दैनिक समसामयिकी 23 फरवरी 2021
🔹️1.) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया गया है ?
👉 अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) – हर साल 21 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है ताकि भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को मान्यता दी जा सके.
👉 इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह का विषय “शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना” है.
👉 UNESCO ने नवंबर 1999 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा मनाए जाने का फैसला किया था, तब से लेकर हर साल 21 फरवरी को इसे मनाया जाता है.
🔰क्यों चुनी गई 21 फरवरी की तारीख🔰
👉 21 फरवरी 1952 में ढाका यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन पाकिस्तान सरकार की भाषायी नीति का विरोध किया. उनका प्रदर्शन अपनी मातृभाषा के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए था. प्रदर्शनकारियों की मांग बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा देने की थी. पाकिस्तान की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसाई लेकिन विरोध नहीं रूका और अंत में सरकार को बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा देना पड़ा
🔹️2.) हाल ही में प्रभा वर्मा ने कुचन नांबियार पुरस्कार जीता है?
👉कवि प्रभा वर्मा को मलयालम भाषा और साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल के महाकवि कुंचन नांबियार पुरस्कार के लिए चुना गया है।
👉 निर्णय मंडल के अध्यक्ष इंद्र बाबू ने यहां एक बयान में कहा कि पुरस्कार के तहत 25,001 रुपये की राशि, एक प्रशस्तिपत्र और एक पट्टिका दी जाती है। इस पुरस्कार की स्थापना कुंचन नांबियार स्मृति ट्रस्ट द्वारा की गई थी, जो 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध कवि-कलाकार नांबियार की विरासत को बनाए रखने के लिए काम करता है। आयोजकों ने कहा कि यह पुरस्कार वर्मा को अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
🔹️3.) हाल ही में फाँसी की सजा पाने वाली स्वतन्त्र भारत की पहली महिला शबनम बनी है ?
👉अमरोहा की रहने वाली शबनम ने अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने 7 परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शबनम की फांसी की सजा बरकरार रखी थी. राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका ख़ारिज कर दी है.
🔹️4.) मध्य प्रदेश राज्य में स्थित विदिशा शहर में सुषमा स्वराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी?
👉मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की प्रतिमा प्रदेश के विदिशा में स्थापित की जाएगी। विदिशा लोकसभा सीट से वह भाजपा सांसद थीं। चौहान ने रविवार को यहां अपने निवास पर सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
👉इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चौहान ने कहा, ”विदिशा के विकास में सुषमा स्वराज का योगदान अतुलनीय है। हमने तय किया है कि विदिशा स्थित टाउन हॉल में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।”
🔰जयशंकर और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि🔰
👉विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सुषमा स्वराज की 69वीं जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। स्वराज के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया, ”सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उनका स्मरण। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।” पिछली राजग सरकार में सुषमा स्वराज जब विदेश मंत्री थीं तब तीन साल तक जयशंकर ने भारत के विदेश सचिव के तौर पर काम किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्वराज की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि उन्होंने भारत का स्तर देश और विदेश में ऊंचा करने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया था। सिंह ने ट्वीट में कहा कि स्वराज एक प्रखर वक्ता थीं और प्रबल व्यक्तित्व के साथ-साथ सादगी और संजीदगी की मिसाल थीं।
🔹️5.) महेंद्र सिंह कन्याल ने सीरिया में भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
👉 राजनयिक महेंद्र सिंह कान्याल को सीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि कान्याल इस समय सूरीनाम में भारत के राजदूत हैं और उनके जल्द ही नया कार्यभार संभालने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि भारत, गृहयुद्ध प्रभावित सीरिया को अनुदान एवं सहायता मुहैया करा रहा है। विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते बताया था कि अरब गणराज्य के अनुरोध पर सीरिया को 2000 मिट्रिक टन चावल बतौर उपहार दे रहा है।
🔹️6.) हाल ही में नई दिल्ली शहर में श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है ?
👉गरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर शनिवार को नई बस्ती लल्लापुरा में बीके इंटर कालेज में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. चरण सिंह लिसाड़ी ने की।
👉उन्होंने बताया कि अधिवेशन 21 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहेंगे। महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरिद्वार के ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे। अधिवेशन में गुरु रविदास के देशभर के अनुयायी, डेरा प्रमुख, समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य समेत कई केंद्रीय मंत्री भी आदि शामिल होंगे। अधिवेशन में सामाजिक उत्थान के लिए कई प्रस्ताव पारित किए जायेंगे। बैठक में कालेज के प्राचार्य मुरारी लाल निमेष, डा. सतेंद्र अशोक, डा. मनोज जाटव, आनंद प्रकाश जाटव, बिजेंद्र सागर, मदन गौतम आदि मौजूद रहे।
🔹️7.) देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय का उद्घाटन हाल ही में केरल राज्य में किया गया है ?
👉केरल ने शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय की शुरुआत की। तिरुवनंतपुरम के पास मंगलापुरम स्थित टेक्नोसिटी में इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया।
👉केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने समारोह की अध्यक्षता की। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय पट्टिका का अनावरण किया जोकि केरल डिजिटल विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (केयूडीएसआईटी) के चांसलर भी हैं। मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह को संबोधित किया।
👉उद्घाटन संबोधन के दौरान खान ने कहा कि डिजिटल विश्वविद्यालय की शुरुआत राज्य द्वारा नई प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए उसका उपयोग करने के संकल्प का हिस्सा है। श्री नारायण गुरु ओपन विश्वविद्यालय की शुरुआत समेत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा की गई हालिया पहल की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जीवन के हर पहलू में ज्ञान साहस, बेहतर समझ, स्वीकार्यता और एकता लाता है और साथ ही हमें अज्ञानता के चंगुल से मुक्त कराता है।
👉इस दौरान, मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि देश में पहले डिजिटल विश्वविद्यालय की शुरुआत के साथ ही युवाओं के लिए शानदार अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व में हो रहे बदलाव के साथ ही हमें लोगों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की आवश्यकता है।’’
🔹️8.) भारत की सबसे बड़ी सूअर पालन परियोजना मेघालय राज्य में शुरू हुई ?
👉 राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने मेघालय सुअर पालन मिशन के अंतर्गत सहकारिताओं के माध्यम से सुअर पालन क्षेत्र को विकसित करने के लिए मेघालय सरकार की 220.50 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है।
👉मेघालय सरकार ने सहकारिताओं के लिए शीर्ष वित्तपोषण निकाय एनसीडीसी की सहायता से भारत की सबसे बड़ी सूअर पालन परियोजना का सूत्रपात किया है ।
👉श्री कोनराड संगमा, मुख्यमंत्री मेघालय ने वित्तीय सहायता की पहली किश्त के रूप में लगभग 53 करोड़ रुपये के अंतरण पर राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, यह परियोजना तत्काल लागू की जाएगी, क्योंकि यह गाँवों में किसानों की आर्थिक दिशा एवं दशा को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की आय दोगुनी करने के आह्वान के लिए धन्यवाद दिया, जिसके लिए यह परियोजना निर्देशित है । इस परियोजना में आत्मनिर्भर भारत शामिल है क्योंकि यह न केवल मेघालय में सूअर-मांस के आयात का विकल्प बनेगा, बल्कि स्वच्छ सूअर-मांस उत्पादों का निर्यात भी करेगा । इस कार्यक्रम में श्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग, उप मुख्यमंत्री, मेघालय द्वारा भाग लिया गया ।
🔹️9.) हाल ही में डॉ हर्षवर्धन केंद्रीय मंत्री ने गहन मिशन इंद्रधनुष 3.0″ लॉन्च किया है ?
🔰 मुख्य बिंदु 🔰
👉यह मिशन दो राउंड में आयोजित किया जाएगा।
👉पहला चरण 22 फरवरी, 2021 से शुरू होगा जबकि दूसरा चरण 22 मार्च, 2021 से शुरू होगा।
👉यह 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 250 जिलों या शहरी क्षेत्रों में चलेगा।
👉इसके अलावा, मंत्री ने IMI 3.0 पोर्टल भी लॉन्च किया और इसके लिए परिचालन दिशानिर्देश जारी किए।
👉उन्होंने अभियान के तहत विकसित जागरूकता सामग्री या आईईसी पैकेज भी लॉन्च किया।
🔰गहन मिशन इन्द्रधनुष 3.0🔰
👉भारत में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मुफ्त में टीकाकरण प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा IMI 3.0 पहल शुरू की गई थी।
👉यह योजना टीकाकरण कार्यक्रम को फिर से सक्रिय करेगी।
👉यह योजना तेजी से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त करने में मदद करेगी।
👉इस मिशन का उद्देश्य अप्रशिक्षित आबादी तक पहुंचना भी है।
🔰 मिशन इन्द्रधनुष 🔰
👉यह मिशन Universal Immunisation Programme (UIP) के तहत दिसंबर 2014 में आंशिक रूप से टीकाकरण वाले बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
👉यह योजना 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गयी थी।
👉इस मिशन में 12 वैक्सीन-प्रिवेंटेबल डिजीज (वीपीडी) के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम को शामिल किया गया, इसमें काली खांसी, डिप्थीरिया, पोलियो, टेटनस, मेनिनजाइटिस, तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, निमोनिया, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी संक्रमण, रोटावायरस वैक्सीन, जापानी इंसेफेलाइटिस, रुबेला (MR) और न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (PCV) शामिल है।
👉‘मिशन इन्द्रधनुष’ के पहले दो चरणों के माध्यम से पहल के तहत टीकाकरण कवरेज की दर बढ़कर 7% हो गई है।
🔹️10.) मिजोरम स्थापना दिवस 20 फरवरी को बनाया गया है ?
👉20 फरवरी, 1987 को मिजोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। साथ ही अरुणाचल प्रदेश भी अपनी स्थापना दिवस मना रहा है। 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम दोनों राज्यों को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था।
👉राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
👉 अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी ने कहा-मिजोरम की स्थापना दिवस पर मिजोरम के सभी बहनों और भाईयों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। पूरे देश को मिजोरम की संस्कृति पर गर्व है। दुनिया मिजोरम के लोगों को दयालु और विनम्र स्वभाव के लिए जानती हैं। राज्य के समुचित विकास की कामना करता हूं