Daily Current Affairs – 17 September 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
A.15 सितंबर
B.16 सितंबर
C.14 सितंबर
D. 14 सितंबर
उत्तर –B.16 सितंबर
- 👉अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस 16 सितंबर को विश्व भर में मनाया जाता है
- 👉यह दिवस ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
- 👉विश्व ओजोन दिवस 2021 की थीम है: “ओजोन परत संरक्षण के 36 वर्ष”
2.हाल ही में हिंदी दिवस के अवसर पर ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ किसके द्वारा लांच किया गया है ?
A.IIT बॉम्बे
B.IIT चेन्नई
C.IIT लखनऊ
D.IIT कोटा
उत्तर –A.IIT-बॉम्बे
- 👉IIT- बॉम्बे ने 14 सितंबर, 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर अपना “प्रोजेक्ट उड़ान” लॉन्च किया।
- 👉परियोजना का उद्देश्य ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ को उच्च शिक्षा के संस्थानों में शामिल होने के दौरान कई छात्रों द्वारा सामना की जाने वाली भाषा की बाधा को तोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
3.हाल ही मे किस ने ‘पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार’ को संज्ञेय अपराध बनाया।”
A. आंध्रप्रदेश
B.राजस्थान
C. उत्तर प्रदेश
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.राजस्थान
- 👉”राजस्थान सरकार ने राजस्थान पर्यटन व्यापार (सुविधा और विनियमन) अधिनियम, 2010 में एक नई धारा 27-A जोड़ा है। इसने राजस्थान में पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार को संज्ञेय अपराध बना दिया है।
- 👉राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान पर्यटन व्यापार (सुविधा और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2021 पारित किया है।
- 👉राजस्थान में हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। यह राजस्थान की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
4.हाल ही में ‘बाजरा मिशन’ किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है ?
A. उत्तर प्रदेश
B.छत्तीसगढ़
C. तेलंगाना
D. अरुणाचल प्रदेश
उत्तर –B.छत्तीसगढ़
- 👉छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘बाजरा मिशन’ शुरू करने की घोषणा की है
- 👉उद्देश्य किसानों को छोटी अनाज फसलों के लिए उचित मूल्य दर प्रदान करना है। यह पहल राज्य को भारत का बाजरे का हब बनाने के मुख्यमंत्री के विजन की दिशा में भी एक कदम है।
- 👉, राज्य सरकार ने भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान हैदराबाद और राज्य के 14 जिलों के कलेक्टरों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
5.किस मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” जीता है?
A. रेल मंत्रालय
B.इस्पात मंत्रालय
C.परिवहन मंत्रालय
D. क्षती मंत्रालय
उत्तर –B.इस्पात मंत्रालय
- 👉इस्पात मंत्रालय के अंर्तगत आने वाले राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड ने राजभाषा के क्षेत्र में सर्वोच्च और सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” जीता है.
- 👉श्री निसिथ प्रमाणिक और श्री अजय कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है.
6.हाल ही में कौन-सा राज्य पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में शीर्ष पर रहा है ?
A.हरियाणा
B. राजस्थान
C. केरल
D. गुजरात
उत्तर –A.हरियाणा
- 👉प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर 7.5 एचपी (अश्व शक्ति) और 10 एचपी क्षमता वाले 1500 सौर पंप लगाये गये हैं।
- 👉इस योजना के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिये छूट मिलती है।
7.अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस हाल ही मे कब मनाया है।
A.15 सितम्बर
B.16 सितम्बर
C.14 सितम्बर
D.12सितम्बर
उत्तर –B.16 सितम्बर
- 👉16 सितम्बर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है.
- 👉यह दिवस ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है
8.हाल ही में PayNow और UPI को जोड़ने की घोषणा किन देशों के की है ?
A.भारत-सिंगापुर
B. नेपाल भूटान
C. केन्या चिली
D. इसमें से कोइ नहीं
उत्तर –A.भारत-सिंगापुर
- 👉भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत की यूपीआई और सिंगापुर की पे नाऊ तेज भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने का ऐलाना किया है.
- 👉UPI और PayNow के लिंक होने का सिस्टम जुलाई 2022 से काम करेगा.
- 👉 इसके तहत भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर का ‘PayNow’ एक साथ जुड़ेंगे और इसके जरिए दोनों देशों के बीच फास्ट पेमेंट की सुविधा मिलेगी.
9. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने किस राज्य में हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज की है?
A. केरल
B. जम्मूकश्मीर
C.राजस्थान
D. पश्चिमबंगाल
उत्तर –C.राजस्थान
- 👉भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की जयपुर के अधिकारियों की टीम में ने राजस्थान के जैसलमेर जुरासिक से हाइबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजातियों की खोज की है.
- 👉इस खोज को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिस्टोरिकल बायोलॉजी, जर्नल ऑफ पैलियोन्टोलॉजी के अगस्त, 2021 के चौथे अंक में प्रकाशित किया गया है.
10.श्रीलंका के किस महान तेज गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
A. युरंही फीज
B. राणाह सेट
C.लसिथ मलिंगा
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.लसिथ मलिंगा
- 👉श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
- 👉 मलिंगा टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। - 👉लसिथ मलिंगा ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के साथ की थी।
- इसके बाद उसी साल यूएई के खिलाफ श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू किया।
- टी20 क्रिकेट में वह 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार मैदान पर उतरे और इस प्रारूप में काफी ज्यादा बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
11.हाल हीं मे सेल्फी विद टेंपल अभियान किस राज्य में शुरू की गई है?
A.केरल
B.उत्तराखंड
C. उत्तर प्रदेश
D. गुजरात
उत्तर –B.उत्तराखंड
- 👉आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में “सेल्फी विद टेंपल अभियान” की शुरुआत की है। पार्टी ने लोगों से अपील की है
- 👉 कि वह अपने आसपास जिन मंदिरों से उनका विशेष लगाओ उनके साथ अपनी एक सेल्फी लेकर पोस्ट करें।
- 👉 मंदिरों की वर्तमान स्थिति को सुधारने और उसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जाएगा।
12.हाल ही में गोपाल बनर्जी को किस राज्य का महा महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है ?
A.पश्चिम बंगाल
B.राजस्थान
C. गुजरात
D. आंध्रप्रदेश
उत्तर –A.पश्चिम बंगाल
- 👉राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया और उनकी जगह वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल मुखर्जी को नियुक्त किया।
- 👉फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021