प्रश्न – हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा में 3 पारित बिलों को मंजूरी दी वे बिल है पूर्व विधायक सरकारी खर्चे पर विदेश जा सकेगे, दो से ज्यादा बार बन सकेगे सहकारी समिति के सदस्य ,वकीलों का 5 लाख रूपये तक का बीमा

प्रश्न – जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जैसलमेर में विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु कौनसा अभियान चलाया जा रहा है विद्युत आपके द्वार

प्रश्न – 14 नवम्बर 2022 से राजस्थान के किस शहर में भिक्षावर्ती से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है जयपुर

प्रश्न – हाल ही मे केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रदर्शन श्रेणी सूचकांक (PGT)-2020-21. लेवल पर रहा वर्तमान में  किस लेवल पर है  लेवल 2

 

05 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में जारी आकड़ो के अनुसार राजस्थान का शिशु लिंगानुपात 888 से बढकर कितना हो गया है 947

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने राज्य में अक्टूबर 2022 में कितना जीएसटी संग्रहण किया है। 3370 .51 करोड़ रूपये, अब तक सर्वाधिक

प्रश्न – हाल ही में राज्य सरकार की ‘वरिष्ठ नागरिक नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत देवस्थान विभाग की तीसरी ट्रेन को कहाँ से रवाना किया गया है भगत की कोठी,जोधपुर

प्रश्न – जोधपुर में राजस्थान इन्टरनेशनल एक्सपो का आयोजन कब किया जायेगा 11-13 मार्च 2023

प्रश्न – हाल ही में थाइलैंड में हुए इंडिया ग्रुवफेस्ट के सीजन-4 में किसे बेस्ट कोरियोगाफर अवार्ड दिया गया है प्रेरणा राठी, जोधपुर

प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी द्वारा पश्चीम छेत्र का पहला दो दिवसीय क्षेत्रिय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है जोधपुर

प्रश्न – जयपुर बुकमार्क के वें संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा 19 – 23 जनवरी, 2023

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल दिवस पर राज्य के कितने बाल कवियों को सम्मानित किया जायेगा 14

प्रश्न – इंदौर मे आयोजित ऑल इंडिया स्कैंटिंग IPSC प्रतियोगिता के वर्ष आयुवर्ग मे 17 स्वर्ण पदक किसने जीता है रेणुका राठौड़, बाङमेर

प्रश्न – हाल ही में अनुव्रत विश्व भारती सोसाइटी की तरफ से किसे मरनोपरांत वर्ष 2022 का अनुव्रत पुरूस्कार प्रधान किया गया है डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

06 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ऑक्सीजन सिटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है कोटा

प्रश्न – वर्तमान में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है ऊर्जा विभाग

प्रश्न – अपने राजस्थान में 60 हजार से अधिक सरकारी विधालयो में ‘चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम कब से प्रारभ होगा 19 नवम्बर 2022

प्रश्न – राजस्थान के 60 हजार से अधिक सरकारी विद्यालयों में’चेस इन स्कूल’ कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया जा रहा है 19 नवम्बर से इस कार्यक्रम के तहत हर महीने के तीसरे शनिवार को स्कूलों में शतरंज खेला जाएगा !

प्रश्न – राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किस संस्था के सहयोग से 100 करोड़ रूपये की लागत से इन्क्युबेशन सेन्टर स्थापित किया जायेगा CII व डिक्की

प्रश्न – इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र परिषद की राजस्थान शाखा का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजितकौनसे स्थान पर किया गया जयपुर, उद्घाटनकर्ता कलराज मिश्र

प्रश्न – सुचना व प्रौद्योगिक विभाग द्वारा E-Mitra Portal (राजस्थान सरकार पर) के सहयोग से लांच हुआ एक और पोर्टल का सबंध किससे है जॉब पोर्टल

प्रश्न – जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित ‘कला शिविर – मे ‘म्हारो राजस्थान का आयोजन किसके द्वारा किया गया डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान

प्रश्न – ‘गगन’ का उपयोग करके इंडिगो स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली किस हवाई अड्डे पर विमान की लेंडिग करने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है किशनगढ़, अजमेर

प्रश्न – किसके सहयोग से राजस्थान सरकार द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PICCI) व कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII)

 

07 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – 5-6 नवम्बर को चौपासनी, जोधपुर में राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कालबेलिया संगीत और न्रत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया यूनेस्को

प्रश्न – ‘आदर्श ग्राम सम्मान’ पुरस्कार पाने वाला प्रदेश का पहला गावं कौन सा है धनोरा,धोलपुर

प्रश्न – जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के 15वे संस्करण में हाल ही में कितनी भारतीय भाषाई फिल्मो का चयन किया गया है 12

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान पुलिस का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) किसे बनाया गया उमेश मिश्रा

प्रश्न – हाल ही में किसे राज्य स्तर पर “धन्वन्तरि पुरूस्कार” से सम्मानित किया गया है डॉ. मनोहर सिंह राठोड़

प्रश्न – राजस्थान के सरकारी स्कूलो की 360 छात्राओं को स्टेम फॉर गर्ल्स इंडिया कैंपेन के तहत किसका प्रशिक्षण दिया जाएगा पीको उपग्रह और ड्रोन डवलपमेंट

प्रश्न – राजस्थान के किस ग्रामीण विकास विज्ञान समिति को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा रास्ट्रीय महात्मा गाँधी सम्मान 2021 से नवाजा गया जोधपुर

प्रश्न – हाल ही में की गयी सर्वे के अनुसार भारत की सबसे बड़ी चाँदी की खान राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है सिंदेसर खुर्द,राजसमन्द

प्रश्न – मुख्यमंत्री गहलोत ने हाल ही में कौनसे नये बोर्ड के गठन की मंजूरी प्रधान की है राजस्थान चर्म शिल्प कला विकास बोर्ड, राजस्थान राज्य महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड, राजस्थान राज्य रजक कल्याण बोर्ड

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान जल क्षेत्र पुनसंरचना परियोजना के तहत किन – किन सिंचाई परियोजनाओ के लिए 101.12 करोड़ रूपये का वित्तीय प्रावधान किया डूंगरपुर में सोम नदी पर वनवासा ग्राम सिंचाई परियोजना, डूंगरपुर में सोम नदी पर भभराना ग्राम सिंचाई परियोजना, प्रतापगढ़ में करमोही नदी पर ढोलिया ग्राम सिंचाई परियोजना 

08 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – भारत और श्रीलंका के फ्रेंच भाषा के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कहाँ आयोजित हो रहा है ➞ राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

प्रश्न – हाल ही में अपराधियों का रिव्यु जानने के लिए किस जिले में ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया गया है ➞ पाली जिले में

प्रश्न – राजस्थान के कितने जिलो से आपदा मित्र योजना के तहत जुड़े आपदा मित्र का राज्य आपदा प्रबन्धन ने प्रशिक्षण शुरू किया है ➞ 13 जिलों से

प्रश्न – राजस्थान मे शेखावाटी क्षेत्र के किस जिले में ‘लेपर्ड सफारी’ शुरू होगी ➞ झुंझुनूं

प्रश्न – 5 से 7 नवम्बर तक तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है ➞ सागवाडा,डूंगरपुर

प्रश्न – सुप्रीम कोर्ट के फैसले में EWS आरक्षण के पक्ष में आरक्षण जारी रखने को लेकर किन -किन जजों की बैठक ने फैसला सुनाया है ➞ दिनेश माहेश्वरी और बेला एम् त्रिवेदी , एस रविन्द्र भट्ट और जेबी पाद्रिवाला, यूयू ललित

प्रश्न – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए लाइब्रेरी बनाने हेतु “मिशन एकलव्य” अभियान किस जिले मे चलाया जा रहा है ➞ चित्तौड़गढ़  

09 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में देवनारायण आवासीय योजना में बॉयोगेस संयंत्र से गैस खरीद के लिए किन – किनके बीच समझौता हुआ है ➞ नगर विकास न्यास, गेल इंडिया, राजस्थान राज्य गैस लिमिटेड

प्रश्न – बून्दी महोत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा कब किया जाएगा ➞ 11-13 नवम्बर, 2022

प्रश्न – हाल ही में डेल्फी काउंसिल ऑफ़ राजस्थान के द्वारा म्हारो राजस्थान का आयोजन कहाँ किया गया ➞ जवाहर कला केंद्र,जयपुर

प्रश्न – राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन का आयोजन कब व कहाँ किया जायेगा ➞ 3 – 4 दिसम्बर, जोधपुर

प्रश्न – हाल ही में भारत और श्रीलंका के फ्रेंच भाषा के शिक्षको के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कहाँ हो रहा है ➞ राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर

प्रश्न – डिजिटल बाल मेला व ‘यूनिसेफ द्वारा लोकतंत्र मे बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए 2 अक्टूबर 2022 को किस अभियान की शुरुआत की गई ➞ मै भी बाल सरपंच, अभियान की शुरुआत नागौर से की गई

प्रश्न – किस जिले से महिलाओ के लिए ‘फ्री स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत होगी ➞ जोधपुर राजस्थान

10 November 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

प्रश्न – हाल ही में मिस्टर इंडिया ओपन बाड़ी बिल्डिंग चैम्पियनशिप नई दिल्ली में प्रदेश के मोहसिन खान ने कितने गोल्ड मेडल जीते है ➞ 3 (तीन) |

प्रश्न – हाल ही में लाइब्रेरी बनाने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले यूवको के लिए मिशन एकलव्य अभियान किस जिले में चलाया जा रहा है ➞ चित्तोड़गढ़ |

प्रश्न – हाल ही में तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन कब व कहाँ किया जाएगा ➞ 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2022, उदयपुर में |

प्रश्न – मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में पेंशन राशी के बारे में आप क्या जानते हैं ➞ 75 वर्ष से अधिक आयु पर प्रतिमाह 1500रु, 60 वर्ष से 75 वर्ष प्रतिमाह 1000रु,18 वर्ष से 55 वर्ष प्रतिमाह 500रु, 55 वर्ष से 60 वर्ष प्रतिमाह 750रु |

प्रश्न – कोटा में देवनारायण आवासीय योजना में बायोगैस संयत्र से गैस खरीदने के लिए किन-किन के बीच समझौता हुआ ➞ राजस्थान राज्य गैस लिमिटेड, नगर विकास न्याय,कोटा तथा गेल इंडिया |

प्रश्न – हाल ही में जोधपुर डिजीफेस्ट जॉब फेयर 2022 का आयोजन कब किया जायेगा ➞ 11-12 नवम्बर 2022

प्रश्न – राजस्थान प्रदेश में हाल ही में अनुराग कला केंद्र बीकानेर की और से निमोही नाट्य सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया ➞ रमेश बोहरा

प्रश्न – हाल ही में किस जिले में जोधपुर विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विद्युत आपके द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ➞ जैसलमेर

 

Download  Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi November 2022


 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi November 2022

November 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi

Day to Day National Current Affairs In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *