Current Affairs

Daily Current Affairs – 29 October 2021

Daily Current Affairs – 29 October 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.विश्व बचत दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया हैं।
A.31 अक्टूबर
B.28 अक्टूबर
C.30 अक्टूबर
D.29 अक्टूबर

उत्तर –C.30 अक्टूबर

  • 👉30 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व बचत दिवस मनाया जाता है.
  • 👉 यह दिवस सभी व्यक्तियों और समस्त राष्ट्रों की बचत एवं वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है.
  • 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमती इंदिरा गांधी के निधन के कारण सारे भारत में विश्व बचत दिवस प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को मनाया जाता हैं.

2.श्रमिकों को रियायती दरों पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए ‘गो-ग्रीन ’ योजना को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
A.गुजरात
B.राजस्थान
C.केरल
D.उत्तर प्रदेश

उत्तर –A.गुजरात

  • 👉गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के निर्माण और औद्योगिक श्रमिकों को रियायती दरों पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए ‘गो-ग्रीन’ योजना और इसका पोर्टल लॉन्च किया है.
  • 👉उद्देश्य – इस योजना का मुख्य उद्देश्य ईंधन के बिल को कम करना और वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाना है.

3.पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया निदेशक (परियोजना) निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A.राकेश जिया
B.राजीव रंजन झा
C.अमर सिंग
D. रवि किशन

उत्तर –B.राजीव रंजन झा

  • 👉सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने कहा कि राजीव रंजन झा ने निदेशक (परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया है.
  • 👉 राजीव रंजन झा इससे पहले पीएफसी में परियोजना विभाग के कार्यकारी निदेशक रूप में काम कर रहे थे.
  • उनके पास अक्षय ऊर्जा ऋण पोर्टफोलियो संभालने तथा परियोजना मूल्यांकन (विशेषकर स्वतंत्र निजी बिजली परियोजनाओं के लिए) के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है.

4.केंद्र सरकार ने हाल ही में अगले महीने से कोरोना वायरस के खिलाफ कौन सा मेगा टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है?
A.हर घर दस्तक अभियान
B.सब स्वस्थ अभियान
C.भारत टिका अभियान
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.हर घर दस्तक अभियान

  • 👉केंद्र सरकार ने हाल ही में अगले महीने से कोरोना वायरस के खिलाफ “हर घर दस्तक अभियान” मेगा टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
  • जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर पात्र लोगों को कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन लगाएंगे.

5.किस सोशल मीडिया कंपनी ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर “मेटा” कर दिया है?
A.फेसबुक
B. टिक टोक
C.वीराज एप्प
D.स्नेप चैट

उत्तर –A.फेसबुक

  • 👉सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हाल ही में अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर “मेटा (META)” कर दिया है.
  • कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है की कंपनी अपने नए मेटावर्स के निर्माण पर फोकस्ड है.
  • यह बदलाव उसके विभिन्न ऐप और तकनीक को एक साथ लेकर आएगा. हालांकि इसके कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर को नहीं बदलेगा

6.” हाल हीं मे किस ने भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’ लॉन्च किया है।”
A.केंन्द्रीय राज्य मंत्री
B.केंन्द्रिय स्वच्छ मत्री
C.राज्य मंत्री
D.इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.केंन्द्रीय राज्य मंत्री

  • 👉”केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने चेन्नई में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन ‘समुद्रयान’ लॉन्च किया है।
  • 👉भारत उन देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास उप-समुद्री गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ऐसे पानी के नीचे के वाहन हैं।
  • 👉सरकार गैर-जीवित संसाधनों जैसे पॉलीमेटेलिक मैंगनीज, गैस हाइड्रेट्स, हाइड्रो-थर्मल सल्फाइड और कोबाल्ट की गहरे समुद्र में खोज कर रही है।”

7.‘67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसे मिला है ?
A.रसीम
B.धनुष
C.यूष
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.धनुष

  • 👉67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में भोंसले (हिंदी) के लिए मनोज बाजपेयी, और असुरन (तमिल) के लिए धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला है

सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्म – मरक्कर: लायन ऑफ़ द अरेबियन सी (मलयालम)
मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली स्टेट – सिक्किम
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – छिछोरे
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – पंगा (हिंदी) और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी (हिंदी) के लिए कंगना रनौत को
51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार – रजनी कांत

8.” हाल ही में किस मंत्री ने देहरादून में घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया।”
A.विदेश मंत्री
B.राज्य मंत्री
C.केंद्रीय गृह मंत्री
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.केंद्रीय गृह मंत्री

  • 👉”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देहरादून में घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया।
  • 👉मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली राज्य की तीन लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं का बोझ खत्म करना है।”
  • 👉”पहले चरण में चार पर्वतीय जिलों में घसियारी कल्याण योजना लागू की जाएगी। ये जिले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत हैं।”

9.‘भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान’ का उद्धघाटन कहाँ पर किया गया है ?
A.उत्तराखंड
B.जम्मु कश्मिर
C.उत्तर प्रदेश
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.उत्तराखंड

  • 👉उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान केंद्र ने नैनीताल जिले के लालकुआं में एक ‘सुगंधित उद्यान’ खोला है
  • 👉यह उद्यान 3 एकड़ में फैला हुआ है तथा इसमें लगभग 140 विभिन्न सुगंधित पौधों की प्रजातियां हैं कई सुगंधित पौधों के साथ-साथ इसमें 24 तुलसी की प्रजाति के पौधे भी शामिल हैं, जो की विलुप्त के कगार पर हैं.
  • 👉इस एरोमेटिक गार्डन की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य तुलसी तथा अश्वगंधा जैसे पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करना और इसके महत्व को लोगों को बताना है.

10.अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के लोगों के लिए कितने मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है?
A.124 मिलियन डॉलर
B.144 मिलियन डॉलर
C.184 मिलियन डॉलर
D.174 मिलियन डॉलर

उत्तर –B.144 मिलियन डॉलर

  • 👉अमेरिका ने हाल ही में अफगानिस्तान के अफगान शरणार्थियों के लिए 144 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है.
  • इसके साथ ही अमेरिकी मानवीय सहायता वर्ष, 2021 में बढ़कर लगभग 474 मिलियन डॉलर हो गई है.
Join WhatsApp Group
 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *