Daily Current Affairs -07 November 2020
करंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 07 नवंबर 2020
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
• युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए प्रतिवर्ष किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है – 06 नवंबर
• पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओपेक देश के सदस्यों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है, ओपेक का मुख्यालय कहा है – वियना
• किसने SAARCFINANCE गवर्नर्स ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की – शक्तिकांत दास
• किसने हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय सातवाधानम’ का शुभारम्भ किया है – एम वेंकैया नायडू
• बॉम्बे हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की हैबियस कॉर्पस याचिका पर सुनवाई की, सर्वोच्च भारतीय संविधान किस अनुच्छेद आर्टिकल के तहत रिट जारी कर सकता है – अनुच्छेद 32
• टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स (TRP) प्रणाली को देखने के लिए चार सदस्यीय समिति का अध्यक्ष होगा – शशि शेखर वेम्पती
• किस बैंक ने ‘Mine’ के लिए भारत का पहला व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम शुरू किया है – आईसीआईसीआई बैंक
• वह राज्य जो GST क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये उधार लेने के लिए असंतुष्ट राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरा विकल्प बन गया है – राजस्थान
• कौनसे राज्य ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए 57 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है – महाराष्ट्र
• कौनसे राज्य ने स्पंज आयरन और स्टील क्षेत्र में निवेश के लिए एक नई औद्योगिक नीति पेश की है – छत्तीसगढ़
• किस बैंक जिसने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है – भारतीय स्टेट बैंक
• भारत ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – स्पेन
• हाल ही में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने किसे नेपाली सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया है – भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
• ओपन इरा में 1000 मैच की जीत दर्ज करवाने वाले चौथे टेनिस खिलाड़ी कौन बने हैं – राफेल नडाल
• कौनसा राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश जो राजस्थान के बाद पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दूसरा राज्य बन गया है – दिल्ली
• हल ही में किन दो देशों की नौ सेनाओं ने संयुक्त रूप से ’कैरेट’नौसेना अभ्यास शुरू किया – बांग्लादेश, अमेरिका
• भारत के अगली पीढ़ी के कांटैक्टलेस क्रेडिट कार्डों के लिए किस क्रेडिट कार्ड प्रदाता ने पेटीएम और वीजा के साथ भागीदारी की – एसबीआई कार्ड
• किस देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने सार्कफिनेंस गवर्नर्स ग्रुप की 40 वीं बैठक की अध्यक्षता की थी जो वर्चुयली आयोजित की गयी थी – भारत
• कौन सा देश 2015 में अपनाए जाने के बाद से, औपचारिक रूप से पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने वाला एकमात्र देश बन गया है – यूएसए
• भारत ने किस देश के साथ कोयले पर पाँचवां संयुक्त कार्यदल आयोजित किया है जहां देश भारतीय कोयला नीति सुधारों, भारत में कोयले के वाणिज्यिक खनन और कोकिंग कोल उत्खनन पर चर्चा करेंगे – इंडोनेशिया
• भारत के किस पड़ोसी देश ने 3 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक के प्राथमिक वितरण हेतु भारत के सीरम संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं – बांग्लादेश
• वर्चुअल रूप से आयोजित प्रथम भारत-नॉर्डिक-बाल्टिक कॉन्क्लेव में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया – एस जय शंकर