01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi । Rajasthan Current Affairs PDF 2022 01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF
Current Affairs Rajasthan Current Affairs

01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi । Rajasthan Current Affairs PDF 2022

01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi, Rajasthan Current Affairs PDF 2022, Rajasthan Current Affairs PDF Download 2022, Current Affairs in Hindi & English, Rajasthan Current Affairs 2022 PDF, Current Affairs PDF


Rajasthan Current Affairs PDF : आज की हमारी यह पोस्ट Rajasthan Current Affairs PDF से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan 2022 Current Affairs PDF से संबंधित सभी प्रकार की PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ! इस पोस्ट में आपको Current Month की Daily Current Affairs की PDF को Date Wise उपलब्ध कराऐंगे, जहाँ से आप इसे Download कर पाऐंगे । आप राजस्थान करेंट अफेयर्स पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है यहाँ से राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 पीडीएफ़ इन हिन्दी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो Current Affairs PDF 2022 Rajsthan Exams के लिए अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा ।

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2022 । Rajasthan Current Affairs Magazine PDF

जैसा की आप सभी जानते है Rajasthan मे जितनी भी रुकी हुई भर्ती थी अब सभी भर्ती का नोटिफ़िकेशन बारी-बारी से आना शुरू हो गया है जैसे; Rajasthan Police Constable, Patwari, Rajasthan SI, RPSC, RAS, REET, 1st grade & 2nd Grade और अन्य भर्ती का नोटिफ़िकेशन  आ चूका है और कुछ भर्ती का Exam भी शुरू हो चुका है तो आप तैयार हो जाए क्योकि अब बारी है मेहनत करने का और सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का इसलिए आप सभी के लिए 01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi Rajasthan Current Affairs Book  उपलब्ध करवाया गया है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकते है ।

Rajasthan Current Affairs PDF 2022 in Hindi PDF One Liner

दोस्तो ये राजस्थान से संबन्धित करेंट अफेयर्स Rajsthan मे होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है क्योकि ये Rajasthan Special Current Affairs 2022 PDF in Hindi है , जैसे: RAS Current Affairs pdf, Rajasthan SI Current Affairs pdf, Rajasthan Police Constable Current Affairs pdf, Rajasthan Patwari Current Affairs pdf, RPSC Current Affairs pdf etc.

Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF । 01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के अंतर्गत कितने करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी गई है?
(अ) 500 करोड़ रुपये
(ब) 100 करोड़ रुपये
(स) 200 करोड़ रुपये
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राजस्थान सरकार ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधाओं के भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी गई है।
♦️ यह राशि आगामी अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर के लिए स्वीकृत की गई है।
♦️ एक बयान के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1045 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
♦️ RGHS योजना का मुख्य उद्देश्य राजकीय कार्मिकों एवं पेंशनधारियों को कैशलेस उपचार उपलब्ध कराना है, जिसका खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
♦️ बयान के अनुसार इस योजना से जहां लाभार्थी को समय पर इलाज मिलना सुनिश्चित होता है, वहीं आर्थिक कारणों से महंगे उपचार की चिंता से भी मुक्ति मिलती है।

02. हाल ही में प्रदेश में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कब हुआ है?
(अ) 27 सितम्बर
(ब) 26 सितम्बर
(स) 29 सितम्बर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता आयोजित हो रहे जिला स्तरीय खेलों की शुरुआत मुख्य सचिव उषा शर्मा ने की
♦️ 29 सितम्बर से प्रदेश स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. तीसरे चरण में जिला स्तर पर खेलों का आयोजन रहा है.
♦️ वहीं, पहले दो चरण पंचायत और ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने के बाद अब तीसरे चरण की प्रतियोगिता जिला स्तर पर शुरू हुई है. जिसमें सभी 33 जिलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज हुआ है, जो आगामी 1 अक्टूबर तक चलेगी.
♦️ खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से यह पहल की गई है. खास बात यह है कि पहले ही प्रयास में इन खेलों से करीब 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ी जुटे हैं.
♦️ कब्बडी, खो-खो, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, हॉकी व टेनिस बॉल क्रिकेट 6 खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं

03. राजस्थान के किस जिले में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन, तहसील 392 के तहत शुरू हुआ है?
(अ) कोटा
(ब) बीकानेर
(स) अलवर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ बीकानेर में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन, तहसील 392 के तहत ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया.
♦️ इसका शुभांरभ राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा और डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने किया
♦️ इस मौके पर विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने दिव्यांगों की जनसुनवाई की और मौके पर ही उपस्थित विभिन्न अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.

04. राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा की पहली ट्रेन कब से शुरू होगी?
(अ) 15 अक्टूबर
(ब) 30 सितंबर
(स) 02 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ कोविड के चलते दो साल बाद राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना फिर से शुरू हो रही है।
♦️ वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की पहली ट्रेन 30 सितंबर को जयपुर से रामेश्वरम्-मदुरई के लिए रवाना होगी।
♦️ यह ट्रेन 3 अक्टूबर को रामेश्वरम् पहुंचेगी। देवस्थान विभाग की ओर से पहली ट्रेन में करीब एक हजार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा करेंगे। इसमें जयपुर, सवाईमाधोपुर और बारां जिले के यात्री शामिल होंगे।
♦️ वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत राज्य सरकार इस साल 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराएगी.
♦️ भारत के कई प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा रेल माध्यम से करवाई जाएगी जबकि पशुपतिनाथ (काठमांडू) की यात्रा हवाई जहाज से होगी.

05. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र के कुल कितने मतदाता है?
(अ) 22000
(ब) 14,976
(स) 3500
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान के 33 जिलों में 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र के 14,976 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 1688 मतदाता झुंझुनूं और सबसे कम 73 बारां जिले में हैं।
♦️ मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर 100 या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा।
♦️ जो वृद्धजन चलने फिरने में सक्षम हैं, उन्हे सार्वनिक रूप से पंचायत भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
♦️ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने वाले वृद्धजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

06. राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार राजकोषीय घाटा- वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितने प्रतिशत रहा था?
(अ) 9.8%
(ब) 5.86%
(स) 7.66%
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजकोषीय घाटा- वर्ष 2020-21 में संशोधित अनुमान में अनुमानित 58608 करोड़ के स्थान पर वास्तविक राजकोषीय घाटा 59375 करोड़ रहा। जो कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 5.86% रहा ।
♦️ राजस्व घाटा- राजस्व घाटा 44002 करोड़ रहा ।

07. हाल ही में किस राज्य में उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक बनकर तैयार हुआ है?
(अ) राजस्थान
(ब) मध्यप्रदेश
(स) उतरप्रदेश
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में उत्तर भारत का पहला स्कीन बैंक बनकर तैयार हो चुका है और मरीजों के लिए इसे 18 जून से शुरू कर दिया CS ऊषा शर्मा ने किया स्किन बैंक का उद्घाटन,
♦️ खास बात ये है कि स्किन बैंक में 3 से 5 साल तक स्किन (चमड़ी) सुरक्षित रह सकेगी. एसएमएस अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में तैयार किए गए इस बैंक में किसी भी हादसे में झुलसे मरीज को स्किन ट्रांसप्लांट कर नई जिंदगी दी जा सकेगी.
♦️ तमाम तरह के उपकरण जो किसी भी स्किन बैंक में काम आते हैं उन्हें इंस्टॉल किया जा चुका है. जहां करीब -20 से -70 डिग्री तक स्किन को 3 से 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा.

08. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में नवीन आयुर्वेद औषधालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी अशोक गहलोत द्वारा दी गई है?
(अ) बीकानेर
(ब) करौली
(स) दौसा
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय देराजसर तथा ग्राम सातलेरा में नवीन आयुर्वेद औषधालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
♦️ उल्लेखनीय है कि ‘आयुष नीति-2021’ में निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवीन आयुर्वेद औषधालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित है.
♦️ गहलोत के इस निर्णय से लोगों को ग्राम स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

02 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्टट के अगले मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे ?
(अ) रवींद्र भट्ट
(ब) पंकज मिथल
(स) एम एम श्रीवास्तव
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ पंकज मिथल राजस्थान हाईकोर्टट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे।
♦️ सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल का राजस्थान हाईकोर्ट में बतौर सीजे तबादला करने की सिफारिश की है
♦️ जस्टिस पकंज मिथल मूल रूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज हैं। उन्हे 7 जुलाई 2006 को अधिवक्ता कोटे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किया गया था।
♦️ 4 जनवरी 2021 को जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट सीजे के तौर पर शपथ ली
♦️ राजस्थान हाईकोर्ट में फिलहाल एमएम श्रीवास्तव एक्टिंग सीजे के रूप में कार्यरत हैं।

02. राजस्थान में हस्तशिल्प डिजाइन बैंक” की स्थापना कहाँ की जायेगी?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राजस्थान हस्तशिल्प नीति के तहत राजस्थान के विभिन्न हस्तशिल्प समुहों एवं उत्पादनकर्ताओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करने के उद्देश्य से राजस्थान हाट, जयपुर में “हस्तशिल्प डिजाइन बैंक” की स्थापना कराई जायेगी।
♦️ इस डिजाइन बैंक में राज्य के सभी प्रमुख शिल्पों के डिजाइनों को संग्रह किया जाकर Electronic Form
में रखने की व्यवस्था की जायेगी।
♦️ डिजाइन बैंक में राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मास्टर काफ्टमैन / शिल्पगुरूओं द्वारा तैयार डिजाइन भी रखे जायेंगे।
♦️ डिजाइन बैंक के माध्यम से कच्चे माल की उपलब्धता, तकनीक, संबंधित शिल्पकारों की जानकारी एवं स्थान की जानकारी भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जायेगी।

03. राजस्थान के कोटा में नगर विकास न्यास की कितनी व्यवसायिक एवं आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने की है?
(अ) 02
(ब) 19
(स) 07
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राजस्थान के कोटा में नगर विकास न्यास की 7 व्यवसायिक एवं आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग की। ♦️ योजनाओं के तहत नए कोटा शहर में 2188 आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों का लॉटरी के माध्यम से नगर विकास न्यास आवंटन करेगा।
♦️ विमोचन के मौके पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि विकसित क्षेत्र में न्यास द्वारा तैयार की गई योजनाओं का शहर वासियों को लाभ मिलेगा

04. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राजस्थान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है?
(अ) 10 प्रतिशत
(ब) 04 प्रतिशत
(स) 09 प्रतिशत
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ राजस्थान सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गयी है.
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृति प्रदान की है
♦️ अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा.
♦️ राजस्थान सरकार का कहना है कि इस फैसले से राज्य के लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा.

05. हाल ही में दक्षिणी राजस्थान का पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट किस जिले के अनन्ता मेडिकल कॉलेज में किया गया?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ दक्षिणी राजस्थान के उन मरीजों जिन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है, अब उन्हें अहमदाबाद या अन्य बड़े शहरों में जाना नहीं पड़ेगा।
♦️ उदयपुर के अनन्ता मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में 29 सितम्बर को दक्षिणी राजस्थान का पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया।
♦️ जिसमें साठ वर्षीय मरीज को राहत मिली। सबसे बड़ी बात यह रही कि उसे अपने उपचार पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ा। अस्पताल ने राजस्थान सरकार की योजना आरजीएचएस के जरिए उसका उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया।
♦️ बोन मैरो ट्रांसप्लांट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जिसका उपयोग बचपन में होने वाले कैंसर सहित कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

06. वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन और राजस्थान किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 24वीं किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप कहाँ आयोजित की गई?
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन और राजस्थान किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय 24वीं किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेला गया।
♦️ वाको इंडिया किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कल्याण ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक चैंपियनशिप आयोजित की गई
♦️ महाराष्ट्र ने 110 स्वर्ण 68 रजत 53 कांस्य के साथ 24वीं किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों और 150 कोचों और अधिकारियों ने भाग लिया था

07. पहली बार देश में बना लड़ाकू हेलीकॉप्टर LCH (लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर) की पहली स्क्वाड्रन की तैनाती कहाँ पर की जायगी?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) बाड़मेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ एयरफोर्स के बेड़े में पहली बार देश में बना लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल होने जा रहा है। खास बात यह है कि हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन की तैनाती जोधपुर में की जाएगी।
♦️ एल.सी.एच. हवा से हवा में और हवा से जमीन पर गोलियों से लेकर मिसाइल तक दाग सकता है। दुश्मन के हमले पर यह पायलट व गनर को अलर्ट भी कर देगा।
♦️ 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे के अवसर पर यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हो जाएंगे।
जोधपुर में इसकी तैनाती के साथ ही पश्चिमी सीमा पर एयरफोर्स की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।
♦️ इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अमेरिका में निर्मित लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे से कहीं ज्यादा अपग्रेडेड है।
♦️ ऐसा माना जा रहा है कि एलसीएच की नई स्क्वाड्रन की तैनाती फलौदी में ही की जाएगी।

08. राजस्थान से संबंधित किस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(अ) संजय अरोड़ा
(ब) भूपेंद्र कुमार दक
(स) अजय कुमार चौधरी
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह मूल रूप से राजस्थान से जयपुर के रहने वाले हैं और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
♦️ वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) के पद पर तैनात हैं. इसके पहले BSF, CRPF में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. राकेश अस्थाना का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में संजय अरोड़ा उनकी जगह लेंगे.
♦️ संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

03 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में भारत के किस राज्य में अडानी ग्रीन ने दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र ?
(अ) राजस्थान
(ब) उत्तर प्रदेश
(स) मध्य प्रदेश
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️ अडानी ग्रीन ने दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया
♦️ अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 29 सितंबर 2022 को राजस्थान के जैसलमेर में दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया।
♦️ इस परियोजना में 600 मेगावाट सौर और 150 मेगावाट पवन संयंत्र शामिल हैं।
♦️ इसके साथ, AGEL की वर्तमान में कुल परिचालन उत्पादन क्षमता 6.7 गीगावाट हो गई है।
♦️ मई 2022 में, AGEL ने जैसलमेर में 390 मेगावाट की क्षमता वाले भारत के पहले हाइब्रिड पावर प्लांट का संचालन किया था।

02. हाल ही में राजस्थान के किस जिले की प्रमिला चौधरी ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
(अ) बीकानेर
(ब) कोटा
(स) नागौर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ किसान परिवार से आने वाली नागौर की प्रमिला चौधरी ने इन्वेस्ट राजस्थान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
♦️ राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान क्विज के विजेताओं की घोषणा की
♦️ इन्वेस्ट राजस्थान क्विज 3 स्तरों पर आयोजित किया गया था जिसमें प्रत्येक स्तर पर 10 प्रश्न थे.
♦️ ये प्रश्न प्रतिभागियों को राज्य के समृद्ध संसाधनों, औद्योगिक इकोसिस्टम और निवेश के संभावित अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए डिजाइन किया गया था.
♦️ इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने क्विज के शीर्ष 214 विजेताओं के नामों की घोषणा की
♦️ आपको बता दें कि 7-8 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत राजस्थान सरकार द्वारा इन्वेस्ट राजस्थान क्विज का आयोजन किया गया

03. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 रैंकिंग लिस्ट के अनुसार राजस्थान में जयपुर हेरिटेज नगर निगम ऑल ओवर इंडिया में कौनसे स्थान पर रहा है?
(अ) 16वें
(ब) 26वें
(स) 32वें
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ केंद्र सरकार ने 01 अक्टूबर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 रैंकिंग लिस्ट जारी की है. जिसमें मध्यप्रदेश के इंदौर ने छठी बार अपना परचम फहराया है, शीर्ष स्थान पर रहा है.
वहीं राजस्थान में हेरिटेज नगर निगम अव्वल रहा है. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की ऑल ओवर इंडिया 26वीं रैंक आई है, जो पिछली बार की तुलना में छह पायदान बेहतर है.
♦️ केंद्र सरकार की ओर से जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में राजस्थान का एक भी नगर निगम टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया.
♦️ 10 से 40 लाख की आबादी वाले शहरों में राजस्थान के नगर-निगम हेरिटेज ने 26 वीं रैंक हासिल की है. हेरिटेज नगर निगम ने 7500 में से 4230.96 अंक हासिल किए हैं
♦️ वहीं ग्रेटर नगर निगम 3877.28 अंक के साथ 33वें स्थान पर है.

04. राजस्थान के किस कुलपति को गुजरात में आयोजित एक समारोह में श्रेष्ठ शिक्षक 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(अ) प्रो संजीव शर्मा
(ब) प्रो. विनोद शर्मा
(स) प्रो. राजेश यादव
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के कुलपति प्रो संजीव शर्मा को राष्ट्रीय सुश्रुत संगठन द्वारा पारुल विश्वविद्यालय, बडौदा, गुजरात में आयोजित वार्षिक संभाषा 2022 में श्रेष्ठ शिक्षक 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
♦️ प्रो संजीव शर्मा एक सिद्ध हस्त आयुर्वेद सर्जन एवमं शिक्षक है।
♦️ उन्होंने छात्रों को आयुर्वेद शल्य चिकित्सा की शिक्षा दी है एवम् उनसे पढ़े हुए छात्र उत्कृष्ट शल्य चिकित्सा कर रहे हैं। प्रो शर्मा के इस योगदान के लिए उन्हें श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया

05. हाल ही में डिजिटल माध्यम से योजनाओं की सर्विस डिलीवरी में भारत का कौन सा राज्य अव्वल रहा है?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) महाराष्ट्र
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ डिजिटल माध्यम से योजनाओं की सर्विस डिलीवरी में राजस्थान देश में अब सिरमौर राज्य बन गया है ।
♦️ राज्य में 85 हजार ई-मित्र एवं 15 हजार ई-मित्र प्लस सहित कुल एक लाख ई-मित्र संचालित हैं, जबकि देश में यह आँकड़ा 3 लाख है।
♦️ इस प्रकार राजस्थान में पूरे देश के एक तिहाई ई-मित्र
संचालित हो रहे हैं।
♦️ यह जानकारी भामाशाह टेक्नो हब में ‘आधार उपयोग को सरल बनाने के लिए हालिया पहल’ पर एक राज्य स्तरीय
कार्यशाला में सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त आशीष गुप्ता द्वारा 26 अगस्त, 2022 को साझा की गई।

06. हाल ही में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए अतिरिक्त कितने करोड़ रूपए का वित्तीय प्रावधान को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी प्रदान की है?
(अ) 12 करोड़ रूपए
(ब) 24 करोड़ रूपए
(स) 50 करोड़ रूपए
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ 2 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए अतिरिक्त 24 करोड़ रूपए का वित्तीय प्रावधान को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी प्रदान की
♦️ इस निर्णय से योजना में प्राप्त होने वाले आवेदनों का शीघ्र निस्तारण संभव होगा तथा लाभार्थियों को सहायता राशि जल्द स्वीकृत की जा सकेगी
♦️ वित्त वर्ष 2022-23 में था 48 करोड़ रूपए का प्रावधान, अभी तक 47.74 करोड़ रूपए का दिया गया आर्थिक संबल
♦️ राजस्थान सरकार द्वारा मार्च 2020 में शुरू की गई की गई है योजना के अंतर्गत बीपीएल तथा अंतोदय कार्ड धारकों को उनकी कन्याओं की शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है
♦️ मुख्यमंत्री कन्यादान (हथलेवा) योजना के अंतर्गत विवाह पर 31000 रूपये दिये जाते हैं, यदि कन्या दसवीं पास हो तो 41000 रूपये तथा स्नातक पास हो तो 51000 रूपये दिये जायेंगे.

07. हाल ही में राजस्थान सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए कितने करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है?
(अ) ₹40 करोड़
(ब) ₹30 करोड़
(स) ₹50 करोड़
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ राजस्थान सरकार ने दी इलेक्ट्रिक वाहन नीति के लिए ₹40 करोड़ की मंजूरी
♦️ राजस्थान सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति प्रस्तुत की है।
♦️ राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन नीति (REVP) के तहत, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में योगदान देने के लिए 40 करोड़ रुपये के कोष को मंजूरी दी है।
♦️ इलेक्ट्रिक वाहन नीति 1 सितंबर 2022 से पांच साल की अवधि के लिए होगी।
♦️ इतने राजस्थान में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी

08. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ‘फॉरेन्सिक साइन्स संस्थान’ खोला जाएगा?
(अ) बीकानेर
(ब) झुंझुनूं
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ ‘राष्ट्रीय फॉरेन्सिक साइन्स विज्ञान विश्वविद्यालय’ (NFSU) तथा सरदार पटेल
यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस, सिक्योरिटी एण्ड क्रिमिनल जस्टिस द्वारा संयुक्त रूप से जोधपुर में ‘फॉरेन्सिक साइन्स संस्थान’ खोला जाएगा।
♦️ इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस परिसर में 15 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। ♦️ राज्य सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

04 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान में पशुधन बीमा योजना का शुभांरम्भ जयपुर के धानक्या ग्राम से कब किया गया है?
(अ) 30 सितम्बर
(ब) 02 अक्टूबर
(स) 01 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️राजस्थान में नेशनल लाईव-स्टॉक मिशन के अर्न्तगत रिस्क मैनेजमेंट में संचालित पशुधन बीमा योजना का शुभांरम्भ 01 अक्टूबर को जयपुर के ग्राम घानक्या से किया गया।
♦️योजना में प्रत्येक परिवार के अधिकतम पाँच कैटल यूनिट का बीमा अनुदानित प्रीमियम पर किया जायेगा।
♦️योजनान्तर्गत पशुओं का बीमा करवाये जाने हेतु प्रीमियम दरें एस.सी. एस.टी व बी.पी.एल. पशुपालकों के लिये प्रीमियम का 70 प्रतिशत अंश केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तथा 30 प्रतिशत का व्यय पशुपालक द्वारा होगा। ♦️सामान्य वर्ग के पशुपालक के लिये 50 प्रतिशत अंश केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सामूहिक रूप से एवं शेष 50 प्रतिशत पशुपालक द्वारा वहन किया जायेगा।

02. हाल ही में राजस्थान में सौर कृषि आजीविका योजना को मंजूरी किसके द्वारा प्रदान की गई है ?
(अ) शांति धारीवाल
(ब) अशोक गहलोत
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहायता करने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना को मंजूरी दी है।
♦️ बता दें कि इन जमीनों पर सोलर एनर्जी यानी सौर ऊर्जा प्लांट लगाये जाएंगे. किसान चाहें तो खुद या फिर किसी व्यक्तिगत निवेशक, कंपनी या अन्य किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिये जमीन लीज पर दे सकते है.
♦️ राजस्थान में बंजर और अनुपयोगी जमीनों के मालिक किसानों को कृषि सौर आजीविका मिशन के तहत अपनी पंजीकरण करवाना होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने पोर्टल भी बनाया है
♦️ राज्य सरकार के इस फैसले से सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ेगा और राजस्थान को एक हरित ऊर्जा (Green Energy) राज्य बनाने का लक्ष्य भी हासिल हो सकेगा.

03. हाल ही में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा कितनी गांधीवादी विभूतियों को गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(अ) 16
(ब) 05
(स) 08
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्य सरकार की ओर से देश की 05 प्रख्यात गांधीवादी विभूतियों को गांधी सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
♦️वर्ष 2022 के लिए यह सम्मान देश के विख्यात गांधीवादी डॉ.एस.एन. सुब्बाराव (बैंगलुरू) (मरणोपरांत), जोधपुर के नेमीचंद जैन भावुक (मरणोपरांत), वाराणसी के अमरनाथ भाई, दिल्ली के कुमार प्रशांत एवं जयपुर के डॉ. डी. आर. मेहता को दिया जाएगा।
♦️सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।
♦️इसकी घोषणा:- बजट 2022-23
(5 लाख रू एवं प्रशस्ति पत्र)
♦️ महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और इनके अनुशीलन एवं अनुपालना की दिशा में अतुलनीय योगदान देने वाली शख्सियतों को सम्मानित करने की सोच के साथ शुरू किया है।

 

04. देश में पहली बार किस राज्य सरकार ने शांति और अहिंसा विभाग बनाया है?
(अ) राजस्थान
(ब) छत्तीसगढ़
(स) मध्यप्रदेश
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️देश में पहली बार राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने शांति और अहिंसा विभाग बनाया है। मंत्रिमंडल ने इस संबंध में पिछले दिनों निर्णय लिया था।
♦️मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को शांति और अहिंसा विभाग बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
♦️यह विभाग कला एवं संस्कृति मंत्रालय के तहत काम करेगा। यह विभाग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश को निचले स्तर तक पहुंचाने और सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाने का काम करेगा।
♦️शांति अहिंसा विभाग को बनाए जाने का ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2022-23 के बजट भाषण में किया था।
विभाग में मुखिया के पद पर राज्य प्रशासनिक सेवा का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
♦️विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर दलितों के उत्थान के लिए भी काम करेगा।

05. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण विकास विज्ञान समिति, जोधपुर को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) महाराष्ट्र
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर 02 अक्टूबर को भोपाल के रविंद्र भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ
♦️ ‘राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान अलंकरण समारोह’ में
ग्रामीण विकास विज्ञान समिति जोधपुर को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान 2021 से सम्मानित किया।

06. हाल ही में राजीव गांधी युवा मित्र संवाद ऐप का लोकार्पण राजस्थान में किसके द्वारा किया गया?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) कलराज मिश्र
(स) शांति धारीवाल
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान प्रगति कर रहा है और आईटी के सफल इस्तेमाल से ही गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बन रहा है, जिसे आगे ले जाने में राजीव गांधी युवा मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
♦️ इसी के संदर्भ में ही सीएम अशोक गहलोत द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र संवाद ऐप का भी लोकार्पण किया।
♦️ राजस्थान के जयपुर में स्थित बिड़ला सभागार में दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट का आयोजन 19 से 20 अगस्त 2022 को किया गया
♦️मुंख्यमंत्री ने आमजन के लिए उपयोगी साबित होने वाली तीन वेबसाइट ‘वेबमायवे‘, ‘सोट्टो‘ एवं ‘राजसंबल‘ को भी लांच किया

07. हाल ही में 7वां बीकानेर थियेटर फेस्टिवल कब से कब तक आयोजित किया जाएगा?
(अ) 14 से 18 अक्टूबर 2022
(ब) 4 से 8 अक्टूबर 2022
(स) 20 से 26 अगस्त 2022
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️अनुराग कला केंद्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं होटल मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में सातवां बीकानेर (Bikaner)थियेटर फेस्टिवल 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.
♦️थियेटर फेस्टिवल में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आमंत्रित 25 नाटकों का मंचन होगा.
♦️आयोजन समन्वयक सुनील जोशी ने बताया कि प्रतिदिन पांच नाटकों का मंचन होगा. देश भर से लगभग 500 कलाकार एकत्रित होंगे
♦️इस बार फेस्टिवल में बच्चों के बाल नाटकों का मंचन भी किया जाएगा

08. राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को मंजूरी किसने प्रदान की है?
(अ) धर्मेन्द्र प्रधान
(ब) शांति धारीवाल
(स) अशोक गहलोत
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️राजस्थान के अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार अधिसूचना को मंजूरी प्रदान की है।
♦️पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
♦️इसमें हॉस्टलर्स को 4,000 से 13,500 रूपए तक तथा डे स्कॉलर्स को 2,500 से 7,000 रूपए तक का प्रावधान है।
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को चार वर्गों में बांटा गया है
♦️इसकी क्रियान्विति में राजस्थान पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से पत्रकारों के बच्चों को स्कॉलरशिप देने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

09. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ कब किया है?
(अ) 30 सितंबर
(ब) 1 अक्टूबर
(स) 2 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को भारत में 5G सेवाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएम मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण का भी उद्घाटन किया।
♦️ ये कार्यक्रम प्रगति मैदान नई दिल्ली में 1 से 4 अक्टूबर 2022 तक आयोजित होगा।
♦️ 5G तकनीक निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, विलंबता में
कमी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रदान करेगी।
यह ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी
वृद्धि करेगी।
♦️ सरकार का इरादा दो साल के भीतर पूरे देश को 5G सेवाएं प्रदान करना है।

10. हाल ही में भारत में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक पोषण उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया था?
(अ) सूरत
(ब) नई दिल्ली
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक नई दिल्ली के कर्तव्य पथ में पोषण उत्सव का आयोजन हुआ।
♦️यह 5वें राष्ट्रीय पोषण माह की परिणति का जश्न मनाने के
लिए आयोजित किया जा रहा है।
♦️इसमें सांस्कृतिक प्रदर्शन, पोषण परेड, स्वास्थ्य जांच
शिविर, स्वस्थ भोजन स्टाल और पोषण के संदेश के साथ
खेल का आयोजन होगा।

 

05 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजस्थान के किस जिले से संबंधित अजय कुमार भादू को भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया?
(अ) सीकर
(ब) बीकानेर
(स) जयपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦अजय कुमार भादू को भारत के चुनाव आयोग के उप चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया। इससे पहले 20 जुलाई 2019 को गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अजय भादू (1999 बैच) की नियुक्ति राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में की गई थी।
♦राजस्थान निवासी गुजरात केडर के आईएएस अजय कुमार भादू को ECI में डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है. वो मूलत सीकर के रहने वाले हैं. इससे पहले वो 2018 में आरएएस भी रह चुके हैं. एक साल बाद ही उनका आईएएस में सलेक्शन हो गया
♦उनका कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होना था। हालांकि, उन्हें दो महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।
♦ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी भादू को 24 जुलाई 2024 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।

 

02. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर “प्रचंड” से किस एयरबेस स्टेशन से उड़ान भरी है?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) जैसलमेर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर में एक समारोह में हेलिकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।
♦पहले जत्थे में भारतीय वायुसेना को 10 हेलीकॉप्टर मिले हैं। स्वदेशी रूप से निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को जोधपुर में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।
♦इन हेलीकॉप्टरों का नाम ‘प्रचंड’ रखा गया है। राजस्थान के जोधपुर एयरबेस स्टेशन से राजनाथ सिंह ने प्रचंड (हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर) से उड़ान भी भरी।
♦इस एलसीएच को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने तैयार किया है. इसका वजन 5.5 टन है, यह जमीन और हवा में किसी भी लक्ष्य को आसानी से भेद सकता है
♦एलसीएच पूरी तरह स्वदेशी. यह दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर की ऊंचाई पर हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकता है।
♦इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया तैयार
♦इस हैलिकॉप्टर से एयर टू एयर मिसाइल फायर की जा सकती है

 

03. हाल ही में राजस्थान की कितनी हस्तियों को राजस्थान रत्न अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है ?
(अ) शांति धारीवाल
(ब) अशोक गहलोत
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦ राजधानी जयपुर में 7 अक्टूबर से होने वाले दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 अक्टूबर को सीएम हाउस पर प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर सीएम गहलोत राजस्थान रत्न अवॉर्ड की घोषणा कर दी है
6 हस्तियों को राजस्थान रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा।
♦इनमें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश दलवीर भंडारी, सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान से एक मात्र सीजेआई रहे जस्टिस राजेंद्र मल लोढ़ा, दिग्गज उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल, जोधपुर के शायर शीन काफ निजाम और राजस्थानी संगीत को बढ़ावा देने वाले केसी मालू शामिल हैं।
♦राजस्थान रत्न अवॉर्ड प्रदेश की जानी-मानी हस्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है इसकी शुरूआत 2012 में हुई थी। 

04. हाल ही में राजस्थान में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन कब होने जा रहा है ?
(अ) 17 और 18 अक्टूबर
(ब) 7 और 8 अक्टूबर
(स) 9 और 10 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦राजस्थान में 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट होने जा रहा है.
♦अशोक गहलोत ने आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट के तहत 11 लाख करोड़ निवेश के लिए 4192 एमओयू साइन होने की बात कही. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों में होने वाले एमओयू की तुलना करते हुए कि राजस्थान में 40 प्रतिशत एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं.
♦इन्वेस्ट राजस्थान समिट 7-8 अक्टूबर को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. समिट में देश-विदेश के लगभग 4000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. ♦समिट की थीम ‘Committed Delivered’ है. गहलोत ने कहा कि इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार कर नए निवेश को आकर्षित करना है.
♦इसका उद्देश्य नए निवेश के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसरों को सृजित करना और राज्य को एक औद्योगिक गन्तव्य के रूप में स्थापित करना है.

05. हाल ही में किस राज्य में विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) राजस्थान
(स) महाराष्ट्र
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦विश्व अहिंसा दिवस के मौके पर 2 अक्टूबर को राजस्थान ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बनाया विश्व रिकॉर्ड,
♦महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर प्रदेशभर से आए लोगों ने एक साथ मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया
♦जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में  गांधी जयंती के राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया
♦ प्रदेशभर से लोगों ने एक साथ मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, लंदन के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला द्वारा प्रोविजनल सर्टीफिकेट दिया गया।
♦पूर्व में 12 अगस्त को स्कूली छात्रों की ओर से देश भक्ति गीत गाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड का भी ऑफिशियल सर्टिफिकेट सुपुर्द किया.
♦विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए गायन को सुना। अलग अलग स्कूलों से आए बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए वैष्णव जन तो तेने कहिये, दे दी हमें आजादी व धर्म वो एक ही सच्चा के गायन को सुना.

 

06. हाल ही में राजस्थान के पूर्ण रूप से विकलांग व्यक्तियों को हर महीने सरकार द्वारा कितने रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा?
(अ) 5,000 रुपए
(ब) 2,000 रुपए
(स) 1,000 रुपए
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦राजस्थान सरकार ने यह तय किया है कि वो राज्य के पूर्ण रूप से विकलांग व्यक्तियों को हर महीने 1,000 रुपए का आर्थिक सहयोग देंगे।
♦यह सहयोग विकलांग व्यक्तियों को पहले से मिल रहे आर्थिक सहयोग से अलग दिया जाएगा।
♦यानी जिन पात्र विकलांग व्यक्तियों को पहले से राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा था उन्हें वो राशि मिलती रहेगी। उसके साथ-साथ यह 1,000 रुपए उन्हें दिया जाएगा जो पूर्ण रूप से विकलांग हैं।
♦राजस्थान में अभी 750 रुपए से लेकर 1,250 रुपए तक की आर्थिक सहयोग इन विकलांग व्यक्तियों को दी जाती है। 
♦राज्य में अभी कुल 21,717 लोग ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से विकलांग हैं और इन्हें राज्य सरकार की ओर से पेंशन भी दी जाती है।
♦राज्य के उन सभी पूर्ण विकलांग व्यक्तियों को 1,000 रुपए पेंशन देने का फैसला राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिया है

07. हाल ही में कोई भूखा ना सोए’ की अवधारणा के साथ सीएम अशोक गहलोत 18 सितंबर को जोधपुर में कितनी नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेंगे?
(अ) 512
(ब) 1000
(स) 870
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦कोई भूखा ना सोए’ की अवधारणा के साथ सीएम अशोक गहलोत 18 सितंबर को जोधपुर में 512 नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ करेंगे. इससे प्रदेश में कुल इंदिरा रसोइयों की संख्‍या 870 हो जाएगी.
♦बता दें कि रसोई संचालकों को प्रति थाली मिलने वाले अनुदान को इसी साल जनवरी में 12 रुपए से 17 रुपए किया गया था.
♦गहलोत ने 20 अगस्त, 2020 को प्रदेश में ‘कोई भूखा ना सोए’ की संकल्पना को मूर्त रूप देकर 213 नगरीय निकायों में 358 स्थायी रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था

08. हाल ही में आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत किस जिले में ड्रोन एक्सपो-2022’ का आयोजन किया गया था?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦ सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ‘आईस्टार्ट राजस्थान’ के तहत 16 जून को जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित टेक्नो हब में ‘ड्रोन एक्सपो-2022’
का आयोजन किया गया था
♦ड्रोन एक्सपो में 50 से अधिक ड्रोन निर्माताओं ने अपने ड्रोन की क्षमताओं का प्रदर्शन किया। 
♦आईस्टार्ट राजस्थान’ प्रदेश में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राज्य सरकार की प्रमुख योजना है, जहां वर्तमान में 1700 से अधिक स्र्टाटअप पंजीकृत हैं और 200 स्टार्टअप इनक्यूबेट हैं

 

09. हाल ही में मेडिसिन के लिए वर्ष 2022 का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है?
(अ) किसाका शोरम
(ब) स्वंते पाबो
(स) डेविड अजोले
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦ स्वंते पाबो ने विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के
जीनोम से संबंधित अपनी खोजों के लिए फिजियोलॉजी या
मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार जीता।
♦ पुरस्कारों में 10 मिलियन स्वीडिश क्रोना का नकद पुरस्कार होता है और इसे 10 दिसंबर 2022 को दिया जाएगा।
♦यह स्वीडन के करोलिंस्का संस्थान की नोबेल असेंबली
द्वारा प्रदान किया जाता है।

 

10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 02 अक्टूबर
(ब) 01 अक्टूबर
(स) 03 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦ अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
♦महात्मा गांधी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े
नेताओं में से एक, अहिंसा दर्शन के प्रणेता थे।
♦ इस दिन की स्थापना संयुक्त राष्ट्र द्वारा 15 जून 2007 को की गई थी।
♦इसकी तिथि गांधी जयंती के भारतीय राष्ट्रीय सार्वजनिक
अवकाश के अनुरूप हैं।

 

06 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. राजास्थान को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न श्रेणियों में कितने पुरस्कार प्राप्त हुए हैं?
(अ) 3
(ब) 6
(स) 10
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️राजास्थान को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न श्रेणियों में छह पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
♦️प्रदेश को यह पुरस्कार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दो अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान भवन नई दिल्ली में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में प्रदान किये गए।
♦️पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय फिल्म प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत रामनगर (बून्दी) को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।
♦️इसके साथ ही प्रदेश को उत्तर क्षेत्र के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वर्ग में वॉल पेंटिग अभियान, ओडीएफ प्लस, गोबर धन श्रेणी, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, धूसर जल प्रबंधन, मलीय कीचड़ प्रबंधन में प्रथम पुरस्कार एवं जैविक कचरा प्रबंधन में द्बितीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
♦️गौरतलब है कि वर्तमान में राजस्थान राज्य ओ.डी.एफ. प्लस की उदयीमान केटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर 8वें स्थान पर है।

02. राजस्थान के किस जिले के डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी को विश्व शांति मानव सेवा सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया?
(अ) जोधपुर
(ब) बीकानेर
(स) सवाई माधोपुर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️सवाई माधोपुर सेवानिवृत्त आचार्य डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी को विश्व शांति मानव सेवा सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया।
♦️डॉ. चतुर्वेदी को यह सम्मान विश्व शांति मानव सेवा समिति, आगरा, उत्तर प्रदेश और ब्रज लोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी मध्य प्रदेश द्वारा सामाजिक और मानवीय सेवा में उनके विशेष योगदान के लिए संयुक्त रूप से दिया गया था।
♦️आगरा में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में डॉ. चतुर्वेदी को यह सम्मान प्रदान किया.
♦️ गौरतलब है कि डॉ चतुर्वेदी ने कई किताबें लिखी हैं। उनके कई लेख और कहानियां विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। अब तक उन्हें भारत के विभिन्न प्रांतों में 61 सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

03. हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी पर कितने प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है?
(अ) 10 प्रतिशत
(ब) 50 प्रतिशत
(स) 100 प्रतिशत
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️ राज्य सरकार ने खादी के कपड़ो के खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट दी है.
♦️2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खादी ग्राहकों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.
♦️50 प्रतिशत की छूट गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक छूट देय होगी.
♦️इसमें 35% राज्य सरकार और 15 % खादी आयोग नई दिल्ली द्वारा देय होगी. इससे छूट से खादी को बढ़ावा मिलेगा.
♦️खादी पर 50% छूट देने वाला राजस्थान संभवत एकमात्र राज्य है.

04. हाल ही में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राजस्थान के कितने बाल वैज्ञानिक सम्मानित हुए?
(अ) 17
(ब) 07
(स) 03
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का 09वां संस्करण राजस्थान के 7 बाल वैज्ञानिक सम्मानित
♦️पिछले वर्ष तीन छात्रों को मिला था यह सम्मान
♦️भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत विद्यार्थियों को जहां नकद पुरस्कार मिलेगा।
♦️वहीं विद्यार्थी व शिक्षक को जापान की यात्रा का अवसर भी मिलेगा

05. हाल ही में राजस्थान से 1999 बैच की किस आईएएस अधिकारी को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया हैं?
(अ) मुग्धा सिन्हा
(ब) उषा शर्मा
(स) संयुक्ता समद्दार
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने 35 ऑल इंडिया सेवा के अधिकारियों की संयुक्त सचिव या उनके समकक्ष पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी है,
♦️ जिसमें राजस्थान से 1999 बैच की आईएएस मुग्धा सिन्हा को भी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया हैं.
♦️मुग्धा की नियुक्ति 5 साल के लिए की गई हैं
इससे पहले भी सिन्हा केंद्र में रह चुकी है. अभी साइंस व टेक्नोलॉजी में सचिव पद पर कार्यरत हैं.

06. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(अ) डॉ. गुंजन गर्ग
(ब) डॉ. गोपाल काबरा
(स) उपरोक्त दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️सवाई मानसिंह चिकित्सालय महाविद्यालय, जयपुर के मुख्य सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर डॉ. गुंजन गर्ग एवं डॉ. गोपाल काबरा को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया तथा ‘भाषा विमर्श’ के स्वर्ण जयंती विशेषांक का विमोचन किया
♦️हिन्दी लेखन करने वाले साहित्यकारों, पत्रकारों, विज्ञान और तकनीकी, विधि एवं कृषि सहित 6 वर्गों में उत्कृष्ट लेखन को प्रोत्साहन देने के लिए 50 हजार रुपए के रूप में हिन्दी सेवा पुरस्कार भी दिया जाता है।

07. राजस्थान सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना का विस्तार करते हुए कुल कितने पौधों का वितरण किया जाएगा?
(अ) 10 करोड़
(ब) 5 करोड़
(स) 3 करोड़
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
घर-घर औषधि योजना का विस्तार कर नए रूप में किया जाएगा लागू
♦️ कुल 5 करोड़ पौधों का होगा वितरण
जिसमें 3 करोड़ पौधे आमजन को मांग अनुसार होंगे उपलब्ध
सामुदायिक स्तर पर होगा व्यापक वृक्षारोपण
10 हजार ग्राम पंचायतों को दिए जाएंगे 1 करोड़ पौधे
200 नगरीय क्षेत्रों को मिलेंगे 1 करोड़ पौधे
♦️01 अगस्त, 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘निरोगी राजस्थान अभियान’ (Nirogi Rajasthan Campaign) के तहत ‘घर-घर औषधी योजना’ तथा 72वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया।
♦️वन विभाग की ओर से औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा के 8 पौधों की किट प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क दी जाती है

08. हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरुआत कब की गई है?
(अ) 30 सितंबर
(ब) 01 सितंबर
(स) 06 सितंबर
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की सौगात दी है। गहलोत सरकार ने 6 सितंबर से प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा की शुरुआत कर दी है।
♦️इस योजना का ट्रायल रन इसी साल 22 जून से शुरू किया गया था। इसके तहत अब तक 1.23 करोड़ रुपए के ♦️उपचार से 700 मरीजों को लाभ दिया जा चुका है।
योजना में सड़क दुर्घटना में देश के किसी भी राज्य का निवासी घायल व्यक्ति बिना किसी एफआईआर अथवा औपचारिकता के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 72 घंटे तक निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है।
♦️इसके लिए चिरंजीवी योजना का पात्र होना आवश्यक नहीं है। 72 घंटे के उपरांत गैर चिरंजीवी लाभार्थी मरीज को राजकीय अस्पताल में रेफर किया जाएगा अथवा मरीज स्वेच्छा से निजी चिकित्सालय में अपने खर्च पर उपचार प्राप्त कर सकता है।
♦️ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस योजना की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री ने जीवन रक्षा योजना की बुकलेट भी जारी की है।

09. हाल ही में एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ. क्लॉसर और एंटोन ज़िलिंगर को संयुक्त रूप से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला?
(अ) भौतिकी
(ब) शांति
(स) मेडिसन
(द) इनमें से कोई नही

Important facts:-
♦️ भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटोन जिलिंगर को दिया गया है
♦️ एलेन एस्पेक्ट, जॉन एफ. क्लॉसर और एंटोन ज़िलिंगर को संयुक्त रूप से फिजिक्स में नोबेल पुरस्कार मिला।
♦️उन्होंने “उलझे हुए फोटॉनों के प्रयोगों के लिए, बेल
असमानताओं के उल्लंघन की स्थापना और अग्रणी क्वांटम
इंफॉर्मेशन साइंस’ के लिए पुरस्कार जीता।
♦️रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 4 अक्टूबर को इस पुरस्कार की घोषणा की।
♦️2021 में जियोर्जियो पैरिसी, क्लॉस हैसलमैन और सिउकुरो मानाबे को यह पुरस्कार दिया गया था।

10. हाल ही में विश्व पशु दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 02 अक्टूबर
(ब) 04 अक्टूबर
(स) 03 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ दुनिया भर में जानवरों के कल्याण मानकों में सुधार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस मनाया जाता है।
♦️ इस दिन को असीसी के संत फ्रांसिस, जिन्हें जानवरों का
संरक्षक संत माना जाता था, के सम्मान में मनाया जाता है।
♦️इस दिन को पहली बार 1925 में जर्मनी के बर्लिन शहर में हेनरिक ज़िमर्मन द्वारा मनाया गया था।

 

07 October 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01. हाल ही में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(अ) बीकानेर
(ब) जोधपुर
(स) जैसलमेर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ जोधपुर में 06 अक्टूबर से राजस्थान (Rajasthan) इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन शुरू हुआ.
♦️ मेहरानगढ़ दुर्ग में शरण पूर्णिमा को होने वाले इस महोत्सव में देसी विदेशी कलाकार हिस्सा लेंगे.
♦️ मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से मेहरानगढ़ फोर्ट में आयोजित इस महोत्सव में फोक म्यूजिक व हैरिटेज का फ्यूजन टूरिस्ट को आकर्षित करता है.
♦️ मसूरिया पहाडी पर स्कूली बच्चों को एक तरफ कठपुतली के करतब दिखाएं गए तो उन्हें कठपुतली के बारे भी जानकारी दी गई
♦️रिफ महोत्सव में भारत सहित 9 देशों के 250 से अधिक म्यूजिशियन एवं कलाकार संगीत लहरियों को बिखरेंगे. 6 से 10 अक्टूबर तक जोधपुर (Jodhpur) रिफ के 13वें संस्करण का आयोजन मेहरानगढ़ दुर्ग व जसवन्त थड़ा में शुरू हुआ

02. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के किस गांव को राष्ट्रीय स्वच्छता अवार्ड 2022 से सम्मानित किया है?
(अ) खेरूणा गांव
(ब) चौंप गांव
(स) पिपलांत्री गांव
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️खेरूणा गांव बूंदी से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गांव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया है.
♦️बूंदी (Bundi) जिले के खेरूणा गांव ने पूरे देश में मिसाल पेश की है.
♦️ स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के प्रथम मॉडल ओडीएफ प्लस में 6 बिंदुओं पर सम्मान मिला. ♦️बूंदी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, पंचायत समिति बूंदी की विकास अधिकारी जगजीवन, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन और ग्राम पंचायत रामनगर की सरपंच बबीता बाई ने अवार्ड हासिल किया.
♦️रामनगर ओडीएफ प्लस राजस्थान में पहली ग्राम पंचायत है
♦️जिला स्तरीय ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य की शुरुआत 18 मार्च 2021 को पंचायत के खेरूणा में की.

03. हाल ही में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का नया कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) डॉ. राजेश यादव
(ब) डॉ. विनोद कुमार
(स) डॉ. अरुण कुमार
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️डॉ. अरुण कुमार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का नया कुलपति नियुक्त किया गया है
♦️राजस्थान के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां की गई हैं.
♦️राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इन सभी को यह पद तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक जो भी पहले हो, कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किया है
♦️ राज्यपाल कलराज मिश्र ने नियुक्तियों को लेकर आदेश दिए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न सर्च कमेटियों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किए हैं.

04. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए अनुमति की घोषणा कर दी गई है?
(अ) उदयपुर
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️18 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण किया.
♦️वहीं, जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए अनुमति की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण और एसोसिएशन के बीच एमओयू साइन हुआ.
♦️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की मौजूदगी में आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने इस पर साइन किए.
♦️बरकतुल्ला खां: प्रथम और एकमात्र मुस्लिम या अल्पसंख्यक सीएम
♦️ऐसे प्रथम और एकमात्र सीएम हैं, जिनकी पद पर रहते हुए मृत्यु हो गई
♦️जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 31 करोड़ रूपए की लागत से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में विभिन्न नवीनीकरण कार्य करवाए गए हैं

05. हाल ही में राजस्थान के सभी सावित्री बाई फुले वाचनालयों में कितने काउंसलर नियुक्त किए जाएगें?
(अ) 44
(ब) 33
(स) 12
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राजस्थान के सभी सावित्री बाई फुले वाचनालयों में युवाओं को करिअर सबंधी परामर्श देने के लिए काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे।
♦️ इन वाचनालयों के लिए कुल 33 परामर्शदाताओं के पदों का सृजन किया जाएगा।
♦️वाचनालयों में प्रतियोगी साहित्य, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, डिस्पले रैक्स आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

06. राजस्थान में खेलों का माहौल बनाने व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन की घोषणा किसने की है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) शांति धारीवाल
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts:-
♦️ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त को जोधपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 के उद्घाटन के अवसर पर राज्य में खेलों का माहौल बनाने व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शहरी ओलंपिक खेल के आयोजन की घोषणा की.
♦️उन्होंने ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति रूचि बनाए रखने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेलों को हर वर्ष आयोजित करने का भी ऐलान किया.
♦️राजस्थान में खेलों के महाकुंभ के रूप में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को पहली बार आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक-2022 का राज्यस्तरीय शुभारंभ जोधपुर से हुआ

07. हाल ही में किस राज्य में ऑनलाइन गेमिंग व्यवसाय को विनियमित करने के लिए कानून बनाया जाएगा?
(अ) राजस्थान
(ब) हरियाणा
(स) उतरप्रदेश
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts
♦️राजस्थान में ऑनलाइन गेमिंग व्यवसाय को विनियमित करने के लिए, राज्य सरकार ने ‘राजस्थान वर्चुअल स्पोर्ट्स (विनियमन) विधेयक’ का मसौदा तैयार किया है।
♦️इसके तहत वर्चुअल ऑनलाइन खेल आयोग के निर्माण, लाइसेंस और विज्ञापन का उल्लंघन करने पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना और बिना लाइसेंस के काम करने पर प्रतिदिन 4 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।
♦️गेमिंग कंपनियों को राज्य में व्यवसाय करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा। लाइसेंस 10 साल के लिए वैध होगा। लॉटरी प्रबंधन इसके दायरे में नहीं आएगा

08. राजस्थान सोशल एंड परफॉर्मेंस ऑडिट अथॉरिटी का गठन करने के प्रस्ताव को मंजूरी किसके द्वारा प्रदान की गई है?
(अ) अशोक गहलोत
(ब) शांति धारीवाल
(स) कलराज मिश्र
(द) इनमें से कोई नहीं

Important Facts
♦️राजस्थान सोशल एंड परफॉर्मेंस ऑडिट अथॉरिटी का गठन करने के प्रस्ताव को मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदान की है
♦️जनकल्याणकारी योजनाओं में सार्वजनिक जवाबदेही के साथ ही पारदर्शिता, जनसहभागिता, जनसंतुष्टि व गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी
♦️मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय

09. हाल ही में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से किसे नवाजा जाएगा?
(अ) मोर्टन मेल्डाल
(ब) कैरोलिन बर्टोज़्ज़िक
(स) के. बैरी शार्पलेस
(द) उपरोक्त सभी

Important facts:- 
♦️ रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार 2022 का हुआ ऐलान 5 अक्टूबर को हो गया है
♦️इस साल तीन वैज्ञानिकों को एक साथ दिया जाएगा सम्मान रसायन में नोबेल पाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की कैरोलिन बर्टोज़्ज़िक (Carolyn Bertozzi), डेनमार्क के कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के मोर्टन मेल्डाल (Morten Meldal) और अमेरिका के ही स्क्रिप्स रिसर्च के के. बैरी शार्पलेस (K. Barry Sharpless) को यह सम्मान दिया जा रहा है।
♦️बैरी शार्पलेस और मोर्टन मेल्डल ने केमेस्ट्री के फंक्शनल फार्म ‘क्लिक केमेस्ट्री’ की नींव रखी है। कैरोलिन बर्टोजी ने क्लिक केमिस्ट्री को एक नए आयाम पर पहुंचाया है और जीवित जीवों में इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है।
♦️पिछले साल बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यू.सी. मैकमिलन को मिला था पुरस्कार
♦️नोबेल पुरस्कार के तहत स्वर्ण पदक, एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (तकरीबन 8.20 करोड़ रूपये) की राशि दी जाती है। स्वीडिश क्रोना स्वीडन की मुद्रा है। यह पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के नाम पर दिया जाता है।

10. हाल ही में विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया गया है?
(अ) 02 अक्टूबर
(ब) 04 अक्टूबर
(स) 05 अक्टूबर
(द) इनमें से कोई नही

Important Facts:-
♦️ विश्व शिक्षक दिवस, जिसे अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस भी
कहा जाता है, हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।

♦️यह शिक्षकों को छात्रों के प्रति उनके योगदान को चिह्नित
करने, धन्यवाद देने और सम्मान करने का दिन है।
UNESCO द्वारा 1994 में 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक
दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
♦️ 2022 थीम: “द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ़ एजुकेशन बिगिंस विद टीचर्स”।
♦️भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया
जाता है।

Download September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi


September 2022 Rajasthan Current Affairs PDF in Hindi

01-07 October 2022 Rajasthan Current Affairs 2022 PDF free Download in Hindi

Day to Day Rajasthan Current Affairs In Hindi

Day to Day National Current Affairs In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *