Current Affairs

Daily Current Affairs – 10 March 2021

Daily Current Affairs – 09 March 2021

🔹️1.) हाल ही भारत और बाग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने किया है।

👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु का उदघाटन किया। इसके अलावा पीएम ने त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

👉राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 133 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर इसे पूरा किया गया।

🔰मत्री सेतु भा द्विपक्षीय संबंधों का प्रतीक 🔰

👉मत्री सेतु भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है। त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहने वाली फेनी नदी पर पुल ‘मैत्री सेतु’ बनाया गया है।

 

🔹️2.) हाल ही में बिहार राज्य ने एक लाख महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

👉अतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर देशभर में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने इस मौके पर एक लाख महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है।

🔹️3.) हाल ही में लखनऊ में दो दिवसीय गुड़ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।

👉लखनऊ छह और सात मार्च को गुड़ महोत्सव आयोजित किया गया है । जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है

👉उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुड़ के गुणों पर पर चर्चा हुई । आयुष विभाग के विशेषज्ञ गुड़ के औषधीय खूबियों के बारे में बताया ।

👉गड़ के उत्पादन एवं व्यापार से जुड़े उद्यमियों को विशेषज्ञ के गुड़ उत्पादन के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक, उत्पाद विविधता, भंडारण, विपणन एवं निर्यात संबंधी विविध पहलुओं के बारे में बताया ।

🔹️4.) भारतीय रेलवे की पहली महिला रेलवे ड्राइवर सुरेखा यादव बनी है।

👉अतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय रेलवे ने पहल की। मुंबई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। रेलवे की पहली महिला ड्राइवर सुरेखा यादव, टीटीई समेत अन्य सपॉर्टिंग स्टाफ महिला ही था।

👉रल मंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने जब चार महानगरीय शहरो में पहली बार “लेडीज स्पेशल” लोकल ट्रेन (Ladies Special Local Train) शुरू की थीं, तो मुंबई में उसे चलाने वाली सुरेखा यादव ही बनीं थी।

 

🔹️5.)भारत का पहला वन चिकित्सक केंद्र उत्तराखंड में खोला गया है ।

👉उत्तराखंड वन अनुसंधान की ओर से कालिका रिसर्च सेंटर के पीछे जंगल में जापानी तकनीक पर आधारित देश के पहले हीलिंग सेंटर (वन चिकित्सा केंद्र) की स्थापना की गई है।

👉सटर का उद्घाटन लोक चेतना मंच के निदेशक और उत्तराखंड वन अनुसंधान के सलाहकार जोगेंद्र बिष्ट ने किया।

 

🔹️6.)भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन ने मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार प्रणाली को स्थापित किया है ?

👉भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन ने ट्रेन चालक दल और नियंत्रण केंद्र तथा स्टेशन मास्टर के बीच सीधे और निरंतर संचार की सुविधा के लिए एक मोबाइल ट्रेन रेडियो संचार (mobile train radio communication-MTRC) प्रणाली शुरू की है.

👉परभावी संचार के माध्यम से, यह तकनीकी रूप से उन्नत प्रणाली ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगी. यह नई संचार प्रणाली पहले से ही 105 रेक में तैनात की गई है, जो चर्चगेट से विरार के बीच मुंबई के उपनगरीय खंड में परिचालन करती है.

🔰केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल

🔹️7.) मिथुन चक्रवर्ती से फिल्म अभिनेता प्रधानमंत्री की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं

👉बॉलीवुड के दिग्गाज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भगवा खेमे में शामिल हो गए हैं।

👉बरिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का झंडा लहराकर बंगाल की सियासत में एक्टिव होने के संकेत दे दिए हैं।

 

🔹️8.)जापानी तकनीक पर आधारित देश का पहला हीलिंग सेंटर उत्तराखंड के रानीखेत खोला गया है ?

👉सटर का उद्घाटन लोक चेतना मंच के निदेशक और उत्तराखंड वन अनुसंधान के सलाहकार जोगेंद्र बिष्ट ने किया।

👉उत्तराखंड वन अनुसंधान की ओर से कालिका रिसर्च सेंटर के पीछे जंगल में जापानी तकनीक पर आधारित देश के पहले हीलिंग सेंटर (वन चिकित्सा केंद्र) की स्थापना की गई है। यहां तनावग्रस्त लोग प्रकृति के बीच रहकर तनाव से मुक्ति पा सकते हैं

👉यह सघन वन क्षेत्र 29 प्रकार की चीड़ की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है।

 

🔹️9.)भारत का सबसे बड़ा किडनी ड़ायलिसीस अस्पताल दिल्ली में स्थापित किया गया है।

👉दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (DSGMC) ने देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल, सराय काले खां स्थित गुरुद्वारा बाला साहिब में खोला है।

👉 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हाजिरी में इस अस्पताल का उद्‌घाटन गुरुद्वारा कमिटी का पदाधिकारियों और रागी-जत्थों ने किया।

🔰अस्‍पताल में क्‍या-क्‍या सुविधाएं हैं🔰
👉यहां किडनी डायलिसिस की चौबीसों घंटे व्‍यवस्‍था है। साथ ही मरीजों के खाने का इंतजाम भी अस्‍पताल ही करेगा। डायलिसिस ब्लॉक में प्राइवेट वॉर्ड से लेकर कोरोना मरीज को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट रूम्स बनाए गए हैं।

 

🔹️10.)भारत का पहला ‘ट्रांसजेंडर कम्युनिटी डेस्क’ तेलंगाना राज्य में खोला गया है ?

👉तलंगाना के हैदराबाद के गचिबोव्ली पुलिस स्टेशन पर साइबराबाद पुलिस ने भारत का पहला ‘ट्रांसजेंडर कम्युनिटी डेस्क (Transgender Community Desk)’ लॉन्च किया है. यह डेस्क देश में अपनी तरह की पहली लिंग-समावेशी सामुदायिक पुलिसिंग पहल है.

👉डस्क का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को साइबराबाद पुलिस प्रमुख वीसी सज्जनार ने एक समारोह में किया, जिसमें 200 से अधिक ट्रांसजेंडर लोगों ने भाग लिया.

👉इससे पहले 2014 में, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर समुदाय को पुरुष और महिला के साथ तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी और फैसला सुनाया कि उन्हें भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों पर समान अधिकार प्राप्त है.

👉यह ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए दुनिया का पहला हेल्प डेस्क है और इसका प्रबंधन एक पुलिस संपर्क अधिकारी और ट्रांसजेंडर समुदाय के एक सदस्य द्वारा किया जाएगा, जिन्हें एक सामुदायिक समन्वयक के रूप में नामित किया गया है.

 

Join Telegram                      Join WhatsApp Group

 

Download PDF – Download Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *