दैनिक समसामयिकी 24 फरवरी 2021
🔹️1.) हाल ही में विश्व चिंतन दिवस 22 फरवरी को मनाया गया है ?
👉 विश्व चिंतन दिवस, जिसे मूल रूप से चिंतन दिवस के रूप में जाना जाता है, दुनिया भर में सभी गर्ल स्काउट्स, गर्ल गाइड्स और अन्य गर्ल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है.
👉 यह दिन दुनिया भर के भाई-बहनों के बारे में विचार करने, उनकी चिंताओं को दूर करने और मार्गदर्शन करने के सही अर्थ को समझने के लिए मनाया जाता है.
🔹️2.) हाल ही में ” दूसरे खोलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” की मेजबानी कर्नाटक राज्य करेगा ?
👉कर्नाटक इस साल के अंत में दूसरे खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स (केआइयूजी) की मेजबानी करेगा। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को इसकी घोषणा की।
👉इन खेलों का आयोजन भारतीय यूनिवर्सिटी संघ के साथ भागीदारी में बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी और राज्य के अन्य स्थलों पर किया जाएगा। खेल मंत्री ने भरोसा जताया है कि इस खेल में शानदार सफलता मिलेगी।
🔰कर्नाटक के बारे में मुख्य बिन्दु🔰
मुख्यमंत्री – एच॰ डी॰ कुमारस्वामी
राज्यपाल – वाजूभाई रूदाभाई वाला
राजधानी – बेंगलुरु
🔹️3.) हाल ही में पांडुचेरी राज्य के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?
👉पडुचेरी में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कांग्रेस सरकार के हाथ से सत्ता का अधिकार खत्म हो गया। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
👉पडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था
🔰पुरा घटनाक्रम 🔰
👉पुडुचेरी विधानसभा के एक दिन का विशेष सत्र शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही हो गई। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रस्ताव को वोटिंग के लिए रखे जाने से पहले ही वो और उनके सत्ताधारी पक्ष के विधायक वॉक आउट कर गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पी शिवकोलंधु ने घोषणा की कि वो विश्वास मत हार गए हैं। इसके बाद नारायणसामी राज भवन के लिए निकल गए।
🔹️4.) हाल ही में अटल पर्यावरण भवन का उद्घाटन लक्ष्यद्वीप में किया गया है ?
👉केद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने लक्षद्वीप में अटल पर्यावरण भवन का उद्घाटन किया. प्रकाश जावड़ेकर 19 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक लक्षद्वीप की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे
👉यात्रा के दौरान, मंत्री ने लक्षद्वीप प्रशासन में विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ उच्च-स्तरीय बैठकों, सुहेली, कदमत और बांगरम द्वीपों में विभिन्न आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लिया. मंत्री केंद्र शासित प्रदेश के वन और पर्यावरण विभाग की प्रमुख अभिनव पहलों का मूल्यांकन भी किया । ताकि प्रकृति के प्रति प्रतिबद्धता के बिना लक्षद्वीप व्यापक विकास से गुजर सके.
🔹️5.) हाल ही में अक्षय कुमार ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीता है ?
🔰कौन थे दादा साहेब फाल्के?🔰
👉धडिराज गोविन्द फाल्के उपाख्य दादा साहब फाल्के वह महापुरुष हैं जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग का ‘पितामह’ कहा जाता है, उनका जन्म 30 अप्रैल 1870 में हुआ था, दादा साहब फाल्के, सर जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट से प्रशिक्षित सृजनशील कलाकार थे, वह मंच के अनुभवी अभिनेता थे और शौकिया जादूगर थे, वो प्रथम भारतीय चलचित्र बनाने का असंभव कार्य करनेवाले वह पहले व्यक्ति बने।
🔹️6.) हाल ही में अटलाटीक महासागर पार करने वाली सबसे युवा महिला जैसमीन हैरिसन बन गई है ?
👉बरिटेन की जैसमीन हैरिसन ने 70 दिनों में अटलांटिक महासागर को पार किया है. ऐसा करने वाली वह सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं.
👉बरिटेन (Britain) की रहने वाली एक टीचर अकेले नाव चलाते हुए अटलांटिक महासागर को पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं.
👉उत्तरी योर्कशायर की रहने वाली जैसमीन हैरिसन (Jasmine Harrison) ने इस कारनामे को अंजाम दिया है. वह पार्ट टाइम स्विमिंग टीचर और बारटेंडर हैं. जैसमिन ने कैनरी आईलैंड (Canary Islands) के ला गोमेरा से पिछले साल दिसंबर में अपनी यात्री की शुरुआत की थी. उन्हें अटलांटिक महासागर में स्थित एंटीगा (Antigua) पहुंचने में 70 दिन, तीन घंटे और 48 मिनट का समय लगा. बता दें कि कैनरी आईलैंड से एंटीगा की दूरी 4,828 किलोमीटर है.
🔹️7.) हाल ही में 9वी ऑस्ट्रेलिया ओपन एकल पुरुष किताब नोवाक जोकोविच ने जीता है ?
👉सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. यह जोकोविच का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. जोकोविच ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों दुनिया का नंबर वन टेनिस खिलाड़ी कहा जाता है.
👉जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर अपने करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.
🔰लगातार दूसरी बार जीता खिताब🔰
👉विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया.
👉जोकोविच ने इससे पहले 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया था.
👉जोकोविच के करियर का यह नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन और कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
🔹️8.) सऊदी अरब देश ने महिलाओं को थल सेना, वायुसेना एवं नौसेना में शामिल करने की मंजूरी दे दी है ?
👉 क्राऊन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान की पहल पर महिलाओं को कई अधिकार दिए गए हैं। इसी कड़ी में अब देश की महिलाएं सेना में भी शामिल हो सकती हैं।
👉दो साल तक चले विचार विमर्श के बाद सऊदी रक्षा मंत्रालय ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना में महिलाओं को शामिल होने की मंजूरी दे दी है।
👉 क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन-2030 के तहत सऊदी अरब की महिलाएं अब सैनिक, लांस नायक, नायक, सार्जेंट और स्टाफ सार्जेंट के पद के लिए आवेदन कर सकेंगी।
🔹️9.) मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया है ?
🔰इस शहर का नाम बदलने का भी हुआ ऐलान🔰
👉होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के एक और शहर का नाम बदलने का फैसला किया है.
👉 सीहोर जिले के नसरुल्लागंज दौरे में सीएम ने घोषणा की है कि नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भेरंदा किया जाएगा. यह बात सीएम ने अपने माता-पिता की स्मृति में आयोजित प्रेम-सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही थी.
🔹️10.) उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामर्थ्य योजना शुरू की है ?
👉महिला सामर्थ्य योजना नाम से दूसरा प्लान योगी सरकार ने शुरू किया है, जिसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए दिए हैं. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति चला रही है,
👉 जिसके तहत उनको आत्मसुरक्षा और आत्मनिर्भरता दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है. महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रुपए दिए हैं. बजट में ऐसी कई घोषणाएं की गई हैं जिनका फायदा महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा. प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए टैबलेट देने की घोषणा की गई है.