Current Affairs

Daily Current Affairs – 21 February 2021

दैनिक समसामयिकी 21 फरवरी 2021

🔹️1.) भारत के हरियाणा राज्य में “अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव – 2021” का आयोजन किया गया है ।

👉मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यमुनानगर के आदिबद्री में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2021 में आयोजित वेबिनार में दी

👉 मख्यमंत्री सरस्वती नदी नए परिप्रेक्ष्य और विरासत विकास विषय पर वेबिनार से जुड़े

👉विद्या भारती संस्कृति संस्थान और हरियाणा सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड ने वेबिनार का आयोजन किया।

👉यमुनानगर के आदि बद्री से रविवार को अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2021 की शुरूआत की गई. इस मौके पर केन्द्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया मौजूद रहे.

👉आदि बद्री यमुनानगर में 21 कुण्डीय हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2021 का आगाज हुआ.

👉 कन्द्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, त्रिनिदाद व टोबैगो के उच्चायुक्त डॉ. रोजर गोपोल व उनकी धर्मपत्नी अनिता गोपोल, सांसद नायब सिंह सैनी आदि ने भी हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली.

🔹️2.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में महाबाहु ब्रह्मपुत्र पहल शुरू की ।

👉परधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार (18 फरवरी) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने धुबरी फूलबाड़ी पुल का शिलान्यास और माजुली पुल के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया.

👉 इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर कनेक्टिविटी से जुड़े जितने काम पहले होने चाहिए थे, उतने पहले नहीं हुए. इसकी वजह से असम और नार्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी एक चुनौती बनी रही. महाबाहु ब्रह्मपुत्र के आशीर्वाद से अब इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.

👉 असम की मुख्य योजनाए
● पर्यटन संजीवनी योजना शुरू की गई
●अरुनोडोई नामक योजना शुरू की गई
●धनवतरी योजना

🔶️भारत का एकमात्र बाग गोल्डन असम राज्य में देखा गया🔶️

🔹️3.) भारत के केरल राज्य में स्नेपेडिया’ एप्प लॉन्च किया है।

👉तरिशूर ( केरल ) [भारत], 14 फरवरी (एएनआई): वैज्ञानिकों, प्रकृति प्रेमियों और डॉक्टरों की एक टीम केरल में सांपों पर एक मोबाइल एप्लीकेशन स्नेपेडिया एप्प लेकर आई है, ताकि जनता के साथ-साथ डॉक्टर भी सांप के काटने का इलाज कर सकें।

👉सनेपेडिया एक व्यापक एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन है जो तस्वीरों, इन्फोग्राफिक्स और पॉडकास्ट की मदद से सांपों पर जानकारी का दस्तावेज करता है और इसकी प्राथमिक चिकित्सा, उपचार, मिथकों और अंधविश्वासों का विश्लेषण करता है।

👉दनिया में अब तक ज्ञात साँपों की लगभग 3,600 प्रजातियाँ हैं और भारत में 300 से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं। “300 प्रजातियों में से, लगभग 100 केरल से जानी जाती हैंजो 12 विभिन्न परिवारों से संबंधित हैं। इनमें से 700 से अधिक चित्रों में कुछ सांपों के लिए विभिन्न रंगों के 20 चित्रों को शामिल किया गया है। ये तस्वीरें राज्य के अंदर और बाहर 130 से अधिक लोगों द्वारा ली गई थीं। इसमें शोधकर्ता, वन्यजीव उत्साही और फोटोग्राफर शामिल हैं,

🔹️4.) जार्जिया देश के प्रधानमंत्री जियोर्गी गखरिया ने इस्तीफा दे दिया है।

👉पर्व सोवियत संघ के देश जॉर्जिया में विपक्षी नेता की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद जॉर्जिया के प्रधानमंत्री जियोर्गी गखरिया ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है। गखारिया ने बयान में कहा कि वह पद छोड़ रहे है क्योंकि उनकी टीम में ही विपक्षी पार्टी यूनाइटेड नेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष निका मेलिया पर हुए फैसले को लेकर मतभेद है। प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद जॉर्जिया में राजनीतिक संकट गहरा गया है

👉अमेरिकी दूतावास ने जारी किया बयान👈
जॉर्जिया में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर दोनों पक्षों से शांति बरतने की अपील की है। दरअसल विपक्षी पार्टी के नेता के समर्थनों के ऐलान किया है कि पुलिस अगर हमारे नेता को गिरफ्तार करती है तो हम इसका विरोध करेंगे। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि जो लोग जॉर्जिया की स्थिरता को कम करना चाहते हैं वे हिंसा का समर्थन कर रहे हैं। इस मुद्दे का हल सांति से निकाला जाना चाहिए।

 

🔹️5.) तीन करोड़ से अधिक COVID- 19 परीक्षण को पूरा करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है।

👉उत्तर प्रदेश तीन करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। गुरुवार को 1.2 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किए जाने के साथ ही यह आंकड़ा तीन करोड़ पार कर गया।

👉 1.8 करोड़ टेस्ट के साथ कर्नाटक दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 1.7 करोड़, चौथे नंबर पर महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ और पांचवें नंबर पर आंध्र प्रदेश में 1.4 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है।

👉पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के संक्रमण ने जब उत्तर प्रदेश में दस्तक दी थी, तब एक दिन में केवल 60 टेस्ट किए जाने की क्षमती थी और यह टेस्ट भी केवल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में संभव थे। अब दो लाख लोगों का कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किया जा सकता है, जबकि जांच की सुविधा भी अब 125 सरकारी और 104 निजी सहित कुल 229 लैब में उपलब्ध है। वहीं सर्विलांस के तहत अभी तक 15.27 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। टेस्टिंग व ट्रेसिंग की कारगर नीति की वजह से कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है।

 

🔹️6.) अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस 20 फरवरी को बनाया गया।

👉अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस 20 फ़रवरी को मनाया जाता है। 1965 के पश्चात् असम के राज्यपाल के द्वारा यहाँ का प्रशासन गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आ गया था। सन 1972 में अरुणाचल प्रदेश को केंद्र शासित राज्य बनाया गया था और इसका नाम ‘अरुणाचल प्रदेश’ किया गया। इस सब के बाद 20 फ़रवरी, 1987 को यह भारतीय संघ का 24वां राज्य बनाया गया।

👉अरुणाचल प्रदेश 20 फरवरी को अपना 34 वां स्थापना दिवस मना रहा है। अरुणाचल प्रदेश को 20 फरवरी, 1987 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। 1972 तक, इसे नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (NEFA) के नाम से जाना जाता था, जिसे 20 जनवरी 1972 को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया और इसका नाम बदलकर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया।

👉कद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अरुणाचल प्रदेश के 34 वें स्‍थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए राज्य के दौरे पर है। जहां उन्होंने राज्य पुलिस के नए मुख्यालय की आधारशिला रखी। साथ ही अमित शाह ने औद्योगिक निवेश नीति, 2020 की भी शुरूआत और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित जोरम कोलोरियांग रोड का उद्घाटन किया।

🔶️ राजधानी — इटानगर
🔶️मख्यमंत्री — पेमा खाडू
🔶️ राज्यपाल — बी.ड़ी. मिश्रा
🔶️ मख्य न्यायाधीश — अजय लांबा

 

🔹️7.) भारत ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन ( SAARC) के सदस्य के साथ वर्चुअल बैठक की मेजबानी की।

👉भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देशों के साथ वर्चुअल स्वास्थ्य सचिव स्तर की बैठक की मेजबानी करेगा। यह बैठक 18 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक के दौरान सदस्य देश COVID-19 संकट पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया है।

🔶️मुख्य बिंदु

👉इस बैठक COVID-19 प्रबंधन और महामारी की प्रतिक्रिया से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

👉सदस्य देश महामारी के संबंध में सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

🔶️पष्ठभूमि

👉मार्च 2020 में सार्क क्षेत्र के राष्ट्राध्यक्षों के एक वीडियो सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस आपातकालीन निधि COVID-19 संकट का भी प्रस्ताव किया था।

 

🔹️8.) भारत ने अस्त्र एंटी टैंक मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’ परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है।

👉भारत-चीन सीमा विवाद ( India-China Border Dispute ) को लेकर जारी तनाव के बीच मेक इन इंडिया ( Made In India ) मुहिम के तहत भारतीय सेना ( Indian Army ) खुद को लगातार मजबूत करने में जुटी है। इसी क्रम में सेना की ताकत में इजाफा करने के लिए एक और अचूक अस्त्र का नाम जुड़ गया है। यह अचूक अस्त्र है एंटी टैंक मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’ ( Anti-Tank Missile ‘Dhruvastra’) । इसका परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा है।

👉यह मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। यह दुश्मन के टैंकों को पूरी तरह से ध्वस्त करने में भी सक्षम है।

🔶️हेलिकॉप्टर ध्रुव पर होगा तैनात

👉ओडिशा के बालासोर तट पर 15-16 जुलाई को एंटी टैंक मिसाइल ( Anti-Tank Missile ) का परीक्षण हुआ। अब इसे सेना को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर ( Dhruv Helicopter ) के साथ किया जाएगा। यानी अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर इसे तैनात किया जाएगा। ताकि वक्त आने पर दुश्मन को सबक सिखाया जा सके

 

🔹️9.) जम्मू कश्मीर की पहली महिला पॉवर लिप्टर साइमा उबैद बनी है।

👉 शरीनगर में पावर-लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली, साइमा उबैद कश्मीर की पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने पावर-लिफ्टर के रूप में अपना करियर चुना है।

👉साइमा उबैद ने बताया कि उनके पति उबैज हाफिज जो एक पावर लिफ्टर हैं. उन्होंने उनको प्रशिक्षित किया और गोल्ड जीतने में मदद की. साइमा का कहना है कि वो उन महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहती थी. जो सामाजिक दबाव के चलते अपने सपने पूरे नहीं कर पाईं.

 

🔹️10.) कर्नाटक राज्य में कृषि संजीवनी वेन शुरू की है।

👉कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में 40 कृषि संजीवनी वैन को हरी झंडी दिखाई। इस कृषि कार्यक्रम को शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केंद्रीय सहायता से राज्य के कृषि विभाग द्वारा इन वैन को लॉन्च किया गया है।

🔶️पहल का उद्देश्य:

👉कषि क्षेत्रों में प्रयोगशालाओं को ले जाने के लिए, स्थितियों का अध्ययन करना और कीट नियंत्रण, मृदा की उर्वरता, मातम और उपयुक्त फसलों के बारे में मौजूदा परिस्थितियों में किसानों की जरूरतों को संबोधित करना ताकि किसानों को उनकी कृषि तकनीकों के लिए सहायता मिले सके।

👉फसलों को उगाने वाली मिट्टी, पानी और कीटों के आधार पर, कृषि विभाग के कर्मी उपाय सुझा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *