today current affairs | current affairs india | current affairs in hindi | current affairs 2020 | today current affairs pdf | current affairs questions |current affairs – Online Notes Store | daily current affairs 2021
1.हाल ही में प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 2021 कब मनाया गया है?
A. 17 अगस्त
B. 15 अगस्त
C.20 अगस्त
D. 16अगस्त
उत्तर — D.16अगस्त
- 👉मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, को “प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” के रूप में मनाया।
- 👉 इसका उद्देश्य हिन्दू-मुस्लिम दंगे उत्पन्न करके यह सिद्ध करना था कि हिन्दू और मुस्लिम समुदाय एक साथ नहीं रह सकते।
2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रारूप को मंजूरी दी है?
A. राजस्थान
B. गुजरात
C. केरल
D.गोवा
उत्तर — B.राजस्थान
- 👉राजस्थान सरकार ने शहरी क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी वालों तथा सेवा क्षेत्र के युवाओं व बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021’ के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है।
- 👉इस योजना में लाभार्थी को बिना किसी गारंटी के 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
3. हाल हीं में भारत ने किस वर्ष तक “ऊर्जा स्वतंत्र” बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
A. 2048
B. 2077
C. 2047
D.2050
उत्तर –C.2047
- 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में घोषणा की है की भारत ने वर्ष 2047 तक “ऊर्जा स्वतंत्र” बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
- 👉 भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, गैस आधारित अर्थव्यवस्था और पेट्रोल में इथेनॉल के मिश्रण के माध्यम से ऊर्जा स्वतंत्र बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है.
4.हाल ही में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में कौन से स्थान पर पहुंच गए हैं?
A. छठा
B. दूसरे
C. तीसरे
D. पहले
उत्तर — B.दूसरे
- 👉रैंकिंग में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
- 👉टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने 14 एथलीटों के पीछे छोड़ते हुए दूसरा मुकाम हासिल किया है।
- 👉ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज ने रैंकिंग के मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस मिशन की शुरुआत की है?
A. राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
B. राज्य किंग मिशन
C. हाइड्रोजन मिशन
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –A.राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
- 👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए “राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन” की शुरुआत की है
- 👉भारत वर्तमान में अपने तेल का 85% और गैस की मांग का 53% आयात करता है.
- 👉देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना 12 ट्रिलियन रुपये खर्च किये जायेंगे.
6.हाल ही में किस राज्य में भिंडावास को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई है ?
A. तमिलनाडु
B. गुजरात
C. हरियाणा
D. इसमें से कोई नहीं
उत्तर –C. हरियाणा
- 👉हरियाणा के दो एवं गुजरात के दो यानी कुल चार और भारतीय स्थलों को ‘रामसर संधि’ के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के तौर पर मान्यता दी गई है
- 👉हरियाणा की दो आर्द्रभूमियों-गुरुग्राम के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और झज्जर स्थित भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य- को रामसर सूची में शामिल किया गया है।
- 👉उद्देश्य ‘‘आर्द्रभूमि के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को विकसित करना और बनाए रखना है
7. हाल हीं में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक ऑनलाइन कोनसा पोर्टल लॉन्च किया।
A. जैकी
B. पिसित
C. तपस
D. इसमें स कोई नहीं
उत्तर –C.तपस
- 👉केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने एक ऑनलाइन पोर्टल ‘तपस’ (उत्पादकता और सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण) लॉन्च किया।
- 👉इस पोर्टल को राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान द्वारा विकसित किया गया है।
- 👉‘तपस’ का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के क्षमता निर्माण के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करना और कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करना है।
8.हाल ही में किस राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया जा रहा है?
A. उत्तर प्रदेश
B. गोवा
C. गुजरात
D.केरल
उत्तर — C.गुजरात
- 👉सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और गुजरात सरकार द्वारा इस इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है
- 👉गुजरात इन्वेस्टर समिट गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है.
- 👉इस समिट में निवेशक, इंडस्ट्री के एक्सपर्ट, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संबंधित मंत्रालय भी इस इन्वेस्टर समिट में शामिल होंगे.
9. हाल ही मे किस देश के प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासीन ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
A. अफगानिस्तान
B. मलेशिया
C. ईरान
D. चिली
उत्तर –B.मलेशिया
- 👉मुहिद्दीन यासीन ने मलेशिया के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
- 👉संसद में बहुमत का समर्थन खोने के बाद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया। वह कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में रहेंगे।
- 👉मुहीद्दीन यासीन पर राजनीतिक और नागरिक दोनों मोर्चों से इस्तीफा देने का दबाव था। लोग कोविड संकट से निपटने में सरकार की विफलता के कारण उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
10.हाल ही में प्लेबैक सिंगर जगजीत कौर का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
A. 100
B. 93
C. 96
D.99
उत्तर –B.93
- 👉मशहूर प्लेबैक सिंगर जगजीत कौर का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- 👉दिवंगत संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की पत्नी थी।
- 👉 जगजीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत 50 के दशक में पोस्ट और दिल-ए-नादान जैसी फिल्मों में गाने गाकर की थी।
11.हाल ही मे किस राज्य में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क सैटेलाइट फ़ोन्स से लैस होने वाला भारत का पहला नेशनल पार्क बन गया है?
A. गुजरात
B. तमिलनाडु
C. असम
D. गोवा
उत्तर — C.असम
- 👉असम राज्य में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क सैटेलाइट फ़ोन्स से लैस होने वाला भारत का पहला नेशनल पार्क बन गया है.
- 👉असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने काजीरंगा नेशनल पार्क के वन कर्मियों को 10 सैटेलाइट फोन सौंपे हैं.
- 👉 काजीरंगा नेशनल पार्क 430 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है.
12.हाल ही में मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 किस विधानसभा में पारित किया है?
A. असम
B. पश्चिम बंगाल
C. तमिलनाडु
D. राजस्थान
उत्तर –A.असम
- 👉असम विधानसभा ने हाल ही में मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है।
- 👉जो गैर- गौमांस खाने वाले समुदायों के निवास वाले क्षेत्रों में गौमांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाता है।
Day to Day Current Affairs 2021
Thanks for ur regarding and gk ¤t affairs is very very important to everyone.To day get to a good job is mostly important gk current affairs.thnskfully to u.