April 2021 1.) हाल ही में ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है? 👉यरी की रात (मुख्यतः विश्व भर में अपने अंग्रेज़ी नाम (यूरीस् नाईट) से प्रसिद्ध) अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जो हर वर्ष 12 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। 👉यह 12 अप्रैल, 1961 को यूरी गगारिन ने ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान की स्मृति में मनाया जाता है । 👉संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 अप्रैल, 2011 को एक प्रस्ताव पारित करने के बाद 12 अप्रैल को मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाने की घोषणा की थी। 👉इसके अलावा 12 अप्रैल 1981 को कोलंबिया के पहले स्पेस शटल एसटीएस -1 को भी लॉन्च किया गया था, और इस दिन यह भी याद किया जाता है 2.)हाल ही में दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाला देश कौन बना है? 👉भारत दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाले देशों की सूची में अमेरिका को पछाड़ कर शीर्ष पर आ गया है। 👉भारत में प्रतिदिन औसतन 38,93,288 टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जहां वैक्सीन की रोजाना औसतन 30 करोड़ डोज दी जा रही है। 👉 इसमें टीका उत्सव के पहले दिन 30 लाख के करीब लोगों को टीका लगाया गया। 👉भारत का औसत प्रति दिन 40 लाख का आंकड़ा पार कर रहा है और यह वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है। 3.) देश के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया हैं? 👉चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। चंद्रा को संसदीय चुनाव से पूर्व 14 फरवरी, 2019 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था। 👉सुशील चंद्रा इस पद पर 14 मई, 2022 तक रहेंगे। चुनाव आयोग में आने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन थे। 👉अगले साल पांच विधानसभा के चुनाव 4.)भारतीय उच्चायोग ने किस देश में संस्कृत सीखने वाला ऐप “लिटिल गुरु” लॉन्च किया है? 👉देवभाषा संस्कृत सिखाने वाला ऐप ‘लिटिल गुरु’ बांग्लादेश में लॉन्च किया जाएगा। 👉भारतीय उच्चायोग के इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र द्वारा बांग्लादेश में एक संस्कृत शिक्षण ऐप लॉन्च किया जाएगा। 👉संस्कृत शिक्षण ऐप भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा दुनिया भर के छात्रों, धार्मिक विद्वानों, वैज्ञानिकों और इतिहासकारों के बीच संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। 5.)देश का पहला राज्य कौन बना,जिसने अपने टेक्स्ट बुक के लिए ई-लाइब्रेरी तैयार किया ? 👉बिहार देश का ऐसा पहला राज्य बन गया जिसने कक्षा 9 से 12वीं तक के सिलेबस और कक्षा एक से 8वीं तक की सभी किताबों की ई-लाइब्रेरी तैयार कर दी है. 👉किसी चैप्टर को समझने के लिए अब यू-ट्यूब या गूगल पर जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब सारी किताबें ई-लाईब्रेरी में क्लिक करने मात्र से मिल जायेंगी। 👉बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह ने कहा- अगले सप्ताह होगा उद्घाटन 6.)हाल ही में किस देश ने अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम घोषित किया है ? 👉 UAE देश तथा इस्लामिक अरब देश की पहली महिला नूरा अल मातुशी हैं। 👉नूरा ने संयुक्त अरब अमीरात यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है और वह इस वक्त यूएई की नेशनल पेट्रोलियम कन्सट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर काम कर रही हैं 👉नूरा अल मातुशी ने 2011 इंटरनेशनल मैथेमैटिकल ओलंपियाड में हिस्सा लिया था और पहला स्थान हासिल किया था. इस ओलंपियाड में जाने और जीतने वाली भी वह अरब देश की पहली महिला थीं. 7.) हाल ही में कौनसे अभिनेता का निर्धन हुआ है। 👉अमिताभ बच्चन-दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके मशहूर अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया है। 👉वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 👉लिखा- हिंदी और पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौल के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। 👉1974 से 1998 तक सतीश ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 8.)हाल ही में UAE में शीर्ष नागरीक पुरस्कर से किसे सम्मानित किया गया है ? 👉नाहयान ने भारतीय मूल के व्यवसायी एमए यूसुफ अली और 11 अन्य व्यक्तियों को समुदाय में उनके महान और धर्मार्थ योगदान के लिए अबू धाबी के शीर्ष नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 👉अबू धाबी के व्यापार, उद्योग और विभिन्न परोपकारी पहलों में सहयोग के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, केरल में जन्मे श्री यूसुफ अली को प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया था. 👉पुरस्कार के बारे में: व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र, सामुदायिक सेवा और स्वयं सेवा, मानवीय कार्यों के साथ-साथ संस्कृति, पारंपरिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों सहित कई योगदानों के लिए सम्मानित किया गया. 9.) दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता कहा पर लागू हुआ 👉आरसीईपी चीन की अगुवाई में किया गया विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता है 👉इस समझौते में आसियान क्षेत्र के दस देशों के साथ ही आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया शामिल हैं. 👉आरसीईपी चीन की अगुवाई में किया गया विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता है लेकिन भारत ने इस समझौते को स्वीकार नहीं किया. 10.) हाल ही में किसने मेंटर कनेक्ट प्रोग्राम के लॉच की घोषणा की है ? 👉ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने ‘मेंटर कनेक्ट’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। 👉इस कार्यक्रम के जरिये स्टार्टअप कंपनियों और उभरते ब्रांडों को उद्यम पूंजी कंपनियों, उद्योग के अनुभवी लोगों और अमेजन के नेतृत्व वाले अधिकारियों से विशेषज्ञ ज्ञान साझा सत्रों में भागीदारी का मौका मिलेगा। 👉अमेजन लॉन्चपैड से जुड़े स्टार्टअप और उभरते ब्रांड इन लोगों से विभिन्न तरीकों से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। Download PDF –
उत्तर — 12 अप्रैल
उत्तर — भारत (85 दिन मे 10 करोड़)
उत्तर — सुशील चंद्रा
नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में अगले साल मार्च में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा के चुनाव होंगे।
उत्तर — बांग्लादेश
उत्तर — बिहार
उत्तर — UAE
उत्तर — सतीश कौल
उत्तर — यूसुफ अली
उत्तर — सिंगापुर
उत्तर — अमेजॉन इंडिया
Daily Current Affairs – 14 April 2021
Daily Current Affairs – 14