Current Affairs

Daily Current Affairs – 01 June 2021

Daily Current Affairs – 01 June 2021

1.) हाल ही में 95 प्रतिशत वोट हासिल कर कौन सीरिया के चौथी बार राष्ट्रपति बन गए हैं?
अ.बशर अल-असद
ब. रस अल मिस्र
स. बाबर अली
द. इसमे से कोई नहीं

उत्तर — ( अ ) बशर अल-असद

  • 👉बशर अल-असद लगातार चौथी बार सीरिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं. हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में उन्हें 95% से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं.
  • 👉इस राष्ट्रपति चुनाव को बशर के विरोधी और पश्चिमी देशों ने ‘ढोंग’ बताया था।
  • 👉बशर अल-असद का परिवार पिछले 6 दशकों से सीरिया की सत्ता पर राज कर रहा है.

👉 सीरिया

राजधानी — दमिश्क
राष्ट्रपति — बशर अल-असाद
प्रधानमंत्री — मोहम्मद नाजी अल-ओतारी
मुद्रा — सीरियन पाउंड

2.)हाल ही में किस मंत्रालय ने युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री ‘YUVA’ योजना शुरू की है ?
अ. रेल मंत्रालय
ब. शिक्षा मंत्रालय
स. जल मंत्रालय
द. इसमे से कोई नही

उत्तर — ( ब ) शिक्षा मंत्रालय

  • 👉शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को
    प्रशिक्षित करने के लिए युवा – प्रधानमंत्री योजना की शुरूआत की है।
  • 👉इस योजना के तहत तैयार की गई पुस्तकों का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत करेगा.
  • इसके अलावा संस्कृति और साहित्य के आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए इनका अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा ।
  • जिससे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को बढ़ावा मिलेगा।
  • 👉इसके माध्यम से आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के जरिए कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा. विजेताओं की घोषणा 15 अगस्त, 2021 को की जाएगी.

3.) हाल ही में हिमाचल प्रदेश में NSP1 C-टर्मिनल क्षेत्र की संरचना के अध्ययन का नेतृत्व किसने किया ?
अ. अमित मीणा
ब. रविनाथ
स. रजनीश गिरी
द. सुरेन्द्र सिंह

उत्तर — ( स ) रजनीश गिरी

  • 👉हिमाचल प्रदेश में IIT मंडी के शोधकर्ताओं ने अलगाव में ‘NSP1 C-टर्मिनल क्षेत्र’ की संरचना का खुलासा किया है।
  • 👉यह एक मेजबान सेल वातावरण में COVID-19 वायरस का एक प्रमुख प्रोटीन है।
  • 👉इस अध्ययन का नेतृत्व स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. रजनीश गिरी ने किया था।
  • 👉COVID-19 वायरस में एक प्रमुख प्रोटीन की संरचना का हिस्सा, इसकी क्रिया के तरीके को समझने में मदद करता है।

4.) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किस ओपीडी पोर्टल को लॉन्च किया है?
अ. सेहत
ब. स्वच्छ
स. उपयुक्त दोनों
द. इसमे से कोई नहीं

उत्तर — ( अ ) सेहत

  • 👉सेहत (सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंट एन्ड टेली कंसल्टेशन)।
  • 👉रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया।
  • 👉 DRDO ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और देश के कई अन्य हिस्सों में कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए हैं।
  • 👉हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डीज लैब की मदद से DRDO ने आवश्यक दवा 2-डीजी का उत्पादन किया है।

👉रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

Defence Research and Development Organisation
मुख्यालय– DRDO भवन, नयी दिल्ली
स्थापना — 1958
मातृ एजेंसी– रक्षा मन्त्रालय
उत्तरदायी मंत्री — राजनाथ सिंह

5.)किस देश के सैन्य अधिकारियों ने अपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया
अ. नेपाल
ब. माली
स. इंग्लैंड
द.भूटान
उत्तर — ( ब ) माली

  • 👉अफ्रीकी देश माली में सैन्य तख्तापलट के बाद गिरफ्तार किए गए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को रिहा कर दिया गया है.
  • 👉सना ने तख्तापलट के बाद अंतरिम राष्ट्रपति बीए नदौ, प्रधानमंत्री मोक्टर औअने और रक्षा मंत्री सुलेमान डौकोरे को जेल में डाल दिया था.
  • 👉राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

6.) हाल ही में किस राज्य में बुद्ध की एक लघु मूर्ति खोजी गई
अ.कर्नाटक
ब. राजस्थान
स. तमिलनाडु
द. केरल
उत्तर — (अ ) कर्नाटक

  • 👉कर्नाटक में उडुपी जिले के अलेम्बी में एक परित्यक्त कुएं से निकाले गए मलबे के बीच बुद्ध की एक लघु प्रतिमा प्राप्त हुई है।
  • 👉यह प्रतिमा नौ सेंटीमीटर ऊँची, पाँच सेंटीमीटर चौड़ी और दो सेंटीमीटर मोटी है।
  • 👉इस मूर्ति में बुद्ध ‘धर्म चक्र प्रवर्तन मुद्रा’ में कमल के आसन पर विराजमान हैं।
  • 👉प्रतिमा में भगवान बुद्ध, कपड़े और कान की बाली पहने हुए हैं। सिर के शीर्ष पर एक छोटी उष्निशा दिखाई गई है।

