Daily Current Affairs – 16 September 2021
Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021
1.भारत में कितने गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है?
A.34000 गांवों
B.36000 गांवों
C.33000 गांवों
D. 31000 गांवों
उत्तर –B 36000 गांवों
👉जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा भारत में 36000 गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही शुरू किये जाने की घोषणा की गयी है.
👉जिसके तहत 50% आदिवासी आबादी वाले गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी.
जबकि असम राज्य के लगभग 1700 आदिवासी गांवों को आदर्श गांव में बदला जाएगा.
2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में किस राजा के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया।
A.राजा महेंद्र प्रताप सिंह
B. सुरेश जैन
C. विकास मीणा
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.राजा महेंद्र प्रताप सिंह
- 👉अलीगढ़ में दो घंटे के कार्यक्रम में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की।
3.अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हाल हीं में कब मनाया गया है।
A.13 सितम्बर
B.14 सितम्बर
C.15 सितम्बर
D.11सितम्बर
उत्तर –C.15 सितम्बर
- 👉15 सितम्बर को पूरे विश्वभर में इनमे से अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है.
- 👉इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र तथा उससे जुड़ी संस्थानों के बारे में जागरूक करना है.
- इस दिवस को पहली बार मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2007 में प्रस्ताव पारित किया था.
4.किस देश ने आगे बनने वाले सभी नए घरों में ईवी चार्जिंग की सुविधा देने वाले घरों के निर्माण की घोषणा की है?
A.केन्या
B.इंग्लैंड
C. फ्रांस
D. न्यूज़ीलैण्ड
उत्तर –B.इंग्लैंड
- 👉इंग्लैंड ने आगे बनने वाले सभी नए घरों में ईवी चार्जिंग की सुविधा देने वाले घरों के निर्माण की घोषणा की है.
- 👉इंग्लैंड की सरकार इस तरह की नई व्यवस्था के तहत सभी घरों और ऑफिस के बाहर स्मार्ट चार्जिंग डिवाइस स्थापित कर रही है.
- जिसमें ऑफ पीक घंटों के दौरान कोई भी वाहन मालिक अपने वाहनों को स्वचालित रूप से चार्ज कर सकते हैं.
सभी ऑफिस ब्लॉक में भी पांच पार्किंग स्थानों के लिए एक चार्ज प्वाइंट स्थापित करना होगा. - 👉 विश्व में इंग्लैंड पहला और एकमात्र ऐसा देश है जो चार्जिंग स्टेशन के लिए इस तरह की पहल कर रहा है.
5.”हाल ही मे किस ने ‘ एक ग्राम पंचायत- एक डिजी-पे सखी’ मिशन लॉन्च किया।”
A.एलजी मनोज सिन्हा
B.कुणाल शर्मा
C. गोविन्द गुरु
D. रमजेश
उत्तर — A.एलजी मनोज सिन्हा
- 👉”उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘ एक ग्राम पंचायत- एक डिजी-पे सखी’ मिशन शुरू किया है।
- 👉2000 दूरस्थ गांवों में डिजी-पे की सुविधा प्रदान की जाएगी। पहले चरण में, जम्मू-कश्मीर के स्वयं सहायता समूहों की 80 महिलाओं को डिजी-पे सखियों के रूप में चुना गया है।
- 👉डिजी-पे सखी राज्य में स्वयं सहायता समूह के वित्तीय समावेशन में मदद करती है।
- 👉जेकेआरएलएम के तहत, उपराज्यपाल ने डिजी -पे सखियों के बीच 80 आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपी) भी वितरित की।”
6.एशियाई ओलंपिक परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
A. विकास रन्हा
B.रणधीर सिंह
C. राजवीर कूट
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.रणधीर सिंह
- 👉भारतीय खेल प्रशासक रणधीर सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- 👉शेख अहमद अल फहद अल सबाह को जिनेवा की एक अदालत में जालसाजी करने का दोषी पाये जाने के बाद अध्यक्ष पद से हटना पड़ा, जिसके बाद रणधीर सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- 👉रणधीर (72 वर्ष) 1987 से 2012 तक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव भी रह चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 2001 से 2014 तक पूर्ण सदस्य रहे।
7.आईओसी ने किस देश को 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है?
A.उत्तर कोरिया
B.जापान
C.केन्या
D. चीली
उत्तर –A.उत्तर कोरिया
- 👉अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक से औपचारिक रूप से उत्तर कोरिया को निलंबित कर दिया है।
- 👉कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए टोक्यो ओलंपिक में उत्तर कोरिया ने टीम को भेजने से इंकार कर दिया था।
8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य से बाहर पढ़ने वालों को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया है ?
A. केरल
B.छत्तीसगढ़
C.गुजरात
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –B.छत्तीसगढ़
- 👉मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य से बाहर पढ़ने वाले छात्रों को अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने का निर्णय लिया है।
9.किस ने “बौद्ध अध्ययन प्रोत्साहन पुरस्कार” शुरू करने की घोषणा की है?
A. भरतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
B. भारतीय स्वतंत्रता परिषद
C. भारतीय आयोग परिषद
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
- 👉भारतीय संस्कृति संबंध परिषद ने बौद्ध शिक्षा एवं संस्कृत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्ति संगठन या संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए “बौद्ध अध्ययन प्रोत्साहन पुरस्कार” शुरू करने की घोषणा की है
10.किसे गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A. राजेन्द्र काट
B. रोहित कुमावत
C.विजय गोयल
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C.विजय गोयल
- 👉पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को गांधी स्मृति व दर्शन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
- 👉बताया जाता है कि इस सोसायटी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं.
विजय गोयल सोसायटी की कार्यकारी समिति की अध्यक्षता भी करेंगे.
👉गोयल के साथ समिति में सदस्य के तौर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री, दिल्ली के एलजी, दिल्ली के मेयर, एमसीडी आयुक्त, केंद्रीय संस्कृति सचिव, शहरी विकास सचिव समाज के पदेन सदस्य भी हैं.
11.पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन किस शहर में शुरू किया गया है?
A.गुवाहाटी
B. चेन्नई
C. कोलकता
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.गुवाहाटी
- 👉पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन हाल ही में गुवाहाटी में शुरू किया गया है.
- 👉इस सम्मेलन में उद्घाटन सत्र को संबोधित श्री जी. किशन रेड्डी ने किया. साथ ही उन्होंने कहा है की क्षेत्र में कई परियोजनाओं के लिए प्रशाद योजना के तहत 200 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
12.हाल ही में किस देश ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता भेजेगा?
A. रूस
B. चीन
C. इंग्लैंड
D. अमेरिका
उत्तर –D.अमेरिका
- 👉अमेरिका ने अफगानिस्तान के लोगों की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है.
- 👉अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 470 करोड़ रुपये की मानवीय सहायता भेजेगा.
- 👉तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान अब भुखमरी की ओर बढ़ रहा है
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- Daily Current Affairs Quiz – 02 September 2021
Day to Day Current Affairs 2021