🔹️1.) हाल ही में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 24 फरवरी को मनाया गया है ?
👉24 फरवरी, 1944 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नमक कानून लागू किए जाने के उपलक्ष्य में हर साल इस दिवस को मनाया जाता है.
🔰 मुख्य उद्देश्य 🔰
👉केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ को मनाए जाने का मुख्य लक्ष्य आम लोगों में उत्पाद शुल्क और सेवा शुल्क की अहमियत को समझाना है.
👉इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन बोर्ड की ओर से किया जाता है. इन कार्यक्रमों में जागरुकता कार्यक्रम, पुरस्कार समारोह, सेमिनार, शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
🔹️2.) हाल ही में महिलाओं को पति की पैतृक सम्पत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना है ?
🔰यह घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है🔰
👉उत्तराखंड महिलाओं को उनके पति की पैतृक संपत्ति में सह-स्वामित्व का अधिकार देने वाला पहला राज्य है. इसे लेकर सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है. अध्यादेश महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता उपलब्ध कराने पर केंद्रित है.
🔰 उत्तराखंड के बारे में मुख्य तथ्य 🔰
मुख्यमंत्री – त्रिवेंद्र सिंह रावत
राज्यपाल – बेबी रानी मोर्य
विधानसभा अध्यक्ष – प्रेमचंद्र अग्रवाल
मुख्य न्यायधीश – न्यायमूर्ति राघवेन्द्र सिंह चौहान
🔹️3.) हाल ही में पेपरलेस बजट पेश करने वाला पहला राज्य उत्तरप्रदेश बना है ?
👉उत्तर प्रदेश ऐसा पहला भारतीय राज्य बन गया है जिसने कागज रहित बजट को पेश किया है। राज्य के वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना ने 22 फरवरी, 2021 को पेपरलेस मोड में 2021-2021 के लिए राज्य का बजट पेश किया।
🔰मुख्य बिंदु🔰
👉राज्य विधानमंडल के सदस्यों को आईपैड प्रदान किया गया ताकि वे बजट की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
👉सदन में दो बड़ी स्क्रीन पर बजट के मुख्य बिन्दुओं को दर्शाया गया।
👉“उत्तर प्रदेश सरकार का बजट” नाम से उत्तर प्रदेश के बजट ऐप पर बजट दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया था।इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
🔹️4.) हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के अंनतपुर जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है ?
👉आध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले को प्रधानमंत्री किसान राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।
👉 परधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभाíथयों का 99.6 फीसद भौतिक सत्यापन पूरा करने को लेकर जिले को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
🔹️5.) पूर्वी भारत का पहला कौशल विश्वविद्यालय की नीव असम राज्य में रखी है ?
👉असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में दर्रांग जिले में पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव रखी. अत्याधुनिक कौशल विश्वविद्यालय 1,000 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ बनाया जाएगा.
👉 यह 12 विषयों में 10,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा. विश्वविद्यालय के 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसका जर्मनी, ताइवान, दक्षिण कोरिया, इज़राइल, जापान, इंग्लैंड जैसे देशों के साथ “समझौता” होगा.
🔹️6.) मध्यप्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष गिरीश गौतम को नियुक्त किया गया है ?
👉मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन गिरीश गौतम को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना गया, जबकि सबसे लंबे समय तक प्रोटेम स्पीकर का जिम्मा संभाल रहे रामेश्वर शर्मा को सीएम शिवराज समेत तमाम नेताओं ने विदाई दी.
🔰 मध्य प्रदेश राज्य मुख्य बिंदु🔰
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान बीजेपी पार्टी
गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
मुख्य न्यायधीश – मोहम्मद रफीक
🔹️7.) हाल ही में पाकिस्तान ने हिमालयन पिंक नमक को भौगिलिक सकेत के रूप में पंजीकृत किया है ?
👉पाकिस्तान ने हिमालयी गुलाबी नमक को भौगोलिक संकेतों (जीआई) के रूप में पंजीकृत कराने का फैसला किया है ताकि दूसरे देशों द्वारा इसके अनधिकृत इस्तेमाल को रोका जा सके
👉गलाबी नमक एक ऐसा नमक है जिसमें खनिज की प्रचुरता होती है और जो स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है. बासमती चावल को अपने उत्पाद के तौर पर पंजीकृत कराने के भारत के कदम के खिलाफ पाकिस्तान 27 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन में लड़ रहा है.
🔹️8.) पंजाब राज्य सरकार ने सभी गांवों में मिशन लाल लकीर को शुरू करने की घोषणा की है ?
👉मिशन के तहत, राज्य के गांवों में ‘लाल लकीर’ के भीतर संपत्तियों के रिकॉर्ड का अधिकार (ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार तकनीक के साथ सर्वेक्षण और मानचित्रण) के तहत भारत सरकार के सहयोग से तैयार किया जाएगा।
👉सरकार के अनुसार, ‘लाल लकीर’ के भीतर ऐसे घर होते हैं, जिनके पास ‘लकीर’ के इलाक़ों के अलावा कोई दूसरी संपत्ति नहीं होती है, और इस तरह से उन्हें नुकसान होता है।
🔹️9.) हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से किया गया है ?
👉अहमदाबाद में सबसे बड़े क्रिकेट स्टेटियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा किया जाएगा
👉इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा
अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा.
👉यह स्टेडियम 63 एकड़ में बना है। स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं। अहमदाबाद का यह स्टेडियम करीब 800 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार हुआ है। इस स्टेडियम का निर्माण होने में पाँच साल लगे है
👉अहमदबाद का यह स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की जगह है यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इससे पहले मेलबर्न दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था जिसमें 1 लाख लोग बैठकर मैच देख सकते थे।
🔹️10.) राजस्थान के जैसलमेर में मरू महोत्सव विख्यात 4 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो रही है ?
👉 जैसलमेर में 24 से 27 फरवरी तक अंतराष्ट्रीय मरु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा
👉सवर्णनगरी जैसलमेर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले मरु महोत्सव का आयोजन हो रहा है
🔰राजस्थान के बारे में मुख्य तत्व🔰
मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत
राज्यपाल – कलराज मिश्र
गृहमंत्री – अशोक गहलोत
मुख्य सचिव – राजीव स्वरूप
शिक्षा मंत्री – गोविंद सिंह डोटासरा