Daily Current Affairs – 18 September 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.विश्व ओजोन दिवस हाल ही मे कब मनाया गया है।
A.17 सितंबर
B.16 सितंबर
C.14 सितंबर
D.15 सितंबर
उत्तर –B.16 सितंबर
- 👉19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की।
- 👉संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर 16 सितंबर 1987 को हस्ताक्षर किए थे।
- 👉 इसके बाद पहली बार 16 सितबर 1995 को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया और इसके बाद से हर साल ये दिन मनाया जाता है।
2.हाल ही में कौन से पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है?
A.10वे
B.11वे
C.15वे
D.14वे
उत्तर –C.15वे
- 👉हाल ही में 15वे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है.
- 👉 जिसका विषय “वी केयर, वी प्रिपेयर, वी प्रोस्पर” है.
- 👉 जिसका उद्देश्य ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में आसियान देशों के प्रयासों का समन्वय करना है.
3.वेस्टइंडीज के किस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कमेंट्री से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
A.राबियत
B. जोन्सन
C.माइकल होल्डिंग
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.माइकल होल्डिंग
- 👉वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट कमेंट्री से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया
- 👉66 साल के होल्डिंग पिछले 20 साल से स्काय स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।
- बढ़ती उम्र और क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए उन्होंने 2021 के अंत में कमेंट्री को भी अलविदा कहने का पक्का मन बना लिया है।
- 👉होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट और 102 वनडे में 391 विकेट चटकाए हैं।
- उन्होंने 1987 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी।
4. हाल हीं में किस ने एआई संचालित रोड सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट ‘आई रास्ते’ लॉन्च किया।
A.नितिन गडकरी
B. अमित रती
C. रोशन कला
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.नितिन गडकरी
- 👉”केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एआई-संचालित सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट “आई रास्ते” शुरू की। इसे नागपुर में लॉन्च किया गया है।
- 👉इसे सरकार द्वारा इंटेल, इनाई, आईआईटी-हैदराबाद, सीएसआईआर-सीआरआरआई (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट), और महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से विकसित किया गया है।
- 👉इसका उद्देश्य नागपुर में सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करना है। यह वाहन सुरक्षा, गतिशीलता विश्लेषण और सड़क अवसंरचना सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।”
5.टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रतिभाशाली लोगों की सूची में किसे प्रथम स्थान प्रदान किया है?
A. नरेंद्र मोदी
B.बाइडेन
C. रोनाल्ड ट्राप
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन
- 👉टाइम मैगजीन ने बुधवार को 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की अपनी सालाना लिस्ट को जारी किया है।
- 👉टाइम की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का नाम भी शामिल है।
- 👉 2021 के सबसे प्रभावशाली नेताओं की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का है।
6.टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और किस राज्य के मुख्यमंत्री को शामिल किया गया है?
A.गुजरात
B.केरल
C.पश्चिम बंगाल
D. राजस्थान
उत्तर –C.पश्चिम बंगाल
- 👉टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को शामिल किया गया है।
- 👉इस सूची को सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद माना जाता है।
7.हाल ही में मालदीव में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A.मुनु महावर
B.राजा मुनी
C. रहीदरे ज्योति
D.इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.मुनु महावर
- 👉वरिष्ठ राजनयिक मुनु महावर को मालदीव में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है.
- 👉वर्ष 1996 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी महावर इस समय ओमान में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.
- 👉विदेश मंत्रालय के अनुसार वह जल्द ही अपनी नयी जिम्मेदारी संभालेंगे. महावर मालदीव में भारत के मौजूदा उच्चायुक्त संजय सुधीर का स्थान लेंगे.
8.विश्व आरोग्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
A.13सितंबर
B.11सितंबर
C.17 सितंबर
D.15सितंबर
उत्तर –C.17 सितंबर
- 👉हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
- 👉 इसका उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में दुनिया भर के लोगों को जागरूक करना तथा रोगी सुरक्षा के बारे में समन्वय और कार्यवाही के साथ-साथ वैश्विक समझ बनाना है।
- 👉 विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम है “सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु देखभाल”
9.हाल ही में किस राज्य के कैबिनेट में फेरबदल के बाद 24 मंत्रियों ने शपथ ली है ?
A. उत्तर प्रदेश
B.गुजरात
C. पश्चिम बंगाल
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B गुजरात
- 👉गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौजूदगी में नए मंत्रिमंडल में कुल 24 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
10.हाल ही में किस ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ‘शून्य’ कार्यक्रम शुरू किया।”
A.नीति आयोग
B. सरकार
C. राज्य सरकार
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.नीति आयोग
- 👉”नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट (आरएमआई) ने शून्य प्रदूषण वितरण वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ‘शून्य’ अभियान शुरू किया।
- 👉इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों अपनाने को बढ़ावा देना है।
- 👉नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिंद्रा इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स, जोमैटो, अशोक लीलैंड, सन मोबिलिटी, लाइटनिंग लॉजिस्टिक्स समेत करीब 30 कंपनियां शामिल हुईं।
- 👉इस अभियान के तहत, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्योग के प्रयासों को मान्यता देने के लिए एक कॉर्पोरेट ब्रांडिंग और प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।”
11.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किन 2 टीवी चैनलों को मिलाकर नया चैनल “संसद टीवी” में गया है?
A. राज्यसभा और केन्द्र सरकार
B. केन्द्र सरकार और राज्य सरकार
C.लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी
- 👉प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ संसद भवन एनेक्सी में मुख्य समिति कक्ष में एक संयुक्त उद्घाटन समारोह में इसे लॉन्च करने के बाद नया सरकारी चैनल प्रसारित हुआ।
- 👉लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर एक नया टीवी चैनल बनाया गया है जिसका नाम ‘संसद टीवी’ रखा गया है।
12.नीति आयोग और आरएमआई इंडिया ने हाल ही में शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा देने किस पहल की शुरुआत की है?
A. वीरा अभियान
B.शून्य अभियान
C. अभिनय अभियान
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.शून्य अभियान
- 👉नीति आयोग और आरएमआई और आरएमआई इंडिया की मदद से उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ मिलकर देश में शून्य-प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों को बढ़ावा “शून्य अभियान” की शुरुआत की गयी है.
- 👉इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में डिलीवरी के मामले में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है.
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021