Current Affairs

Daily Current Affairs – 15 October 2021

Daily Current Affairs – 15 October 2021

Today Current Affairs | Current Affairs India | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2020 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions | Current Affairs – Online Notes Store | Daily Current Affairs 2021


1.अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
A. 12 अक्टूबर
B. 13 अक्टूबर
C. 15 अक्टूबर
D. 10 अक्टूबर

उत्तर –B. 13 अक्टूबर

  • 👉विश्वभर में 13 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया. यह दिवस आपदा रहित समाज का निर्माण करने के लिए नागरिकों तथा सरकार को प्रोत्साहित करता है.
  • 👉इसका मुख्य उद्देश्य आपदा जोखिम को कम करना और सुरक्षित समुदाय बनाना है.
  • 👉संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1989 में प्रत्येक वर्ष के अक्टूबर माह के दूसरे बुधवार को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी
    लेकिन बाद में 21 दिसम्बर 2009 को संयुक्त राष्ट्र ने प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.

2.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में किसे नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?
A. रंजन सेति
B.मीरा मोहंती
C.माया कोटी
D. राजनी युर

उत्तर –B.मीरा मोहंती

  • 👉केंद्र सरकार ने मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है.
  • 👉वहीं रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.
  • 👉 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मीरा मोहंती फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं.

3.भारत बायोटेक के किस वैक्सिन को 2-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आपातकालीन स्वीकृति मिली।
A. स्पुतनिक वैक्सिन
B.भारत वैक्सिन
C.कोवैक्सिन
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –C.कोवैक्सिन

  • 👉”भारत के औषधि महानियंत्रक के विषय विशेषज्ञ समिति ने 2-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है।
  • 👉जायडस हेल्थकेयर के जाय-कोविड के बाद भारत में बच्चों के बीच आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदन प्राप्त करने वाला कोवैक्सिन दूसरा कोविड -19 वैक्सीन है।
  • 👉बच्चों में कोवैक्सिन की प्रभावकारिता वयस्कों के समान ही पाई गई है। कोवैक्सिन 2-6 साल के आयु वर्ग में परीक्षण किया जाने वाला पहला कोविड -19 वैक्सीन है।”

4.किस राज्य सरकार ने छात्रों के लिए ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम शुरू किया।”
A. राजस्थान
B. केरल
C.दिल्ली
D. गुजरात

उत्तर –C.दिल्ली

  • 👉”दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले 10 लाख छात्रों को उचित मार्गदर्शन और परामर्श देने के लिए ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम शुरू किया।
  • 👉इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवा स्वयंसेवकों का एक समूह बनाना तैयार बनाना है जो छात्रों के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेंगे।”
  • 👉”दो से पांच छात्रों के बीच एक मेंटर नियुक्त किया जाएगा। यह कार्यक्रम कम से कम दो माह के लिए होगा।
  • 👉यह किशोरों को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।”

5.भारत ने किर्गिस्तान में विकास परियोजनाओं हेतु कितने करोड़ रूपए की ऋण सहायता के समझौते पर सहमति जताई है?
A.15 करोड़ डॉलर
B.5 करोड़ डॉलर
C.20 करोड़ डॉलर
D.10 करोड़ डॉलर

उत्तर –C.20 करोड़ डॉलर

  • 👉भारत ने किर्गिस्तान में विकास परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता के समझौते पर सहमति जताई है।
  • 👉 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया कि किर्गिस्तान के विदेश मंत्री रुस्लान कजाकबायेव के साथ सद्भावनापूर्ण और रचनात्मक बातचीत हुई।
  • 👉 विकास परियोजनाओं में मदद करने के लिए 20 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा पर सहमति जताई।

6.जस्टिस अकील कुरैशी को किस हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया?
A.राजस्थान हाईकोर्ट
B.उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट
C.गुजरात हाईकोर्ट
D. तेलंगाना हाईकोर्ट

उत्तर –A.राजस्थान हाईकोर्ट

  • 👉राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने न्यायमूर्ति अकील कुरैशी को राजस्थान उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई.
  • 👉शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ. अकील कुरैशी ने अंग्रेजी में पद की शपथ ली.
  • उन्होंने इस पद पर इंद्रजीत महांती की जगह ली है. इंद्रजीत महांती को त्रिपुरा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

7.किस देश ने विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की है?
A. रूस
B.जर्मनी
C.इंग्लैड
D. केन्या

उत्तर –B.जर्मनी

  • 👉जर्मनी की जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयचे बाहन और जर्मन इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस ने हैम्बर्ग में विश्व की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन लांच की है.
  • 👉यह जर्मनी में उत्तरी शहर के एस-बान रैपिड शहरी रेल नेटवर्क में शामिल हो जाएगा और दिसंबर 2021 से परिचालन और यात्रियों को ले जाना शुरू कर देगा.

8.झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी का नाम बताइए, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है?
A. अमित कुमार
B. विराट राठौद
C.अमित खरे
D.अजय राग

उत्तर –C.अमित खरे

  • 👉झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
  • 👉 उनकी नियुक्ति को मंजूरी कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दे दी है.
    वे प्रधानमंत्री आफिस में भारत सरकार के सचिव के स्‍केल और रैंक पर अनुबंध पर नियुक्‍त किए गए हैं

9.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की 2021-22 की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रखी है?
A.7.5
B.10.5
C.9.5
D.8.5

उत्तर –C.9.5

  • 👉अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में भारत की 2021-22 की जीडीपी वृद्धि दर 9.5 प्रतिशत रखी है.
  • 👉आईएमएफ के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है

10 भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हाल ही में कौन सा अंतरराष्ट्रीय गोल करके महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है?
A.90वां
B.80वां
C.77वां
D.100वां

उत्तर –C.77वां

  • 👉भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हाल ही में नेपाल के खिलाफ मैच के दौरान अपना 77वां अंतरराष्ट्रीय गोल करके महान फुटबॉलर पेले की बराबरी कर ली है.
  • 👉उनके इस गोल ने सैफ चैंपियनशिप में अपनी टीम को एलिमिनेशन के कगार से भी बचा लिया है.

11.भारत सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाले किस कंपनी को “महारत्न” का दर्जा दिया है?
A.राज फाइनेंस कॉरपोरेशन
B. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन
C. विरसा फाइनेंस कॉरपोरेशन
D. इसमें से कोई नहीं

उत्तर –B. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन

  • 👉भारत सरकार ने हाल ही में राज्य के स्वामित्व वाले पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को “महारत्न” का दर्जा दिया है.
  • प्रकार PFC को अधिक परिचालन और वित्तीय स्वायत्तता प्रदान की गई है.

12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को राजनिति चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है?
A.तमिलनाडु
B.हरियाणा
C.गुजरात
D. पश्चिम बंगाल

उत्तर –B.हरियाणा

  • 👉हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राजनीति और चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • 👉सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस आदेश के उल्लंघन पर तुरंत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group
 Day to Day Current Affairs 2021 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *