Current Affairs

Daily Current Affairs – 16 October 2021

Daily Current Affairs – 16 October 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस कब मनाया गया है ?
A.12 अक्टूबर
B.13 अक्टूबर
C.14 अक्टूबर
D.15 अक्टूबर

उत्तर –C.14 अक्टूबर

  • 👉अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस 2018 से हर साल 14 अक्टूबर को मनाया जाता है,
  • 👉उद्देश्य दुनिया भर में ई-कचरे के सही निपटान को बढ़ावा देना है और पुन: उपयोग, वसूली और रीसाइक्लिंग दरों में वृद्धि करना है।
  • 👉2021 अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस का चौथा संस्करण है।

2.यूजीसी ने सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं और उच्च शिक्षण संस्थानों को किस पर रोक लगाने का आदेश दिया है?
A.सिंगल यूज प्लास्टिक
B. प्लास्टिक स्टिन
C. वैरी फेम प्लास्टिक
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.सिंगल यूज प्लास्टिक

  • 👉विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा।
  • 👉विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी राज्यों, विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र लिखा है

3.” हाल हीं में किसे वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।”
A.सज्जन जिंदल
B.राजेश फैम
C. मनीष तिवारी
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.सज्जन जिंदल

  • 👉”सज्जन जिंदल को वर्ष 2021-22 के लिए वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • 👉जिंदल वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने वाले भारत के पहले प्रतिनिधि हैं।
  • 👉विश्व इस्पात सदस्य विश्व के 85% इस्पात उत्पादन का लगभग प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • जेएसडब्ल्यू स्टील भारत और दुनिया में लोहा और इस्पात के निर्माण में लगी हुई है।”

4.हरियाणा राज्य के किस शहर में हेली हब बनाने को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है?
A.गुड़गांव
B.कुरुक्षेत्र
C.गुरुग्राम
D.अम्बाला

उत्तर –C.गुरुग्राम

  • 👉हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में प्रदेश का पहला हेली हब स्थापित करने का फैसला लिया है।
  • 👉हवाई अड्डा 2023 में पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।
  • 👉देश भर में पांच हेली हब स्थापित किए जाने हैं।
  • इनमें से मुंबई में जुहू एक साथ 20 से 25 हेलीकॉप्टर संचालित करने की क्षमता वाला हेली हब बन जाएगा, जबकि गुरुग्राम में 30 से 35 हेलीकॉप्टर होंगे।

5.कौनसी कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वीकल (EV) कंपनी में 7,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर) का निवेश करेगी ?
A. रजनी राइज
B.टीपीजी राइज क्‍लाइमेट
C. फ्रेमों क्‍लाइमेट
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.टीपीजी राइज क्‍लाइमेट

  • 👉घरेलू ऑटो दिग्‍गज टाटा मोटर्स ने टीपीजी राइज क्‍लाइमेट से अपने पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल बिजनेस के लिए 1 अरब डॉलर (7500 करोड़ रुपये) की राशि जुटाएगी.

👉Tata Motors Limited –
यह भारत की ऑटोमोटिव निर्माता कंपनी है.
स्थापना – 1945
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
अध्यक्ष – नटराजन चन्द्रशेखरन
MD & CEO – मार्क लिस्टोसेला

6.हाल ही में कौन सा देश सबसे अधिक विदेशी ऋण स्टॉक वाले शीर्ष 10 देशों में शामिल हुआ है ?
A. अफगानिस्तान
B.पाकिस्तान
C. नेपाल
D. केन्या

उत्तर –B.पाकिस्तान

  • 👉पाकिस्तान दुनिया के 10 सबसे कर्जदार देशों में शामिल हो गया है.
  • 👉वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान उन शीर्ष 10 कर्जदार देशों में है, जिनके पास सबसे ज्यादा बाहरी कर्ज है
  • 👉लिस्ट में अंगोला, बांग्लादेश, इथियोपिया, घाना, केन्या, मंगोलिया, नाइजीरिया, उज़्बेकिस्तान, और जाम्बिया है.

7.किस राज्य के ‘चंबा चप्पल, लाहौली नीटेड जुराब और दस्ताने’ को GI टैग मिला है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.केरल
C. गुजरात
D. केरल

उत्तर –A.हिमाचल प्रदेश

  • 👉हिमाचल प्रदेश के दो सामान को जीआई टैग मिला है. इसमें एक एक चंबा चप्पल और लाहौली नीटेड सॉक्स, दस्ताने का नाम शामिल है.
  • 👉हैंड निटिंग सॉक्स का मतलब है ये मोजे या जुराब हाथ से बुने होते हैं. हिमाचल के घर-घर में ऐसे मोजे या स्वेटर बनाने का चलन है, जिसमें हाथ से बने ये मोजे सबसे खास हैं.

8.हाल ही में चिड़ियाघर के निदेशकों और पशु चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन कहां हुआ है ?
A.जम्मू-कश्मीर
B.गुजरात
C. पश्चिम बंगाल
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.गुजरात

  • 👉पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारतीय चिड़ियाघरों के लिए “विजन प्लान: 2021-2031” जारी किया।
  • 👉यह योजना गुजरात में चिड़ियाघर के निदेशकों और पशु चिकित्सकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान जारी की गई थी।

9.किसे अन्नानास से चमड़ा बनाने के लिए ‘पेटा (PETA) इंडिया अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है ?
A. मनीष सिसोदिया
B.जेम्स पी के संगमा
C. संजू कस्क
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B.जेम्स पी के संगमा

  • 👉पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने मेघालय के पर्यावरण मंत्री जेम्स पी के संगमा को राज्य में ‘वेगन लेदर’ के उत्पादन के उनके दृष्टिकोण के लिए प्रोग्रेसिव बिजनेस कॉन्सेप्ट अवार्ड से सम्मानित किया है.
  • 👉मेघालय सरकार लोगों को जागरूक बनाने के लिए जलवायु परिवर्तन पर एक संग्राहलय का निर्माण करने के अलावा चमड़ा बनाने के लिए अनानास (Pineapple) के उपयोग की जांच कर रही है.

10.बिहार राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ शुरू की।
A. तमिलनाडु
B. उत्तर प्रदेश
C.बिहार
D. गोवा

उत्तर –C.बिहार

  • 👉बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना ‘ नाम से दो महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं.
  • 👉दोनों योजनाएं राज्य की ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ‘ के तहत सभी वर्गों के युवाओं और महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई. योजनाओं का वादा मुख्यमंत्री ने 2020 के बिहार चुनाव के दौरान किया था.

11.” हाल हीं मे किस विभाग ने भारत का पहला ‘वन हेल्थ’ कंसोर्टियम लॉन्च किया।”
A. पर्यावरण विभाग
B.परिवहन विभाग
C.जैव प्रौद्योगिकी विभाग
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.जैव प्रौद्योगिकी विभाग

  • 👉”जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने भारत का पहला ‘वन हेल्थ’ कंसोर्टियम लॉन्च किया है।
  • 👉इस कार्यक्रम में भारत में एक नस्‍ल के दूसरी नस्‍ल को संक्रामित करने वाले जीवाणु संबंधी, वायरल और परजीवी से होने वाले महत्वपूर्ण संक्रमणों की निगरानी करने की परिकल्पना की गई है।
  • 👉इस संघ में डीय्बीटी-स्य्ग्राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के नेतृत्व में 27 संगठन शामिल हैं।”

12.हाल ही में किसे OYO के बोर्ड में स्वतन्त्र निदेशक के रूप में सम्मिलित किया गया है ?
A.दीपा मलिक
B. रौशनी फोरम
C. अनु सेन
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –A.दीपा मलिक

👉हॉस्पिटैलिटी फर्म ओरावेल स्टेज़ लिमिटेड ने 2016 पैरालंपिक खेलों में एक भारतीय एथलीट और रजत पदक विजेता दीपा मलिक को कंपनी के निदेशक मंडल में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

Join WhatsApp Group
 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *