Current Affairs

Daily Current Affairs – 15 April 2021

Daily Current Affairs – 15

April 2021

1.) हाल ही में टीका उत्सव किन दो महापुरुषों की जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है ?
उत्तर — बी.आर. अम्बेडकर और ज्योतिबा फुले

👉महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार कोरोनारोधी टीके का विशेष अभियान शुरू किया है।

👉यह अभियान 11 से 14 अप्रैल तक चलाया गया इस अभियान को टीका उत्सव का नाम दिया गया है।

👉अभियान से जन प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं तथा प्रबुद्ध नागरिकों को जोड़ने को कहा गया है।

👉इस टीका उत्‍सव का मकसद यह है कि 45 साल से ऊपर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाए।

2.)हाल ही में किस देश में ऊंटों के लिए दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया ?
उत्तर — चीन

👉चीन ने दुनिया का पहला ट्रैफिक सिग्नल ऊंटों के डुनहुआंग शहर में मिंग्शा माउंटेन और क्रिशेंट स्प्रिंग में ट्रैफिक सिग्नल को लगाया गया है।

👉 ट्रेफिक सिग्नल लगाए जाने का खास मकसद यह है ऊंट मिग्शा या क्रिसेंट स्प्रिंग से ना टकराएं। सामान्य सिग्नल की तरह ग्रीन लाइट पर ऊंट आगे बढ़ेगे और रेड होने पर रुकना होगा।

👉जिस स्थान पर लोगों के लिए ऊंट की सवारी करना खास आकर्षण का केंद्र होता है. वहीं, अब मिंग्सा पहाड़ और क्रीसेंट स्प्रिंग में आने वाले पर्यटकों और ऊंट के बीच टकराव की समस्या पर लगाम लग जाएगी.

3.)हाल ही में द्विवार्षिक ‘IAF( इंडियन एयर फोर्स) कमांडर्स सम्मेलन 2021’ कहां आयोजित किया जाएगा?
उत्तर — नई दिल्ली

👉वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) में वर्ष 2021 के पहले द्वि-वार्षिक वायुसेना कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन माननीय रक्षा मंत्री द्वारा किया जाएगा ।

👉वायुसेना के शीर्ष स्तर के नेतृत्व के इस सम्मेलन का उद्देश्यआने वाले समय में भारतीय वायुसेना की सामरिक क्षमताओं से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है ।

👉सम्मेलन के दौरान तीन दिन की अवधि तक भारतीय वायुसेना की क्षमताओं से संबंधित नीतियों एवं रणनीतियों से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतु अनेक प्रकार के विमर्श की श्रृंखला का आयोजन किया

👉इस सम्मेलन में भारतीय वायुसेना की सभी कमानों के एयर ऑफिसर्स कमांडिंग-इन-चीफ, सभी प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर्स और वायुसेना के मुख्यालय में तैनात सभी महानिदेशक भाग ले रहे हैं ।

4.) हाल ही में किस राज्य में स्थित थर्मल पावर पॉइंट को बंद कर दिया गया है ?
उत्तर — ओडिसा

👉इस प्रोजेक्ट को फरवरी 1968 को तालचेर में स्थापित किया गया था। अब इसे हमेशा के लिए बंद करने को एनटीपीसी के अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है।

👉एनटीपीसी की 6 यूनिट से 460 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था, जिसे 1 अप्रैल से बंद कर दिया गया है। वर्ष 2001 में सरकार के साथ करार खत्म होने के बाद पुन: इसे 31 मार्च 2021 तक के लिए एक्सटेंशन किया गया था।

👉बंद करने के पीछे एकाधिक कारण दर्शाया गया है। इस प्रोजेक्ट की उम्र खत्म हो गई है। काफी पुराना प्रोजेक्ट होने से इसकी मशीनरी और बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। परिणामस्वरूप मशीनरी खराब होने पर ठीक कराने में असुविधा होती है।

5.)हाल ही में कहाँ 14 अस्पतालों को पूर्ण कोविड अस्पताल घोषित किया गया है?
उत्तर — दिल्ली

👉दिल्ली मे बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार ने 14 प्राइवेट अस्पतालों कर पूरी तरह से कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया हैं।

👉अपोलो अस्पताल, सर गंगा राम अस्पताल, होली फैमिली, महाराजा अग्रसेन, मैक्स शालीमार बाग, फोर्टिस शालीमार बाग, मैक्स साकेत, वैंकेटेश्वर, श्री बालाजी एक्शन, जयपुर गोल्डन, माता चानन देवी, पुष्पावती सिंगानिया, मनिपाल और सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं.

👉इसके साथ ही 19 निजी अस्पतालों को अपने 80 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है.

6.)हाल ही में भारत का पहला नगरपालिका ग्रीन बॉन्ड किसने जारी किया है?
उत्तर — गाजियाबाद

👉गाजियाबाद नगर निगम ने देश का पहला ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड जारी कर दिया है.

👉इस बॉन्ड के जरिए नगर निगम ने 150 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. इसमें 100 करोड़ रुपये बेस इशू और 50 करोड़ रुपये ग्रीन इशू से जुटे हैं।

👉 तृतीयक जल उपचार संयंत्र की स्थापना करके गंदे पानी को साफ करने और साहिबाबाद जैसे स्थानों पर पानी के मीटर के माध्यम से पाइप्ड पानी की आपूर्ति करने के लिए धन का इस्तेमाल किया जाएगा.

7.)हाल ही में एक करोड़ को विटेक्सीन खुराक देने वाला दूसरा राज्य कौन बना है ?
उत्तर — राजस्थान

👉कोरोना वैक्सीनेशन में राजस्थान ने एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.इसके साथ ही देश में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरा राज्य बन गया है।

👉अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगा है

👉इस साल 16 जनवरी से राजस्थान में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी.

👉राजस्थान ने 87 दिनों में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने में रिकॉर्ड बना लिया है.

8.)हाल ही में किसने ‘आहार क्रांति आंदोलन’ की शुरुआत की है?
उत्तर — डॉ हर्षवर्धन सिंह

👉“आहार क्रांति मिशन” का लक्ष्य पोषक संतुलित आहार की ज़रूरत और सभी स्थानीय फलों और सब्ज़ियों तक पहुंच कायम करने की ज़रूरत को समझना है।

👉विज्ञान भारती (विभा) तथा ग्लोबल इंडियन साइंटिस्ट एंड टैक्नोक्रैट्स फोरम (जीआईएसटी) ने मिलकर “उत्तम आहार-उत्तम विचार” के लक्ष्य को लेकर यह मिशन शुरू किया है ।

👉“आहार क्रांति आंदोलन” का उद्देश्य भारत और पूरे विश्व के सामने पेश ढेर सारी भूख और बहुत सारी बीमारियों की समस्या का समाधान तलाशना है।

9.)आईसीसी की ओर से मार्च 2021 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर — भुवनेश्वर कुमार।

👉इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के विजेताओं का ऐलान किया. ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरुष के लिए भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है.

👉’आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ महिला के लिए दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेटर लिजेल ली (Lizelle Lee) को चुना गया है.

👉भुवनेश्वर कुमार से पहले रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत ने इस अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया था.

10.)हाल ही में किस राज्य ने कोविड उपचार की नई दरों को तय कर दिया है?
उत्तर — छत्तीसगढ़

👉 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए नई दरें निर्धारित कर दी हैं.

👉एनएबीएच मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में मॉडरेट स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है

👉नई दरों के अनुसार निजी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन 6200 रूपए का शुल्क निर्धारित कर दिया है.

Download PDF –

Join Telegram Channel

 

Join WhatsApp Group

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Reply to “Daily Current Affairs – 15 April 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *