Current Affairs

Daily Current Affairs -13 November 2020

Daily Current Affairs -13 November 2020

✅करंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 13 नवंबर 2020

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

• विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) किस दिन मनाया जाता है -12 नवंबर

• मोबिक्विक ने किस वित्तीय कंपनी के साथ अपना पहला डिजिटल प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया – अमेरिकन एक्सप्रेस

• हाल ही में किस देश ने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है – चीन

• ‘हाउ टू बी ए राइटर’ नामक पुस्तक किसने लिखी – रस्किन बॉन्ड

• भारत और मालदीव के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की मालदीव यात्रा के दौरान कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए – चार

• हाल ही में प्रसिद्ध खिलाड़ी सत्यजीत घोष का निधन हो गया, वह किस खेल से जुड़े थे – फुटबॉल

• आर्मेनिया, अज़रबैजान और किस देश ने विवादित क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख (Nagorno-Karabakh) में चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने हेतु एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं – रूस

• श्रम और रोजगार मंत्रालय ने भारत के सरकारी राजपत्र में औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 के लिए मसौदा नियमों को अधिसूचित किया, सरकार का लक्ष्य कब तक चार श्रम कोडों को लागू करना है – 1 अप्रैल 2021

• केंद्र सरकार ने हाल ही में पोत परिवहन मंत्रालय का नाम बदलकर ……. कर दिया है – बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय

• केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘ऑपरेशन ग्रीन’ के अनुसार, फल और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों को कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी – 50

• हाल ही में किस राज्य के दक्षिणी भाग यांगयांग में केसर के पौधों में पुष्पों का विकास प्रारंभ हो गया है – सिक्किम

• किस  राज्य सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट आन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है – दिल्ली

• हाल ही में किस देश के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है – बहरीन

• चीन के वहाई में आयोजित इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) महिला विश्व कप टेबल टेनिस का खिताब किसने जीता है – चेन मेंग

• भारतीय मूल के जिस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है – काश पटेल

• भारत के जिस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है – रस्किन बॉन्ड

• जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य (सामान्य) श्रेणी के तहत 2019 के लिए केंद्रीय मंत्रालय के जल शक्ति के दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में किस राज्य ने पहला स्थान हांसील किया है – तमिलनाडु

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *