Current Affairs

Daily Current Affairs – 19 September 2021

Daily Current Affairs – 19 September 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.विश्व रोगी सुरक्षा दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया है।
A.15 सितंबर
B.16 सितंबर
C.17 सितंबर
D.14 सितंबर

उत्तर –C.17 सितंबर

  • 👉विश्वभर में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है.
  • 👉इस दिन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में लोगों को जागरूक करना है. इसके साथ ही रोगी सुरक्षा के बारे में समन्वय और कार्रवाई के साथ-साथ वैश्विक समझ बढ़ाना है
  • 👉इस साल (2021) विश्‍व रोगी सुरक्षा दिवस की थीम के लिए डब्‍ल्‍यूएचओ (विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन) ने शिशु जन्‍म पर सुरक्षा की और ज्‍यादा फोकस किया है.

2. किसने जमशेदपुर में भारत का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट चालू किया।”
A.टाटा स्टील
B. ठूस क्ष्क
C. राहा सेटी
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.टाटा स्टील

  • 👉”टाटा स्टील ने जमशेदपुर में ब्लास्ट फर्नेस गैस से कार्बन डाआक्साइड संग्रहित के लिए भारत का पहला संयंत्र चालू किया है।
  • यह प्रतिदिन 5 टन कार्बन संग्रहित कर सकता है।
  • 👉टाटा स्टील ने भारत की पहली कार्बन कैप्चर तकनीक विकसित की है जो कार्बन डाआक्साइड को कैप्चर करेगी और इसका पुन: उपयोग करेगी।
  • 👉 परियोजना को कार्बन क्लीन के तकनीकी समर्थन से क्रियान्वित किया गया है, जो कम लागत वाली कार्बन डाआक्साइड कैप्चर तकनीक में एक वैश्विक नेता है।”

3.किस राज्य में दिवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
A. उत्तर प्रदेश
B.दिल्ली
C.राजस्थान
D. जम्मू कश्मीर

उत्तर –B.दिल्ली

  • 👉दिल्ली में बीते तीन सालों की तरह इस साल भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर रोक रहेगी।
  • 👉इसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से की है।
  • यह फैसला उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लिया है।

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी ने कितने दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाने की घोषणा की है?
A.20
B.25
C.22
D. 23

उत्तर –A.20

  • 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी ने 20 दिवसीय सेवा-समर्पण अभियान चलाने की घोषणा की है.
  • 👉नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और सीएम पद पर रहते हुए 07 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इसी वजह से ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा.

5.सेल्फी विद टेम्पल अभियान हाल ही में किस राज्य में आरम्भ हुआ है ?
A. तेलंगाना
B. केरल
C.उत्तराखंड
D. पश्चिम बंगाल

उत्तर –C.उत्तराखंड

  • 👉आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की है।
  • 👉इस अभियान से चार दिनों में 24 हजार लोग जुड़ चुके हैं।
  • 👉इस अभियान के माध्यम से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता से अपील करती है कि लोग आपके गांव-शहर, मोहल्ले में जहां कहीं भी आपके ईष्ट देवता, मंदिर या पौराणिक देव स्थल हैं

6.अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में किस महिला को चुना गया है?
A.शेफाली जुनेजा
B.रवीना जश्क
C. रौशनी यादव
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.शेफाली जुनेजा

  • 👉आईसीएओ में भारत के प्रतिनिधि रहे शेफाली जुनेजा को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • 👉 वे इस पद पर कार्यरत होने वाली पहली महिला है।

7.किस राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है?
A. राजस्थान
B. आंध्रप्रदेश
C.पश्चिम बंगाल
D. केरल

उत्तर –C.पश्चिम बंगाल

  • 👉पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है.
  • 👉फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान पद से इस्तीफा दिया है.
  • 👉तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अनिंद्य मित्रा ने महाधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था.

8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
A. नेपाल
B. भूटान
C.इटली
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.इटली

  • 👉केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और इटली के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है.
  • 👉इस समझोते से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, प्रतिक्रिया के साथ-साथ क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

9.आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरुआत की है?
A.उत्तराखंड
B. उत्तर प्रदेश
C. आंध्रप्रदेश
D. मध्य प्रदेश

उत्तर –A.उत्तराखंड

  • 👉आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की है.
  • 👉पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास या जिन मंदिरों से उनका विशेष लगाव हो, उनके साथ अपनी एक सेल्फी लेकर पोस्ट करें.
  • 👉इसके साथ ही इन मंदिरों की वर्तमान स्थिति को सुधारने और उसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जाएगा.

10.हाल ही में किसने दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है?
A. भारतीय आयोग
B. भारतीय सेज़
C.भारतीय रेलवे
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.भारतीय रेलवे

  • 👉भारतीय रेलवे ने हाल ही में देश के दूर दराज के इलाकों के बच्चों के लिए कौशल विकास योजना की शुरूआत की है
  • 👉जिसके तहत रिमोट इलाकों के 50 हजार बच्चों की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और रेलवे द्वारा दूर के क्षेत्रों में अपनी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल कौशल प्रशिक्षण इकाइयां भी स्थापित की जाएगी

11. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में किस क्रिकेट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?
A.टेस्ट
B.T20
C. वनडे
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.T20

  • 👉विराट कोहली ने घोषणा की कि वह आईसीसी T20 विश्व कप 2021 के बाद भारत के T20I कप्तान का पद छोड़ देंगे।
  • 👉उन्होंने भारत के लिए 90 T20I खेले हैं और 45 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने बतौर कप्तान 27 टी20 मैच जीते हैं।
  • 👉उन्होंने अपने निर्णय के पीछे “भारी कार्यभार” को कारण बताया। वह टेस्ट और वनडे के लिए कप्तान बने रहेंगे।”

12.गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के कितने मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है?
A.22
B.20
C.24
D. 21

उत्तर –C.24

  • 👉”गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.
  • 👉गुजरात (Gujarat) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी सरकार में बदलाव कर दिया है.
  • 👉इस मंत्रिपरिषद में विजय रूपाणी के दौर में मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है.
  • 👉गवर्नर आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को शपथ दिलाई गई है.
  • 👉भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ली थी.”

Join WhatsApp Group

 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *