1.) हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन मिशन लांच किया है
महाराष्ट्र मिशन ऑक्सीजन’ का उद्देश्य राज्य में प्रति दिन 3000 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस का उत्पादन करना है।
वर्तमान में राज्य में उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1300 मीट्रिक टन है जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण मांग 1800 मीट्रिक टन है।
योजना के तहत ऑक्सीजन उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन दिया जाएगा
◆ महाराष्ट्र ◆
- राज्यपाल — भगत सिंह कोश्यारी
- राजधानी – मुम्बई
- मुख्यमंत्री — उद्धव ठाकरे
2.)हाल ही में पोलैंड के चिड़ियाघर में ‘माउंटेन बोंगो’ शिशु का जन्म हुआ है।
👉मई 2021 में पोलैंड के वॉरसॉ चिड़ियाघर में एक माउंटेन बोंगो शिशु का जन्म हुआ।
माउंटेन बोंगो, एक घोर-संकटग्रस्त प्रजाति है, जिसमें केवल 70-80 वयस्क बचे हैं।
ये जानवर निशाचर होते हैं और अपने लंबे सींगों की वजह से अद्भुत दिखते हैं।
3.) भारत के 13 राज्यों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई ।
मुख्य उद्देश्य —
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज हर महीने पहुंचाया जा सके
प्रारंभ में इस योजना की शुरुआत तीन माह (अप्रैल, मई और जून 2020) की अवधि के लिये की गई थी।
अप्रैल 2021 में, सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को फिर से शुरू कर दिया था
4.) राजस्थान राज्य सरकार ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर को मंजूरी दे दी है?
👉अमेरिका की फाइजर और रूस की स्पुतनिक वैक्सीन की खरीदारी के लिए राजस्थान सरकार ने इन कंपनियों से संपर्क कर रही हैं।
👉विदेश से आयात होने वाली कोरोना वैक्सीन को GST और आयात पर लगने वाले हर तरह के टैक्स से मुक्त किया गया है।
◆ राजस्थान ◆
- मुख्यमंत्री – Ashok Gehlot
- राज्यपाल – Kalraj Mishra
- राजधानी — जयपुर
- हवा महल
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
- सिटी पैलेस
- केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
- सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान।
5.) हाल ही में गोवा राज्य में 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को ‘आईवरमेक्तिन’ दवा दी जाएगी?
👉18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए Ivermectin की पांच टैबलेट देने की मंजूरी दी है।
अधिकतर ये दवाई उन मरीजों को दी जाती है, जो कि strongyloidiasis और onchocerciasis का सामना कर रहे हैं.
इस दवाई की शुरुआत आगरा ( उत्तर प्रदेश ) से हुई है।
Ivermectin ( आईवरमेक्तिन )
Ivermectin एक दवा है जिसका उपयोग कई प्रकार के परजीवी संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है।
6.) COVID से संबंधित जटिलताओं के कारण तीन बार के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पैडलर वी. चंद्रशेखर का निधन हो गया है।
👉वह तमिझागा टेबल टेनिस एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष थे।
👉63 वर्षीय चंद्रशेखर ने 1982 में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया।
👉चंद्रशेखर तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन थे।
👉चंद्रशेखर का जन्म चेन्नई में हुआ ।
👉चंद्रशेखर का करियर 1984 में घुटने के असफल आपरेशन के कारण आगे नहीं बढ़ पाया था।
7.)पाकिस्तान में इमरान खान सरकार ने ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम पबजी पर प्रतिबंध का ऐलान किया है।
◆ इसलिए लगया प्रतिबन्ध ◆
पाकिस्तान में पबजी के कारण युवाओं पर कई तरह के मानसिक दबाव पड़ रहे हैं। ऐसे में युवाओं में आत्महत्या के मामसे भी तेजी से बढ़े हैं।
पबजी गेम के कारण युवाओं में आत्महत्या के तीन मामले सामने आए हैं।
◆ पहले भी गेम को बैन कर चुकी है पाक सरकार ◆
“” पाकिस्तान सरकार ने 2013 में कॉल ऑफ ड्यूटी और मेडल ऑफ ऑनर को बैन कर दिया था
8.) हाल ही मे मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को ₹5000 प्रति माह प्रदान करने की घोषणा की है?
👉वर्तमान COVID-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
👉पुस्तकों और अन्य आवश्यकताओं के लिए 5000 रुपये की मासिक पेंशन भी प्रदान की जाएगी।
◆ मध्यप्रदेश ◆
- राजधानी – भोपाल
- राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
- मुख्यमंत्री — शिवराज सिंह चौहान
9.) हाल ही में अमेरिका देश ने अपने गूगल पे यूजर्स को भारत-सिंगापुर में पैसे ट्रांसफर करने की मजूरी दी
👉डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई ।
👉 Google Pay की यह सर्विस 280 देशों में शुरू की जाएगी.
◆ अमेरिका ◆
राष्ट्रपति — जो बाइडन रुझान में है
राजधानी — वॉशिंगटन डी॰ सी॰
उपराष्ट्रपति — कमला हैरिस
◆ सिंगापुर ◆
राष्ट्रपति — सेल्लपन रामनाथन
प्रधानमंत्री — ली शियन लोंग
10.)हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पहले स्थान पर रही है।
👉आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 121 रेटिंग के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पहले स्थान पर रहा ।
◆ ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) ◆
स्थापना — जून 15, 1909
मुख्यालय — दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
भारत और न्यूजीलैंड साउथम्प्टन में 18 से 22 जून तक पहला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलेंगे
11.)हाल ही मे उत्तराखंड राज्य में हिमालयी लोमड़ी की उप प्रजाति देखी गई है।
👉उत्तराखंड में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर हिमालयी लाल लोमड़ी की एक उप-प्रजाति देखी गई थी।
हिमालयी क्षेत्र में इतनी ऊंचाई पर लाल लोमड़ी की कम से कम 8 उप-प्रजातियां देखी गई हैं।
◆ उत्तराखंड ◆
- Uttarakhand CM :- Trivendra Singh Rawat
- Governor :- Baby Rani Maurya
- राजधानी – देहरादून
- आसन कंजर्वेशन रिजर्व
- देश का पहला मॉस गार्डन
- देश का पहला पोलिनेटर पार्क
- समेकित आदर्श कृषि ग्राम योजना
12.)हाल ही में पहली BRICS ‘ EWG बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गईं हैं
👉अपूर्वा चंद्रा ने 11-12 मई 2021 को नई दिल्ली में आभासी प्रारूप में आयोजित पहली ‘BRICS एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप (EWG)’ बैठक की अध्यक्षता की।
BRICS —
ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका
स्थापना — जुलाई 2006
13.)हाल ही में ओडीसा राज्य सरकार ने आईडी प्रूफ के बिना टीकाकरण की अनुमति दी है?
आईडी प्रूफ — ऐसे व्यक्ति जो अति संवेदनशील हैं जैसे साधु संत, धर्मगुरु है, इनके पास आईडी कार्ड नहीं पर रहने पर भी इनका टीकाकरण करने की घोषणा की है ।
◆ ओडीसा ◆
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं।
ओडिसा के राज्यपाल गणेशी लाल हैं।
ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर है।
Join WhatsApp Group
Daily Current Affairs – May 2021
- Exam Guide Daily Dose – 119
- Exam Guide : Daily Dose – 118
- Exam Guide Daily Dose – 117
- Exam Guide : Daily Dose – 116
- Exam Guide : Daily Dose – 115
- Exam Guide Daily Dose – 114
- Exam Guide Daily Dose – 113
- Exam Guide : Daily Dose – 112
- Exam Guide Daily Dose – 111
- Exam Guide Daily Dose – 110
- Exam Guide Daily Dose – 109
- Exam Guide Daily Dose – 108
- Exam Guide Daily Dose – 107
- Exam Guide Daily Dose – 106
- Exam Guide Daily Dose – 105
- Exam Guide Daily Dose – 104
- Exam Guide Daily Dose – 103
- Exam Guide Daily Dose – 102
- Exam Guide Daily Dose – 101
- Exam Guide Daily Dose – 99
- Exam Guide Daily Dose – 98
- Exam Guide Daily Dose – 97
- Exam Guide Daily Dose – 96
- Exam Guide Daily Dose – 95
- Exam Guide Daily Dose – 94
- Exam Guide Daily Dose – 93
- Exam Guide Daily Dose – 92
- Exam Guide Daily Dose – 91
- Exam Guide Daily Dose – 90
- Exam Guide Daily Dose – 89
- Exam Guide Daily Dose – 88
- 11-20 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 October 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- April 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- March 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download in Hindi
- 17 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF | 17 फरवरी 2023 करंट अफेयर्स
- 16 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 15 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 14 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 13 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 12 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF | राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023
- Rajasthan Budget 2023 Live Updates
- 10 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 09 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 08 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 07 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 06 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 05 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 04 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 03 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 02 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 01-10 February 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 01 February 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 25-31 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 24 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 23 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21-31 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF
- 22 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 21 January 2023 Daily Current Affairs in Hindi PDF
- 11-20 January 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi PDF