Current Affairs

Daily Current Affairs – 22 February 2021

 

दैनिक समसामयिकी 22 फरवरी 2021

 

🔹️1.) हाल ही में ई – कुबेर भुगतान प्रणाली जम्मू कश्मीर राज्य शुरू की गई है ?

👉  जम्मू, 18 फरवरी जम्मू-कश्मीर में सरकारी भुगतानों के लिए बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ई-कुबेर भुगतान प्रणाली शुरू की गयी ।

👉  वित्तीय आयुक्त (वित्त) अरुण कुमार मेहता ने भारतीय रिजर्व बैंक के (जम्मू) कार्यालय के महाप्रबंधक, संदीप मित्तल और वित्त विभाग के लेखा एवं कोषाधिकारी, महानिदेशक, महेश दास की मौजूदगी में इस नई प्रणाली की शुरुआत की।उन्होंने कहा कि रिजर्वबैंक की नई भुगतान प्रणाली के लागू होने से अब सरकारी, भुगतानों के उद्देश्य वाले पुरानी प्रणाली बदल जाएगी।

👉 यह प्रणाली, भुगतान में होने वाली देरी को खत्म करेगी और पेपर वाउचर के जोखिम को भी खत्म करेगी। जम्मू-कश्मीर ई-कुबेर भुगतान प्रणाली के संस्करण 2.9 को लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश है।

Join Telegram – Click Here

🔹️2.) हाल ही में भारत ने एक करोड़ covid-19 वैक्सिंग देने वाला दूसरा सबसे तेज देश बना है?

👉 अमेरीका के बाद सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश, 1 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

👉 भारत में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी।

👉 देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है।

👉 दशभर में कोरोना संक्रमण के बीच भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। भारत सबसे तेज टीका लगाने के मामले में अमरीका के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है।

👉 भारत में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लग चुकी है। भारत ने एक करोड़ के आंकउ़े को 34 दिनों में पार किया है। पूरी दुनिया में ऐसा करने वाला भारत दूसरा देश है। इससे पहले अमेरिका 31 दिनों में एक करोड़ लोगों को टीका लगा चुका है।

👉 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत ने अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन श्रमिकों को कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक खुराक दी है। यह काम 34 दिनों में पूरा किया गया है। ऐसा करने वाला भारत दूसरा देश बन गया है।

🔹️3.) हाल ही में भारत मे गो – इलेक्टिक अभियान नीतिन गडकरी ने शुरू किया है?

👉 देश का भविष्य ‘गो इलेक्ट्रिक’ देश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने ‘गो इलेक्ट्रिक’ अभियान की शुरुआत की है.

👉  इस अभियान के लॉन्च के मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ‘गो इलेक्ट्रिक’ देश का भविष्य है. यह देश में पर्यावरण अनुकूल, कॉस्ट इफेक्टिव और स्वदेशी इलेक्ट्रिक उत्पादों को बढ़ावा देगा

👉 सरकारी अधिकारियों के लिए अनिवार्य होंगे ई-वाहनएएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस मौके पर गडकरी ने कहा कि वह अपने मंत्रालय के अधिकारियों के लिए ई-वाहन को अनिवार्य करेंगे. यदि दिल्ली में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग किए जाएं तो हर महीने ईंधन पर 30 करोड़ रुपये के खर्च की बचत की जा सकेगी. साथ ही प्रदूषण भी कम होगा.

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2030 तक देश को पूरी तरह ई-परिवहन वाली अर्थव्यवस्था बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. इसी दिशा में लोगों को ई-वाहन के फायदे बताने के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने ‘गो इलेक्ट्रिक’ का अभियान शुरू किया है.

🔹️4.) हाल ही में भारत का बेंगलूर शहर वायु प्रदूषण से प्रवाहित होने वाला भारत का तीसरा शहर बन गया है ?