7.)हाल ही में किस बैंक ने कोविद राहत के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ?
अ. HDFC
ब. RBI
स. BHD
द. इनमे से कोई नही

उत्तर — ( अ ) HDFC Bank

  • 👉देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफ़सी बैंक ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए चिकित्सा ढांचा खड़ा करने के वास्ते 100 करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा कि है।
  • 👉यह चिकित्सा बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद करेगा।
  • वह कोविड राहत प्रयासों के तहत 100 बिस्तर वाले तीन कोविड केंद्रों के साथ अस्पतालों में 20 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगा।
  • 👉पिछले वित्त वर्ष में उसने परिवर्तन पहल के तहत 120 करोड़ रुपये की सहायता की थी।

👉 HDFC BANK

मुख्यालय — मुम्बई
सीईओ — सशिधर जगदीशन
स्थापना — अगस्त 1994, भारत

8.)हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा के लिए 8.6 लाख टेबलेट वितरित करने की घोषणा की है?
अ. हरियाणा
ब. उत्तर प्रदेश
स. तेलंगाना
द. पश्चिम बंगाल

उत्तर — (अ ) हरियाणा

  • 👉 हरियाणा राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा के लिए 8.6 लाख टेबलेट वितरित करने की घोषणा की है?
  • 👉इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8 वी से 12 वी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क टैबलट प्रदान की जाएगी।
  • 👉इस योजना के ज़रिये टेबलेट की सुविधा प्राप्त होने से सरकारी स्कूलों के बच्चे भी डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
हरियाणा
  • Capital: Chandigarh
  • Governor: Satyadev Narayan Arya
  • Chief minister: Manohar Lal Khattar

9.) हाल ही में सबसे तेज़ी से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली वाली त्सांग यिन-हंग किस देश से संबंधित हैं?
अ. अमेरिका
ब. सीरिया
स. हांगकांग
द. अफगानिस्तान

उत्तर — ( स ) हांगकांग

  • 👉दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले अमेरिका के सबसे उम्रदराज शख्स और एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई करने वाली हांगकांग की हैं।
  • 👉आर्थर मुइर (75) शिकागो के एक सेवानिवृत्त वकील हैं और 45 वर्षीय त्सांग यिन हुंग हांगकांग में पेशे से एक शिक्षिका हैं।
  • 👉हांगकांग की 45 वर्षीय त्सांग यिन-हुंग 25 घंटे और 50 मिनट में आधार शिविर से माउंट एवरेस्ट पहुंची थीं और वह इस पर्वत शृंखला की सबसे तेजी से चढ़ाई करने वाली महिला पर्वतारोही बन गई।

10.) हाल ही में गोवा का स्थापना दिवस कब मनाया है।
अ. 29 मई
ब. 30 मई
स. 28 मई
द. 31 मई

उत्तर — ( ब ) 30 मई

  • 👉30 मई को गोवा ने अपना स्थापना दिवस मनाया।
  • 👉इस दिन, 1987 में, गोवा एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहा और भारत संघ का 25वां राज्य बन गया।
  • 👉इस वर्ष, चल रही महामारी के कारण और राज्यव्यापी कर्फ्यू को देखते हुए जो वर्तमान में 31 मई, 2021 तक तटीय राज्य में लगाया गया है, गोवा आधिकारिक तौर पर राज्य का स्थापना दिवस नहीं मनाएगा।

11.) हाल ही में किस देश में अचानक चूहों की तादात बढ़ने से वहां चूहा महामारी (प्लेग ) घोषित कर दिया गया ?
अ. चीन
ब. जापान
स.आस्ट्रेलिया
द. रूस
उत्तर — आस्ट्रेलिया

  • 👉ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी इलाकों में तो इन चूहों ने खेतों को नष्ट कर दिया है और गोदामों में ये बड़ी संख्या में फसलों को खा रहे हैं.
  • 👉आस्ट्रेलिया के फैक्ट्री और खेतों से निकलने वाले इन चूहों की संख्या लाखों में है
  • 👉आस्ट्रेलिया की सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए 353 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है.

12.) हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा स्मार्ट किचन योजना शुरू किया गया ?
अ.राजस्थान
ब. केरल
स. तमिलनाडु
द. आंध्र प्रदेश

उत्तर — केरल

  • 👉इसका उद्देश्य महिलाओं के घरेलू श्रम के काम के बोझ का वर्णन करना और कम करना है।
  • 👉स्मार्ट किचन योजना 10 जुलाई 2021 तक शुरू की जाएगी.
  • 👉योजना के तहत राज्य की महिलाओं को रसोई घर के नवीनीकरण के लिए ऋण दिया जाएगा.
  • 👉योजना महिलाओं के घरेलू श्रम के कार्यभार को कम करने का प्रयास करती है.

केरल

  • मुख्यमंत्री — पिनाराई विजयन
  • राजधानी – तिरुवनंतपुरम
  • राज्यपाल — आरिफ मोहम्मद खान
Join Telegram Channel Download PDF Join WhatsApp Group

 

 Daily Current Affairs –  May  2021 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One Reply to “Daily Current Affairs – 01 June 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *