March 2021 🔹️1.) हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरा मास्क मेरा अभियान शुरू किया हैं। 👉अभियान के तहत मेरी सुरक्षा, मेरा मास्क का संकल्प नागरिकों को दिलाने इंदौर के 56 दुकान पहुंचे सीएम ने लोगों को खुद मास्क पहनाए और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। 👉कोरोना से बचाव के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान शुरू हो गया. इसमें लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का संकल्प और मास्क पहनने के लिए समझाया और चेताया जा रहा है. भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत की. सीएम ने लोगों से अपील की कि वो मास्क ज़रूर पहनें और दो गज की दूरी से खड़े हों. 👉मेरी होली-मेरे घर की अपील मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले-त्योहार आदि भीड़ वाले आयोजन नहीं होंगे। मेरी होली-मेरे घर में होगी। पानी व रंग-गुलाल वाली होली से बचना होगा। 👉मुख्यमंत्री ने दुकानों के आगे बनाए गोल घेरे 👉मुख्यमंत्री चौहान इस अवसर ने लखेरापुरा व भवानी चौक की दुकानों के आगे गोल घेरे भी बनाए। 🔹️2.) हाल ही में भारत-कोरियाई पार्क का उद्घाटन भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री सुह वुक ने दिल्ली छावनी में किया। 👉भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और कोरिया गणराज्य के माननीय राष्ट्रीय रक्षा मंत्री ने दिल्ली छावनी में भारत के पहले भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। 👉इस पार्क का विकास भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना, दिल्ली छावनी बोर्ड, कोरियाई दूतावास और भारत के कोरियन वॉर वेटेरन्स एसोसिएशन के संयुक्त परामर्श से किया गया है। 👉छह एकड़ के हरित क्षेत्र में फैले इस पार्क में आकर्षक संस्कृति को दर्शाता कोरियन शैली का एक प्रवेश द्वार, एक जॉगिंग ट्रैक, प्राकृतिक उद्यान और एक एम्फीथिएटर है। पार्क के प्रवेशद्वार पर हाथ मिलाती हुई एक बड़ी कलाकृति है जिस पर भारत और दक्षिण कोरिया के ध्वज बने हैं। 👉इस समारोह में भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत सहित कोरिया गणराज्य से प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों में भारत के कोरियन वॉर वेटेरंस एसोसिएशन के साथ डिफेंस स्टाफ के प्रमुख और अन्य तीनों सेवाओं के प्रमुख भी शामिल थे। 🔹️3.) हाल ही में भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य की सरकार ने देखो अपना प्रदेश अभियान शुरू किया है। 👉अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने राज्य के लोगों को इसके भीतर पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘देखो अपना राज्य’ अभियान शुरू किया। 👉एक अधिकारी के अनुसार, लगभग 1,00,000 पर्यटक, ज्यादातर राज्य के बाहर से, 2019-20 में पूर्वोत्तर में सुरम्य राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जबकि वर्ष 2020-21 में आगंतुकों की संख्या नगण्य है क्योंकि सर्वव्यापी महामारी। अरुणाचल प्रदेश के बारे में कुछ जानकारी 🔹️4.) हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य में केला महोत्सव का आयोजन हुआ है। 👉यूपी में योगी सरकार इस बार कुशीनगर में ‘बनाना फेस्टिवल’ का आयोजन कर रही है। 👉इस चार दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 22 मार्च को किया गया है तथा 25 मार्च को बनाना फेस्टिवल का समापन कर दिया जाएगा। 👉योगी सरकार झांसी में स्ट्राबेरी महोत्सव तथा लखनऊ में राज्य गुड़ महोत्सव सिद्धार्थनगर में कालानमक चावल महोत्सव का आयोजन किया है। 👉इस महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की योजना को सफल बनाना है. इस महोत्सव में 35 किसानों और ने उद्यमियों ने स्टाल लगाया. लोगों में इस महोत्सव को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है. 🔹️5.) विश्व रगमंच दिवस 27 मार्च मनाया गया है। 👉साल 27 मार्च के दिन विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन किया जाता है. पूरे विश्व में रंगमंच को अपनी अलग पहचान दिलाने के लिए साल 1961 में अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान ने इस दिन की नींव रखी थी. इस दिन दुनिया के कई देशों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रंगमंच या थियेटर से जुड़े हुए कलाकार कई समारोह का आयोजन करते हैं. 👉विश्व रंगमंच दिवस का इतिहासफिलहाल इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने साल 1961 में विश्व रंगमंच दिवस को मनाए जाने की शुरुआत की थी. इसके लिए हर साल इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट की ओर से एक कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता है. जिसमें दुनियाभर से एक रंगमंच के कलाकार का चयन किया जाता है, जो विश्व रंगमंच दिवस के दिन एक खास संदेश को सबके सामने रखता है. इस संदेश को लगभग 50 भाषाओं में अनुवाद करके दुनियाभर के अखबारों में छापा जाता है. 👉सबसे पहले 1962 में फ्रांस के जीन काक्टे ने विश्व रंगमंच दिवस के दिन अपना संदेश दुनिया के सामने रखा था. वहीं भारत की बात की जाए तो साल 2002 में यह मौका मशहूर भारतीय रंगमंचकर्मी गिरीश कर्नाड को मिला था. 🔹️6.) हाल ही में अंतिम सैन्य शक्ति सूचकांक नामक एक अध्ययन के अनुसार भारत के सैन्य बल की रैंक चौथी है। 👉भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना है। रक्षा वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने एक अध्ययन रिपोर्ट प्रकाशित की है। 👉सैन्य शक्ति के मामले में चीन पहले नंबर पर है। जबकि अमेरिका दूसरे और रूस तीसरे नंबर है। 👉रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सैन्य खर्च अमेरिका का है। वहां यह सालाना 53 लाख करोड़ रुपए 732 (732 बिलियन डॉलर) है। इसके बाद चीन का सैन्य खर्च 18 लाख करोड़ रुपए (261 बिलियन डॉलर) है। भारत इस मामले में तीसरे नंबर है। उसका सैन्य खर्च 5.14 लाख करोड़ रुपए (71 बिलियन डॉलर) है। 👉युद्ध हुआ तो चीन समुद्र, अमेरिका हवा और रूस जमीन पर भारी पड़ेगा। 🔹️7.) वर्ल्ड रेसलिंग एटरटेनमेट (WWE) ने भारतीय रेसलर द ग्रेट खली को हॉल ऑफ फेम 2021 से सम्मानित किया हैं। 👉डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) ने ‘हॉल आफ फेम क्लास-2021 के लिए हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से संबंध रखने वाले रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा को शामिल करने का फैसला लिया है। 👉आठ साल तक रिंग में धमाल मचाया व कई नामी रेसलरों अंडरटेकर, केन, जान सीना, बतिस्ता, मार्क हेनरी व शान माइकल आदि को अपने खतरनाक स्टंट ‘द खली वाइज ग्रिप’, ‘खली चाप’ व ‘पंजाबी प्लंज’ से नाकों चने चबवाए। 👉 20 जुलाई, 2007 को डब्ल्यूडब्ल्यूई के शो स्मैकडाउन में बतिस्ता व केन को हराकर वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीती। उन्होंने वर्ष 2000 में प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा। 👉सात फीट एक इंच व करीब 157 किलोग्राम वजनी रेसलर डब्ल्यूडब्ल्यूई में काफी नाम कमा चुके हैं। वह पहली बार 2006 में ¨रिंग में उतरे थे 🔹️8.) भारत के बिहार राज्य ने इथेनॉल उत्पादन सर्वधन नीति 2021 का शुभारंभ किया । 👉राज्य उद्योग मंत्री, सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया. 👉राज्य कैबिनेट द्वारा नीति को इस मंजूरी दिए जाने के बाद, बिहार जैव ईंधन, 2018 की राष्ट्रीय नीति के तहत इथेनॉल संवर्धन नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. 👉इस लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए, शाहनवाज ने यह बताया कि, निवेशकों, तेल विनिर्माण कंपनियों और बैंकों के बीच हुआ एक त्रिपक्षीय समझौता, बिहार में ग्रीनफील्ड स्टैंडअलोन इथेनॉल विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए सुरक्षित ऋण प्रदान करने के लिए संपार्श्विक के तौर पर कार्य करेगा. 🔹️9.) खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 में योगासन खेल को शामिल किया गया है। 👉खल मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार ने योगासन को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में विकसित करने के प्रयास के तहत इसे खेलो इंडिया युवा खेल 2021 में शामिल किया है। 👉रिजिजू ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने देश में योगासन के विकास के लिए राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) को भी मान्यता प्रदान की है। 👉योगासन खेल को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेलो इंडिया युवा खेल 2021 में शामिल किया गया है। 🔹️10.) हाल ही में 30 हेक्टेयर में फैला में जम्मू कश्मीर में एशिया का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन खोला गया है 👉टयूलिप गार्डन जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। यह लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है। पूर्व में सिराज बाग के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। 👉तीन-चार हफ्ते तक रहते हैं फूल 👉पर्यटन विभाग ने घाटी में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के तहत अगले महीने के पहले सप्ताह में बाग में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना बनाई है। इस ट्यूलिप गार्डन में 64 से ज्यादा किस्मों के 15 लाख ट्यूलिप फूल खिले हुए हैं। Download PDF –
इस उद्यान को कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था। ट्यूलिप के फूल औसतन तीन-चार हफ्ते तक रहते हैं, लेकिन भारी बारिश या बहुत अधिक गर्मी इन्हें नष्ट कर सकती है।
Daily Current Affairs – 28 March 2021
Daily Current Affairs – 28
राजधानी – इटानगर
जनसंख्या – 1383727 घनत्व – 17 /किमी²
क्षेत्रफल – 83,743 किमी²
कुल ज़िले – 25
गठन – 20 फ़रवरी 1987