👉 2020 में बेंगलुरु बना तीसरा सबसे खराब वायु प्रदूषण प्रभावित भारतीय शहर

👉 ग्रीनपीस के दक्षिण पूर्व एशिया विश्लेषण के अनुसार, बेंगलुरु 2020 में वायु प्रदूषण से प्रभावित होने वाला तीसरा सबसे खराब भारतीय शहर था।

👉 अध्ययन में कहा गया है कि वायु प्रदूषण और संबंधित समस्याओं के कारण बेंगलुरु में कम से कम 12,000 लोगों की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त 65 12,365 करोड़ का आर्थिक नुकसान 2020 में वायु प्रदूषण के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हुआ।

🔰 दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी 🔰

👉 दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में शामिल है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका, तीसरे नंबर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, चौथे नंबर पर बहरीन की राजधानी मनामा, पांचवें नंबर पर मंगोलिया की राजधानी उलानबतार, छठवें नंबर पर कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी, सातवें नंबर पर नेपाल की राजधानी काठमांडु, आठवें नंबर पर चीन की राजधानी बीजिंग, नौवें नंबर पर यूएई की राजधानी अबुधाबी और दसवें स्थान पर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता सबसे प्रदूषित राजधानियों में शामिल है।

🔰 70 लाख मौते हो रहीं प्रदूषण से 🔰

👉 रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदूषण की वजह से पूरी दुनिया में प्रति वर्ष तकरीबन 70 लाख लोगों की असमय मौते हो रही हैं। अर्थ व्यवस्था पर भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। साल दर साल मौते और नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो विश्व के लिए एक बड़ी चिंता है।

👉 ग्रीनपीस (Greenpeace) संस्था में दक्षिण-पूर्वी एशिया के कार्यकारी निदेशक येब सनो (Yeb Sano) के अनुसार वायु प्रदूषण से हमारी आजीविका और भविष्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं। प्रदूषण से प्रतिवर्ष दुनिया भर में होने वाली आकस्मिक मौतों से करीब 225 बिलियन डॉलर्स (करबी 15,859 अरब रुपये) का श्रमिक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा प्रदूषण की वजह से प्रतिवर्ष 1000 अरब डॉलर से ज्यादा दवाओं पर खर्च हो जाते हैं।

🔹️5.)हाल ही अमेजन का पहला विनिर्माण संयंत्र भारत के चेन्नई शहर में लगेगा ?

ई-रिटेलिंग कंपनी अमेजन ने मंगलवार को कहा कि वह फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी में इस साल के अंत में चेन्नई में फायर टीवी स्टिक सहित अपने अन्य उपकरणों का विनिर्माण शुरू कर देगी। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ”यह भारत में अमेजन का पहला विनिर्माण संयंत्र होगा, जो आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार के ‘मेक इन इंडिया के दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।

🔰 भारतीय अर्थव्यवस्थ में होगा सीधा योगदान 🔰

👉 अमेजन इंडिया के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा कि यह कदम मेक इन इंडिया के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है। ये कदम भारतीय अर्थव्यवस्था में सीधे योगदान देता है और रोजगार पैदा करता है। वहीं, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत एक आकर्षक निवेश डेस्टिनेशन है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पादों के उद्योग में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में प्रमुख देश बनने की ओर बढ़ रहा है। हमारी सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना को शुरू करने के फैसले को दुनियाभर से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है।

 

🔹️6.)हाल ही “भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम” ओडिसा राज्य में बना हैं ?

👉 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुंदरगढ जिले की एक दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी। स्टेडियम का नाम मशहूर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाएगा।

👉 पुरुषों के 2023 विश्व कप के मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के साथ यहां भी होंगे।

👉 करीब 20000 की दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम बीजू पटनायक तकनीक विश्वविद्यालय के परिसर में बनेगा।

👉 ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा ने कहा कि यह स्टेडियम एक सालमें तैयार हो जाएगा

👉 पटनायक ने हॉकी स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘हॉकी की भावना सुंदरगढ़ जिले की मिट्टी, हवा और पानी में है और अब इसने विश्व मानचित्र पर खुद को स्थापित कर लिया है। 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए राउरकेला को चुना जाना गर्व की बात है।’

👉 सटेडियम, राउरकेला हवाई अड़्डे से सटा हुआ है, जहां से जल्द ही वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।

👉 मख्यमंत्री ने हॉकी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी 17 ब्लॉकों में एस्ट्रोटर्फ की आधारशिला भी रखी।

 

🔹️7.) हाल ही में “82वीं राट्रीय टेबल चैपियनशिप” में महिला एकल का ख़िताब मनिका बन्ना ने जीता है ?

👉  पचकुला, 18 फरवरी (भाषा) स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने गुरूवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल फाइनल में रीथ रिश्या को 4-2 से हराकर दूसरी बार खिताब अपनी झोली में डाला।

👉  राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका ने 2015 में हैदराबाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली ट्राफी हासिल की थी।

👉  पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) का प्रतिनिधित्व कर रही मनिका 2017 के फाइनल में सुर्तिथा मुखर्जी से हारकर उप विजेता रही थीं।

👉 विश्व में शीर्ष रैंकिंग की भारतीय ने पीएसपीबी की ही रीथ के खिलाफ पहले दो गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की

🔹️8.) राज्यपाल में विपक्ष के नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खडले को नियुक्त किया गया है ?

👉 कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े राज्यसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया

👉 गुलाम नबी आजाद के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया था

👉 Congess के इस नेता ने ली आजाद की जगह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त किया गया

👉 कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ( Congress Leader Mallikarjun Kharge ) को सभापति एम वेंकैया नायडू ( M. Venkaiah Naidu ) ने राज्यसभा में विपक्ष का नेता ( Leader Of The
Opposition In Rajya Sabha ) नियुक्त किया है

👉  दरअसल गुलाम नबी आजाद ( Ghulam Nabi Azad ) के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया था। राज्यसभा ने अपने बुलेटिन में कहा कि सभापति ने 16 फरवरी 2020 से मल्लिकार्जुन खडग़े को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता के तौर पर मान्यता दी है।”

🔹️9.) हाल ही में राजस्थान की दिव्यांग अनुराधा ने गार्गी पुरस्कार जीता है ?

👉 अनुराधा के शरीर का कोई भी हिस्सा काम नहीं करता, सिर्फ उसके दिमाग को छोड़कर। दिव्यांग अनुराधा ने कभी भी अपनी शारीरिक कमजोरी को अपने आगे नही आने दिया। बल्कि इसी को चुनौती मानकर अपने उद्देश्य को पूरा करने में लगी रही। जिसका नतीजा यह हुआ कि वो 12वीं में 85 प्रतिशत अंक हासिल कर गार्गी पुरस्कार पाने में सफल रहीं।

👉 बोर्ड परीक्षाओं में अन्य छत्राओं के साथ अनुराधा को संगरिया में आयोजित समारोह में गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लेकिन जब अनुराधा के पुरस्कार लेने की बारी आई तो सभी लोग तब हैरान हो गए जब उनकी यह हालत देखी। वहां मौजूद एसडीएम रमेश देव, पालिका अध्यक्ष सुखबीर सिंह, उपाध्यक्ष रीना महंत ने अनुराधा को माला और पगड़ी पहना कर उसकी पढ़ाई और हौसलों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि सुखबीर सिंह ने 11000 रुपये कैश पुरस्कार दिया

👉 इसके बाद अनुराधा के शरीर का कोई भी हिस्सा काम ना करने की वजह से उन्होंने घर पर ही रहकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई की।माता-पिता के सहयोग से गांव के सरकारी स्कूल से 9वीं कक्षा की पढ़ाई की और 10वीं 78.50 प्रतिशत अंक लाकर गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया। इसके बाद 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी को हैरान कर दिया

🔹️10.) हाल ही में “2020 tree ciry of tha world” मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एक मात्र शहर हैदराबाद है ?

👉  द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) को ”2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” (2020 Tree City of the World) के रूप में मान्यता दी गई है. यह मान्यता शहरी वनों के संरक्षण के लिए शहर की प्रतिबद्धता को देखते हुए दी गई है. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया कि हैदराबाद मान्यता पाने वाला देश का एकमात्र शहर है.

👉  हैदराबाद ने इस कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में दुनिया के 51 अन्य शहरों के साथ यह पहचान अर्जित की है, जबकि अब तक मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है. विज्ञप्ति के अनुसार अधिकांश शहर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से थे.

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *